This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 12 July 2015

अजय देवगन की 'पत्नी और बच्चों' को पीटना मेरे लिए मुश्किल रहा: तब्बू

अजय देवगन के साथ हाल ही में तब्बू ने 'दृश्यम' की शूटिंग खत्म की है। आजकल दोनों ही फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। तब्बू और अजय देवगन ने इससे पहले 1999 में 'तक्षक' में साथ-साथ काम किया था। 'दृश्यम' की शूटिंग के दौरान की कई बातें तब्बू ने साझा की हैं।
तब्बू दृश्यम में एक पुलिस अफसर का रोल कर रही हैं ऐसे में उन्हे फिल्म में एक श्रेया सरन को पीटना था। श्रेया फिल्म में अजय देवगन की पत्नी के रोल में हैं। श्रेया को पीटने के सीन पर तब्बू का कहना है कि मेरे लिए श्रेया को मारना एकदम दिल तोड़ने वाला था।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, तब्बू का कहना है कि भले ही कुछ सीन के लिए आपका दिल गवाही ना दे, लेकिन आप अपने किरदार को निभाने के लिए वैसा करते ही हैं। 'दृश्यम' में श्रेया को पीटने का सीन भी कुछ ऐसा ही है।'दृश्यम' में मिले किरदार को हां करने से पहले आपने क्या सोचा था। इस पर तब्बू का कहना है कि जब मुझे पता चला कि अजय देवगन फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं और वो फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं, तो मैने हां कर दी।
तब्बू का कहना है कि अजय देवगन का फिल्म से जुडे होना ही उनके लिए फिल्म को हां कह देने के लिए काफी है। तब्बू का है कि कहना कि अजय देवगन के साथ उन्होने कई फिल्में की हैं और वो एक बार फिर से उनके साथ काम करने को लेकर वो उत्सुक थी।

फिल्म के बारे में तब्बू का कहना है कि ये एक शानदार और सशक्त कहानी है। फिल्म के निर्देशक निशिकांत के बारे में तब्बू का कहना कि वो एक समझदार शख्स हैं।तब्बू का कहना है कि 'दृश्यम' में निभाया गया उनका किरदार उनके अब तक किए गए सर्वश्रेष्ठ रोल में से एक है। 'दृश्यम' गोवा की एक मर्डर मिस्ट्री है। ये फिल्म मलयालम में इसी नाम से बन चुकी है। हिन्दी में बन रही 'दृश्यम' इसी फिल्म का रीमेक है।
तब्बू का कहना है कि दो साल पहले वो मलयालम में बनी 'दृश्यम' को देख चुकी हैं। तब्बू का कहना है कि मलयालम में फिल्म उनके दोस्त ने बनाई है इसलिए वो पहले ही देख चुकी हैं। 'दृश्यम' 31 जुलाई को रिलीज हो रही है।

पिज्जा डिलिवरी बॉय ने सीढ़ियों पर बच्ची संग की अश्लील हरकत

लाजपत नगर इलाके में पांच साल की मासूम के साथ पिज्जा डिलीवर करने आए एक युवक ने दुष्कर्म किया। बच्ची के शोर मचाने पर परिजनों और परिवार को मामले की भनक लग गई।

बच्ची पहली मंजिल पर खेल रही थी और डिलिवरी मैन को देख तीसरी मंजिल स्थित अपने घर आ जा रही थी। इस बीच दूसरी मंजिल पर पिज्जा मैन ने उसे सीढ़ियों पर अकेला देखा।

पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी अमित कुमार (27) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को साकेत कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।लाजपत नगर थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, पांच साल की मासूम परिवार के साथ आश्रम स्थित फ्लैट में तीसरी मंजिल पर रहती है।

वह दक्षिण दिल्ली के एक नामी पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा की छात्रा है। बच्ची के पिता एक एमएनसी में नौकरी करते हैं। फिलहाल वह किसी काम से मुंबई गए हैं।

