नई दिल्ली (8 अगस्त) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा हुआ। नीतीश कुमार आज मंडी हाऊस के श्री राम सेंटर में बिहार फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोग पर्चे दिखाते हुए हंगामा करने लगे और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
लेकिन जल्दी ही हंगामा करने वालों पर काबू पा लिया गया और उन्हें सभा स्थल से बाहर ले जाया गया।
हालांकि, हंगामे के बावजूद नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया और हंगामा करने वालों का धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर ये लोग प्रदर्शन ना करते तो यह कार्यक्रम खबरों में ना आता।
उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस चैप्टर की स्थापना बिहार के प्रवासी लोगों के लिए किया गया है ताकि वो लोग अपने राज्य से जुड़े रहें और राज्य के विकास में योगदान दे पाएं। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश के लिए एक ही नीति बनें।
0 comments:
Post a Comment