This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 19 June 2015

फर्जी डिग्री लेकर एयरएंडिया का विमान उड़ा रहा था यह पायलट

नई दिल्‍ली (18 जून): एयरइंडिया ने एक पायलट को 12वीं की फर्जी सर्टिफिकेट मामले में सस्पेंड कर दिया है। ये मामला 3 साल बाद सामने आया कि इस पायलट के पास 12वीं की फर्जी डिग्री थी।
इस पायलेट का नाम एबी खड़तले है। एयरइंडिया ने इसकी सूचना DGCA को भी दे दी है, यह पायलट मुंबई का ही रहने वाला है। पायलट ने एचएससी परीक्षा में असफल रहने के बाद बिहार के एक विश्वविद्यालय से कथित तौर पर फर्जी डिग्री हासिल की थी।

यहां से गुजरें, तो रहें सावधान

मोहन नगर चौराहा, साहिबाबाद गांव कट, साहिबाबाद सब्जी मंडी तिराहा और जयपुरिया तिराहा बने डेंजर पॉइंट
गाजियाबाद राइजिंग सीरीज के तहत इस सप्ताह हमने ट्रैफिक सिस्टम की बात की। पिछले दिनों हमने ट्रैफिक जाम की समस्या को प्रमुखता के साथ उठाया था। इसके बाद हमने कल उन प्लान के बारे में बताया, जिससे सिटी को जाम से फ्री करने की कोशिश की जा रही है। आज हम उन चौराहों और तिराहों के बारे में बताएंगे, जो कि डेंजर पॉइंट बन गए हैं। यहां आए दिन रोड एक्सीडेंट होते रहते हैं। इन पॉइंट्स पर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो कई घायल हुए हैं। टीएचए के इन पॉइंट्स से रोजाना करीब सवा लाख लोग जिंदगी दांव पर लगाकर गुजरते हैं। पेश है सुमित सिसौदिया की रिपोर्ट :
मोहन नगर चौराहा
गाजियाबाद सिटी और दिल्ली बॉर्डर के बीच टीएचए में मोहन नगर चौराहा सबसे महत्वपूर्ण चौराहा है। यह सिटी और दिल्ली के बीच का पुल माना जाता है। रोजाना यहां से करीब सवा लाख लोग गुजरते हैं। लेकिन मोहन नगर चौराहे को पार करते समय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अफरा-तफरी और लापरवाही की वजह से यहां पर अक्सर हादसे होते रहते हैं। यहां पर कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि कई लोग गंभीर और मामूली रूप से घायल हुए हैं।
क्या है टैक्निकल फॉल्ट
मोहन नगर चौराहे पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने करीब 15 पुलिसकर्मियों को यहां पर तैनात किया है। ट्रैफिक को स्मूद चलाने के लिए यहां पर लगातार मॉनिटरिंग की जाती है। इसके बावजूद यहां हादसे होते हैं। सबसे ज्यादा हादसे रात के वक्त में होते हैं। ट्रैफिक वॉल्यूम को देखते हुए यहां पर प्रॉपर लाइटिंग की व्यवस्था नहीं है। इस वजह से आए दिन वाहन चालक यहां हादसे का शिकार होते हैं।
1.25 लाख लोग डेली गुजरते हैं यहां से
पिछले 3 महीनों में हुए हादसे
4 लोगों ने गंवाई जान।
48 लोगों हुए घायल।
साहिबाबाद गांव कट
मोहन नगर चौराहे से वसुंधरा रेड लाइट के बीच साहिबाबाद गांव है। इस गांव में करीब 25-30 हजार लोग रहते हैं। इस गांव के 10 हजार से अधिक लोगों का रोजाना दिल्ली और नोएडा में जॉब के लिए आना-जाना होता है। गांव को पार करने के लिए लोगों को एक कट पार करना होता है, लेकिन यह कट काफी खतरनाक हो गया है। कई केस ऐसे हुए हैं, जब तेज रफ्तार वाहन दो पहिया और पैदल सड़क पार कर रहे लोगों को टक्कर मारकर फरार हो गए हैं। इस वजह से रोजाना हजारों लोगों को जान जोखिम में डालकर इस कट से निकलना पड़ता है।
नहीं करते एफओबी का यूज
