This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 26 June 2015

तस्वीरों में देखिए दुनिया का सबसे महंगा मोटरहोम

नई दिल्ली (26 जून) एक आम इनसान सपने में भी नहीं सोच सकता है 20 करोड़ का मोटर होम खरीदने का। लेकिन दुनिया के कुछ रईसों का शौक पूरा करने के लिए ऑस्ट्रिया की कंपनी मर्ची मोबाइल ने 20 करोड़ का एलिमेंट पलाजो नाम से मोटरहोम बनाया है। मर्ची मोबाइल कंपनी का कहना है कि इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते। इसका लुक ही सब कुछ बयां कर देता है।
आइए तस्वीरों में दिखाते हैं इस मोटरहोम को-
पहली नजर में यह मोटरहोम एलियन स्पेसक्राफट जैसा दिखता है।यह है मास्टर बेडरुम 40 इंच के टीवी के साथ। सर्दियों में गर्मी लाने के लिए रुम के छत पर हीटर लगा है।

ललित मोदी का नया खुलासा- गांधी परिवार से मेरे करीबी संबंध, प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में की थी मुलाकात

नई दिल्‍ली : आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी को मदद पहुंचाने के मामले में विपक्ष के निशाने पर आई बीजेपी के बाद अब इस विवाद में गांधी परिवार का नाम भी सामने आया है। सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर अपने बयानों के बाद ललित मोदी का यह नया खुलासा सामने आया है।ललित मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर यह दावा किया कि वे लंदन में गांधी परिवार से मिले थे। ललित मोदी ने यह दावा किया कि वे लंदन में प्रियंका गांधी और रॉबर्ट से मिले थे। ललित मोदी के मुताबिक ये मुलाकात पिछले साल या उससे पहले की है, जब गांधी परिवार सत्ता में था। ये मुलाकात साल 2013 और 2014 में हुई थी। उन्‍होंने प्रियंका और रॉबर्ट से अलग-अलग मुलाकात की थी। ललित मोदी ने कहा कि उसके गांधी परिवार से भी करीबी संबंध हैं। 

2016 की ईद पर शाहरुख और सलमान का होगा आमना-सामना

मुंबई(26 जून):शाहरुख खान की 'रईस' और सलमान की 'सुल्तान' अगले साल एक ही दिन ईद पर रिलीज होगी। 'रईस' के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने कहा है कि वो फिल्म को आगे के लिए री-शेड्यूल नहीं करेंगे। रितेश ने फिल्म की सारी जानकारी अपने ट्विटर अकाउन्ट पर दी है।
रितेश ने ट्विट किया, "हमने फरवरी में एनाउंस किया था कि हमारी फिल्म ईद 2016 पर रिलीज होगी और समय के मुताबिक ही इसे रिलीज करेंगे।" रईस को रितेश फरहान अख्तर और गौरी खान के साथ एक्सेल इंटरटेनमेंट और रेड चिलीज इंटरटेनमेंट के बैनरों के तले प्रोड्यूस कर रहे हैं।
दूसरी तरफ फिल्म 'सुल्तान' को आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग इस साल नवंबर तक शुरू होंगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब दोनों की बॉक्स ऑफिस पर एक साथ फिल्म रिलीज होंगी। 2006 में भी 'डॉन' और 'जानेमन' एक साथ रिलीज हुई थी।

नेस्ले जल्द ला सकती है मैगी जैसा प्रोडक्ट

भारत में मैगी पर पाबंदी क्या लगी, नेस्ले के साइंटिस्ट प्लान बी की तरफ बढ़ गए हैं। प्लान बी के तहत ऐसा स्नैक बनाया जा रहा है जो मैगी नूडल्स की जगह ले सकेगा। आपको बता दें कि भारत में मैगी में लेड और कुछ अन्य चीजों की मात्रा अधिक पायी जाने की वजह से पाबंदी लगा दी गई है।

