This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday 13 August 2015

व्यापमं से भी बड़ा है DMAT घोटाला, CBI ने किया जांच से इनकार

नई दिल्ली (13 अगस्त): सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि मध्यप्रदेश का डीमैट (DMAT) घोटाला व्यापमं घोटाले से भी बड़ा है। सीबीआई ने कोर्ट में हलफनामा पेश कर कहा कि उसके पास पर्याप्त संसाधन नहीं हैं, इसलिए वह इस घोटाले की जांच नहीं कर सकती।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में व्यापमं मामले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय और आशीष चतुर्वेदी की याचिका पर सुनवाई के दौरान सीबीआई ने यह हलफनामा पेश किया। सीबीआई की तरह से कहा गया कि स्टाफ बढ़ाए बगैर डीमेट घोटाले की जांच करना उसके लिए संभव नहीं होगा। अपने हलफनामे में सीबीआई ने याचिका में जुड़े तथ्यों को ही आधार बनाया। सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि याचिका के मुताबिक डीमेट में 2009 से गड़बड़ियां हुई हैं। इस दौरान हजारों ने इस परीक्षा के माध्यम से प्रायवेट डेंटल और मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लिया है। ऐसे में जांच का दायरा काफी बड़ा होगा और इस लिहाज से उसके पास अमला उपलब्ध नहीं है।
सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि वह पहले ही व्यापमं घोटाले की जांच कर रही है. इस घोटाले से जुड़े 210 से ज्यादा आपराधिक मामले की जांच उसके हाथों में है. सीबीआई ने बताया कि व्यापमं और चिट फंड से जुड़े मामलों की जांच की वजह से वह पहले से ही काम के बोझ के तले दबी हुई है।
अब सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 14 अगस्त को होगी।

डॉक्टर डेथ' ने बनाई आत्महत्या करने वाली मशीन

लंदन (13 अगस्त): डॉ फिलिप ने एक ऐसी मशीन बनाई है जिसमें 91% नाईट्रोजन और 9% कार्बन मोनोऑक्साइड गैस है। उन्होंने इसे डेस्टिनी नाम दिया है। डॉ डेथ के नाम से चर्चित डॉ फिलिप का एक सूसाइड क्लब भी है जिसमें 10,000 सदस्य हैं। इन सदस्यों को सावधानी से आत्महत्या करने के तरीके बताए जाते हैं।
मिरर की एक पत्रकार एमिली ने उनकी बनाई इस मशीन को टेस्ट किया। उन्होंने बताया कि एक पाईप उनकी नाक से होते हुए मशीन में जा रहा था जिसमें जहरीली गैंसे भरी थीं। एक बटन दबाने भर से यह गैस नाक के अंदर जाने लगती है और इनको सूंघने से कुछ ही सेकेंड में इंसान की मौत हो सकती है। उनका गला सूख रहा था और सामने लगी स्क्रीन पर उनके दिल की धड़कन की रफ्तार दिख रही थी। हालांकि, इसे लेकर डॉ फिलिप अभी कुछ कानूनी दांव पेंच में फंसे हुए हैं। लेकिन वह कहते हैं कि जल्द ही कानूनी इजाजत के साथ वह इसे बाजार में उतारेंगे। उनका कहना है कि इस मशीन में किसी भी अवैध चीज का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
इस मशीन का उपयोग करने वाले ज्यादातर लोग वे हैं जो बुढ़ापे की या दर्दभरी मौत नहीं मरना चाहते।

NSA वार्ता: भारत आएंगे सरताज अजीज

नई दिल्ली(13 अगस्त): भारत और पाकिस्तान के बीच 23 और 24 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की वार्ता के लिए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार सरताज अजीज भारत आएंगे। इस बात की जानकारी सरताज अजीज ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी। उन्होने कहा कि हां मैं 23 अगस्त को होने वाली वार्ता के लिए भारत जाउंगा।
रूस के उफा में पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ ने इस वार्ता के बारे में तय किया था। इसी के तहत इस महीने की 23 औऱ 24 तारीख को एनएसए स्तर की वार्ता होनी है।