साहिबाबाद गांव के हजारों लोगों को जीडीए के पूर्व वीसी संतोष यादव ने रोड क्रॉस करने के लिए एफओबी की सौगात दी थी, लेकिन यहां लोग एफओबी होने के बावजूद भी जिंदगी को दांव पर लगाकर कट से रोड क्रॉस करते हैं। ऐसे में आनंद विहार-वसुंधरा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आकर हादसे का शिकार हो जाते हैं।
10 हजार से अधिक लोग डेली गुजरते हैं यहां से
पिछले 3 महीनों में हुए हादसे
1 ने गंवाई जान
20 लोग हुए घायल
साहिबाबाद सब्जी मंडी तिराहा
मोहन नगर-वसुंधरा रेड लाइट से आगे साहिबाबाद नवीन सब्जी मंडी का तिराहा है। इस तिराहे को लोगों ने लाल तिराहा का नाम दिया है। सब्जी मंडी की ओर से तिराहे को पार करते हुए यहां पर कई लोगों ने जान गंवाई हैं, जबकि सैकड़ों लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों की अफरा-तफरी और लापरवाही की वजह से यहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते है, जिससे सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। आनंद विहार-वसुंधरा आवास विकास और साहिबाबाद सब्जी मंडी जाने के लिए लोग इस तिराहे का यूज करते हैं।
रॉन्ग साइड बनी हादसे की वजह
साहिबाबाद सब्जी मंडी के इस तिराहे पर रोज सुबह 5 बजे से 8 बजे तक वाहनों की काफी ज्यादा आवाजाही होती है। पूरी सिटी में यहीं से फल और सब्जियों की सप्लाई होती है। मोदीनगर-मुरादनगर, लोनी समेत अधिकांश जगहों के लोग सब्जी खरीदने यहां आते हैं। इसी कारण यह तिराहा ज्यादा बिजी रहता है। यूपी बॉर्डर-आनंद विहार और साहिबाबाद साइट-4 से वाहन तेज रफ्तार से निकलते हैं। इस वजह से ज्यादा हादसे होते हैं। इसके अलावा रॉन्ग साइड से आने की वजह से भी लोग वाहनों की चपेट में आ जाते हैं।
पिछले 3 महीने में हुए हादसे
4 लोगों ने गंवाई जान।
20 लोग हुए घायल।
जयपुरिया तिराहा
मोहन नगर-वसुंधरा रेड लाइट से एनएच-24 की ओर बीच रास्ते में जयपुरिया तिराहा पड़ता है। यह तिराहा इंदिरापुरम में शिप्रा मॉल, कनवानी पुलिया से इंदिरापुरम थाना, वसुंधरा, जबकि दूसरी ओर सीआईएसएफ एनएच-24 की ओर जाता है। इंदिरापुरम के अधिकांश लोग नोएडा सेक्टर-62 से आने के लिए इसी तिराहे का यूज करते हैं। इस रूट पर नाइट में ट्रैफिक पुलिस तैनात नहीं रहती है। जबकि सीआईएसएफ की साइड से वाहन फुल स्पीड में दौड़ते हैं। इस वजह से इस पॉइट पर अक्सर हादसे होते हैं। इंदिरापुरम की हाईराइज सोसायटी के अधिकांश रेजिडेंट्स वाहनों से ऑफिस आते जाते हैं। जिस कारण इस रूट पर जाम की भी स्थिति बनी रहती है।
रेड लाइट की जरूरत
कनावनी से सीआईएसएफ के बीच जयपुरिया तिराहे पर रेड लाइट न होने से लोग हाई स्पीड में वाहन दौड़ाते हैं। ट्रैफिक लाइट नहीं होने की वजह से यहां अक्सर वाहन भिड़ जाते हैं। यहां पर एक अस्पताल भी बना हुआ है। कोई भी हादसा होने पर आनन-फानन में घायलों को यही पर लाया जाता है। जबकि जयपुरिया मॉल और मार्केट होने के कारण इस रूट पर वाहनों को दबाव काफी ज्यादा रहता है। दिन में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ट्रैफिक को कंट्रोल करते हैं, लेकिन रेड लाइट न होने से नाइट में स्थिति ज्यादा भयानक हो जाती है।
पिछले 3 महीने में हुए हादसे
0 ने गंवाई जान।
12 लोग हादसे में हुए घायल।

