This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 16 July 2015

OMG: एक खंभे के लिए हुआ खून-खराबा, काट दी नाक

देहरादून में एक बिजली के खंभे को लेकर विवाद इतना गर्मा गया कि खून खराबा हो गया। मामला मिनी मसूरी कहे जाने वाले नवादा गांव का है।

मिनी मसूरी नवादा गांव में तार डालने के दौरान बिजली खंभे की दावेदारी के विवाद में दो पक्षों में संघर्ष हो गया। घास काटने वाली तलवार का प्रयोग किए जाने के कारण एक की नाक कट गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के मिनी मसूरी नवादा निवासी सुरेंद्र सिंह के घर के पास बिजली का खंभा है। मंगलवार रात को रणजीत पक्ष के लोग खंभे पर तार डाल रहे थे।सुरेंद्र ने तार डालने का यह कहकर विरोध किया कि खंभा उसके प्रयासों से लगा है। रणजीत पक्ष भी खंभे को लेकर दावा जताने लगा। तार तो डला नहीं पर मेरा खंभा- तेरा खंभा में दोनों पक्ष भिड़ गए।

घास काटने वाली तलवार के साथ लाठी-डंडे चल गए, जिसमें कई लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर आ गई।

तलवार के हमले से रणजीत के पड़ोसी राजू की नाक कट गई। जबकि रणजीत की पत्नी मंजू भी घायल हुई। सुरेंद्र पक्ष की तरफ से कई लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने मामला दर्ज करा दिया है। सुरेंद्र की तरफ से बलवे और रणजीत की तरफ से हत्या के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज हुई है।

विनोद खन्ना के बेटे से चल रहा है पूनम पांडे का अफेयर!

फिल्मी गपशप की दुनिया में इन दिनों एक अनोखी जोड़ी की खूब चर्चा है। कहा जा रहा है कि अपनी सेक्सी अदाओं के लिए मशहूर मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे के साथ मशहूर अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना की डेटिंग चल रही है।
साक्षी निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में सहायक के रूप में काम कर रहे हैं। बताया जाता है कि भंसाली ने विनोद खन्ना को भरोसा दिलाया है कि वह उनके बेटे को लॉन्च करेंगे।

इस बीच बॉलीवुड के गलियारे इस बात से गर्म हैं, कि साक्षी अक्सर पबों में पूनम पांडे के हाथों में हाथ डाले देखे जा रहे हैं। दोनों देर रात तक साउथ बॉम्बे की पार्टियों में मशगूल रहते हैं। उनकी आंखों का अंदाज और बातों का लहजा बताता है कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा कुछ चल रहा है।हाल ही में पूनम पांडे ने सोशल साइट्स पर कहा था कि उन्हे एक हीरो की तलाश है हालांकि उन्होने ऐसा अपनी आने वाली फिल्म के लिए कहा था। लेकिन विनोद खन्ना के छोटे बेटे के साथ लगातार देखी जा रही पूनम को क्या अब फिल्म और जिंदगी दोनों के लिए हीरो मिल गया है, इस बात के चर्चे फिल्मी गलियों में खूब हैं।
विनोद खन्ना के छोटे बेटे साक्षी को पिछले दिनों ही संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में लेने की बात कही है। जबकि पूनम योग दिवस पर एक खास तरीके से योगा करते हुए अपना वीडियो अपलोड करके सुर्खियों में हैं।

हालांकि साक्षी खन्ना और पूनम पांडे दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है। फिलहाल दोनों मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं।

कौशांबी मेट्रो स्टेशन से कूदी युवती

गाजियाबाद(16 जुलाई):इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद से आ रही है, जहां कौशांबी मेट्रो स्टेशन से कूदकर एक युवती ने खुदकुशी की कोशिश की है। बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शुरूआती जानकारी के मुताबिक, आज दोपहर एक युवती कौशांबी मेट्रो स्टेशन की छत से पार्किंग की तरफ कूद पड़ी। उसके गिरने की आवाज से चारो-तरफ हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवति की हालत गंभीर बनी हुई है।

गाजियाबाद सीबीआई भी करेगी व्यापम घोटाले की जांच

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यवसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले की जांच के लिए गाजियाबाद स्थित सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच को भी टॉस्क मिला है।