काला जादू' का डर दिखा कर 19 दिनों तक लड़की से गैंग रेप

नई दिल्ली (13 अगस्त): दिल्ली के शकरपुर इलाके में रहने वाली एक युवती को बंधक बनाकर 19 दिनों तक उससे रेप किया गया। दुष्कर्म का आरोप एक तांत्रिक सहित दो लोगों पर है। आरोपी ने काला जादू के नाम पर महिला को धमकी देकर चुप रहने को कहा। पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी अब्दुल्ला मुशर्रफ को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार बीते 24 जुलाई को इस युवती शकरपुर थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि लगभग एक साल पहले पड़ोसी अक्षय उसे अपने साथ गाजियाबाद के विजय नगर में ले गया था। वहां पर उसके साथ अक्षय और तांत्रिक अब्दुल्ला मुशर्रफ ने दुष्कर्म किया। उन्होंने महिला का अश्लील विडियो भी बना लिया। तांत्रिक ने महिला को धमकी दी कि वह काला जादू कर उसके भाई को मार देगा।
बीते चार जुलाई को अक्षय एक बार फिर उसे अपने साथ विजय नगर ले गया। वहां दोनों ने पहले तो उसकी जमकर पिटाई की। फिर बंधक बनाकर उसे 19 दिनों तक वहां रखा गया। इस दौरान नशीला पदार्थ देकर बार-बार दोनों आरोपियों ने दुष्कर्म किया। अब्दुल्ला ने वहां अपने दो अन्य परिचितों को बुलाया जिन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया। उन दोनों लोगों से अब्दुल्ला ने रुपये लिए। आरोपियों ने कोरे कागत पर महिला के हस्ताक्षर लेने के साथ ही उसका मोबाइल एवं गहने भी छीन लिए। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस की एक टीम ने विजय नगर में छापा मारकर अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत की भनक लगते ही अक्षय फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।

राधे मां पर डॉली बिंद्रा को जान से मारने की धमकी देने का आरोप

मुंबई। विवादों में घिरीं राधे मां पर एक अौर संगीन आरोप लगा है। टीवी एक्ट्रेस डॉली बिंद्रा ने राधे मां के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं जिसका शक उन्हें राधे मां पर है। बता दें कि डॉली बिंद्रा एक समय रांधे मां की भक्त रही हैं। तो क्या आलिया की जिंदगी में किसी को आने नहीं देंगे उनके पिता? कभी राधे मां की भक्त रहीं डॉली बिंद्रा को अब उसी से मौत का डर सताने लगा है। डॉली बिंद्रा का कहना है कि उन्हें राधे मां से अपनी जान का खतरा है। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में एक्ट्रेस ने आरोप लगाया का उन्हें अलग-अलग फोन नंबरों से धमकी भरे फोन और सोशल मीडिया पर धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं। डॉली ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'मुझे जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मुझे राधे मां, एमएम गुप्ता और आश्रम के अनुयायीयों पर शक है। पुलिस मामले की जांच करेगी।' उन्होंने दावा किया है कि उनके पास धमकी भरी कॉल्स की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के दौरान पुलिस के मांगने पर वो ये फोन कॉल्स जरूर उपलब्ध कराएंगी। डॉली ने अपने और अपने परिवार के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। पिछले दिनों राधे मां की मिनी स्कर्ट में कुछ फोटोज वाइरल हुईं थी जिसके बाद वो विवादों में आ गई हैं। राधे मां पर दहेज उत्पीड़न करने के लिए उकसाने और कुछ लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप है। 

आशिकी 3' में ऋतिक रोशन

मुंबई (13 अगस्त) : भूषण कुमार और भट्ट कैंप 'आशिकी 3' बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बॉलिवुड में इस बात की चर्चा है कि 'आशिकी 3' में ऋतिक रोशन मुख्य किरदार निभाएंगे।
1990 में रिलीज़ हुई 'आशिकी' और 2013 में रिलीज़ हुई 'आशिकी 2' सुपरहिट साबित हुई थीं। दोनों फिल्मों के गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था।
बता दें कि भट्ट कैंप हमेशा नई टेलेंट को बढ़ावा देने में यकीन रखता रहा है। लेकिन इस बार 'आशिकी 3' को बहुत बड़े पैमाने पर बनाने की तैयारी की जा रही है। ऋतिक रोशन फिलहाल 'मोहनजोदाड़ो' में व्यस्त हैं।
'आशिकी 3' का म्युजिक भी हाईलाइट होगा। ऋतिक रोशन को बॉलिवुड में सबसे अच्छा डॉन्सिंग स्टार माना जाता है। ऐसे में बहुत संभव है कि 'आशिकी 3' का मुख्य किरदार भी डॉन्सिंग पर ही आधारित हो।
1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' के सुपरहिट गाने 'धीरे धीरे से' पर ऋतिक रोशन ने हाल में डॉन्स शूट कराया था। फिल्म के निर्माता और भूषण कुमार के पिता गुलशन कुमार को सम्मान देने के लिए इस गाने को रीक्रिएट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इसी शूट के दौरान भूषण कुमार और ऋतिक रोशन ने किसी फिल्म में साथ काम करने का फैसला किया था।