शनिवार को बच्ची ने अपने पिता को फोन कर पिज्जा खाने की इच्छा जताई। बच्ची के पिता ने मुंबई से ही एक नामी कंपनी का ऑनलाइन पिज्जा बुक कर दिया।सुबह करीब 11.45 बजे डिलीवरी ब्वॉय अमित पिज्जा लेकर बच्ची के घर पहुंचा। आरोपी ने घर की डोर बेल बजाई। बच्ची ने ऊपर से देखा कि पिज्जा आ गया है वह खुद ही पिज्जा लेने नीचे आ गई।

इस बीच बच्ची को अकेला देखकर अमित की नीयत खराब हो गई। अमित ने बच्ची को डरा धमका उसके साथ सीढ़ी पर ही रेप किया।

शोर मचाने पर पड़ोसी और बच्ची का परिवार नीचे आ गया और आरोपी को पकड़ लिया गया। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दक्षिणपुरी निवासी आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया।

साथी की मौत पर फूटा गैंगमैनों का गुस्सा

गाजियाबाद साथी की मौत और पुलिस के लाठीचार्ज से गुस्साए गैंगमैनों का गुस्सा शनिवार को एक� एसएसई (सीनियर सेक्शन इंजीनियर) पर निकला। गैंगमैनों ने एईएन (सहायक मंडलीय अभियंता) के कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया।

गैंगमैनों ने एसएसई ओमवीर सिंह की पिटाई कर दी। इस दौरान एक दूसरे एसएसई हालात भांप वहां से भाग गए। करीब पांच घंटे तक जमकर हंगामा हुआ।

गैंगमैनों का गुस्सा इस बात पर था कि गोशाला फाटक के पास शुक्रवार को ऑन ड्यूटी एक गैंगमैन की ट्रेन से कटकर मौत हो गई और कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा।

साथी गैंगमैनों ने ट्रैक जाम किया तो सिविल पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दीं। शनिवार सुबह 8 बजे ही सैकड़ों गैंगमैन एईएन कार्यालय पर इकट्ठा हो गए।

दोपहर एक बजे तक जमकर हंगामा चला लेकिन एईएन वहां नहीं पहुंचे। हंगामे और इंजीनियर की पिटाई की सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके कनौजिया, सीओ-द्वितीय रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे।

गैंगमैन एईएन वीके शर्मा को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान सीओ और गैंगमैनों के बीच झड़प भी हुई। बाद में सीओ ने पुलिस सुरक्षा में एईएन को बुलाया।

गैंगमैनों और रेलवे कर्मचारी यूनियन के सचिव अजय शर्मा ने एसएसई ओमवीर सिंह के ट्रांसफर और अन्य मांगों को रखा। अफसरों ने उनकी मांगें मानीं तो गैंगमैनों का गुस्सा शांत हुआ।

गैंगमैनों की इन मांगों को माना
अभद्रता करने वाले एसएसई ओमवीर सिंह का स्थानांतरण कराया जाए, गैंगमैनों की ड्यूटी शेड्यूल के हिसाब से शाम पांच बजे तक लगाई जाए, कॉशन लेकर ट्रैक पर काम कराया जाए और गैंगमैनों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए, फ्लैग, टॉर्च की व्यवस्था की जाए और गैंगमैनों के साथ पीडब्ल्यूआई भी ट्रैक पर रहे।

सिद्धू की ताकत परख रही है बीजेपी, मिल सकती है पंजाब की कमान!

