This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday 8 July 2015

मैं बॉलीवुड में किसी का भी करियर बना सकता हूं : करण जौहर

मुंबई। फिल्मकार करण जौहर इन दिनों डांस रियलिटी टीवी शो 'झलक दिखला जा' को लेकर चर्चा में हैं। शाहिद कपूर भी उनके साथ जज की कुर्सी पर नजर आएंगे। खैर, करण जौहर का कहना है कि बॉलीवुड में वो किसी का भी करियर बना सकते हैं

करण से जब पूछा गया कि क्या चीज वो बेहतर बना सकते हैं तो उन्होंने कहा, 'मैं केक बना सकता हूं। मैं करियर भी बना सकता हूं।' करण ने बॉलीवुड में कई निर्देशकों का करियर बनाया है।
इनमें करण मल्होत्रा, पुनीत मल्होत्रा, शकुन बत्रा के साथ ही आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन जैसे कलाकारों के नाम भी शामिल हैं।

करण और आलिया जल्द ही एक इंग्लिश चैनल के साथ जुड़े नजर आएंगे। दोनों ही इंग्लिश शो के बहुत बड़े फैंस हैं। इस बारे में आलिया ने कहा, 'इस चैनल का कंटेंट बहुत ही बढ़िया है। हम दोनों इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं।' करण ने कहा, 'मैं हमेशा ही टीवी देखकर खुश होता हूं। मुझे टीवी पर काम करने में मजा आता है।'

महंगा हो जाएगा दिल्ली में किराए का घर लेना

नई दिल्ली: दिल्ली में किराए का घर लेना और महंगा होने जा रहा है, दिल्ली सरकार जल्द ही सर्कल रेट के हिसाब से किराया तय करने की तैयारी कर रही है. राजस्व विभाग ने किराया और रेंट एग्रीमेंट को सर्किल रेट के हिसाब से तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. विभाग की मानें तो इसके बाद सरकार का राजस्व बढ़ेगा और कर चोरी पर भी काफी हद तक लगाम लगाया जा सकेगा.

सूत्रों की मानें तो ये प्रस्ताव वित्त विभाग को भेज दिया गया है, जहां विचार होने के बाद इसे जल्द ही कैबिनेट में पेश कर दिया जाएगा. राजस्व विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्सर लोग एग्रीमेंट में सही किराया नहीं बताते हैं. नए प्रस्ताव के मुताबिक अगर प्रॉपर्टी 10 करोड़ की है तो किराएदार को रेंट एग्रीमेंट के समय 1.25 लाख रुपए देने होंगे. जिसके बाद दक्षिण दिल्ली जैसे इलाके में रेट और ज्यादा बढ़ जाएंगे, क्योंकि यहां सर्किल रेट काफी ज्यादा है.

आपको ये भी बता दें कि दिल्ली को ‘ए’ से लेकर ‘एच’ तक 8 श्रेणी में बांटा गया है, ‘ए’ श्रेणी में पॉश कॉलोनियां आती है. नगर निगम श्रेणी के हिसाब से रेट वसूलता है. सर्किल रेट बढ़ाने का मकसद प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन फीस ‘मार्केट रेट’ के करीब लाना होता है. वहीं दूसरा मकसद ‘रियल स्टेट’ में लगने वाले ‘कालेधन’ को बाहर लाना भी होता है.