साथ ही गाजियाबाद ब्रांच से तेज-तर्रार अधिकारियों की एक टीम भोपाल पहुंचकर काम करना शुरू कर दिया है। पता चला है कि गाजियाबाद टीम मध्य प्रदेश के ग्वालियर और यूपी के झांसी में पड़ताल करेगी।

सीबीआई एंटी करप्शन टीम को पिछले दिनों ही इस मामले में हेडक्वार्टर से आदेश मिला था। इसमें बताया गया था कि गाजियाबाद टीम को ग्वालियर के साथ ही मध्य प्रदेश की सीमा से सटे यूपी के झांसी में भी जांच करनी है।

इसके बाद टीम को तत्काल भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया। सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच के एसपी पंकज कांबोज ने व्यापम घोटाले में गाजियाबाद टीम के शामिल होने की बात स्वीकार की है।

सूत्र बताते हैं कि सीबीआई अधिकारियों ने भोपाल पहुंचने के साथ ही अपनी इंवेस्टीगेशन भी शुरू कर दी है। बता दें कि एडमिशन और सरकारी नौकरियों में हुए भर्ती घोटाले की जांच के साथ ही व्यापम घोटाले से जुडे़ अब तक 36 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है।

2007 से लेकर 2013 के बीच हुए इस घोटाले में कई सफेदपोशों पर सीबीआई की नजर है। बताया जा रहा है व्यापम घोटाला यूपी में हुए एनआरएचएम घोटाले से भी काफी बड़ा है।

ऋतिक-कटरीना स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' का बनेंगा सीक्वल

नई दिल्ली(16 जुलाई): साल 2014 में आई बॉलिवुड एक्टर ऋतिक रोशन और एक्ट्रेस कटरीना कैफ स्टारर एक्शन फिल्म 'बैंग बैंग' बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही थी। खबरों की मानें तो फिल्म को मिली सक्सेस के चलते अब फिल्म के मेकर्स ने इसकी सीक्वल बनाने का फैसला कर लिया है।

अभी फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया जा रहा है और फिल्म के सीक्वल में भी एक्टर ऋतिक को ही मुख्य भूमिका में लेने पर विचार किया जा रहा है। मगर, ये नहीं कहा जा सकता की इस बार भी फिल्म की एक्ट्रेस कटरीना होंगी या नहीं।

बता दें, यह फिल्म साल 2014 की सबसे ज्यादा बिजनेस करने वाली फिल्मों में से एक थी। प्रोड्यूसर्स ने 'बैंग बैंग' के सीक्वल पर काम भी शुरू कर दिया है।
फिल्म के मेकर्स के एक खास सूत्र ने बताया कि, 'हम ऐसी कहानी चाहते हैं जो फिल्म के पहले पार्ट के स्टैंडर्ड की हो। हालांकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, मगर फिल्म की शूटिंग अगले साल ही शुरू हो पाएगी।'

आपको बता दें कि पिछले साल अक्तूबर में 'बैंग बैंग' के रिलीज होने के बाद डायरेक्टर ने इस बात की ओर इशारा किया था कि फिल्म का सीक्वल बन सकता है।

नोएडा के पूर्व चीफ़ इंजीनियर यादव सिंह से जुड़े अवैध संपत्ति मामले की CBI जांच के आदेश

लखनऊ (16 जुलाई) : नोएडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह से जुड़े अवैध संपत्ति मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। यादव सिंह पर दस हज़ार करोड़ रुपये की काली कमाई जुटाने के आरोप हैं। हाईकोर्ट ने ये आदेश सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर की जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिए।
नूतन ठाकुर ने दिसंबर 2014 में ये याचिका दायर की थी। बता दें कि नूतन ठाकुर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की पत्नी हैं जिन्हें हाल में उत्तर प्रदेश सरकार ने निलंबित किया है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने पूरक हलफनामे में तथ्यों समेत यादव सिंह की फर्जी कंपनियों की जानकारी दी है। ये कंपनियां अवैध संपत्ति को खपाने के लिए बनाई गईं।
याचिकाकर्ता ने कहा कि यादव सिंह को मुलायम सिंह यादव, मायावती और मौजूदा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में मलाईदार पोस्टिंग मिलती रही हैं। राज्य सरकार के वकील ने याचिकाकर्ता के आरोपों का खंडन किया और कहा कि याचिका स्वीकार करने योग्य नहीं है।
आपको बता दें कि जब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यादव सिंह के घर और अन्य ठिकानों पर छापे मारे थे तो अफसरों की आंखें खुली की खुली रह गई थीं। यादव सिंह का घर दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 51 में है। यादव सिंह के घर से दो किलो हीरे मिले थे, जिनकी कीमत 100 करोड़ बताई जा रही है। उनकी कार से 10 करोड़ नकद मिलने की बात सामने आई थी। यादव सिंह का रियल एस्टेट में उनका भारी-भरकम निवेश है।