खत्म हुआ इंतजार, नजर आया चांद


गाजियाबाद  चांद के दीदार के साथ ही गुरुवार से रमजान के पाक महीना का आगाज हो गया। रमजान के लिए सिटी के अलग-अलग इलाकों में लोगों में खासा उत्साह दिखा। बाजारों में रौनक नजर आई। वहीं, लोग यह प्लानिंग भी करते नजर आए कि किस दिन किसके यहां रोजा इफ्तारी करनी है। सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और शुक्रवार से रोजा रखने की तैयारी में लग गए।
बाजारों में रौनक दिखी
मिर्जापुर, कैलाभट्टा, संजय नगर, जीटी रोड, घंटा घर आदि जगहों पर शाम के समय बाजारों की रौनक अपने शबाब पर थी। सभी को चांद के दीदार का इंतजार था। मिर्जापुर के शाहनवाज ने बताया कि चांद दिखने के बाद मस्जिदों में नमाज अता की जाती है। इसके बाद करीब दो घंटे तक तरावी पढ़ी जाती है। जिन्हें रोजा रखना है, वह सुबह की नमाज अता करने से पहले सहरी करते हैं। इसमें हल्का-फुल्का खाना खाया जाता है। सहरी के बाद रोजा शुरू हो जाता है। इसके बाद सुबह की नवाज अता की जाती है। रोजा रखने वाले दिनभर बिना खाए-पिए रहते हैं। शाम के समय इफ्तार के बाद रोजा खोला जाता है। वहीं, राशिद मलिक बताते हैं कि आज से शुरू होने जा रहे रमजान के इस पाक महीने में हर रोज शाम को रोजा इफ्तारी का माहौल खास होता है। इसी बहाने से सभी से स मुलाकात होती है। अपनों का साथ होता है।


ब्रिटेन में घायल हुए भारत के 21 फौजी



भारत के 21 सैन्य अधिकारी और ब्रिटेन के दो फौजी सैन्य टुकड़ियों को लेकर वापस लौट रही गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हो गए।

ये फौजी गाड़ियां दक्षिण पश्चिमी इंग्लैंड में संयुक्त सैन्य अभ्यास से वापस लौट रही थीं। भारत के रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह हादसा बुधवार शाम तब हुआ जब भारत और ब्रिटेन के फौजी दिन में संयुक्त सैन्य अभ्यास के बाद वापस लौट रहे थे।

दोनों मुल्कों के बीच 13 जून से शुरू हुआ यह संयुक्त सैन्य अभ्यास 28 जून तक चलेगा।

भारतीय फौज की कुमायूं रेजिमेंट की फर्स्ट बटालियन के 120 जवान अजेय वॉरियर्स के नाम से दोनों मुल्कों के बीच चल रहे इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में शिरकत कर रहे हैं। भारत और ब्रिटेन के फौजी हर दो साल में होने वाले इस सैन्य अभ्यास में बारी बारी से शिरकत करते हैं।

