This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 18 June 2015

छोटे नवाब सैफ अली खान फिर हो सकते हैं गिरफ्तार!

मुंबई के एक कोर्ट ने सैफ अली खान और एनआरआई के बीच 2012 में हुए मारपीट के मामले को मध्यस्थता के लिए भेजा है। कोर्ट का ने कहा है कि अगली सुनवाई तक दोनो पार्टी इस मामले का हल निकाल लें।

सैफ अली खान पर 22 फरवरी 2012 की रात को एनआरआई इकबाल शर्मा और उसके ससुर के साथ मारपीट करने का आरोप है। एनआरआई के अनुसार अभिनेता सैफ और उनको दो दोस्त, बिलाल अमरोही और शकील लडक ने ताज होटल में उससे और उसके ससुर से मारपीट की थी।

इस मामलें में सैफ अली खान और उनके दोस्तों को गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में कोर्ट से उन्हे जमानत मिल गई थी। लेकिन अगर दोनों पक्ष किसी फैसले पर नहीं पहुंचते हैं तो सैफ को फिर से परेशानी हो सकती है।सैफ का इस मामले पर कहना है कि इकबाल शर्मा नाम के आदमी ने उनके साथ मौजूद करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर को अपशब्द कहे थे। जिससे उन्हे गुस्सा आया था।

पुलिस का कहना है कि एनआरआई के अपशब्द कहने पर सैफ ने घूंसा मारकर उसकी नाक तोड़ दी थी। एनआरआई व्यापारी का आरोप था कि सैफ और उनके दोस्तों ने उसके ससुर रमन पटेल के साथ भी मारपीट की थी।

एस्पेसल शोप फौजी ऑटो मोब्इल्स एण्ड स्पेयर पार्ट्स

बुलन्दशहर  बी बी नगर  इस शॉप पे सभी कम्पनीयो के स्कूटर मोटर साइकिल एबं कार के सभी पार्ट्स मिलते है और ऑल कम्पनीयो दिल्ली रेट पर पार्ट्स , कार श्रृगार
 पता   गुल्हाबटी रोड बी बी नगर( बुलन्दशर )

मोबइल नम्बर -975981220 9719426622,9719426160,
 फिरोज  

ताबड़तोड़ खुलासों से सकते में सरकार और भाजपा

भ्रष्टाचार के कई संगीन आरोपों से घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के संदर्भ में खुलासों की बढ़ती संख्या और विपक्ष के ताबड़तोड़ हमलों ने सरकार और भाजपा की परेशानी बढ़ा दी है। 

पूरे मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बाद अब राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके पुत्र दुष्यंत सिंह के घिरने से पार्टी और सरकार सकते में हैं। 

खासतौर से वसुंधरा की नाम का खुलासा न करने की कड़ी शर्त के साथ आव्रजन मामले में ललित मोदी के पक्ष में दी गई गवाही और ललित मोदी के दुष्यंत से जुड़ी कंपनी में 11.6 करोड़ रुपये के निवेश संबंधी नए आरोपों का पार्टी बचाव नहीं कर पा रही है। 

इसके अलावा बुधवार को विदेश मंत्री की लंदन में ललित मोदी से हुई मुलाकात संबंधी नए खुलासे ने भी पार्टी के लिए प्रतिकूल सियासी परिस्थिति पैदा की है।चौतरफा घिरी सरकार अब ललित मोदी से जुड़े मामलों की जांच में तेजी लाकर बचाव की कोशिशों में जुटी है। इस क्रम में जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय की ओर से ललित मोदी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कदम उठाए जाने के संकेत दिए जा रहे हैं। 

हालांकि, भाजपा, सरकार और संघ ने विदेश मंत्री के पक्ष में डटे रहने का संदेश दिया है जबकि वसुंधरा व दुष्यंत के खिलाफ लगे आरोपों पर पार्टी ने चुप्पी साध ली है। 

