This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 8 August 2015

पीके के असिस्टेंस डांसर ने कहा, 'नहीं किया था कराटे प्लेयर से रेप’

गाजियाबाद में नेशनल कराटे प्लेयर और नाबालिग छात्रा से रेप के आरोपी डांस टीचर माइकल को कविनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

रेप और पाक्सो एक्ट की धारा में उसे जेल भेज दिया। उसने पुलिस हिरासत में दावा किया कि दोनों में अफेयर था, जो कुछ भी हुआ रजामंदी से हुआ। उसने रेप नहीं किया था।

बृहस्पतिवार रात उसे एफआईआर का पता चला। उसने दावा किया कि वह पीके, तेरे नाम, रंगीला और रन में बैकग्राउंड डांसर का काम कर चुका है। सिंगर मीका के साथ ‘दुनाली’ एलबम भी शूट की थी।विजेंद्र कुमार उर्फ माइकल अलीगढ़ के अरनिया का रहने वाला है। एक साल पहले वह गोविंदपुरम में शिफ्ट हुआ था। 2010 में उसकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी और एक बेटी है।

माइकल का दावा है कि स्कूल में टीचिंग के दौरान कराटे प्लेयर से उसका अफेयर हुआ। डांस क्लास में ही 30 मई को उसने कराटे प्लेयर की मर्जी से उसके साथ संबंध बनाए थे।

31 मई को स्कूल डायरेक्टर को स्कूल में लगे सीसी कैमरे की फुटेज देखकर मामले का पता चल गया था। डायरेक्टर ने उन दोनों को नौकरी से निकाल दिया था। इसकी चर्चा स्कूल में फैल गई।माइकल का कहना है कि इसके बाद भी वे दोनों मिलते रहे। 5 अगस्त को मैं नौकरी की तलाश में दिल्ली जा रहा था, इस दौरान डायरेक्टर ने मुझे कॉल और मैसेज किए।

जवाब न मिलने पर मेरी पत्नी को कॉल कर डायरेक्टर ने एफआईआर दर्ज होने की बात बताई। गिरफ्तारी के डर से वह दिल्ली में रिश्तेदार के घर रहने लगा, जहां से पुलिस ने उसे दबोचा लिया।

बॉलीवुड में बनाना चाहता था कॅरियर
माइकल ने बताया कि बॉलीवुड में काम के लिए एसोसिएशन का सदस्य होना जरूरी है। सदस्य बनने के लिए ढाई लाख रुपये खर्च होते हैं, जोकि उसके पास नहीं थी, इसी कारण वो डांस टीचर बन गया।माइकल ने बताया कि जब उसे नौकरी से निकाला गया तो उसने पत्नी को इसकी वजह बता दी थी। इससे उसकी शादी में दरार पड़ गई और पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई। एक माह पहले ही वह किसी तरह मनाकर घर लाया है। मैंने जबरन कुछ नहीं किया, जो हुआ वह गलत था, इसके लिए पछतावा है।

झूठ बोल रहा माइकल, डायरेक्टर भी कुसूरवार: छात्रा के पिता
पीड़ित छात्रा के पिता भी माइकल को देखने कविनगर थाने पहुंचे। उन्होंने उसे एक नजर देखा और बोले वे अब उसकी शक्ल नहीं देखना चाहते। उन्होंने कहा कि माइकल ने रेप किया था। वह झूठ बोल रहा है। डायरेक्टर भी कुसूरवार है। माइकल उसे बचा रहा है।

‘सेव योर लाइफ माइकल’
माइकल ने बताया कि एफआईआर का पता लगने पर स्कूल डायरेक्टर ने उसे मैसेज ‘सेव योर लाइफ माइकल।’ हालांकि माइकल ने ये भी कहा कि मामले में स्कूल की डायरेक्टर का कोई दोष नहीं है। उधर एसएचआे ने बताया कि स्कूल डायरेक्टर की भूमिका की जांच की जा रही है।

