This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 11 June 2015

सलमान ने मेरी काफी मदद की है: जैकलीन फर्नाडीस

मुंबई(11 जून):पूर्व मिस श्रीलंका और बॉलिवुड अदाकारा जैकलीन फर्नाडीस 2014 में आई सुपरहिट फिल्म 'किक' में सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाया था। जैकलीन ने एक बयान में कहा है कि सलमान ने उनकी प्रोफेशनली काफी मदद की है और अगर उनके साथ काम करने का फिर से मौका मिला तो वो जरूर काम करेंगी। अगर वह 'किक 2' में सलमान के साथ काम नहीं कर रही हैं तो किसी दूसरी फिल्म में काम करेंगी। जैकलिन 2014 की हिट फिल्म 'किक' के सीक्वल में सलमान के साथ नहीं नजर आंएगी।
फिलहाल हाल ही में जैकलिन की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रदर्स’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ब्रदर्स में अभिनेता अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्रॉफ और जैकलिन फर्नांडीस अहम भूमिका में हैं।
बता दें कि ‘ब्रदर्स’ 2011 में आई हॉलिवुड फिल्म ‘वॉरियर’ की रीमेक है। इस फिल्म में जॉल एडगर्टन और टॉम हार्डी ने लीड रोल किया था। इस फिल्म का निर्देशन करन मल्होत्रा कर रहे है। इससे पहले करन ने फिल्म ‘अग्निपथ’ का रीमेक भी बना चुके हैं।

दिलीप कुमार को भारत रत्न दे सकती है मोदी सरकार?

मोदी सरकार बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार को इस साल भारत रत्न से सम्मानित कर सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि सरकार का ये कदम मुसलमानों के बीच उसकी छवि चमकाने के लिए उठाया जा रहा है।

उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक 93 वर्षीय दिलीप कुमार के बारे में रोज की जानकारियां कई एजेंसियों से इकट्ठा की जा रही है। जब भी प्रमुख हस्तियों को पद्म सम्मान अथवा भारत रत्न से सम्मानित किया जाना होता है तो उनके बारे में सामान्य जानकरियां इक्ट्ठा की जाती है।

हालांकि इस संबंध में यह भी चर्चा की जा रही है कि यदि दिलीप कुमार को भारत रत्न देने की घोषणा औपचारिक रुप से कर दी गई तो क्या वो सम्मान लेने दिल्ली तक आ सकते हैं?

उड़ता पंजाब' में करीना कपूर के किरदार का खुलासा

नई दिल्ली। करीना कपूर के फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। फिलहाल उनकी दो बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें से एक सलमान खान के साथ 'बजरंगी भाईजान' है, जो रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है। इसके बाद उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' आने वाली है, जिसमें उनके एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर भी हैं। 'फुकरे' की हीरोइन ने अश्लील कमेंट करने वाले के उड़ाए होश खैर, बात सिर्फ करीना कपूर की करते हैं। चलिए बताते हैं कि उनकी इन दोनों फिल्मों में क्या अंतर है। 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर देखकर तो आपको अंदाजा लग ही गया होगा कि इसमें करीना कपूर एक टिपिकल हीरोइन के किरदार में हैं, मगर 'उड़ता पंजाब' में उनका किरदार इससे बिल्कुल अलग है। गोविंदा की बेटी टीना ने सलमान का सच लाया सामने जी हां, इस फिल्म में वह क्या बनी हैं, इसका खुलासा हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर एक बार फिर फिल्म 'उड़ता पंजाब' में डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म पंजाब के ड्रग कल्चर पर बेस्ड है। हालांकि करीना कपूर के किरदार के बारे में बहुत कुछ पता नहीं चला है। क्या फिर से करीब आ गए हैं कोंकणा और रणवीर? बस इतनी ही जानकारी मिली है कि वह फिल्म 'क्योंकि' और 'कमबख्त इश्क' और 'थ्री इडियट्स' के बाद एक बार फिर इस फिल्म में डॉक्टर बनी हैं। हालांकि इन किरदारों में कोई और समानता नहीं है। इसमें शाहिद कपूर के साथ ही आलिया भट्ट भी हैं, जिनके किरदार के बारे में कुछ समय पहले खुलासा हुआ था कि वह इसमें एक ड्रग एडिक्ट बनी हैं। - See more at: http://www.jagran.com/entertainment/bollywood-kareena-kapoor-plays-a-doctor-in-udta-punjab-12467711.html?src=fb#sthash.p2phif1f.dpuf