फ्लिपकार्ट सितंबर से अपनी वेबसाइट बंद कर देगा

बेंगलुरु (8 जुलाई): शॉपिंग वेबसाईट फ्लिपकार्ट अपनी वेबसाइट को बंद करने की योजना बना रही है। बताया जा रहा है कि सितंबर से केवल वह अपने मोबाइल ऐप से ही अपना सारा व्यापार करेगी। फ्लिपकार्ट भी अब माइंत्रा की राह पर चल पड़ी है। फ्लिपकार्ट ने बीते साल फैशन ई-टेलर माइंत्रा का अधिग्रहण कर लिया था।ऑनलाइन रिटेलर के प्रवक्ता के मुताबिक कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने ‘टाउन हाल’ बैठक में कर्मचारियों को बताया था कि फ्लिपकार्ट सितंबर से मोबाइल ऐप के जरिए ही सारा व्यापार करेगा।
प्रवक्ता ने बताया फ्लिपकार्ट पर 70-75 फीसदी ट्रैफिक हमारे मोबाइल एप से आ रहा है। हम लगातार अपनी सेवा में हर चीज को आधुनिक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि ऐप पर अपने यूजर्स को बेहतर शॉपिंग का अनुभव प्रदान कर सकें। तब तक हम अपने ग्राहकों को वेबसाइट और मोबाइल एप के ज़रिए ही सेवा प्रदान करेंगे।“
दो महीने पहले ही माइंत्रा केवल एप आधारित प्लेटफॉर्म पर बनी है। वैसे स्मार्टफोन के लिए बढ़ती जरूरत ने भविष्य में ऑनलाइन शॉपिंग करने में जोर दिया है, मगर इसका भविष्य अभी कितनी दूर तक है, यह आपको नहीं बता सकते क्योंकि लगता नहीं है कि भारतीय ग्राहक पूरी तरह से डेस्कटॉक से शॉपिंग करना बंद करने वाले हैं।

रजनीकांत के साथ फिल्म करने से पीछे हटे आमिर, निर्देशक शंकर नाखुश

चेन्नई (8 जुलाई) : साउथ के जाने-माने निर्देशक शंकर इन दिनों आमिर ख़ान से नाखुश है। वजह है कि आमिर ने उनके ड्रीम प्रोजेक्ट 'एंथीरन-2' को भाव नहीं दिया। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत हैं। शंकर फिल्म में रजनीकांत के प्रतिद्वंद्वी के तौर पर आमिर ख़ान को पेश करना चाहते हैं। आमिर को ध्यान में रखकर ही शंकर ने फिल्म की कहानी भी लिखी।
शंकर की नाराज़गी की वजह ये है कि वे एक साल से इस प्रोजेक्ट के लिए आमिर ख़ान की राह देख रहे हैं। लेकिन आमिर अपने मैनेजर अद्वैत चंद्रन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म के लिए काम शुरू करने जा रहे है। इसका अर्थ यही है कि ''एंथीरन-2' में आमिर की दिलचस्पी नहीं है। बताया जा रहा है कि शंकर ने अब आमिर का विकल्प भी तलाशना शुरू कर दिया है। इसके लिए शंकर ने साउथ के ही एक और सुपरस्टार विक्रम से संपर्क किया है।
शंकर फिल्म की लोकेशन को फाइनल करने के लिए हाल में विदेश भी गए थे। इस वक्त वो 'एंथीरन-2' के प्री-प्रोडक्शन कामों में व्यस्त है।
प्रसिद्ध संगीत निर्देशक ए आर रहमान ने ट्विटर पर आमिर ख़ान के मैनेजर अद्वैत चंद्रन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का संकेत दिया है। रहमान ने लिखा है- "आमिर ख़ान और किरन से उनकी अगली प्रोडक्शन के लिए मिल रहा हूं, जिसे आमिर के 5 साल से मैनेजर रहे अद्वैत चंद्रन निर्देशित करने वाले हैं। चंद्रन एक कहानी लेकर आए थे जिसे धूम 3 के स्टार ने मंज़ूरी दे दी है।

व्यापम केस: जबलपुर हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच पर फैसला 20 जुलाई तक टाला

जबलपुर हाई कोर्ट ने व्यापम केस में सीबीआई जांच पर फैसला टाल दिया है. 20 जुलाई को अगली सुनवाई पर इसका फैसला होगा. हाई कोर्ट का कहना है कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. इस वजह से अभी इस पर कोई फैसला नहीं हो सकता.

