This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 7 August 2015

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की नई पहल

नई दिल्ली(7 अगस्त): बी-टाउन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कल सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर अपने फैंस से वादा किया था कि आज को वो उन्हें कुछ खास सरप्राइज देने वाली हैं।
इस ट्वीट के बाद सब सोच में पड़ गए थे कि डिंपल गर्ल दीपिका अपनी चर्चित फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' या 'तमाशा' से जुड़ी कोई फोटो या जानकारी शेयर करेंगी। मगर, उन्होंने सबको चौंका कर अपनी नई पहल के बारे में बताया।
एक वक्त में डिप्रैशन ने लड़ चुकी और फिर उससे सफलतापूर्वक बाहर निकली दीपिका ने डिप्रैशन से लड़ने वाले लोगों की मदद के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है।
deepika-padukone
'लिव, लव, लाफ' की इस फाउंडेशन की टैगलाइन है 'फाउंडेशन अगेंस्ट डिप्रेशन'। बता दें, ये एक नॉन-प्रॉफिट संगठन है जो लोगों को जागरुक और उनके डिप्रेशन को ख़त्म करने की दिशा में काम करेंगा।

पैराशूट के साथ आसमान से छलांग लगाएंगे धोनी, आगरा में ट्रेनिंग शुरू

आगरा (7 अगस्त) :टीम इंडिया के वन डे और टी-20 फॉर्मेट के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों ताजनगरी में हैं। धोनी बुधवार को आगरा पहुंचे और अगले 15 दिन तक यहीं रहेंगे। लेकिन यहां धोनी क्रिकेटर की भूमिका में नहीं आसमान में गोते लगाते नज़र आएंगे।
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी फुर्सत के लम्हों का जमकर लुत्फ़ उठा रहे हैं। वे काफ़ी वक्त अपने परिवार को देने के साथ अपने शौक पूरे करने में लगा रहे हैं। सब जानते हैं धोनी को बाइक चलाना बहुत पसंद हैं। लेकिन आगरा में धोनी पैरा जंपिंग की बारीकियो को सीखेंगे। धोनी यहां दो हफ़्तों तक चलने वाली पैरा जंपिंग की वर्कशॉप में शामिल होंगे।
धोनी भारतीय सेना के पैरा रेज़ीमेंट (टेरेटोरियल आर्मी) में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। धोनी आगरा में एएन-32 विमान से पैराशूट से जंप लगाएंगे। धोनी का गुरुवार को पैरा बिग्रेड में मेडिकल टेस्ट हुआ। आपको बता दें कि भारतीय कप्तान को मैरून कैप मिली हुई है, जिसके चलते पैरा जंपिंग की ट्रेनिंग लेनी जरूरी है।
लेफ्टिनेंट कर्नल बनने के बाद धोनी ने अभी तक यह ट्रेनिंग नहीं ली है। अब जब वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं तो उनके पास इस ट्रेनिंग के लिए वक़्त है। सात दिनों की ट्रेनिंग के बाद पैरा जंपिंग के लिए उन्हें शारीरिक व मानसिक तौर पर तैयार किया जाएगा। अगर धोनी टेस्ट में सफल हुए तो फिर 8वें दिन विमान से वे छलांग लगाएंगे।

बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात

नई दिल्ली (7 अगस्त): बीजेपी सांसद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पार्टी से अलग हटकर बयान देकर और विपक्षी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर सुर्खियों में बने रहते हैं। बीजेपी के इस सांसद ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके घर पर मुलाकात की है।
केजरीवाल से मिलने के बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री से मिलना कोई अपराध नहीं है। मैं उनसे दिल्‍ली के विकास और एफटीआईआई मुद्दे पर बात करने के लिए आया था। उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल से मुलाकात में किसी भी चुनाव पर बातें नहीं हुई हैं।
वहीं मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शत्रुघ्‍न सिन्‍हा से मुलाकात के बारे में कहा कि भाजपा सांसद से मुलाकात दिल्‍ली के मुद्दे और कला-संस्‍कृति को लेकर हुई। मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा, हमारी सरकार दिल्‍ली में भी फिल्‍म सीटी खोलना चा‍हती है।
दोनों के साथ बैठक में दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सीसोदिया और आम आदमी पार्टी के प्रवक्‍ता आशुतोष भी मौजूद थे। बता दें इससे पहले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। वहीं लोकसभा के 25 सांसदों के निलंबन पर भी उन्होने आपत्ति जताई थी।

ना बिल, ना मीटर, फूंकी जा रही सच्चिदानंद के बंगले में बिजली

नोएडा के सेक्टर- 41 के सी ब्लॉक स्थित सचिन दत्ता उर्फ सच्चिदानंद गिरि की कोठी में बिजली की खपत पर विजलेंस विभाग की नजर है। आरडब्लूए के मुताबिक,सचिन दत्ता के घर में कई एसी लगे हैं।

दिन में भी कोठी परिसर में लगे बल्ब जलते रहते हैं। बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सचिन दत्ता के पिता राजेंद्र कुमार दत्ता बिजली विभाग में सहायक अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हैं।

नियम के मुताबिक, बिजली विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को जीवन भर एक फिक्स चार्ज पर बिजली दी जाती है। यह फिक्स चार्ज काफी कम है।इस नियम की सुविधा के मुताबिक, सहायक अभियंता प्रति माह पांच किलोवॉट लोड इस्तेमाल कर सकते हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस कोठी में बिजली का कनेक्शन राजेंद्र कुमार दत्ता के नाम पर है।