शाबाश : रिक्शावाले ने सड़क पर मिले 1.17 लाख रुपये लौटाए

जयपुर (8 अगस्त) : गुलाबी नगरी जयपुर में एक रिक्शेवाले ने ईमानदारी की मिसाल कायम की है। हामिद कुरैशी को सड़क पर बुधवार को गर्वमेंट हॉस्टल के पास पॉलिथीन पैकेट में लिपटे 1 लाख 17 हज़ार रुपये मिले। हामिद को जिस जगह ये पैकेट मिला वो रात 10 बजे तक इंतज़ार करता रहा कि शायद पैकेट का मालिक उसे ढूंढता हुआ वहां तक आए।
जब कोई नहीं आया तो हामिद उस पैकेट को लेकर घर तक आ गया। निरक्षर हामिद ने घर पर पत्नी अमीना को इस बारे में बताया। दोनों ने पैसे पुलिस को देने का मन बनाया। लेकिन दोनों को ये डर था कि पुलिस के पास जाने पर किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। रात भर दोनों परेशान रहे। अगली सुबह पड़ोसियों से उन्होंने इस पर बात की। किसी पड़ोसी ने कहा कि पैसे अपने पास रखें, इससे उनकी ज़िंदगी बदल जाएगी।
लेकिन दंपती का कहना था कि उनके मन में पैसे अपने पास रखने का बिल्कुल ख्याल नहीं आया। उनका मानना था कि नाजायज़ तरीके से मिला पैसा कभी सुकून नहीं दे सकता।
फिर हामिद और अमीना ने पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव के पास जाकर रकम जमा करा दी। पुलिस कमिश्नर ने दंपती की ईमानदारी की तारीफ़ करते हुए कहा कि जयपुर पुलिस जल्दी ही उनका सम्मान करेगी।
इस बीच, कोतवाली पुलिस स्टेशन के एसएचओ चिरंजी लाल ने कहा कि एक शख्स ने पुलिस के पास आकर दावा किया है कि रकम उसकी है। इस शख्स का कहना है कि पैकेट मं 2 लाख रुपये थे जो सरकारी अस्पताल के पास खो गया था। पुलिस इस शख्स के दावे के बारे में जांच कर रही है। हालांकि रकम इस शख्स की भी है तो उसे कोर्ट के आदेश पर ही रिलीज़ किया जा सकता है। पुलिस के लिए ये भी परेशानी की बात है कि अगर इस शख्स का दावा सही है तो बाकी पैसे कहां गए।


संजय दत्त ने जेल में छोड़ा खाना

नई दिल्ली (8 अगस्त)खबर है कि अभिनेता संजय दत्त ने जेल में दो दिन से कुछ नहीं खाया है। 1993 बम धमाकों के मामले में पुणे के यरवडा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त इन दिनों काफी दखी हैं।
खबरों के मुताबिक संजय दत्त अपनी बुआ (सुनील दत्त की बहन रानी बली) के निधन से काफी दुखी हैं। जब से उन्होंने उनके निधन की खबर सुनी है उन्होंने खाना छोड़ दिया है। संजय दत्त को अपनी बुआ के अंतिम संस्कार में जाने की अनुमति नहीं दी गई जबकि संजय दत्त जाना चाहते थे।
संजय दत्त ने अपने सेल में एक छोटा सा मंदिर बना रखा है जिसके सामने वह सुबह से बैठे रहे, उनकी आखें भरी थीं और वह बहुत दुखी थे।

रंगून' में कंगना को टक्कर देगी नई एक्ट्रेस

नई दिल्ली(8 अगस्त): चर्चा है कि फिल्म 'रंगून' के डायरेक्टर विशाल भारद्वाज अपनी फिल्म के लिए सपोर्टिंग रोल में एक एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते हैं। जिसके लिए विशाल एक नए चेहरे को तलाश में हैं। बता दें, फिल्म में मुख्य भूमिका में एक्ट्रेस कंगना रनौत, एक्टर शाहिद कपूर और सैफ अली खान को पहले से ही कास्ट कर लिया गया है।