रणवीर और दीपिका जल्‍द कर सकते हैं सगाई




मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के सीक्रेट रिलेशनशिप को लेकर लंबे समय से खबरें चली आ रही हैं। लेकिन लगता है कि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को आखिरकार नाम देने का फैसला कर लिया है। 'हमारी अधूरी कहानी' टैक्स फ्री, कांग्रेस ने की बीजेपी की आलोचना खबर है कि दोनों जल्द ही सगाई के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबरों की मानें तो दीपिका के पैरेंट्स को रणवीर बेहद पसंद हैं और वो चाहते हैं कि उनकी बेटी रणवीर के साथ एक औपचारिक रिश्ते में बंध जाएं और इस रिश्ते को एक नाम मिल जाए। हाल ही में दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण की बर्थ डे पार्टी में भी रणवीर खास मेहमान बनकर आए थे। इतना ही नहीं वो इस पार्टी में होस्ट बने थे। लेसबियन जोड़े पर बना भारत का पहला एड हुआ वायरल खबर है कि पहले दीपिका रणवीर के साथ अपने रिश्ते को लेकर थोड़ा असमंजस में थी लेकिन अब वो इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए राजी हो गई हैं। खैर हम तो उस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब दोनों खुलकर अपने रिश्ते के बारे में बात करेंगे। -

विकसित हुआ पानी की बूंदों से चलने वाला कंप्यूटर

वाशिंगटन। आपने कभी सोचा है कि पानी की बूंद भी किसी कंप्यूटर के चलने की पहली कड़ी बन सकती है। इस कल्पना को सच किया है स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में भारतीय मूल के शोधकर्ता मनु प्रकाश और उनके छात्रों ने। मनु प्रकाश ने एक ऐसा अनोखा कंप्यूटर बनाया है, जो पानी की बूंदों की गति के विशेष नियम पर काम करता है। कंप्यूटर विज्ञान के क्षेत्र में मूलभूत इकाई ऑपरेटिंग क्लॉक को माना जाता है। स्मार्टफोन, इंटरनेट से लेकर हवाई जहाज के चलने तक की सभी कंप्यूटर संबंधी क्रियाएं इसी पर निर्भर होती हैं। प्रकाश और उनकी टीम ने पानी की बूंदों की गति को आधार बनाकर विशेष ऑपरेटिंग क्लॉक तैयार किया है। उनका कहना है कि यह उन सभी गणनाओं को करने में सक्षम है, जो पारंपरिक कंप्यूटर करते हैं। हालांकि इसकी गति कम होगी। प्रकाश ने कहा कि इसका उद्देश्य पारंपरिक कंप्यूटरों से प्रतिस्पर्धा लेना नहीं है। पानी की बूंदों की गति को फ्लूडिक कंप्यूटेशन की मदद से नियंत्रित करने की इस प्रक्रिया का जीव और रसायन विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। - 

बिगड़ गए हैं सनी लियोनी के पति! हीरोइन ने लगाए गंभीर आरोप

पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनी सनी लियोनी इन दिनों कई तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं। आने वाले दिनों में ये परेशानियां और बढ़ने वाली हैंदरअसल, बॉलीवुड की एक नामी हीरोइन ने सनी लियोनी के पति डेनियल वीबर पर गंभीर आरोप लगाए हैं।हीरोइन के मुताबिक सनी लियोनी के पति उन्हें अपने विदेशी दोस्तों के जरिए धमकाने की कोशिश कर रहे हैं। इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत भी करने वाली हैं।असल में ये मामला सनी लियोनी की गंदी आदतों से जुड़ा हुआ है।जिसके कारण एक बॉलीवुड हीरोइन अपने बच्चों के साथ अपना घर छोड़ होटल में रहने को मजबूर हैजी हां, अभिनेत्री सेलिना जेटली और सनी लियोनी के बीच घर खाली कराने का मामला इतना आगे बढ़ गया है कि बात पुलिस थाने तक पहुंचने वाली है।सेलिना जेटली का आरोप है कि हाल ही में गंदगी फैलाने के चलते जब उन्होंने सनी से घर खाली करने को कहा तो डेनियल वीबर ने अड़ियल रवैया अपनाया और घर खाली करने में आनाकानी की।बॉलीवुड हंगामा डॉट कॉम के मुताबिक सेलिना का कहना है कि 'डेनियल एक बेहद अक्खड़ शख्स हैं। उन्होंने मेरे पति को कड़े शब्दों वाले मेल भेजे हैं।उन्होंने आगे कहा कि 'मैंने सनी लियोनी और उनके पति को अपना घर किराए पर दिया और उसका बदला वे लोग इस तरह चुका रहे हैं। डेनियल वीबर एक विदेशी हैं और अब वे अपने लोगों के जरिए मुझे धमका रहे हैं।'