इस बीच सफाई देने के लिए वसुंधरा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से समय मांगने की रिपोर्ट सामने आई है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच जल्द मुलाकात हो सकती है।उल्लेखनीय है कि वसुंधरा पर ललित मोदी की पत्नी को इलाज के लिए दो बार पुर्तगाल ले जाने, आव्रजन मामले में नाम का खुलासा न करने की कड़ी शर्त के साथ मोदी के पक्ष में बयान देने के खुलासे पर पार्टी असमंजस में है। रही सही कसर वसुंधरा के बेटे की कंपनी में ललित मोदी के करोड़ों के निवेश संबंधी खुलासे ने निकाल दी है। 

पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि इन आरोपों को सुषमा से जुड़े आरोपों की तरह ही मानवीय आधार पर मदद कहकर ठुकराया नहीं जा सकता। यही कारण है कि पार्टी के रणनीतिकार अब नए आरोपों पर पलटवार का रास्ता ढूंढने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं। पार्टी का यह भी मानना है कि विवाद भड़कने के बाद ललित मोदी खुलासा दर खुलासा कर वसुंधरा से अपना पुराना हिसाब चुकता कर रहे हैं। 

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि कभी वसुंधरा और ललित मोदी के बीच पारिवारिक रिश्ते थे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल की रणनीति ललित मोदी से जुड़े मामलों में सख्त रुख अपना कर आपराधिक मामलों के प्रति किसी कीमत पर समझौता न करने का संदेश देने की है। इस क्रम में ललित मोदी के खिलाफ हर संभव कार्रवाई के लिए प्रवर्तन निदेशालय को हरी झंडी दे दी गई है।

सलमान की याचिका पर सुनवाई 1 जुलाई को

मुंबई  बंबई उच्च न्यायालय ने 2002 'हिट एंड रन' मामले में निचली अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के खिलाफ फिल्म अभिनेता सलमान खान की याचिका की सुनवाई सोमवार को एक जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी।

मुंबई की एक सत्र अदालत ने सितंबर 2002 के 'हिट एंड रन' मामले में बीते छह मई को सलमान को गैर इरादतन हत्या का दोषी ठहराते हुए पांच साल कैद की सजा सुनाई थी।

सलमान ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अपील की थी, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने उनकी सजा रद्द करते हुए जमानत मंजूर कर ली थी।

सलमान को 28 सितंबर, 2002 को मुंबई के बांद्रा पश्चिम इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को गाड़ी से कुचलने का दोषी पाया गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे। 

शाहरुख खान को दिलवाले के सेट पर रोहित शेट्टी ने गिफ्ट की साइकिल

फिल्मी सितारों को अब तक आपने बड़े-बड़े गिफ्ट मिलने की खबरें तो पढ़ी होंगी। लेकिन शाहरुख को हाल ही में एक साइकिल गिफ्ट में मिली है। शाहरुख ने खुद ट्विटर पर ये जानकारी दी है।

शाहरुख को साइकिल गिफ्ट देने वाला उनका कोई प्रशंसक नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी हैं। शाहरुख ने खुद ही ये राज भी ट्विटर पर खोल दिया है कि उनको मिले इस गिफ्ट की वजह क्या हैं।

शाहरुख का कहना है कि रोहित शेट्टी ने उनको इसलिए साइकिल दी है ताकि वो साइकिल चलाकर जल्दी ही फिट हो जाएंगे।शाहरुख के घुटने का ऑपरेशन पिछले 21 मई को मुंबई में हुआ था जिसके बाद छड़ी के सहारे चल रहे शाहरुख की तस्वीरें भी सामने आईं थी। इस ऑपरेशन के बाद ये कहा जा रहा है कि शाहरुख पूरी तरह फिट नहीं हैं।