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को हाईकोर्ट से सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. उन्होंने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में आकर यह फैसला लिया था. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनपर इसके लिए दबाव बनाया था. 

मंगलवार को शिवराज ने कहा था, 'मैं रातभर नहीं सोया पाया. जागता रहा हूं. माहौल ऐसा बन गया जिसमें मैंने फैसला कर लिया कि मैं इस मामले की सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट से अपील करूंगा.'


यूपी में बढ़ा बसों का किराया, जानिए कितना हुआ अब?

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कर्मचारियों की जेब भरने के लिए जनता की जेब काटने की तैयारी शुरू कर दी है। परिवहन निगम इसके लिए एक पैसा प्रति किमी बस सफर महंगा करने जा रहा है। 

संभावना है कि अगस्त से यात्रियों को बढ़ा किराया चुकाना पड़ेगा।परिवहन निगम ने कर्मियों को बाकी महंगाई भत्ते की सात फीसदी किस्त का भुगतान शुरू कर दिया है। इससे प्रति माह 2.32 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा है। 

परिवहन निगम ने इसके लिए अगस्त से एक पैसा प्रति किमी साधारण एवं लग्जरी बस का किराया बढ़ाने का फैसला किया है। निदेशक मंडल से किराया बढ़ाने की मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव तैयार हो रहा है। 

निदेशक मंडल की 21 जुलाई को होने वाली बैठक में प्रस्ताव की मंजूरी के बाद राज्य परिवहन प्राधिकरण को भेजा जाएगा। राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी की मुहर लगने के बाद किराया लागू होगा।परिवहन निगम की बस अब छह के बजाय आठ साल में रिटायर होगी। निदेशक मंडल से बस की समय सीमा बढ़ाने का भी प्रस्ताव तैयार हो रहा है। 

मंजूरी मिली बस दो शर्तों पर रिटायर होगी। पहली बस आठ साल पुरानी हो गई हो और दूसरी उसने 10 लाख किमी की दूरी तय की हो। वर्तमान में बस 6 साल या 8 लाख किमी की दूरी पूरी करने पर रिटायर हो रही है।

परिवहन निगम ने कंपनियों से तैयार बस खरीदने का फैसला किया है। निदेशक मंडल के समक्ष इसका प्रस्ताव पेश होगा। प्रस्ताव पास होने पर निगम कंपनियों को ही चेसिस खरीदने और तैयार करने का ठेका देगा। वर्तमान में परिवहन निगम बस की चेसिस खरीद कर कंपनी को बनाने का ठेका देता है।

उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि परिवहन निगम को शासन ने साल में दो बार जनवरी एवं जुलाई में वेतन बढ़ोतरी से पड़ने वाले बोझ से निपटने के लिए किराया बढ़ाने का अधिकार दे रखा है।

जुलाई में एक पैसा प्रति किमी किराया बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा। इसके प्रभावी होने पर 100 किमी तक सफर करने वालों को एक रुपया अधिक किराया चुकाना पड़ेगा।

प्रेमिका संग वक्त गुजारने के लिए इस हद तक चला गया प्रेमी

नोएडा में एक बहुत ही अलग तरह का मामला सामने आया है। एक प्रेमी की ऐसी करतूत के बारे में आपने आज तक नहीं सुना होगा।नोएडा के फेज थ्री इलाके की इस घटना में सिविल कॉन्ट्रैक्टर का काम करने वाले रजनीश ने अपनी प्रेमिका के साथ वक्त गुजारने के लिए बेहद ही चौंकाने वाला काम कर दिया।छत्तीसगढ़ की रहने वाली अपनी प्रेमिका के साथ वक्त गुजारने के लिए रजनीश नाम के इस प्रेमी ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली।रजनीश अपने घर से 1 जुलाई से गायब था और पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े को 7 जुलाई को बरामद किया।यहां तक कि प्रेमी रजनीश ने अपने फोन से घरवालों को एसएमएस भी भेजा। इस एसएमएस में रजनीश ने लिखा था कि उसे जंगल में एक कमरे में बंद करके रखा गया है।रजनीश ने एसएमएस में ये भी लिख दिया था कि उसे नहीं पता क‌ि उसका अपहरण क्यों किया गया है और उसे रोज-रोज नशे का इंजेक्शन भी दिया जाता है। बता दें कि पुलिस उसके अपहरण का केस दर्ज ही करने वाली थी कि रजनीश की सारी पोल खुल गई और पुलिस ने रजनीश और उसकी प्रेमिका को नोएडा से बरामद किया है।