मीका ने डॉक्टर को जड़ा था थप्पड़, हुई गिरफ्तारी

हमेशा विवादों में बने रहने वाले सिंगर मीका सिंह ने अपने एक 'डॉक्टर फैन' को थप्पड़ जड़ दिया था. मंच पर डॉक्टर को चांटा मारने वाले प्रकरण में गायक मीका सिंह की गिरफ्तारी हुई है. दिल्ली के इंद्रपुरी थाने में मीक की गिरफ्तारी हुई. मीका पर डॉक्टर से मारपीट का केस दर्ज हुआ थागिरफ्तारी के लिए मीका को नोटिस दिया गया था. मीका अपने वकील के साथ इंद्रपुरी थाने पहुंचे हैं जहां उन्हें जल्द ही जमानत मिल जाएगी. आगे की तस्वीरों में जानिए क्या था पूरा मामला?आपको बता दें कि दिल्ली में हुए एक लाइव परफॉर्मेंस में मीका सिंह ने ऑडियंस के बीच में से अपने एक फैन को मंच पर बुलाया और कुछ देर बहस के बाद मीका ने उन्हें जोर का तमाचा जड़ दिया थाआपको यह भी बता दें कि मीका ने अपने डॉक्टर फैन से कहा कि जिस तरह से वह नीचे ऑडियंस के बीच में मिडिल फिंगर दिखा रहा था उसी तरह यहां भी दिखाये. फिर कुछ देर तक दोनों के बीच में बहस हुई और मीका ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया. मीका ने थप्पड़ बेहद जोर से मारा.मीका सिंह पर पलटवार करने की कोशिश करता डॉक्टर फैन

भारत को धमकाया, मुर्शरफ बोले पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुर्शरफ ने भारत को धमकाते हुए कहा है कि पाकिस्तान की फौज ने न तो चूड़ियां पहन रखी हैं और न ही पाकिस्तान म्यांमार है। म्यांमार में हुए भारतीय ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान ने एक के बाद एक करके भारत पर जवाबी हमले करने शुरू कर दिए हैं।

पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि म्यांमार की तुलना में पाकिस्तान अलग है। पाकिस्तानी मीडिया में प्र‌काशित रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री चौधरी निसार अली खान ने कहा कि पाकिस्तान के सुरक्षा बल किसी भी विदेशी हमले का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। यहीं नहीं उन्होंने आगे बढ़ते हुए कहा कि भारत के नेताओं को दिन में सपने देखने छोड़ देने चाहिए।

बरेली में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, एक युवती व पांच युवक गिरफ्तार -

लखनऊ। बरेली शहर में आज एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस ने छापा मारकर दिल्ली के मालवीय नगर निवासी एक युवती के साथ ही पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में बरेली की सबसे पॉश कालोनी महानगर में लंबे समय से चल रहे इस सेक्स रैकेट में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई तथा देहरादून से लड़कियां आती थीं। चंद रोज पहले भी इसी कालोनी से एक सेक्स रैकेट में तीन युवक तथा युवतियों को पकड़ा गया था। कुछ दिनों पहले भी इसी कालोनी से एक सेक्स रैकेट पकड़ा गया था। जिसमें तीन युवतियों के साथ तीन युवक पकड़े गये थे।
- See more at: http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-sex-racket-in-bareilly-one-woman-and-five-men-arrested-12467755.html?src=fb#sthash.J4EExr2z.dpuf

स्कूल ने मुस्लिम टीचर को स्कार्फ पहनने से रोका, नहीं मानने पर मांगा इस्तीफा -

गलुरु। एक स्कूल पर मुस्लिम टीचर पर सिर पर स्कार्फ न पहनने के लिए दबाव बनाने आरोप लगा है। मना करने पर उनसे इस्‍तीफा मांगा गया। मामला बेंगलुरु में वाइटफील्ड के पास विजनापुर के जुबली स्कूल का है।
केरल के मलप्पुरम जिले की शाहिना बेंगलुरु में अपने पति और चार साल की बेटी के साथ रह रही हैं। उन्होंने जुबली स्कूल में 'असिस्टेंट मिस्ट्रेस' की नौकरी के लिए अप्लाई किया था, जिसके इंटरव्यू के लिए उन्हें 10 मई को बुलाया गया था। उन्होंने बताया कि जब स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझे नौकरी के पहले ही दिन स्कार्फ न पहनने के लिए कहा तो मैं सन्न रह गई।
जब शाहिना सलमा नाम की महिला शिक्षिका ने स्कूल का आदेश मानने से इंकार कर दिया, तो उन्हें इस्तीफा देने के लिए कहा गया। प्रिंसिपल के निर्देश के बावजूद जब शाहिना सिर पर स्कार्फ पहनकर स्कूल पहुंचीं तो उन्हें कहा कि उनकी जगह किसी और की नियुक्ति हो चुकी है। साथ ही उन्हें इस्तीफा देने के लिए भी कहा गया।