शाहरुख जल्दी ही पूरी तरह फिट हो जाए ऐसा रोहित शेट्टी जरूर चाहते होंगे। क्योंकि शाहरुख और रोहित शेट्टी इस समय बुल्गारिया में हैं। वहां शाहरुख रोहित की फिल्म 'रईस' की शूटिंग बहुत जल्दी ही शुरु करने वाले हैं।रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म 'रईस' में शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ-साथ दिखेंगे। इससे पहले 'माई नेम इज खान' में दोनो साथ नजर आए थे। रोहित शेट्टी के साथ ये शाहरुख की दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनो नें 'चेन्नई एक्सप्रेस' में साथ-साथ काम किया था।

'रईस' में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कीर्ति सेनन भी मुख्य किरदारों में हैं।

सीसीएसयू में आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

गाजियाबाद चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) में नए सेशन के लिए बृहस्पतिवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जनपद में ग्रेजुएट कोर्स की करीब 21 हजार सीटों के लिए छात्र आवेदन करेंगे।

बुधवार को एडमिशन से संबंधित यूनिवर्सिटी प्रशासन की एक बैठक हुई। इसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक छात्र पांच जुलाई तक ग्रेजुएट कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद 15 जुलाई से संभावना है कि पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाए।

यूनिवर्सिटी के मीडिया प्रभारी डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी शेड्यूल के मुताबिक छात्र 18 जून से पांच जुलाई तक वेबसाइट पर सबसे पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएंगे।

रजिस्ट्रेशन से पहले छात्रों को ई कूपन� लेना होगा। एक� कूपन पर छात्र तीन एडेड कॉलेज और छह प्रोफेशनल कॉलेज के ऑप्शन भर सकते हैं। कूपन की सहायता से छात्र रजिस्ट्रेशन करेंगे।

रजिस्ट्रेशन के बाद छात्र बैंक में फीस जमा कराएंगे। इसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कॉलेज के हिसाब से 10 से 15 जुलाई के बीच पहली मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

उन्होंने बताया कि पीजी कोर्स के लिए संभावना है कि 15 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो सके। सीसीएस यूनिवर्सिटी से संबद्ध जनपद के 60 कॉलेजों में करीब 21 हजार सीटों के लिए एडमिशन किए जाएंगे।

इसमें बीबीए में 5340 सीट, बीसीए में 4820 सीट, बीए में 3960 सीट, बीएससी में 1320 सीट, बीकॉम में 1980 सीट, बीएससी होम साइंस में 300 सीट, एलएलबी में 2200 सीट, बीपीएड में 300 सीट और बीएससी बायोटेक में 820 सीटें हैं।

शुरुआत में ही बढ़ी सीटों पर करेंगे एडमिशन
सीसीएसयू में एडमिशन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों से विषय के हिसाब से सीटों का पूरा ब्योरा मांग लिया है।

कॉलेजों ने अपने स्तर से सुझाव दिया है कि यूनिवर्सिटी प्रति सेक्शन 60 सीट के मुताबिक मेरिट लिस्ट न निकाले। बल्कि निर्धारित सीटाें में 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाकर मेरिट लिस्ट निकाली जाए।

एमएमएच कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. कमलवीर त्यागी ने बताया कि बीते पांच जून को यूनिवर्सिटी प्रशासन के साथ सभी कॉलेजों की मीटिंग हुई थी।

मीटिंग में कॉलेजों ने एक प्रस्ताव रखा कि यदि शुरुआत में ही यूनिवर्सिटी निर्धारित सीटों में 33 प्रतिशत सीटें बढ़ाकर एडमिशन करे तो ज्यादा मेरिट लिस्ट नहीं निकालनी पड़ेगी। जो छात्र शुरुआत में ही रजिस्ट्रेशन करेंगे उसी के आधार पर मेरिट लिस्ट निकालकर एडमिशन कर लिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन से डिग्री तक रहेगी एक फोटो
ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के दौरान छात्र रजिस्ट्रेशन करते समय जिस फोटो को अपलोड करेंगे। वही फोटो उसकी डिग्री पर भी प्रिंट होगी। कंपनी को इस बारे में निर्देश दिए गए हैं।