वहीं, आरडब्लूए का कहना है कि� कोठी के पते पर सचिन दत्ता का नाम दर्ज है। अब सवाल यह उठता है कि कोठी यदि सचिन दत्ता के नाम पर है तो बिजली का कनेक्शन उनके पिता के नाम पर कैसे हो गया।

यदि कोठी उसके पिता के नाम पर है या उन्होंने बिजली विभाग में इस जानकारी के साथ कि वह अपने बेटे के साथ रहते हैं,बिजली का कनेक्शन लिया है तब भी ज्यादा लोड पर अंधाधुंध बिजली कैसे खर्च की जा रही है।बिजली विभाग के अधिकारियों को जीवन भर मिलने वाली बिजली की इस सुविधा में उनके घर में मीटर लगाना भी अनिवार्य नहीं है।

बिजली विभाग के विजलेंस इंस्पेक्टर तेजेंदर सिंह का कहना है कि पूरा मामला जांच का विषय है। पिता यदि वहां रहते भी हैं, तब भी पांच किलोवॉट से ज्यादा लोड नहीं होना चाहिए।

यदि लोड इससे ज्यादा है तो यह अपराध है। मीटर भले ही न लगाया जाए, लेकिन एसी की संख्या से लोड स्पष्ट हो जाता है। शुक्रवार को टीम वहां जाएगी। पांच किलोवॉट से ज्यादा लोड मिला तो जुर्माना के साथ साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उधमपुर आतंकी हमले में मारे गए शहीद रॉकी को दी गई अंतिम विदाई

नई दिल्ली (7 अगस्त):उधमपुर हमले में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए बीएसएफ के जांबाज कॉन्स्टबेल रॉकी का शुक्रवार को उनके गृहनगर यमुनानगर में अंतिम संस्कार कर दिया गया। सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
रॉकी ने बुधवार को उधमपुर में आतंकियों के साथ लड़ते हुए शहीद हुआ था। बीएसएफ ने दावा किया था कि इस मुठभेड़ में मारे गए एकमात्र आतं‍की को रॉकी ने जख्मी होने के बावजूद मार गिराया था।
रॉकी के घर अभी किसी मंत्री के न पहुंचने से उनके भाई रोहित कुमार आहत हैं। उन्होंने कहा, 'मैं उन मंत्रियों से नाराज हूं, जो वोट मांगने तो घर-घर आते हैं, लेकिन मेरे भाई के शहीद होने पर अब तक नहीं आए। कहां हैं वो? सभी को पता है कि उसका शव दो दिन से रखा है, किसी को तो आना चाहिए था। वो बहुत जांबाज सैनिक था।'
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शहीद रॉकी के आश्रित को सरकारी नौकरी की घोषणा की है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि भी शहीद के परिवार को दी जाएगी।

ये हैं गोल्डन बाबा, ऑडी से चलते हैं, पहनते हैं 11 किलो सोना

काफिला ऐसा, ऑडी और फार्च्युनर जैसी लग्जरी गाड़ियां तो ट्रक और छोटा हाथी भी। सुरक्षा में 25 निजी कर्मचारियों के साथ पुलिस भी। खुद 11 किलो सोने के गहनों से लदे।

ये हैं भगवान शिव में अगाध श्रद्धा रखने वाले रेडीमेड कपड़ों के कारोबारी गोल्डन बाबा। बृहस्पतिवार रात नौ बजे ये हरिद्वार से कांवड़ लेकर दादरी गांव पहुंचे तो इन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।

हर कोई उनसे हाथ मिलाने को उत्सुक नजर आया। हरिद्वार से दिल्ली तक चर्चित गोल्डन बाबा (सुधीर कुमार) आठ मोटी-मोटी अंगूठी, गले में 15 चेन, दो ब्रेसलेट के अलावा दोनों हाथों में भारी बाजूबंद समेत 11 किलो सोना पहनकर चल रहे हैं।पिछले साल इन्होंने साढ़े आठ किलो सोना पहना था। दिल्ली के शाहदरा निवासी गोल्डन बाबा का रेडीमेड कपड़े का कारोबार है। बकौल गोल्डन बाबा, मैं जब तक मेरे प्राण रहेंगे, तब तक मैं कांवड़ लाता रहूंगा।

भगवान शिव से मेरी आत्मा जुड़ी है। इस बार मैं 23वीं कांवड़ लेकर हरिद्वार से दिल्ली जा रहा हूं। शिवरात्रि पर साढ़े चार किलो की सोने की जैकेट भी पहनूंगा, जिसे विशेष इसी दिन के लिए बनवाई है।स बार उनके साथ 25 निजी गार्ड हैं। इसके अलावा 350 कांवड़ियों और 25 सेवादारों की फौज है। गोल्डन बाबा ने बताया कि जब वह पहली बार कांवड़ लेकर आए थे, तब ढाई सौ रुपये खर्च हुए थे। इस बार उनकी 23वीं कांवड़ है। इस पर करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आ रहा है। 11 अगस्त को वह दिल्ली पहुंचेंगे।

22 गाड़ियों का काफिला

गोल्डन बाबा के काफिले में 22 गाड़ियां हैं। इनमें एक ऑडी, दो फार्च्युनर, दो स्कॉर्पियो, दो इनोवा, दो क्वॉलिस, तीन बड़े ट्रक, पांच टेंपो, एक एंबुलेंस और चार छोटा हाथी शामिल हैं।