लखनऊ में गौहत्या के बाद भीषण उत्पात, पुलिस ने भांजी लाठियां

पीजीआई थाने से महज सौ मीटर दूर गोकशी किए जाने से को लेकर जमकर बवाल हुआ। कार सवार बदमाशों ने यहां मंगलवार देर रात वध प्रतिबंधित पशु को काट डाला। यह देख एक व्यक्ति ने शोर मचाने के साथ पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया। मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम की टीम पहुंची लेकिन चक्कर काटकर लौट गई। सवेरा होते ही वहां भीड़ बढ़ने लगी। कार्रवाई को लेकर पुलिस की लेटलतीफी से आक्रोशित लोगों ने आला अफसरों को फोन किया और नारेबाजी करने लगे।चार घंटे के बाद वहां पुलिस पहुंची। बदमाशों की कार व उसमें पड़े बड़े चाकू कब्जे में लिए और लौट गई। काटे गए पशु के अवशेष मौके पर ही पड़े रहे। लोगों ने जब द्वारा जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू किया तब सरकारी अमला हरकत में आया। एसीएम व दो सीओ कई थानों की फोर्स लेकर पहुंचे। पुलिस ने भीड़ खदेड़ने के लिए लाठियां भांजी तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया।हालात बेकाबू देख एडीएम व एएसपी को बुलाया गया। भाकियू (अवध) के नेता की तहरीर पर केस दर्ज कर कार्रवाई के आश्वासन पर छह घंटे बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। पुलिस के मुताबिक,पीजीआई थाना क्षेत्र में वृंदावन सेक्टर-18 के मेनगेट पर नहर किनारे कार सवार चार व्यक्तियों द्वारा मंगलवार रात करीब 2:30 बजे एक वध प्रतिबंधित पशु को काटा जा रहा था।कुछ दूर खड़ी बस में सो रहा चालक मुकेश आहट पर जागा। जानवर की चीख व अज्ञात व्यक्तियों की बातचीत सुनकर मुकेश ने शोर मचाया और पुलिस कंट्रोल रूम फोन कर बस से उतरकर दौड़ा। कार मौके पर छोड़ चारों बदमाश भाग निकले। उनके द्वारा काटे पशु के पास खून फैला था। थोड़ी देर बाद मॉडर्न पुलिस कंट्रोल रूम की टीम पहुंची। मुकेश ने पुलिसकर्मियों को कटा पड़ा पशु,खून व बदमाशों की कार दिखाई। पुलिस टीम जायजा लेकर लौट गई। मुकेश सवेरे तक पीजीआई थाने की टीम का इंतजार करता रहा। इस बीच टहलने व नित्यक्रिया के लिए निकले लोगों ने यह देखकर रोष जताया। थाने के पास गोकशी की खबर इलाके में फैल गई। भाकियू (अवध) के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। एसओ का फोन रिसीव न होने पर उच्चाधिकारियों को कॉल की गई।पुलिस की लेटलतीफी से आक्रोशित भीड़ ने साठगांठ का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। अफसरों की फटकार पर पीजीआई थाने से एसआई ओपी तिवारी को सिपाही के साथ भेजा गया।उन्होंने मौके पर खड़ी कार में बड़े चाकू-छुरे व अन्य वस्तुएं कब्जे में लीं और कार्रवाई की बात कहकर चले गए। लोगों का गुस्सा बढ़ता गया। दो घंटे बाद भी पुलिस के न पहुंचने से आक्रोशित भीड़ ने जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने पर सरकारी अमला हरकत में आया। पुलिस पर गोकशी करने वालों से साठगांठ का आरोप लगा रही भीड़ ने नारेबाजी के साथ एसओ व लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ हटाने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। भीड़ बढ़ती देख उच्चाधिकारियों ने एडीएम राजेश पांडेय व एएसपी सिटी पूर्वी रोहित मिश्रा को मौके पर भेजा।