नोएडा मलेशिया में भारतीय स्टूडेंट का अपहरण, फोन पर मांगी फिरौती

नोएडा मलयेशिया में नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में रहने वाले एमबीए स्टूडेंट का अपहरण करने का मामला सामने आया है। खुद को पाकिस्तान का बता रहे अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है।

परिजनों ने डेढ़ लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। मंगलवार को पांच लाख रुपये डालने की कोशिश की गई, लेकिन पैसे ट्रांसफर नहीं हो सके। परिजनों ने एसएसपी कार्यालय, सेक्टर-24 थाने और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा से शिकायत की।

नोएडा पुलिस ने परिजनों को साथ ले जाकर मलयेशिया दूतावास और विदेश मंत्रालय को जानकारी दी है। मोरना निवासी ललित (23) पुत्र अजब सिंह मलयेशिया में आईयूकेएल (इंफ्रास्टक्चर यूनिवर्सिटी क्वालालंपुर) में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। डेढ़ साल से वह वहां है और कुछ दिन पहले छुट्टियों में घर आया था।30 जून को वापस मलयेशिया चला गया। सोमवार दोपहर ललित के फुफेरे भाई अंकुर के मोबाइल पर 0316268*** नंबर से फोन आया। नंबर मलयेशिया का था। फोन करने वाले ने ललित के दुर्घटना में घायल होने की जानकारी दी।

साथ ही, खाते में पैसे डालने को कहा। थोड़ी देर पर पिता अजब सिंह के नंबर पर भी फोन आया। उनसे पांच लाख रुपये खाते में डालने को कहा गया। घबराकर उन्होंने ललित के खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा कर दिए।

परिजनों ने ललित से बात कराने के लिए कहा, लेकिन बात नहीं हो सकी। मंगलवार को फिर फोन आया। परिजनों ने ललित से बात कराने की जिद की। इसके बाद फोन करने वाले ने बताया कि ललित का अपहरण किया गया है।अपहरणकर्ताओं ने खुद को पाकिस्तान का बताया और धमकी दी कि अगर एक घंटे में खाते में दस लाख रुपये नहीं डाले तो ललित के टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। इसके बाद परिजनों ने पांच लाख रुपये जमा करने की कोशिश की, लेकिन जमा नहीं हो सके।

दोपहर में परिजन कोतवाली सेक्टर-24 पहुंचे और शिकायत दी। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद सेक्टर-24 थाना प्रभारी अनिल कुमार परिजनों को लेकर विदेश मंत्रालय दिल्ली गए और घटना की जानकारी दी।

मंगलवार को जब दोबारा फोन आया तब हम लोग घबरा गए। सेक्टर-24 थाने में शिकायत की और डॉ. महेश शर्मा से शिकायत की। - अंकुर, भाई

जिन नंबरों से कॉल आ रही है, उन्हें ट्रेस कराया जा रहा है। मलयेशिया दूतावास और विदेश मंत्रालय को जानकारी देकर थाना प्रभारी को संपर्क में रहने को कहा गया है।- डॉ. प्रीतिंदर सिंह, एसएसपी