कंपनी ने इस बार छात्रों से फार्म में 100 केबी तक का फोटो और 200 केबी तक की मार्कशीट इमेज अपलोड कराने का ऑप्शन फार्म में दिया है।

अमूल-मदर डेयरी के दूध की क्वालिटी चेक होगी

ग़ज़ियाबाद मदर डेयरी और अमूल के सैंपल फेल होने के बाद खाद्य विभाग की टीमों ने स्थानीय स्तर पर भी सैंपलिंग शुरू कर दी है।

आगरा में अमूल और मदर डेयरी का सैंपल फेल होने के बाद मुख्यालय ने खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए)� के स्थानीय अधिकारियों को मार्केट में सप्लाई किए जा रहे प्रोडक्ट की गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए हैं।

हालांकि विभाग इसे केवल रूटीन प्रक्रिया बता रहा है, जिसके तहत अमूल और मदर डेयरी के सभी प्रोडक्ट्स की सैंपलिंग होगी।

आगरा में अमूल और मदर डेयरी के दूध के सैंपल फेल हो चुके हैं। इससे पहले मोदीनगर से लिए गए अमूल के दूध में भी डिटरजेंट पाया जा चुका है। जिसके बाद विभाग अलर्ट हो गया।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनीत कुमार का कहना है कि अमूल और मदर डेयरी के काफी उत्पाद की सप्लाई जनपद में है। जिसे देखते हुए विभाग सैंपल भरेगा और उन्हें जांच के लिए भेजेगा।

बाकी कंपनियों के दूध और उससे प्रोडक्ट के भी सैंपल भरे जाएंगे। बुधवार को सीएफएसओ मनोज तोमर के नेतृत्व में एफएसओ भगवत सिंह, रामवीर सिंह और यदुवीर यादव ने सैंपल लिए।

मनोज तोमर ने बताया कि राजनगर एक्सटेंशन से मदर डेयरी के दूध का और मोहननगर से अमूल दूध का सैंपल लिया गया।

इसके साथ ही मोहननगर के आहूजा होटल से पनीर और बेसन का, इंदिरापुरम से पनीर और मसाले का, अर्थला से नारियल तेल का और यहां के बालाजी मिष्ठान भंडार से गुलाब जामुन का सैंपल लेकर जांच को भेजा गया। विजयनगर से आटे के तीन सैंपल लिए गए। कुल 14 सैंपल जांच को भेजे गए हैं।

किसी करीबी ने किया शिवम का अपहरण

 ग़ज़ियाबाद सैन कालोनी से अगवा हुए रेलवे कर्मचारी के बेटे शिवम (7) का 32 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला। पुलिस की तीन टीमों को शिवम की तलाश में लगाया गया है। रात भर अलग अलग जिलों में टीमों ने दबिश दी।

छह संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। अपहरण के पीछे किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा है। लाल रंग की एक बाइक भी पुलिस को लावारिस हालत में कोटगांव फाटक के पास खड़ी मिली है।

उधर, शिवम की बरामदगी न होने पर रेलवे कर्मचारियों में आक्रोश है। रेलवे कर्मचारियों को एकजुट होने के लिए सीनियर अधिकारी ने मैसेज किया है।

परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जाहिर किया है। पुलिस ने करीब छह लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पिता राजन ने बताया कि उनका कुछ लोगों से पारिवारिक विवाद भी चल रहा है। इसकी जानकारी पुलिस को दी है। 

एसपी सिटी डॉ. अजयपाल ने शिवम की जल्द सकुशल बरामदगी का आश्वासन दिया है। उधर, रेलवे में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता दीपक ग्रेवाल ने रेलवे कर्मचारियों को एकजुट होने के लिए मैसेज दिया है।