खबरो के अनुसार, 'हालांकि फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे कलाकारो को तो साइन कर लिया गया है। लेकिन, डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को एक नए चेहरे की तलाश हैं जो सेकंड लीड रोल प्ले कर सके। हर रोज बहूत सी लड़कीयो का ऑडिशन भी लिया जा रहा है। मगर, उन्हें अभी तक कोई सही एक्ट्रेस नहीं मिली है। विशाल को काफी खूबसूरत सी लड़की नहीं चाहिए। बल्कि एक साधारण सी दिखने वाली एक्ट्रे की तलाश है। उसका रोल काफी दमदार होगा।'

आपको बता दे कि, इससे पहले शाहिद ने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ ‘कमीने’ और ‘हैदर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और वहीं सैफ ने विशाल की ‘ओमकारा’ में लंगड़ा त्यागी के रोल में दर्शकों का दिल जीत लिया था। बल्कि कंगना पहली बार विशाल के साथ फिल्म करेंगी।

फिल्म की कहानी दूसरे विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। रंगून में भारतीयों ने भारतीयों से ही लड़ाई लड़ी थी क्योंकि कुछ भारतीय ब्रिटिश आर्मी की ओर से लड़ रहे थे तो कुछ सुभाषचंद्र बोस की इंडियन नेशनल आर्मी से। फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी। यह विशाल की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।

दिल्ली में नीतीश कुमार के कार्यक्रम में हंगामा, बिहार सीएम ने कहा शुक्रिया

नई दिल्‍ली (8 अगस्त) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने जमकर हंगामा हुआ। नीतीश कुमार आज मंडी हाऊस के श्री राम सेंटर में बिहार फाउंडेशन के दिल्ली चैप्टर के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान कुछ लोग पर्चे दिखाते हुए हंगामा करने लगे और नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
लेकिन जल्दी ही हंगामा करने वालों पर काबू पा लिया गया और उन्हें सभा स्थल से बाहर ले जाया गया।
हालांकि, हंगामे के बावजूद नीतीश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया और हंगामा करने वालों का धन्‍यवाद देते हुए कहा कि अगर ये लोग प्रदर्शन ना करते तो यह कार्यक्रम खबरों में ना आता।
उन्‍होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि इस चैप्‍टर की स्‍थापना बिहार के प्रवासी लोगों के लिए किया गया है ताकि वो लोग अपने राज्‍य से जुड़े रहें और राज्‍य के विकास में योगदान दे पाएं। इसके साथ ही उन्‍होंने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग करते हुए कहा कि पूरे देश के लिए एक ही नीति बनें।

फेसबुक पर कॉमेंट के कारण 30 साल जेल की सजा

बैंकॉक (8 अगस्त):फेसबुक पर पोस्ट लिखना की ऐसी सजा! थाइलैंड में एक ऐसे व्यक्ति को 30 साल जेल की सजा सुनाई गई है, जिसने राजशाही के खिलाफ फेसबुक पर कॉमेंट किया। थाइलैंड में एक दशक में यह सबसे कड़ी सजा मानी जा रही है।

इस युवक को अपने ही राजा पर कॉमेंट करना भारी पड़ गया। जानकारी के अनुसार बैंकॉक के एक युवक और उत्तरी प्रांत शियांग माइ निवासी एक महिला ने फेसबुक पर थाईलैंड के राजा के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां की थीं।
युवक ने राजा के खिलाफ फेसबुक पर कुल 6 टिप्पणियां की थीं। सुनवाई बंद दरवाजे के पीछे हुई। टिप्पणी इतनी भद्दी थी कि वकील भी उसे पढ़ नहीं पाया। इस मामले में युवक को 30 साल की और महिला को 28 साल की सजा सुनाई गई।