गाजियाबाद कारोबारी के स्टाफ से 25 लाख रुपये लूटे

गाजियाबाद  तीन नकाबपोश बाइकर्स ने मंगलवार सरेशाम चिपियाना फाटक के पास लोहा कारोबारी के दो कलेक्शन एजेंटों से स्कूटी समेत 25 लाख रुपये लूट लिए। कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाई, मगर गोली मारने की धमकी से वे डर गए।

बाद में बदमाश स्कूटी को सिविल लाइंस पुलिस चौकी के सामने छोड़कर कैश लेकर भाग गए। बदमाश अपनी बाइक छोड़ गए। डीआईजी मेरठ रेंज रमित शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

लोहा विक्रेता मंडल के मंत्री अमरीश जैन ने कहा कि पुलिस जल्द खुलासा करे। ऐसे में लोहा व्यापारी व्यापार कैसे कर पाएंगे। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है।

लोहा मंडी में श्री कृष्ण महेश कुमार की फर्म है। लोहा कारोबारी महेश कुमार दिल्ली में रहते हैं। बेटा मोहित सरिया डिस्ट्रीब्यूटर है। बिहार निवासी राकेश पांच साल से और शिकारपुर बुलंदशहर का पुष्पेंद्र 9 साल से फर्म में कार्यरत है। 

महेश ने बताया कि दो कलेक्शन एजेंट राकेश और पुष्पेंद्र नोएडा, खोड़ा और छिजारसी से 25 लाख रुपये कलेक्ट कर लौट रहे थे। शाम पौने छह बजे वे चिपियाना फाटक पहुंचे।

स्कूटी चला रहे पुष्पेंद्र ने बताया कि पीछे से बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक ने आवाज लगाई। करीब आते ही बदमाश ने स्कूटी में पैर मारकर गिरा दिया। एक ने पिस्टल निकालकर तान दी, दूसरे ने स्कूटी छीन ली।

वह तीसरे बदमाश को पकड़ने दौड़ा तो वह दीवार फांदकर भाग गया। बदमाश बाइक वहीं छोड़ गए। पुष्पेंद्र ने लूट की सूचना मोहित को दी। मोहित ने लोहा कारोबारियों और पुलिस को सूचना दी।

मोहित साथियों के साथ सिविल लाइंस चौकी पहुंचे। कारोबारियों ने डीआईजी से मुलाकात कर वारदात के जल्द खुलासे की मांग की। एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात संदिग्ध लग रही है। आशंका है कि रेकी की गई है।

गाजियाबाद कॉलेज के बाहर के युवक संग पकड़ी गई छात्रा सस्पेंड

गाजियाबाद इंग्राहम इंस्टीट्यूट प्रशासन ने एक छात्रा को छुट्टी के बाद गलत हरकत करते हुए पकड़े जाने पर सस्पेंड कर दिया है। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर का कहना है कि यह छात्रा बीते माह छुट्टी के बाद इंस्टीट्यूट में रुकी हुई थी।

गार्ड ने एक आउट साइडर लड़के के साथ इसे अश्लील हरकतें करते हुए पकड़ा था। इंस्टीट्यूट प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई है। कमेटी लड़के के मोबाइल की भी जांच करेगी।

छात्रा के अभिभावकों का आरोप है कि इंस्टीट्यूट प्रशासन ने जबरदस्ती सस्पेंड किया है, जबकि उनकी बेटी मोबाइल यूज ही नहीं करती है। यह मामला दो जून का है।

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पी जैथ्रो ने बताया कि छुट्टी में यह छात्रा जब बाहर जा रही थी तो एक आउट साइडर लड़के के साथ सिक्योरिटी गार्ड ने इसे पकड़ा।

गार्ड ने जब लड़के का मोबाइल चेक किया तो उसमें फेसबुक और मैसेज में काफी अश्लील बातें लिखी गई थीं। साथ ही दोनों अश्लील हरकतें भी कर रहे थे। गार्ड ने तुरंत मोबाइल को कब्जे में लेकर स्कूल में जमा करा दिया।