लोकसभा चुनाव के बाद से सक्रिय राजनीति से दूर पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को बीजेपी एक बार फिर से बड़ी जिम्मेदारी देने का मन बना रही है. लोकसभा चुनाव में सिद्धू को बीजेपी ने अमृतसर से टिकट नहीं दिया था.
सूत्रों के मुताबिक, तीन बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले पार्टी के सिख चेहरे को बीजेपी हाईकमान बड़ी जिम्मेदारी देने के बारे में सोच रही है. पार्टी से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'पंजाब में ग्रामीण इलाकों में वोटरों से संपर्क अभियान शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. यह अभियान बिना किसी शेड्यूल के चलाया जाएगा और इसके तहत सिद्धू करीब 6 महीने तक राज्य के ग्रामीण इलाकों का दौरा करेंगे.'
आरएसएस के वालंटियर देंगे रिपोर्ट
अभियान में आरएसएस के वालंटियर भी शामिल रहेंगे और इसके खत्म होने के बाद अपनी रिपोर्ट बीजेपी हाईकमान को भेजेंगे. अगर जनसंपर्क अभियान का रिजल्ट अच्छा रहा तो आने वाले विधानसभा चुनावों की पूरी जिम्मेदारी सिद्धू को दी जा सकती है.
अध्यक्ष पद के लिए नया चेहरा
सूत्रों के मुताबिक, अगले साल जनवरी में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म हो रहा, जिसे अब पार्टी हाईकमान किसी नए चेहरे को देना चाह रहा है. आरएसएस का मानना है कि सिद्धू भले ही सिख हैं लेकिन हिंदू मान्यताओं को भी अपनाते हैं.
आरएसएस का यह भी अनुमान है कि सिद्धू 2017 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिला सकते हैं. इससे पहले भी सिद्धू ने कई मौकों और चुनावों में अपनी काबिलियत साबित की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात के संकेत भी दिए हैं कि पार्टी विधानसभा चुनाव बिना किसी से गठबंधन किए लड़ सकती है.


एमएलसी चुनाव जीतने पर शत्रुघ्‍न ने दी बीजेपी को नसीहत

पटना (12 जुलाई): बिहार में विधान परिषद चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने वाली बीजेपी को पार्टी के बड़े नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने नसीहत दी है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि विधान परिषद चुनाव में जीत पर इतराने की जरूरत नहीं है।
शत्रुघन ने कहा है कि इन चुनावों में आम आदमी की कोई भूमिका नहीं होती, इसलिए बीजेपी को इन चुनावी नतीजों पर इतराना नहीं चाहिए। उन्‍होंने कहा कि इस कारण हमें इसपर इतराने की जगह आने वाले विधानसभा चुनाव पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि एमएलसी चुनाव में आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस गठबंधन को 10 सीटें मिलीं, वहीं बीजेपी ने 11 सीटों पर जीत हासिल की। उसकी सहयोगी पार्टी एलजेपी को एक सीट से संतोष करना पड़ा।
शत्रुघ्‍न सिन्हा ने लालू और नीतीश की जोड़ी को मजबूत करार दिया। शत्रुघ्न ने कहा कि ये दोनों बिहार के टेस्टेड नेता हैं। इनका जनाधार है, इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी को अपनी आगे की रणनीति बनानी चाहिए।

व्हाट्स एप पर पोस्ट करा सकते हैं बवाल

गाजियाबाद अमन के शहर गाजियाबाद को असामाजिक तत्वों की नजर लग सकती है। वे किसी बात को तूल देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकते हैं।

इंटेलीजेंस इनपुट है कि छेड़छाड़, गोकशी, लाउडस्पीकर और व्हाट्स एप पर भड़काऊ पोस्ट बवाल का सबब बन सकती है। लिहाजा ईद, कांवड़ यात्रा और आगामी त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर पुलिस को अलर्ट किया गया है।

सभी को छेड़खानी रोकने के कड़े निर्देश हैं। आईजी मेरठ जोन आलोक शर्मा ने सभी जिलों को गाइडलाइंस भेजी हैं। उन बंदियों की लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं, जिनसे चुनाव प्रभावित हो सकते हैं।

ऐसे बंदियों को दूर की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही पूर्व में हुए सांप्रदायिक बवालों के दौरान पकड़े गए लोगों को भी पुलिस रडार पर लेकर निगरानी करेगी।

सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को चिंहित किया जाएगा। सांप्रदायिक झगड़ा होने पर बीट कांस्टेबल जिम्मेदार होगा। धार्मिक स्थलों पर पुलिस तैनात की जाएगी।

निर्देश दिए गए हैं कि लाउडस्पीकरों को इस तरह चलवाया जाए, ताकि कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। व्हाट्स एप से अफवाहें बड़ी जल्दी और दूर तक फैल जाती हैं, लिहाजा ऐसे भड़काऊ पोस्ट करने वालों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। 