ऐक्ट्रेस को अश्लील मैसेज, विडियो भेजने का आरोपी ऐक्टर गिरफ्तार

मुंबई (16 जुलाई):उड़ान सीरियल के ऐक्टर साई बिलाल को बोरीवली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिलाल पर आरोप है कि वह अपनी सहयोगी महिला ऐक्ट्रेस अश्लील मैसेज और अश्लील विडियो क्लिप भेजता था।
बता दें कि बिलाल इस सीरियल में भैयाजी के किरदार में दिखते हैं। इस प्रॉडकशन हाउस के दो अन्य लोगो को भी गिरफ्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि बिलाल की हरकत पिछले 6 महीनो से लगातार जारी थी। कई बार साथी महिला कलाकार ने साई को इस बारे में हिदायत भी दी थी, लेकिन साई नहीं माना और महिला कलाकार ने उसकी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने साई को गोरेगाव फिल्मसिटी से गिरफ्तार किया। आज बोरीवली कोर्ट में होगी पेशी।

प्रेमी जोड़े ने की ताजमहल के सामने खुदकशी की कोशिश

आगरा। प्यार के बीच मजहब की दीवार खड़ी हुई, तो दोनों ने जान देने का फैसला ले लिया। बुधवार को ताज नेचर वॉक पहुंचे प्रेमी जोड़े ने ब्लेड से गला काट लिया। इसकी खबर लगते ही अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल भेजने की जगह दोनों को करीब पौन घंटे तक बैठाए रखा। लोगों का आक्रोश भड़कता देख घायलों को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया।
न्यू आगरा के करबला की रहने वाली शबनम डांस क्लासेज चलाती है। दस साल पहले पड़ोस में रहने वाले राजीव सिंह से मित्रता हो गई। सात साल पहले राजीव परिवार के साथ देहरादून जाकर बस गया। फिर भी बातों का सिलसिला जारी रहा और दोस्ती प्यार में बदल गई।
दोनों ने शादी करने का फैसला किया, मगर परिवार वाले गैर मजहबी शादी के लिए तैयार नहीं थे। बुधवार को शबनम ने देहरादून से राजीव को बुलाया था। दोपहर में दोनों ताज नेचर वॉक पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काफी देर तक वहां घूमने के बाद बैठकर बातचीत कर रहे थे।
इसी दौरान शबनम ने अपने पर्स से ब्लेड निकाली और गला काट लिया, इसके बाद राजीव सिंह ने भी उसके हाथ से ब्लेड लेकर अपना गले पर चला दी। इससे पहले कि वह और वार करते, वहां मौजूद लोगों ने उनको पकड़ लिया।
घटना से पर्यटकों में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई, वहां पहुंचे वन विभाग के कर्मचारी दोनों को लहूलुहान हालत में अपने कार्यालय पर ले गए। दोनों को देखने के लिए लोगों की भीड़ मौके वहां जुट गई, लोगों का कहना था कि घायलों को प्राथमिक इलाज को अस्पताल भेजने की जगह आधा घंटे से भी ज्यादा वन विभाग कार्यालय के बाहर बैठा रखा।
गर्दन से खून बहने से दोनों की हालत बिगड़ने लगी। मौजूद लोगों में आक्रोश व्याप्त होने लगा, तब कहीं जाकर दोनों को एसएन भेजा गया। जानकारी होने पर शबनम के परिजन भी पहुंच गए। परिजनों का पुलिस से कहना था कि वह दोनों की शादी को तैयार थे।