मच गया हड़कंप जब शॉपिंग बैग में सामान की जगह मिला नवजात शिशु

कोयंबटूर शहर में यह इस साल छठा नवजात शिशु था जो इस तरह लवारिस अवस्था में मिला है. एक प्राइवेट एमबुलेंस के स्टाफ को यह बच्चा शॉपिंग बैग में पड़ा मिला. इस नवजात शिशु को कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में आरएमओ के पद पर कार्यरत डॉ. साउंद्रवल ने बताया कि एक प्राइवेट एमबुलेंस के स्टाफ ने बुधवार रात को वल्लनकुलम टैंक के पास बच्चे की रोने की आवाज सुनी फिर उसने गौर किया कि वहां पड़े एक शॉपिंग बैग में कुछ हिल रहा है. वह तुरंत ही इस बच्चे को सीएमसीएच अस्पताल में ले आया. इस शिशु का वजन 2.5 किलो है और इसे शिशुओं के आईसीयू में रखा गया है.


जांच में पता चला है कि बच्चे के शरीर पर कहीं भी चोट आदि के निशान नहीं है और वह ठीक से आहार ग्रहण कर रहा है. हालांकि सघन जांच में पता चला है कि शिशु को हृदय संबंधित कुछ समस्या है.डॉक्टरों का कहना है कि शिशु के हृदय में छिद्र हो सकता है. यह छिद्र बड़ा है या छोटा है यह जांचने के लिए शिशु का इकोकार्डियोग्राम किया जाएगा. आमतौर पर अगर हृदय का छिद्र बहुत छोटा होता है तो वह समय के साथ अपने आप भर जाता है. शिशु को अभी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है, एक बार शिशु का स्वास्थ स्थिर हो जाए तो इकोकार्डियोग्राम किया जाएगा.


इस साल शहर में यह लावारिस शिशु में मिलने वाला छठा शिशु है. इसमें तीन शिशु लड़के हैं तो तीन लड़कियां. तीन बच्चों को पहले ही पोलची स्थित अनाथ आश्रम ‘शरणालयम’ को सौंपा जा चुका है. वर्तमान में दो नर शिशु और एक कन्या शिशु का सीएमसीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है. इलाज के बाद इन तीन शिशुओं को भी शरणालयम को सौंप दिया जाएगा.

‘PHIR BHI NA MAANE…BADTAMEEZ DIL’, AN INTENSE PASSIONATE LOVE STORY ON STAR PLUS

Every love story has to go through some hurdles till the couple lives happily ever after. But can you imagine a love story where you could be a villain of your own relationship?
Star Plus takes another leap in storytelling with PHIR BHI NA MAANE…BADTAMEEZ DIL.
It is an intense and passionate love story of Abeer Malhotra, a VJ and Meher Purohit, a Business Head, who get separated because of their own misunderstandings and the manipulations of others only to meet again after seven years to resolve the unsettled issues and misunderstandings. With a staller ensemble cast, the show will be going on-air on STAR Plus from 29th of June 2015 at 8:30 pm, a prime time slot. The show is produced by the popular Saurabh Tewary of Tequila Shot Productions.
Abeer Malhotra, played by Pearl V Puri is a VJ with Groove Music Channel who leads a charming and luxurious life. Whereas Asmita Sood who plays the character of Meher Purohit, is a practical and dedicated woman who is the business head of the same music channel and has reached this pinnacle of life with a lot of hard work.
For the first time on Indian Television, a daily soap will have an album of 5 songs recorded exclusively for it, which is sung by Darshan Rawal, the runner up of the singing reality show, India’s Raw Star.
Pearl says, “Dreams do come true, at least mine has with this show which will mark my debut. I am thrilled to be associated with such an amazing production house and getting a break with STAR Plus is again an emotional moment for me. My role is so apt and just what I was looking for as I love composing songs and my character too is a musician who lives and breathes music. My character, Abeer loves the idea of companionship but not the responsibility which comes with relationships”. 
Asmita says, “This was a big step for me, from movies to television but I am glad I took up this role. Just like me, Meher is also practical and career oriented so I am exploring myself through Meher' character. Also the cast and crew is really warm and accepting of me as television is new to me so I am excited to embark on a new journey that too with STAR Plus as they are the pioneers in television industry. All I want now is to wait and gauge audience’s reaction”.
Watch Phir Bhi Na Maane..Badtameez Dil from Monday to Saturday, at 10:30pm only on STAR Plus
 kapil goel