फवाद खान को लेकर सोनम कपूर ने खोला दिल का राज

दो साल पहले सोनम कपूर और पाकिस्तान के अभिनेता फवाद खान ने फिल्म 'खूबसूरत' में काम किया था। 'खूबसूरत' जल्दी ही टीवी पर आने वाली है। फिल्म के बारे में अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में फिल्म और फवाद खान के बारे में कई सवालों का जवाब दिए।
बॉलीवुड में अपने फैशन के लिए मशहूर सोनम कपूर का पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के बारे में कहना है कि पाकिस्तानी एक्टर को भगवान की ओर से उपहार के तौर पर टैलेंट मिला है। सोनम कहती हैं कि फवाद बहुत ही शानदार अभिनेता हैं।

सोनम ने कहा कि फवाद बहुत ही उम्दा कलाकार है। 'खूबसूरत' की शूटिंग से पहले मेरी मां के कई दोस्तों ने उनको फवाद का नाम सुझाया कि किसी फिल्म में इस पाकिस्तानी एक्टर को भी लेना चाहिए और फिर देखते ही देखते फवाद हमारी बातचीत में आ गए। इसके बाद सोनम की बहन और 'खूबसूरत' की प्रोड्यूसर ने फवाद से संपर्क किया।सोनम कपूर का कहना है कि मम्मी के दोस्तों की फवाद को लेकर सलाह के बाद तो लगातार उनको लेकर चर्चा होने लगी, यहां तक कि फवाद को लेकर तो हमारे घर में डिनर टेबल पर भी चर्चा हो चुकी हैं। वो इतने शानदार हैं कि किसी की भी बातचीत का मौजू बन सकते हैं।
पर्दे पर फवाद आमतौर पर काफी गंभीर दिखते हैं उनकी गंभीर छवि पर सोनम का कहना है कि इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि फवाद खान बहुत मजाकिया किस्म के इंसान है। आमतौर पर लोग समझते हैं कि वो बहुत ही शर्मीले है मगर ऐसा कुछ नहीं है।

सोनम का कहना है कि दरअसल 'खूबसूरत' के विक्रम राठौर के लिए हम एक ऐसे अभिनेता को ढूंढ रहे थे जो देखने में शाही लगे। सोनम कहती है कि फवाद के साथ हमारी ये तलाश पूरी हुई।खूबसूरत' के टीवी पर प्रसारण को लेकर जब सोनम से सवाल किया गया कि क्या फिल्म टीवी के दर्शकों को पसंद आएगी तो इस पर सोनम ने कहा कि यह एक यूनिवर्सल फिल्म है और मुझे पूरा भरोसा है कि टेलीविजन के दर्शक भी इसे खूब पसंद करेंगे।

सोनम ने कहा कि टीवी हमारे परिवार का एक अहम हिस्सा बन चुका है। उन्होने कहा कि टीवी ऐसा माध्यम है जहां पूरा परिवार एक साथ बैठकर फिल्म देखता है और टीवी सभी को साथ लाने का काम करता है।
फवाद इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के साथ अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' की शूटिंग कर रहे हैं। फवाद खान पाकिस्तान में टीवी पर एक बेहद जाना पहचाना चेहरा हैं।

बीजेपी से रास्‍ता अलग कर सकते हैं मांझी

पटना (12 जुलाई): बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पूर्व मख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी ने बीजेपी के साथ समझौता किया था लेकिन अब पप्‍पू यादव के साथ आने पर उन्‍होंने बीजेपी को ही आंख दिखाना शुरू कर दिया है। मांझी ने पप्‍पू यादव के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि अगर उन्‍हें सम्मानजनक सीटें नहीं मिलने पर भाजपा से दूरी बना ली जाएगी।
मांझी ने भाजपा को दो टूक कहा कि हम सम्मान के लिए जीते हैं, लेकिन अगर सम्मान नहीं मिला तो हमारे रास्ते अलग-अलग होंगे। उन्होंने पप्पू यादव के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात भी कही। दोनों नेताओं के बीच गठबंधन होगा या विलय होगा, इस पर फैसला 20 जुलाई के बाद होगा।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एनडीए विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का नाम घोषित करे। पप्पू ने कहा कि जब एनडीए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना सकती है तो जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाने में क्या दिक्कत है। पप्पू ने कहा कि मांझी ने बिहार में सामाजिक न्याय को जमीन पर उतारा है। मेरी पहली पंसद बिहार के सीएम के लिए मांझी है। हम मांझी के साथ है।