भीषण हादसा, मकान के खिड़की-दरवाजे और छज्जा उड़ा

लखनऊ के कृष्णानगर के जाफरखेड़ा में बुधवार दोपहर लीक सिलेंडर में आग लग गई। खाना पकाने के लिए चूल्हा जलाने गई महिला दुधमुंहे को गोद में लेकर चीखते हुए बाहर भाग गई।इसके थोड़ी ही देर बाद सिलेंडर धमाके साथ फट गया। इससे मकान के खिड़की-दरवाजे और छज्जा उड़ गया और आग लग गई। लपटों की चपेट में आकर पड़ोस की दो महिलाएं गंभीर रूप से झुलस गई, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा मजदूरी करने वाले बरातीलाल गौतम के घर पर दोपहर करीब डेढ़ बजे हुआ। बराती ने बताया कि घर पर बेटा जितेंद्र पत्नी पूजा, पांच माह के बेटे आदर्श और छोटे भाई सुमित व बहन सोनी के साथ था।एक बजे पिकेडली होटल के पास स्थित एनडी गैस सर्विस कंपनी का डिलीवरीमैन त्रिभुवन सिलेंडर लेकर आया। उसने सिलेंडर घर पर लगा दिया। करीब डेढ़ बजे पूजा ने जैसे ही खाना पकाने के लिए चूल्हा जलाया, सिलेंडर में आग लग गई।पूजा चीखती हुई पास ही लेटे आदर्श को गोद में उठाकर बाहर भागी। जितेंद्र ने छोटे भाई-बहन को बाहर निकाला। इसी बीच सिलेंडर में भीषण धमाका हो गया।जितेंद्र ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि मकान के खिड़की-दरवाजे उड़ गए और छज्जा ढह गया। दीवारें कई जगह से चिटक गईं।धमाके के बाद मकान में आग लग गई। इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बाल्टियों में पानी लेकर दौड़े।जितेंद्र ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले नंदलाल की पत्नी माया और देवी प्रसाद की पत्नी नेहा आग बुझाने के दौरान बुरी तरह से झुलस गईं। इन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां से सिविल रिफर कर दिया गया। यहां इनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

खुशखबरी: पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती

देशवासियों के लिए खुशखबरी है, एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। हालांकि दिल्ली वालों को इसका ज्यादा फायदा नहीं मिल सकेगा।

केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रति लीटर दो रुपये की कटौती की है। इस कटौती में स्थानीय स्तर पर लगाई जाने वाली लेवी शामिल नहीं है। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से इस महीने पेट्रोल और डीजल के दाम में यह दूसरी कटौती है।
पेट्रोल और डीजल की घटी हुई दरें बुधवार आधी रात से लागू हो गई। पेट्रोल और डीजल के घटे हुए दामों का असर पूरे देश में पड़ेगा लेकिन अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से वैट दर बढ़ाए जाने की वजह से राजधानी दिल्ली के लोगों को इस कटौती का लाभ नहीं मिलेगा।

दरअसल दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बजट के बाद दिल्ली की जनता को महंगाई का करारा झटका देते हुए पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया। जिसके चलते इनकी कीमतों में बढ़ोतरी हो गई। हालांकि देशभर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें गिरने से दिल्ली के लोगों की जेब में ज्यादा चपत नहीं लगेगी।राजधानी दिल्ली में वैट बढ़ाए जाने की वजह से पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 28 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है। केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट या सेल्स टैक्स की दर 20 फीसदी से बढ़ा कर 25 कर दी है।

डीजल की कीमत में कटौती होने से पूरे देश में इसकी कीमत खासी घटेगी लेकिन दिल्ली में डीजल पर वैट 12.5 से बढ़ा कर 16.6 फीसदी कर दिए जाने से यह प्रति लीटर 50 पैसे ही सस्ता हुआ है।
बृहस्पतिवार से दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 66.90 रुपये हो गया है। इससे पहले प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 66.62 रुपये थी। प्रति लीटर डीजल की कीमत 49.72 रुपये हो गई है। इससे पहले यह 50.22 रुपये में मिल रहा था।