This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 31 July 2015

कुत्ता काटकर न बनाने पर प्लास से बच्चों के उखाड़ देते थे नाखून

पुलिस ने कासना के गामा-वन सेक्टर की ऑफिसर्स कॉलोनी में रहने वाले ‘माई स्पाइस कैफे’ रेस्त्रां संचालक अविनाश कुमार को हिरासत में लेकर उसके कब्जे से तीन बच्चों को मुक्त कराया। जबकि उसका दामाद मुकेश राजपूत फरार है।

आरोपी बच्चों से घरेलू काम कराते थे। इंकार करने पर वे प्लास से बच्चों के नाखून नोंचकर उन्हें करंट के झटके देते थे। इतना ही नहीं आरोपी संचालक अपने रेस्त्रां में नाइजीरियन ग्राहकों को कुत्ते का मीट परोसते थे।

वह बच्चों से ही जबरदस्ती कुत्तों को कटवाते और बनवाते थे। पुलिस ने घर से पांच कुत्तों को भी मुक्त कराया है। मामला दर्ज करके बच्चों को चाइल्ड लाइन संस्था में भेज दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, झारखंड निवासी पांच से आठ साल के तीन बच्चों को उनका एक रिश्तेदार किसी परिचित के घर करीब आठ माह पहले लेकर छोड़ गया था।

मगर उसने ‘माई स्पाइस कैफे’ मांसाहारी रेस्त्रां चलाने वाले अविनाश कुमार और उसके दामाद मुकेश राजपूत को उन्हें बेच दिया। कुछ दिन तो आरोपियों ने बच्चों को ठीक से रखा मगर बाद में खाना बनवाने और साफ-सफाई कराने के अलावा मीट आदि बनवाने का काम कराने लगे।

इंकार करने पर वे बच्चों को पीटते थे। आरोप है कि रेस्त्रां संचालक प्लास से बच्चों के नाखून तक उखाड़ लेते थे। किसी सामान के टुट जाने पर वे उन्हें बिजली के झटके तक देते थे।

बच्चों के हाथों पर करंट के झटके दिए जाने के निशान हैं। एक बच्चे के दोनों हाथ तो लगभग बेकार हो गए हैं। आरोपी बच्चों को कुत्तों को डालने वाला खाना देता था। कई बार तो उन्हें भूखा ही रखा जाता था।बुधवार रात सबसे छोटे बच्चे को घर का दरवाजा खुला मिला तो वह भाग निकला। रोते हुए वह गामा-वन से जगत फार्म तक पहुंच गया। वहां अमृत प्लाजा के मालिक प्रवीण भाटी ने उससे पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई।

प्रवीण भाटी बच्चे को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बच्चे की हालत देखने के बाद आरोपी संचालक के घर पर छापा मारा। रात में बच्चा घर नहीं पहचान सका।

सुबह पुलिस फिर से बच्चे को लेकर गई। वहां से दो और बच्चों को मुक्त कराया गया। पुलिस ने तीनों बच्चों को चाइल्ड लाइन संस्था को सौंप दिया है। झारखंड में बच्चों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है।पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो पांच कुत्ते पिंजरे में बंद थे। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपी ने दो कुत्ते संदूक में मारकर डाल रखे थे।

उनका एक मांसाहारी रेस्त्रां है, जिसमें कुछ नाइजीरियन आते हैं। वे कुत्ते के मांस को पसंद करते हैं। संचालक बच्चों से कुत्तों का मीट बनवाता था और ऐसा न करने पर उनको यातनाएं देता था। कच्चे मीट को पकाने के बाद रेस्त्रां पर ले जाकर रख देता था और जब भी विदेशी आते तो उन्हें परोस देता था।

एक आरोपी अविनाश कुमार को पुलिस ने घर से पकड़ लिया है जबकि मुकेश राजपूत फरार है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बच्चों के साथ हुई इस तरह की अमानवीय घटना को देखते हुए गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करके कठोर कार्रवाई की जाएगी।- संजय सिंह, एसपी

ग़ज़ियाबाद रेप के विरोध पर छात्रा संग परिवार को गांव से निकालने की धमकी

ग़ज़ियाबाद  शादीशुदा युवक ने बुधवार को साइकिल से स्कूल जा रही पांचवीं की दलित छात्रा को रास्ते में रोककर तमंचे के बल पर रेप की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी गोली मारने की धमकी देकर भाग गया।

रात में गांव में हुई पंचायत में छात्रा के परिजनों पर समझौते का दबाव बनाया गया। समझौता नहीं मानने पर छात्रों को गांव छोड़ने का तुगलकी फरमान सुनाया गया। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने थाने में इंसाफ की गुहार लगाई है।

क्षेत्र के एक गांव में दलित मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसकी चौदह वर्षीय बेटी कक्षा पांचवीं की छात्रा है। पीड़ित ने बताया कि बुधवार सुबह बेटी साइकिल से स्कूल जा रही थी।

दुहाई-शाहपुर मार्ग पर गांव निवासी दबंग शादीशुदा युवक ने बेटी को रोककर खेत में खींचकर लिया और तमंचे के बल पर रेप की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी शिकायत करने पर गोली मारने की धमकी देकर भाग गया।छात्रा ने परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़ित परिवार शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचा। आरोपी ने गाली गलौज कर भगा दिया। खबर गांव में फैलते ही रात में आरोपी के घर पंचायत हुई। यहां उस पर समझौते का दबाव बनाया गया और आरोपी ने गलती की माफी मांगी।