'हीरो' रीमेक में सूरज पंचोली और आथिया शेट्टी के फर्स्ट लुक जारी

मुंबई। सलमान खान की अगली प्रोडक्शन फिल्म 'हीरो' से आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी एक्टिंग की शुरुआत करने जा रहे हैं। जैकी भगनानी ने सुधारी गलती, वीडियो बनाकर मलाला को किया विश पिछले दिनों सलमान ने ट्विटर पर सूरज का फिल्म में फर्स्ट लुक जारी किया था। हालांकि उसमें सूरज की पीठ नजर आ रही थी लेकिन अब सूरज और आथिया का नया लुक सामने आया है। इन पोस्टर्स में दोनों के चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे हैं। सूरज पंचोली के चेहरे के सामने उनकी मुट्ठी दिख रही है जिसपर लिखा है, रिबेल, लव, फ्रीडम। दूसरी तरफ आथिया शेट्टी ग्रीन कलर के जंपसूट और बूट्स में दिख रही हैं। इसमें वो काफी बबली और चर्पी नजर आ रही हैं लेकिन उनका आधा चेहरा बालों से ढ़का है। ये फिल्म 1983 में आई फिल्म 'हीरो' की रीमेक है जिसे निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म इस साल सितंबर को रिलीज हो सकती है।

लड़कियों ने सांसद के बेटे का पीट-पीट कर किया बुरा हाल

लंदन के सांसद बोरिस जॉनसन के बेटे टॉम बॉरविक की केएफसी रेस्टोरेंट की लेन में खड़ी लड़कियों के एक ग्रुप ने इतनी बुरी तरह से पिटाई की कि हव अचेत हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिरर के अनुसार, सांसद के बेटे की पिटाई करने वाली लड़कियां केएफसी से कुछ चिकन खरीदन के लिए लेन में खड़ी थीं। और इस लेन में टॉम बॉरविक भी खड़े ‌थे। बताते हैं कि रेस्टोरेंट के बाहर काफी ज्यादा भीड़ थी और सुरक्षा कर्मी पर्याप्त संख्या में नहीं थे जिससे वहां मौजूद भीड़ अनियंत्रित हो गई।

इसी भीड़ में तीन लड़कियों के एक ग्रुप ने लेन में खड़ी टॉम की गर्लफ्रेंड से आगे होकर चिकन लेने की कोशिश करने लगीं जिस पर टॉम की गर्लफ्रेंड और उन लड़कियों के बीच नोक झोक होने लगी। इसी बीच टॉम लड़कियों के बीच पहुंचकर अपनी गर्लफ्रेंड का बचाव करने लगा जिससे वह लड़कियां गुस्से से उबल पड़ीं और उसकी पिटाई कर दी।मिरर के मुताबिक, लड़कियों की पिटाई से टॉम मौके पर ही गिर गया। इसके बाद भी लड़की उसके ऊपर चढ़कर उसकी पिटाई जारी रखी। खबर यह भी है कि टॉम हृदय का मरीज है और उसकी हाल में ही हार्ट सर्जरी हुई है।
टॉम की मॉम हाल में केंसिंगटन इलाके से सांसद चुनी गई थी। उन्होंने इस घटना के लिए केएफसी को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं पुलिस संभावित आरोपी महिलाओं की तस्वीरें जारी कर उन्हें जल्द पकड़ने की बात कही है।

अस्पताल में होश आने के बाद टॉम ने पुलिस को बताया कि एक लड़की उससे आकर भिड़ गई और उसके टांगों में लात मारने लगी इसके बाद जब उसने केएफसी से अपना खाना ले लिया तब उस लड़की ने अचानक हमला बोल दिया और उसे जमीन पर गिरा दिया।