सुब्रत रॉय को जेल से बाहर आने के लिए देने होंगे 10,000 करोड़

नई दिल्ली (19 जून): सुप्रीम कोर्ट ने आज सुब्रत रॉय सहारा को सशर्त जमानत दे दी है। उन्हें 10 हजार करोड़ रुपये वापस करने के बाद ही रिहाई मिल सकेगी। सहारा ग्रुप के इसमें आधी रकम नकद और आधी रकम की बैंक गारंटी देने के बाद ही सुब्रत रॉय जेल के बाहर आ सकेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा जिस दिन रॉय इस शर्त को पूरा कर देंगे उसी दिन जेल के बाहर आ सकेंगे। इसके बाद अगले 18 महीने के भीतर उन्हें 36,000 करोड़ रुपये की बाकी राशि भी वापस करना होगा। 36,000 करोड़ रुपये की राशि उन्हें 9 किश्तों में देनी होगी। हर किश्त दो दो महीने के अंतराल से देना होगा।
अगर रॉय ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उन्हें फिर से कस्टडी में लिया जा सकता है। कोर्ट ने उन्हें अपना पासपोर्ट जमा करने और देश से बिना कोर्ट की अनुमति के बाहर जाने से मना किया है। कोर्ट नें उन्हें हर 15 दिन पर तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं।