द इकोनॉमिक टाइम्स में छपी एक खबर के अनुसार मैगी के विकल्प पर काम किए जाने की खबर उन्हें मिली है। एक सूत्र ने बताया कि स्नैक के बाजार में बड़े मौके हैं, जिन्हें कंपनी किसी भी हालत में गंवाना नहीं चाहती है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मैगी का आने वाला नया स्ननैक रेडी टू ईट या फिर रेडी टू कुक हो सकता है। इतना ही नहीं, मैगी को भी किसी दूसरे फॉर्मेट में भी दोबारा से लॉन्च किया जा सकता है, बशर्ते भारत सरकार कंपनी को इस बात की मंजूरी दे दे।कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार वह ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश में हैं और जल्द से जल्द इस मामले का हल निकालना चाहते हैं। वे बोले कि कंपनी जल्द ही मार्केट में वापसी की तैयारी में है। 

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए वह बोले कि नेस्ले दुनिया की किसी भी यूनिट से अधिक फूड टेस्टिंग करती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स की क्वालिटी और सेफ्टी की जांच के लिए दुनिया भर में 8000 लोग काम करते हैं।

आपको बता दें कि मैगी नूडल्स नेस्ले ब्रैंड का काफी अहम प्रोडक्ट है, जिसकी सालाना सेल्स 2000 करोड़ रुपए से भी अधिक की है। नेस्ले के कुल भारतीय बिजनेस में सिर्फ मैगी की हिस्सेदारी एक तिहाई की है।

मौसम की मार से बेहाल पाक बोला, 'भारत से आ रही गर्म हवाएं'

पाकिस्तान में गर्म जानलेवा हवाओं से हो रही मौतों पर पाकिस्तान का बेसुरा राग सामने आया है। उसने कहा है कि कराची में चल रही जानलेवा गर्म हवाओं की वजह राजस्थान में कोयला आधारित बिजली संयंत्र हैं।

पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री मुशाहिदुल्लाह खान ने कहा है कि दुनिया इस समय सीमा पार प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है। हम भी इसकी जांच कर रहे हैं।

इस्लामाबाद में आयोजित स्वच्छ विकास प्रक्रिया कार्यक्रम में खान ने कहा कि अगर हमारी जांच में सीमा पार से गर्म हवाओं के आने को सही पाया गया तो हम इस मसले को संयुक्त राष्ट्र में उठाएंगे।पाकिस्तान के जलवायु परिवर्तन मंत्री मुशाहिदुल्लाह खान ने कहा कि उनका मंत्रालय फिलहाल इस बारे में आंकडे़ जुटा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी पीएमएल-एन सरकार ने देश में बिजली की कमी से निपटने के लिए महत्वाकांक्षी योजना तैयार की है।

वहीं, पाक की पर्यावरण सुरक्षा एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस बारे में आंकडे़ जुटाना आसान है कि किस दिशा से ये गर्म हवाएं आ रही हैं और अगले कुछ दिनों में ये किधर की ओर रुख करेंगी।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में गर्मी से मरने वालों की संख्या को देखते हुए आपातकाल लगा दिया है। अब तक इस गर्मी से एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बजट: आपकी सेहत पर दिल्ली सरकार ने दिया है विशेष ध्यान

सरकार ने अगले� बजट में शिक्षा के बाद सरकार ने स्वास्थ्य पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। ढाई वर्षों में अस्पतालों में 10 हजार बिस्तर बढ़ाने की योजना तैयार की है।

ऐसा होने पर स्थानीय अस्पतालों में� बिस्तरों की कुल संख्या 20,994 हो जाएगी। वहीं, 10 नए अस्पताल खोलने के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण से जमीन खरीदने की योजना है।

बजट में स्वास्थ्य पर 4787 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। प्लान बजट में 3138 करोड़ रुपये का प्रावधान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब 45 फीसदी ज्यादा है। सरकार ने पहली बार 1000 मोहल्ला क्लीनिक शुरू करने का निर्णय लिया है।इसमें 500 क्लीनिक इसी वित्त वर्ष में शुरू किया जाएगा। मरीजों के सैंपल जांच के लिए सेंट्रलाइज्ड लैब खोलने की भी योजना है। इसके लिए 125 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

द्वारका में बन रहे अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में बिस्तर की संख्या 700 से बढ़ाकर 1500 करने की तैयारी है। बुराड़ी अस्पताल में बिस्तर की संख्या 200 से बढ़ाकर 800, अंबेडकर नगर अस्पताल में बिस्तर की संख्या 200 से 600 और अशोक विहार स्थित दीपचंद बंधु अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 200 से 400 करने की योजना है।