शराब का चढ़ा नशा तो अपनी ही बेटी की लूट ली आबरू

वैशाली। बेटियां अब घर में भी सुरक्षित नहीं रहीं। ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं, जब परिजनों ने ही उनका यौन शोषण किया। लेकिन, यहां तो हद हो गई। हाजीपुर के एक मोहल्ले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना में पिता ने अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद बाद आरापी पिता फरार हो गया है। पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।
हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का निवासी आरोपी पिता सुधीर ठाकुर पटना में एक सैलून में काम करता है। वह शराबी है। हमेशा नशे की हालत में रहता है।
दो दिन पूर्व वह घर आया था। घर में 10 वर्षीय पुत्री को अकेली पाकर उसने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी होते ही परिवार में हड़कंप मच गया।
महिला थाना में पीडि़त ने पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। पीडि़त बच्ची वर्ग छह की छात्रा है।

फांसी की सजा को खत्म करने के पक्ष में हैं कलाम

नई दिल्ली  पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम, डीएमके नेता कनिमोझि और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी जहां फांसी की सजा को खत्म करने के पक्षधर है। 

वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे फांसी की सजा के पक्ष में है। शनिवार को विधि आयोग द्वारा उस परामर्श पत्र पर परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें पूछा गया था कि फांसी को सजा को रहने दिया जाना चाहिए या नहीं। 

यह परिचर्चा आयोग द्वारा करीब एक साल तक इस संबंध में की गई कवायद का एक हिस्सा है। विधि आयोग द्वारा पूछे गए इस परामर्श का समाज के कई वर्गों और क्षेत्रों के लोगों ने जवाब दिया। 

परिचर्चा में सेवानिवृत्त जज बिलाल नाजकी ने फांसी की सजा को खत्म करने की बात की। उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में रेयररेस्ट ऑफ रेयर केस का निर्णय मनमाने तरीके से लिया जाता है। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा कि इस मुद्दे पर संसद में बहस होनी चाहिए।

ग़ज़ियाबाद लाल कुआँ सड़क पर गिरा पैड लोगो की बडी परेशानियों

ग़ज़ियाबाद लाल कुआँ सड़क पर गिरा पैड से सड़क पे जाम लग  गया जिस से लोगो परेशानियों बड़ गयी
ऊपर से लगातार बरसात  रिम झिम ग़ज़ियाबाद हुआ पानी पानी /

सानिया-मार्टिना ने जीता विंबलडन महिला डबल्स खिताब, PM मोदी ने दी बधाई

भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया. सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मैच में रूसी जोड़ी एकातेरीना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 5-7, 7-6 (4) और 7-5 से हराया.

सानिया मिर्जा की जीत पर भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि सानिया ने बहुत अच्छा खेल दिखाया है. हमें खुशी और उन पर गर्व है. राष्ट्रपति ने लिखा है कि सानिया की यह जीत भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी.

सेना ने जम्मू-कश्मीर में तीन आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर ( 12 जुलाई ): जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया। सेना ने शनिवार देर रात घुसपैठ कर रहे तीन आतंकियों को मार गिराया।
वहीं पूरे इलाके में सेना का सर्च फिलहाल ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
बता दें रुस के उफा में पाकिस्तान के मुख्यमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था जिसको पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