टूट रहा सोमनाथ भारती का परिवार, पत्नी ने लगाए बड़े आरोप

आम आदमी पार्टी के विधायक व पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फिर विवादों में हैं। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि सोमनाथ लंबे समय से उनके साथ मारपीट करते आ रहे हैं। उन्होंने इस सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) को लिखित शिकायत दी है, जिसके आधार पर आयोग ने भारती को 26 जून को पेश होने का नोटिस भेजा है। बता दें कि उनकी पत्नी लिपिका पिछले तीन साल से उनसे अलग द्वारका में रह रही हैं।आईटीओ स्थित दिल्ली महिला आयोग मुख्यालय में लिपिका ने फूट-फूटकर रोते हुए पति के खिलाफ मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने शिकायत की। उन्होंने कहा, ‘मैं सालों से घरेलू हिंसा सह रही थी, क्योंकि अलग होने का असर बच्चों पर भी पड़ता है। वर्ष 2010 से मेरे साथ मारपीट हो रही थी। मैं यह शादी तोड़ना चाहती हूं। बच्चों के साथ इज्जत से जीना चाहती हूं। भारती अब दोनों बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार करने लगे हैं। मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती।’भारती की पत्नी बुधवार शाम को महिला आयोग की एक सदस्य के साथ दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक मिश्रा से आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय में मिलीं। मिश्रा ने बताया कि लिपिका ने उन्हें अपनी परेशानी बताई है। उनसे लिखित में शिकायत देने के लिए कहा गया है। माना जा रहा है कि� लिपिका एक-दो दिन में दिल्ली पुलिस को शिकायत दे सकती हैं।बता दें कि वर्ष 2014 में 49 दिनों की आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान सोमनाथ भारती कानून मंत्री थे। उस दौरान उन्होंने खिड़की एक्सटेंशन में नाइजीरिया की महिलाओं के घर आधी रात को छापा मारा था। भारती का कहना था कि वहां संदिग्ध गतिविधियों के चलते छापा मारा गया था। महिलाओं की शिकायत पर भारती के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा शुक्ला ने कहा है कि पूर्व कानून मंत्री व विधायक की पत्नी ने घरेलू हिंसा की शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि वे उनसे सालों से मारपीट कर रहे हैं।

गिरफ्त में आया '700 अरब का दावेदार', खुले गहरे राज

विश्व प्रसिद्ध बरसाना के श्रीजी मंदिर और मंदिर से जुड़ी 700 अरब की संपत्तियों पर कब्जे के प्रयास के मामले में दिनेश कुमार दास सहित दस लोगों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा है। पकड़े गए लोगों से पुलिस ने तीन तमंचे, सात बम और विस्फोटक सामग्री बरामद की है।

इन शातिरों ने कोर्ट का फर्जी आदेश बनाकर मंदिर और उसकी संपत्तियों पर दावा किया था। मामले में मंदिर के सेवायतों को छह माह से डराया धमकाया जा रहा था। गोवर्धन के सोंख अड्डा निवासी दिनेश कुमार दास ने अपने पुरखों को मंदिर बनवाने वाले राजाओं का सेवक बताया था। उनका कहना था कि मंदिर और मंदिर से जुड़ी 700 अरब की संपत्ति पुरखों के नाम है।

धमाके के जरिए दहशत फैलाकर श्रीजी के मंदिर में काबिज होने वालों की चाल बेनकाब करते हुए एसएसपी डा. राकेश सिंह ने बताया कि इसके लिए दिनेश ने छाता तहसील की जेएम क्रिमिनल कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट से जारी किए आदेश में फर्जीवाड़ा कर उसने खुद के पक्ष में आदेश बना लिया। आदेश को आधार बनाकर वह पुलिस-प्रशासन को गुमराह करता रहा और मंदिर सेवायतों को डराता-धमकाता रहा।

मामले में चार दिन पूर्व से कब्जे का प्रयास चल रहा था। इसे देखते हुए मंदिर में पीएसी तैनात कर दी गई थी। मंगलवार की शाम गोकुलेश कटारा और मंदिर रिसीवर कृष्ण मुरारी ने बरसाना पुलिस को तहरीर दी। इस पर पुलिस ने दिनेश कुमार दास और होमगार्ड ब्रिजेन्द्र सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लोगों के कब्जे और निशानदेही पर पुलिस ने तीन तमंचे, 15 कारतूस और सात देशी बम बरामद किए हैं। पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम दिया गया है।