आडवाणी ने किया साफ, पीएम मोदी के लिए नहीं थी टिप्पणी

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व अध्यक्ष लाल कृष्ण आडवाणी के इमरजेंसी को लेकर दिए बयान से देश का सियासी माहौल गर्मा गया है। आडवाणी ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं आश्वस्त नहीं हूं कि देश में दोबारा इमरजेंसी के हालात न पैदा हो। हालांकि आडवाणी ने साफ किया कि यह किसी व्यक्ति विशेष या सरकार के लिए टिप्पणी नहीं थी। 25 जून को भारत में आपातकाल के 40 साल पूरे होने जा रहे हैं, इस पर आडवाणी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।
भाजपा के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य आडवाणी ने कहा कि भारतीय राजनीति में इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि कुछ ताकतें संवैधानिक और कानूनी सुरक्षा के बावजूद लोकतंत्र को कुचल सकती हैं। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आने वाले वक्त में नागरिक स्वतंत्रता के निलंबित किए जाने की परिस्थितियां नजर आती हैं।
आडवाणी ने कहा कि 1975-77 (आपातकाल के वक्त) के बाद से ऐसा कुछ भी नहीं किया गया जिससे लगे कि भविष्य में नागरिक स्वतंत्रता पर बंदिशें लगें। उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व ने भी वह क्षमता नहीं दिखाई। जिससे यह लगे कि लोकतंत्र को सक्षम व मजबूत बनाया गया हो। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कहता कि राजनेताओं व राजनीतिक नेतृत्व में क्षमता नहीं है। लेकिन कमियों की वजह से विश्वास करना कठिन होता है कि दोबारा ऐसा नहीं होगा।
राजग सरकार में उप प्रधानमंत्री रहे आडवाणी ने कहा कि हम 2015 में हैं, लेकिन अभी भी ऐसे हालात से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कवच नहीं हैं। इंदिरा गांधी के वक्त में लगी इमरजेंसी को एक अपराध के रूप में याद करते हुए आडवाणी ने कहा कि उनकी सरकार ने इसे बढ़ावा दिया था। उन्होंने कहा कि ऐसा संवैधानिक कवच होने के बावजूद देश में हुआ था। यह फिर से संभव है कि इमर्जेंसी एक दूसरी इमर्जेंसी से भारत को बचा सकती है।
उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसा ही जर्मनी में हुआ था। वहां हिटलर का शासन हिटलरपरस्त प्रवृत्तियों के खिलाफ विस्तार था। इसकी वजह से आज के जर्मनी शायद ब्रिटिश की तुलना में लोकतांत्रिक अधिकारों को लेकर ज्यादा सचेत है। इमर्जेंसी के बाद चुनाव हुआ और इसमें जिसने इमर्जेंसी थोपी थी उसकी बुरी तरह से हार हुई। यह भविष्य के शासकों के लिए डराने वाला साबित हुआ कि इसे दोहराया गया तो मुंह की खानी पड़ेगी।'
वर्तमान में मीडिया बेहद ताकतवर हुआ है। लेकिन यह कहना कठिन है कि यह तंत्र नागरिक दायित्व व लोकतंत्र के प्रति कितना प्रतिबद्ध है। इसकी परख कैसी की जाए, यह जांच का विषय है। सिविल सोसायटी ने उम्मीदें जगाई हैं। हालही भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन अहम है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सहज संचालन की जिम्मेदारी कई संस्थाओं पर है लेकिन भारत में न्यायपालिका के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है।
आडवाणी के बयान पर प्रतिक्रिया
भाजपा में आडवाणी के बयान को मोदी सरकार के लिए संदेश के रुप में देखा जा रहा है। इस बीच पार्टी के बड़े नेता एमजे अकबर ने कहा कि मैं आडवाणी जी का सम्मान करता हूं। अकबर ने कहा कि उनका इशारा संस्थाओं की तरफ था। यह व्यक्ति केंद्रित नहीं था।
कांग्रेस ने आडवाणी के बयान पर कहा कि उनका कहना बिल्कुल साफ है कि मोदी सरकार जिस तरह से काम कर रही है। इस हालात में आपातकाल की आंशका है। कांग्रेस प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा कि इस समय सरकार किसकी है, कौन पीएम है। संदेश साफ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की तरफ उंगली उठाई गई है।
'आप' नेता आशुतोष ने कहा कि आडवाणी के बयान से साफ लगता है कि उन्हें मोदी सरकार पर विश्वास नहीं है। हालात जिस तरीके से पैदा किए जा रहे हैं, उस पर यह बयान खरा उतरता है।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कटाक्ष करते हुए कहा कि आडवाणी जी बिल्कुल सही कह रहे हैं। इमरजेंसी से इंकार नहीं किया जा सकता। क्या दिल्ली उनका पहला प्रयोग है?