शादी कर पतियों को लूटने वाली सगी बहनें काबू

बठिंडा। पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो भोले-भाले लोगों की अपने गिरोह की महिलाओं से शादी करवाकर लूटते थे। शादी के कुछ दिन बाद ये महिलाएं अपने पतियों पर झूठे आरोप लगाकर पुलिस में मामला दर्ज करने की धमकी देकर पैसे ऐंठते थीं। इसके बाद महिलाएं उन्हें छोड़कर अगला शिकार ढूंढती थीं। गिरोह अब तक सात लोगों के साथ शादी कर लाखों रुपये ऐंठ चुका है। थाना सिटी रामपुरा के प्रभारी मंजीत ने बताया कि कुछ माह पहले गांव मल्लेकां जिला सिरसा (हरियाणा) निवासी जस्सा सिंह ने शिकायत दर्ज करवाई कि रामपुरा निवासी कुलविंदर कौर ने उसके साथ शादी की। इसके उपरांत धोखे से लाखों रुपये हड़प कर उसे छोड़ कर चली गई। पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला कि रामपुरा फूल के दशमेश नगर निवासी दो सगी बहनें कुलविंदर कौर तथा कर्मजीत कौर ने राजस्थान के शेरगढ़ निवासी नायब सिंह के साथ मिलकर गिरोह बनाया है। वह पहले किसी व्यक्ति को झांसे में लेता है और बाद में दोनों बहनों में से कोई उससे शादी करती है। फिर बड़ी चालाकी से ऐसे लोगों की जमीन जायदाद बिकवा कर पैसे लेकर फरार हो जाती हैं। ये कथित पत्नियां पीड़ित व्यक्ति पर संगीन आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी देकर उनसे मोटी रकम भी वसूलती हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी कुलविंदर कौर ने अब तक पांच और उसकी बहन कर्मजीत ने दो शादियां की हैं। इनका साथी नायब सिंह शादी की चाहत रखने वाले जरूरतमंद व्यक्ति को ढूंढने का काम करता था। एसएचओ मंजीत ने बताया कि करीब दो साल पहले इस गिरोह ने सिरसा के गांव मल्लेकां निवासी जस्सा सिंह पुत्र हजूरा सिंह का कुलविंदर कौर के साथ विवाह करवाया था। शादी के कुछ समय बाद आरोपियों ने जस्सा सिंह की 3 किल्ले जमीन, 17 तोले सोना तथा 1 ट्रैक्टर बिकवाकर उसका सारा पैसा हड़प लिया और फरार हो गए। पुलिस ने जस्सा की शिकायत पर आरोपी कुलविंदर कौर, कर्मजीत कौर व नायब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

72 घंटे में खुल जाएगा सारा की मौत का राज

फीरोजाबाद में सिरसागंज के पास गुंजन चौराहे पर गुरुवार को पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधु सारा त्रिपाठी की रहस्मय मौत की गुत्थी सुलझने में ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे का ही वक्त लगेगा।
उनकी जान सड़क हादसे में गई या फिर साजिश के तहत हत्या की गई? इस राज के खुलासे में लगी आगरा के फोरेंसिक वैज्ञानिकों की टीम घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाकर लाई है। सोमवार को टीम की मीटिंग होगी। इसमें हर पहलू पर बात की जाएगी। मंगलवार तक� रिपोर्ट आने की संभावना है।

विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिकों ने मौके से कार के फोटोग्राफ, लोगों के बयान भी लिए हैं। इसके अलावा कार की हालत का गहराई से परीक्षण किया है। एफएसएल के सूत्रों ने बताया कि� टीम ने सारा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखी है।अब सभी सदस्य अपनी-अपनी रिपोर्ट रखेंगे। इसी से निष्कर्ष निकलेगा कि सारा की जान हादसे में गई या उसकी हत्या की गई। सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि सारा केसाथ कार में मौजूद उनके पति अमन मणि त्रिपाठी को खरोंच तक नहीं आई।

टीम ने सबसे ज्यादा जोर इस पर दिया है कि कार किस तरफ से गिरी और सारा किस ओर बैठी थीं? कार में उनकी पोजीशन क्या थी? क्या इस पोजीशन में बैठे व्यक्ति को कार के गिरने पर चोट कहां आ सकती है?

पुलिस भी जल्दी चाहती है रिपोर्टजल्द से जल्द रिपोर्ट देने के लिए फोरेंसिक टीम पर पुलिस का भी दबाव है। दरअसल, मामला बुरी तरह से उलझा हुआ है। शासन तक से पुलिस से सवाल किए जा रहे हैं। जबकि पुलिस की अभी तक की जांच में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है।
इन बिंदुओं पर जांच
- हादसे में अमनमणि त्रिपाठी को खरोंच तक न आने की क्या वजह हो सकती है?
- कार में सारा किस पोजीशन में बैठी थीं, उन्हें कनपटी पर चोट कैसे लगी?
- कार किस ओर से गिरी, हादसे में सारा त्रिपाठी कार से बाहर कैसे गिर गईं?
- कार को कितनी और किस तरफ क्षति हुई है, टायरों के निशान कितने गहरे हैं?
- पांच फुट गहरी खाई में गिरने पर कार को कितनी क्षति हो सकती है?