रेलवे कमचारियों ने पुलिस को चेतावनी दी है कि बच्चे को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए, वरना रेलवे कर्मचारी ट्रेनों का संचालन रोक देंगे।

किस-किस तरह से नारियल फोड़ लेते यूपी के सीएम अखिलेश,देखिए

सीएम अखिलेश यादव की ये तस्वीरें एक ही कार्यक्रम की है। इस कार्यक्रम में उन्होंने नारियल को जिस तरह से फोड़ा उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्प्रेसवे पर सरोसा-भरोसा गांव मोहान रोड में बन रहे 60 मीटर लंबे ट्रम्पेट फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे थे।यहां एक नारियल को बखूबी फोड़ने के बाद सीएम ने दूसरा नारियल भी मांगा और उसे भी एक ही वार में फोड़ डाला।युवा सीएम अखिलेश यादव एक खिलाड़ी भी हैं। वो हर छोटे से छोटे काम को एक खिलाड़ी के जज्बे से निभाते हैं। ये तस्वीरें देखकर ऐसा ही लगता है।इस कार्यक्रम में अखिलेश यादव के साथ कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी और दूसरे अधिकारी भी मौजूद थे।सीएम अखिलेश ने जिस ट्रम्पेट फ्लाईओवर का शुभारंभ किया है उसके जरिए लखनऊ से आगरा जाने वाले वाहन एक्सप्रेस वे पर चढ़ेंगे।अखिलेश यादव इस कार्यक्रम को लेकर इसलिए भी उत्साहित नजर आए क्योंकि ये प्रोजेक्ट उनके ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।

दंगल: अपने पुराने फ्लैट में चार लड़कियों के साथ रह रहे हैं आमिर

आमिर खान की जिंदगी में चार नई लड़कियों ने कदम रखा है और ये चारों आमिर की फिल्म 'दंगल' में उनका साथ दे रही हैं. खबर है कि फातिमा शेख के बाद सान्या मल्होत्रा, ज़ायरा वसीम और सुहानी भटनागर को फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिया गया है. मुंबई मिरर में छपि एक ख़बर के मुताबिक ऑडिशंस के कई राउंड्स के बाद मुंबई की फातिमा शेख और दिल्ली की ट्रेन्ड बैले डांसर सान्या मल्होत्रा को फिल्म दंगल में आमिर की बेटियों का किरदार निभाने के लिए चुन लिया गया हैख़बर ये भी है कि फातिमा और सान्या के बचपन का किरदार अदा करने के लिए कश्मीर की ज़ायरा वसीम और दिल्ली की सुहानी भटनागर को साइन किया गया है. नितीश तिवारी निर्देशित यह फिल्म दरअसल हरियाणा के एक गांव बलाली के पहलवान महावीर सिंह की जिंदगी पर बेस्ड है, जिन्होंने अपनी बेटियों को कोचिंग देकर उन्हें ऐतिहासिक जीत दिलवाई थी.गीता फोगट भारत की ऐसी पहली महिला पहलवान बनीं, जिन्होंने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता. उनकी बहन बबिता कुमारी ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि आमिर ने 'दंगल' की चारों अदाकाराओं को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने पुराने अपार्टमेंट में रहने की जगह दी है. यहां चारों बेहद सख्त रूटीन का पालन कर रही हैं और फिल्म में गीता फोगट और बबिता कुमारी के चरित्र को सजीव बनाने के लिए खासी मेहनत कर रही हैं.ख़बर के मुताबिक, चारों ही तड़के उठकर कुश्ती की ट्रेनिंग के लिए जाती हैं. उनके साथ आमिर भी मौजूद रहते हैं, जो खुद ही फिल्म के प्रड्यूसर भी हैं. ट्रेनिंग से लौटने के बाद लंच से पहले उन्हें कुछ देर आराम करना होता है. इनका खाना भी एक खास कुक द्वारा बनता है जिन्हें इनकी फिटनेस के हिसाब से खाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं.आमिर भी इन लड़कियों के साथ लंच और डिनर कर रहे हैं. शाम को सभी हरियाणवी बोलने की क्लास अटेंड करते हैं फिर जिम में कसरत करते हैं. पूरे दिन आमिर इन लड़कियों के साथ ही बिताते हैं. हालांकि, कुछ देर के लिए वह अपने घर भी जाते रहते हैं. सूत्र ने बताया कि आमिर का साथ लड़कियों को काफी पसंद आ रहा है.