इसके अलावा नांगलोई, सीरसपुर और मादीपुर में तीन नए अस्पताल के निर्माण की योजना है। जबकि, 10 नए अस्पताल के निर्माण के लिए डीडीए से भूमि खरीदने की तैयारी है।इसके लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ये अस्पताल पीतमपुरा, मेहरौली, महीपालपुर, मंडावली-फजलपुर, गीता कॉलोनी, पांडव नगर और द्वारका में बनेंगे।

बजट में सरकार ने आठ नई डिस्पेंसरी शुरू करने का प्रावधान किया है। ये मोलरबंद, मदनपुर खादर फेज वन, फेज टू, बिंदापुर पॉकेट तीन, स्कूल ब्लॉक शकरपुर, रोहिणी सेक्टर तीन, रोहिणी सेक्टर 21 और सावदा घेवरा में खोले जाएंगे।

मरीजों का हेल्थ कार्ड बनाने की योजना है। इस योजना के अनुसार जो मरीज दिल्ली सरकार के अस्पताल में इलाज कराने आएंगे, उनकी बीमारी की पूरी जानकारी अस्पताल में उपलब्ध होगी। मरीज को एक नंबर दिया जाएगा, उस नंबर को सिस्टम में डालने से पता चल जाएगा कि मरीज ने कब-कब इलाज कराया और उसे क्या बीमारी है।

चारधाम यात्रा पर बारिश की आफत, 7000 यात्री फंसे

बरसात को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षित यात्रा के मद्देनगर केदारनाथ यात्रा 27 जून तक रोक दी है। इसके साथ ही गंगोत्री, बदरीनाथ एवं हेमकुंड के तीर्थयात्रियों को भी सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया है। केदारनाथ से गौरीकुंड तक अलग-अलग पड़ाव पर 760 यात्री रोके गए हैं। बदरीनाथ धाम में तीन हजार और हेमकुंड यात्रा पर जा रहे करीब हजार यात्रियों को घांघरिया में ही रोक दिया गया। 

सोनप्रयाग से आगे नहीं होगी आवाजाही
केदारनाथ धाम में बुधवार रात 10.30 बजे से लगातार बारिश जारी है। खराब मौसम को देखते हुए बृहस्पतिवार तड़के ही जिलाधिकारी डॉ. राघव लंगर ने सभी पड़ाव पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट को केदारनाथ यात्रा संचालन नहीं करने के निर्देश दिए। यात्रियों की सुरक्षा कारणों से गुप्तकाशी, फाटा सोनप्रयाग, गौरीकुंड, भीमबली और लिनचौली में यात्रियों को रोक दिया गया।

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ से गौरीकुंड तक अलग-अलग पड़ाव पर 760 यात्री हैं। इसमें केदारनाथ में 469, लिनचौली में 150, भीमबली/जंगलचट्टी में 100 और गौरीकुंड में 50 यात्री ठहरे हुए हैं। उधर, केदारनाथ में मंदाकिनी नदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। निम के अनुसार बीते तीन दिन की तुलना में नदी में तीन गुना पानी बढ़ गया है।गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़, रडांग बैंड और कंचन गंगा में बंद होने से प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ और जोशीमठ में रोक दिया है। बदरीनाथ धाम में तीन हजार तीर्थयात्री रोके गए हैं। हेमकुंड यात्रा पर जा रहे तीर्थयात्रियों को भी गोविंदघाट और घांघरिया में रोक लिया गया है।

इस मार्ग पर घांघरिया में करीब 13 सौ तीर्थयात्री को रोके गए हैं। बीआरओ के मजदूर और मशीनें बदरीनाथ हाईवे को खोलने में जुटी हैं। लेकिन लगतार हो रही बारिश हाईवे को सुचारु करने में परेशानियां पैदा कर रहा है।