स्कूल प्रशासन ने छुट्टियों के बाद इंस्टीट्यूट खुलने पर छात्रा को सस्पेंड कर दिया। उधर, अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रशासन गलत आरोप लगा रहा है। उनकी बेटी के पास कोई मोबाइल नहीं है। आउट साइडर लड़का दूसरी छात्रा के बारे में पूछ रहा था।

शाहिद को शादी की ढेर सारी बधाइयां- करीना कपूर

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर कुछ चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में मीरा राजपूत संग मंगलवार को शादी के बंधन में बंध गए. दिल्ली में हुई इस शादी में दोनों के परिवार और कुछ बेहद करीबी दोस्त ही आमंत्रित थे. लेकिन अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहिद की इस शादी पर करीना कपूर ने कहा है कि उनकी शादी को सोप ओपेरा ना बनाएं.एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में करीना कपूर ने कहा, ''मुझे शादी में नहीं बुलाया गया, पर मैं शाहिद को खूब सारी बधाइयां देती हूं. यह वक्त उनके लिए बेहद खुशियों भरा है, इसे सोप ओपेरा ना बनाए.''

आपको बता दें कि अब से कुछ दिनों पहले ही करीना का बयान आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि शाहिद ने उन्हें खुद मीरा से अपनी शादी के बारे में जानकारी दी थी. करीना ने शाहिद की शादी को लेकर कहा था कि वह शाहिद और दिल्ली की मीरा राजपूत की शादी को लेकर काफी खुश हैं.
 
करीना इन दिनों अपनी बहन करिश्मा संग लंदन में छुट्टियां बिता रही हैं.
करीना और शाहिद 3 साल लंबे रिश्ते में रहने के बाद अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जब वी मेट' के बाद अलग हो गए थे. इसके बाद वो आखिरी बार फिल्म 'मिलेंगे मिलेंगे' में दिखेंगे. जल्दी ही ये दोनों अभिषेक चौबे की फिल्म 'उड़ता पंजाब' में नजर आएंगे. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी होंगी.


ग़ज़ियाबाद पंचवटी कॉलोनी की सड़को कि हालत लोगो कि परेशानियों

 ग़ज़ियाबाद  पंचवटी कॉलोनी  शहर में जबरदस्त जलभराव की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहा की सड़क भी नही बनी है गौरव गोयल जी ने बताया है की यह लोगो ने पैसे भी ले लिया है  पर कुछ नही हो पाया है 

सुहागरात से पहले शाहिद कपूर ने खींची सेल्फी

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर शर्ट उतार कर जो काम कर रहे थे उस काम की वजह से वे काफी सुर्खियां भी बटोर रहे थे. शायद इसी लिए उन्हें शादी के बाद जैसे ही थोड़ी सी मोहलत ‌मिली उन्होंने फट से अपनी दुल्हन मीरा को बुलाया और वही काम दोहरा दिया. उम्मीद के मुताबिक इस बार शाहिद का ये काम फिर से छा गया.पूरा सोशल मीडिया शाहिद के इस काम की गवाही देते हुए पट गया.हम आपको शुरु से बताते हैं. आज सुबह 11 बजे शाहिद ने मीरा संग दिल्ली में शादी की.करीब चार बजे वो अपनी दुल्हन के साथ जमाने के सामने आए और सबको अपनी दुल्हन को रूबरू कराया और अपनी दुल्हन को लेकर वापस चले गए. लेकिन अंदर जाने पर उन्हें जैसे ही थोड़ा खाली वक्त मिलाउन्होंने अपनी पत्नी मीरा को बुलाया और जेब से अपना फोन निकाला और शादी के बाद की पहली सेल्फी ले ली. साथ ही उसे सोशल साइट इंटाग्राम पर शेयर कर दी.इसके बाद तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.आपको याद ही होगा कि शाहिद पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर शर्टलेस तस्वीरें शेयर कर रहे थे. उनकी ये तस्वीरें काफी चर्चा भी बटोर रहीं थीं.