तंजानिया के राष्ट्रपति को लेने जा रहे IPS अधिकारी का एक्सीडेंट

तंजानिया के राष्ट्रपति बृहस्पतिवार की नोएडा दौरे पर आने से ठीक पहले उनकी आगवानी में लगे आईपीएस ‌अधिकारी के साथ एक भयंकर दुर्घटना हो गई जिसमें वह बाल-बाल बच गए। (सभी फोटो: ‌अमित त्यागी/अमर उजाला ब्यूरो)एसपी क्राइम विश्वजीन श्रीवास्तव अपने दल के साथ दौर पर आए राष्ट्रपति को लेने के लिए जा ही रहे थे कि कासना थाना क्षेत्र के जगत फार्म के नजदीक पीछे से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। एसपी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस चलाने वाले ड्राइवर ने नशा कर रखा था। नशे में होने की वजह से वह सामने चल रही गाड़ी को ठीक से देख नहीं सका और उसने टक्कर मार दी।अभी ड्राइवर की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस की पूछताछ जारी है।प्राइवेट बस जिसने एसपी की गाड़ी को टक्कर मारी।

‘मोहन जोदाड़ो’ के लिए बाघों से दो-दो हाथ कर रहे हैं रितिक रोशन


नई दिल्ली(18 जून):अभिनेता रितिक रोशन अपनी चर्चित फिल्‍म 'मोहन जोदाड़ो' की शूटिंग में इस समय काफी व्‍यस्‍त हैं। फिल्म में वे एक बाघ से लड़ने की खास ट्रेनिंग ले रहे हैं और इस ट्रेनिंग में रितिक की मदद सेलिब्रेटी फिटनेस प्रशिक्षक सत्‍यजीत चौरासिया कर रहे हैं। बता दे कि सत्यजीत चौरसिया ने कई नामी बॉलिवुड सेलेब्रिटी को ट्रेनिंग दी हैं। उन्होंने ऐक्ट्रेस रानी मुख़र्जी, करीना कपूर और ईशा देओल को भी ट्रेन्ड किया हैं। फिल्म 'गजनी' में भी एक्टर आमिर खान के 8 पैक एब्स के पीछे भी उनका ही दिमाग था।
सत्‍यजीत ने बताया कि, 'एक्टर रितिक रोशन मेरे बहुत अच्‍छे मित्र हैं। फिल्‍म में बाघों से लड़ने के उनके कई सीन्स है इसलिए हम काफी जोरदार तैयारी में जुटे हुए हैं। रितिक को योगा करना काफी अच्छा लगता है। उनका मानना है कि योगा करने से तनाव कम होता है और मन को काफी शांति मिलती है। फिल्‍म को लेकर रितिक काफी उत्‍साहित हैं।'
डायरेक्टर-निर्माता आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म 'मोहन जोदाड़ो' हिंदू घाटी सभ्यता पर आधारित एक प्रेम कहानी है इस फिल्म को काफी बड़े बजट पर गुजरात के भुज में शूट किया जा रहा है। फिल्म में रितिक के अपोजिट मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 की दूसरी उपविजेता पूजा हेगड़े इस फिल्म से बॉलिवुड में अपना डेब्यू कर रही हैं।