बृहपतिवार सुबह करीब 10 बजे रडांगबैंड पर पत्थर और मलबा आने से हाईवे बाधित हो गया। कुछ देर बाद लामबगड में भी हाईवे बाधित हो गया। प्रभारी जिलाधिकारी व सीडीओ संजय कुमार खेतवाल ने बताया कि बारिश को देखते हुए तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है। बारिश बंद होते ही तीर्थयात्रा सुचारु कर दी जाएगी। उन्होंने बताया की बीआरओ हाईवे के बंद हिस्सों को सुचारु करने में जुटा है। गोपेश्वर। हेमकुंड पैदल मार्ग पर लक्ष्मण गंगा के जल स्तर बढ़ने से पैदल मार्ग पर बनाए गए तीन पैदल पुल बह गए हैं। इससे चार हजार सौ सिख तीर्थयात्री फंस गए हैं। जबकि पैदल मार्ग पर कई अन्य तीर्थयात्रियों के निर्जन स्थानों पर फंसे होने की सूचना है।

पुलों के बहने के बाद से प्रशासन ने यहां आवाजाही बंद कर दी है। बुधवार रात से हो रही बारिश से लक्ष्मण गंगा के जल स्तर बढ़ने से यहां निर्मित अस्थायी पुल लक्ष्मण गंगा के बहाव में बह गए हैं।

सूचना की पुष्टि करते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि पैदल मार्ग पर भ्यूडांर में बनाए गए तीनों अस्थायी पुल बह गए हैं। मार्ग में फंसे तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए काम शुरू कर दिया है।उत्तरकाशी। बारिश का असर यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम की यात्रा पर भी पड़ने लगा है। बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे सुक्की नाले में हाईवे अवरुद्ध होने पर प्रशासन ने भटवाड़ी में यात्रियों को रोक दिया है।

बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे सुक्की नाले में मलबा आने तथा सड़क दलदली होने से यातायात ठप हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने भटवाड़ी और उत्तरकाशी में यात्रियों को रोकना शुरू कर दिया है। एक बजे से पहले 859 यात्री गंगोत्री की ओर गए थे, इनमें से कई यात्री आगे सड़क बंद होने पर लौट आए। फिलहाल यमुनोत्री हाईवे पर यातायात तो चालू है, लेकिन बारिश के चलते यहां तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आ गई है।

बृहस्पतिवार को 745 तीर्थयात्री यमुनोत्री दर्शन के लिए गए। एडीएम बीके मिश्रा ने बताया कि बारिश से गंगोत्री हाईवे अवरुद्ध होने पर फिलहाल यात्रियों को उत्तरकाशी, भटवाड़ी ही रुकने को कहा गया है।

शू‌टिंग के दौरान चर्चित फिल्म 'बाहुबली' की हीरोइन का टॉप खुलकर नीचे गिरा

अपने जबर्दस्त ट्रेलर और सबसे ज्यादा महंगी होने की वजह से चर्चा में आई फिल्म के सेट पर एक अनहोनी घट गई है।जिसमें एक बॉलीवुड हीरोइन को सबसे सामने शर्मशार होना पड़ा है।फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया में छा गया और चारों तरफ चर्चा उड़ी कि ये फिल्म भव्यता के मामले में हॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ देगी। लेकिन ये घटना!दअरसल फिल्म में मुख्य अभिनेत्री जानीमानी अभिनेत्री और तमन्ना और अनुष्का शेट्टी हैं।लेकिन इन्‍हीं के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका में एक बेहद खूबसूरत हीरोइन भी हैं, जो इन दिनों हैदराबाद में इस फिल्म का एक महत्वपूर्ण गाना शूट कर रही हैं। उसी दौरान.एक ऐसी घटना घटी जिसके चलते सबसे के सामने उन्हें शर्म से पानी-पानी होना पड़ा।आपको जानकार हैरानी होगी कि ये घटना तब हुई जब शूटिंग के लिए गए हुए कई कमरे ऑन थे। और सेट पर क्रू मेंबर्स मौजूद थे।इस हीरोनइ के साथ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री तमन्ना भाटिया भी वहां थी। उन्होंने जैसे ही देखा कि ये हीरोइनउस घटना से गुजरने वाली है, तमन्ना दौड़ते हुए उनके पास पहुंची। लेकिन इसी दौरान वो घटना घट गई।