देखें, 'बजरंगी भाईजान' के ट्रेलर के अंत में सलमान ने की है ये अपील

आखिरकार सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का ट्रेलर रिलीज हो ही गया। उन्होंनें गुरुवार को टि्वटर पर वादा किया था कि शाम पांज बजे वह इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर देंगे और उन्होंने अपना ये वादा पूरा भी कर दिखाया।
अब तक तो कई लाख लोग इसे देख भी चुके हैं, मगर शायद किसी ने गौर फरमाया होगा या नहीं, ट्रेलर के अंत में सलमान खान ने अपने फैंस से अपने अंदाज में एक अपील भी की है। जैसे ही ट्रेलर खत्म होता है, सलमान खान टीशर्ट और जींस में अपने फैंस से एक अपील करते नजर आते हैं।
वो कहते हैं, 'क्या कहा, आप मुझे पसंद करते हो? ओहो, मुझे कैसे पता चलेगा...अरे भाई कमेंट करो, लाइक करो तो ही तो मैं देख पाउंगा।' इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस को अलर्ट करने के अंदाज में ये भी कहा, 'ध्यान रहे, आलमोस्ट सारे क्या, सारे कमेंट मैं पढ़ता हूं।' लीजिए आप खुद ही सलमान खान से सुन लीजिए। ये रहा ट्रेलर।
हालांकि सलमान खान ने ट्रेलर रिलीज करने से पहले अपने फैंस को परेशान करने के लिए कुछ ऐसे ट्वीट्स भी किए, जिसमें उन्होंने ट्रेलर अपलोड करने में असमर्थता जताई थी। हालांकि ठीक पांज बजते ही उन्होंने अपना वादा पूरा कर दिखाया। उनकी यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।
इसमें सलमान खान के साथ करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में एक गूंगी पाकिस्तानी लड़की की कहानी है, जो अपनों से बिछड़ कर भारत आ जाती है। इस फिल्म में बजरंगी के भक्त बनें सलमान खान उसे अपनों से मिलाने में उसकी मदद करते हैं। इस फिल्म का सेल्फी वाला गाना भी फैंस के बीच काफी हिट हो चुका है।

यूपी में महंगी हुई बिजली, जानिए नए रेट

यूपी में बिजली महंगी हो गई है। जिस अनुपात में बिजली महंगी की गई है उसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। 

उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। बिजली की दर इस तरह से महंगी की गई हैं कि जो जितनी मात्रा में बिजली जलाएगा उसे उतनी ही बढ़ी दरों में बिल चुकाना होगा। 

इस बढोत्‍तरी के बाद� घरेलू उपयोग की बिजली की दरों में 10-12 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बिजली की दरों में बढोत्तरी के अलावा उपभोक्ताओं पर सरचार्ज भी लगाया गया है। 

150 किलोवॉट तक उपभोक्ता अभी तक 4 रुपए किलोवॉट की दर से बिजली का भुगतान कर रहे थे उन्हें अब 4 रुपए 40 पैसे के हिसाब से भुगतान करना होगा। 

151 से 300 किलोवॉट तक जो उपभोक्ता 4 रुपए 50 पैसे की दर से बिजली का बिल चुका रहे थे उन्हें अब 4 रुपए 95 पैसे की दर से बिजली चुकानी होगी। 

301 से 500 किलोवॉट तक बिजली हर महीने यूज करने वाले अभी तक 5 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली का बिल चुकाते थे उन्हें 5 रुपए 60 पैसे की दर से बिजली का बिल देना होगा। 

500 किलोवॉट से अधिक बिजली खर्च करने वाले लोगों के लिए बिजली सबसे ज्यादा महंगी होगी। अब उन्हें 6 रुपए 20 पैसे की दर से बिजली का बिल चुकाना होगा। 

मुंबई में भारी बारिश के चलते कई ट्रेन रुट हुए बंद

मुंबई(19 जून):मुंबई में भारी बारिश के चलते मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल पर भी असर पड़ा है। लगातार हो रही तेज बारिश और पानी भरने के चलते वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर लाइन लोकल बंद हो गई है। रेल लाइन पर पानी भरने के चलते लोकल को बंद करने का फैसला करना पड़ा।
यही नहीं हवाई यातायात पर भी बारिश का असर पड़ा है। मंबई से चलने वाली फ्लाइट्स 10 मिनट की देरी से चल रही हैं।
गौरतलब है कि कि मंबई के पूर्वी इलाकों, पश्चिमी इलाकों में भारी बारिश हो रही है। सेंट्रल मुंबई के परेल, एलफ़िन्स्टन और दूसरे निचले इलाकों में घरों और दुकानों में घुटनों तक पानी भरा है। साथ ही कुर्ला में भी भारी बारिश के चलते कुर्ला पश्चिम के पाइप रोड, ब्राम्हड़ वाडी, पटेल वाडी, विनोवभावे नगर के कई मकानों और दुकानों में पानी भरने से मुसीबत बढ़ गई है।