सुशांत और अंकिता ने तय की शादी की तारीख

मुंबई। आखिरकार छोटे पर्दे की चर्चित जोड़ी सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जाता है कि सुशांत और अंकिता पिछले काफी समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहे हैं।
कुछ सालों से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे एक साथ ही रह रहे हैं। अब खबर है कि दोनों अगले साल शादी की योजना बना रहे हैं। सूत्र ने बताया, 'जब कभी भी दोनों से पूछा गया है कि वे शादी कब कर रहे हैं तो उनका हमेशा कहना होता है कि जल्द ही हम इस बारे में घोषणा करेंगे। हालांकि 'पीके' की सक्सेस पार्टी में भी जब सुशांत से पूछा गया तो उनका कहना था कि अगले साल नवंबर में शादी करेंगे हैं।' इसका मतलब सुशांत और अंकिता ने आखिर तय कर लिया उन्हें कब शादी करनी है।
एक्टर ने उनकी लेडीलव अंकिता को उनके नए साल के सेलिब्रेशन में दुबई में प्रपोज किया था। सुशांत ने अंकिता को नेशनल टेलीविजन पर भी प्रपोज किया था।
सूत्र ने बताया, 'सुशांत इन दिनों एमएस धोनी की बायोपिक की तैयारियों में व्यस्त हैं। इसके बाद वे साजिद नाडियाडवाला की फिल्म शुरू करने से पहले ब्रेक लेंगे।'
सूत्र ने यह भी बताया, 'एक्टर इस साल तो बिजी हैं। अगले साल का पहला हिस्सा साजिद की फिल्म के प्रमोशन के लिए रिजर्व रखा है। साल के अंत का समय शादी के लिए रखा गया है।' सुशांत से बातचीत नहीं हो पाई।

अमिताभ पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप, याचिका स्वीकार

गाजियाबाद। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान करने के खिलाफ गाजियाबाद कोर्ट में याचिका दायर की गई है। मामला 15 फरवरी, 2015 को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच के दौरान का है। भारत-पाक के बीच हुए रोमांचक मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। याचिकाकर्ता के मुताबिक, पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज को ओढ़ा, इससे ध्वज का अपमान हुआ। कोर्ट ने इस बाबत याचिका स्वीकार भी कर ली है।
बॉलीवुड में अपनी अदायगी से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले अभिनेता पर यह आरोप सकते में डालने वाला बताया जा रहा है। गाजियाबाद निवासी मित्र संस्था से जुड़े सदस्य चेतन धीमान ने अपने वकील संजीव शर्मा के जरिये गाजियाबाद कोर्ट में याचिका डलवाई है। इससे पहले उन्होंने एसएसपी को पत्र लिखकर मामला दर्ज करने को कहा था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हें अपने वकील के जरिये कोर्ट का रुख करना पड़ा।
याचिका के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने मुंबई स्थित घर के बाहर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया। 15 फरवरी, 2015 को वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद उन्होंने अपने घर के बाहर प्रशंसकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज को शरीर पर लपेटा। एक खिलाड़ी के तौर पर तो इस तरह की हरकत को जायज भी ठहराया जा सकता है, लेकिन एक संवेदनशील कलाकर होने के नाते उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं की जा सकती है। याचिकाकर्ता कहना है कि अभिनेता अमिताभ की इस हरकत से उनकी तरह करोड़ों लोगों को ठेस पहुंची है।

धौनी को इन पर है भरोसा, आज इन दोनों पर रहेगी सबकी नजर

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच आज मीरपुर में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी को अपने दो स्पिनर्स पर पूरा भरोसा है। पिछले चार वर्षों से विरोधी टीम के खिलाफ ये दोनों धौनी की रणनीति का अहम हिस्सा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर पूरी उम्मीद है कि बांग्लादेश की पिच जहां स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है धौनी उन्हें जरूर आजमाएंगे। भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने टीम के दो अहम स्पिनर आर. अश्विन और रविन्द्र जडेजा की जमकर तारीफ की है। अश्विन के बारे में धौनी ने कहा कि उन्होंने अपने खेल में काफी सुधार किया है। खासकर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी शानदार रही। धौनी ने ये भी कहा कि वो गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी भी कर लेते हैं जो टीम के लिए बेहद फायदेमंद है। गौरतलब है कि अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 5 विकेट लिए थे। ऐसे उम्मीद ये है कि वनडे में भी वो अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे। इसके अलावा धौनी ने जडेजा के बारे में कहा कि अपने चोट से उबरने के बाद जडेजा में काफी आत्मविश्वास आया है। उन्होंने आइपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया साथ ही वर्ल्ड कप में भी टीम के लिए उनका प्रदर्शन काबिले तारीफ था। जाहिर है जडेजा अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखेंगे। क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बम देखने गए थे लोग, धमाका हुआ और 63 की मौत

बाउची (18 जून):बोको हराम के खाली पड़े शिविर से बरामद किए गए देसी बमों में विस्फोट हो जाने से 63 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा नाइजीरिया के पूर्वोत्तर इलाके में हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी हरूना बुकार ने कहा कि बड़ी संख्या में नागरिक इन बरामद बमों को देखने के लिए जमा हो गए थे और उसी दौरान धमाके हो गए।
बोको हराम ने नाइजीरिया के पूर्वोत्तर में एक बड़े इलाके पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इस इलाके में विस्फोट और हमले निरंतर जारी हैं।

पुलिस रिमांड में जितेंद्र सिंह तोमर ने किया बड़ा खुलासा

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर की बीएससी की डिग्री की जानकारी के लिए अवध यूनिवर्सिटी में फर्जी आरटीआई उनके भाई नगेन्द्र तोमर ने दायर की थी। दिल्ली पुलिस के सामने पूर्व कानून मंत्री तोमर ने खुद ये खुलासा किया है।

पूर्व कानून मंत्री के इस खुलासे केबाद अब उनके छोटे भाई व पेशे से वकील नगेन्द्र तोमर पर गाज गिर सकती है। दिल्ली पुलिस ने नगेन्द्र तोमर को बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए हौजखास थाने में बुलाया है।

दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ ने नगेन्द्र को पूछताछ के लिए बुलाने की पुष्टि की है। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से जितेन्द्र तोमर का कोई रिकार्ड नहीं मिला है। माईग्रेशन सर्टिफिकेट का सीरियल नंबर फर्जी है।

दक्षिण जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि� जितेन्द्र तोमर की बीएससी की डिग्री की जानकारी के लिए वकील दीपक वोहरा ने अवध यूनिवर्सिटी में आरटीआई लगाई थी। इस आरटीआई से जितेन्द्र तोमर को लगा कि उसकी बीएससी की डिग्री सही हो सकती है।जितेन्द्र तोमर ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई नगेन्द्र तोमर ने अवध यूनिवर्सिटी में बीएससी की डिग्री की जानकारी के लिए आरटीआई लगाई थी। हालांकि दिल्ली पुलिस ने अवध यूनिवर्सिटी में जाकर जो जांच की है उसमें पता लगा था कि जितेन्द्र तोमर की ओर से कोई आरटीआई लगाई नहीं गई थी।

आरटीआई फर्जी थी। ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आरटीआई कहां और कैसे तैयार की गई। आरटीआई यूनिवर्सिटी के नाम पर कैसे तैयार हो गई। दक्षिण जिले के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जितेन्द्र तोमर को बृहस्पतिवार तक झांसी से दिल्ली ले आया जाएगा।

दोनों भाईयों से आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि फर्जी आरटीआई तैयार करने केमामले में नगेन्द्र तोमर पर गाज गिर सकती है। नगेन्द्र तोमर भी पेशे से वकील है। बताया जा रहा है कि उनकी एलएलबी की डिग्री आगरा की है।