पीड़ित परिवार आरोपी के विरुद्घ कार्रवाई की मांग करता रहा। इसके चलते पंचायत ने बाद में पीड़ित परिवार को तुगलकी फरमान सुना डाला कि अगर उसने पुलिस में शिकायत की तो गांव छोड़कर जाना पड़ेगा।

पीड़ित पिता का कहना है कि आरोपी पिछले चार दिन से बेटी को परेशान कर रहा है। आरोपी युवक एक बच्चे का पिता भी है। पंचायत के फरमान के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है।

बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है। एसओ उम्मेद यादव का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत जांच की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।

फिल्म रिव्यू: जानें कैसी है 'दृश्यम'

नई दिल्ली(31 जुलाई): एक्टर अजय देवगन की चर्चित फिल्म 'दृश्यम' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अजय के अपोजिट एक्ट्रेस श्रिया सरन और तब्बू हैं। फिल्म 'फोर्स' से सफलता पाने वाले डायरेक्टर निशिकांत कामत ने इसे डायरेक्ट किया है। आपको बता दें, फिल्म मलयालम,कन्‍नड़,तेलुगू और तमिल में भी पहले बन चुकी हैं।

फिल्म की कहानी, एक केबल ऑपरेटर विजय सलगांवकर (अजय देवगन) की है। जो अपनी पत्नी नंदिनी (श्रिया सरन) और दो बेटियां (इशिता दत्ता और मृणाल जाधव) के साथ गोवा में रहता हैं। विजय ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है, लेकिन काफी मेहनती इंसान है। जो अपने परिवार के लिए सब कुछ करता है। इनका जीवन अच्छा खासा चल रहा होता है तभी अचानक से शहर की आईजी मीरा देशमुख (तब्बू) का बेटा 'सैम' कही गुम हो जाता है और शक के घेरे में अजय और उसका पूरा परिवार आ जाता है। अब क्या विजय अपने परिवार को कानून के घेरे से बचा पाएगा या इनके चंगुल में बुरी तरह फंस जाएगा? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा।

फिल्म 'दृश्यम' एक फैमिली एंटरटेनर थ्रिलर है। वैसे काफी समय के बाद इस तरह की थ्रिलर फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिली है। इस फिल्म को आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं। डायरेक्टर निशिकांत कामत ने ऑरिजनल फिल्म से हटके ढेर सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स कहानी में डाले हैं। इसे और भी ज्यादा थ्रिलर बनाया है।

एक्टर अजय देवगन ने इस फिल्म में गजब का अभिनय किया है। इसमे कोई भी शक नहीं है कि इस फिल्म की सफलता अजय के कंधों पर ही टिकी है। फिल्म में वो एक सीधे मिडल क्लास आदमी के रूप में नजर आए है, मगर जब उनका परिवार कठनाईयों के घेरे में आता है, तो वो कैसे अपने तेज दिमाग और शातिर हरकतों से अपने परिवार को बचाते हैं।

फिल्म में वो एक्शन नहीं, बल्कि अपने तेज दिमागी से लड़ाई लड़ते नजर आए हैं। 'दृश्यम' में आपको अजय का एक अलग ही अवतार देखने को मिलेगा। अजय के अलावा तब्बू के अभिनय की भी तारीफ करनी होगी। तब्बू पर्दे पर एक दबंग और सख्त पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं हैं। इसके अलावा श्रिया सरन, इशिता दत्ता और मृणाल जाधव ने भी अपना किरदार काफी अच्छे से निभाया है।

गृहमंत्री को पत्र के बाद राष्ट्रपति से मिले केजरीवाल

बगैर किसी सूचना के दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले, उपराज्यपाल नजीब जंग से चल रहे टकराव के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार शाम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की।

तयशुदा कार्यक्रम के तहत शाम करीब 6.30 बजे उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल राष्ट्रपति भवन पहुंचे। करीब एक घंटे की मुलाकात के दौरान सियासी मुद्दों पर चर्चा की।

सूत्रों की मानें तो केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के कामकाज में हो आ रही अड़चनों के बारे में राष्ट्रपति को बताया।इसमें बड़ा मसला अधिकारियों की नियुक्ति, विभागों के बंटवारे को लेकर उपराज्यपाल व सरकार के बीच टकराव पर भी चर्चा हुई।

केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस के रवैये व आनंद पर्वत इलाके में मीनाक्षी हत्याकांड के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की जानकारी भी राष्ट्रपति को दी।

इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बेहद तल्ख पत्र लिखकर एतराज जताया था कि दिल्ली से संबंधित सारे फैसले गृह मंत्रालय करता है।

उड़ते प्लेन के वॉश रुम में महिला ने मचाया शोर, हुई इमरजेंसी लैंडिंग

दुबई से मनीला जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना पर आईजीआई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक महिला ने फ्लाइट में बम होने की सूचना दी थी।

दो घंटे तक चली जांच में कुछ भी नहीं मिला। इससे करीब 12 घंटे तक विमान एयरपोर्ट पर रुका रहा। वहीं, गलत सूचना देनी वाली महिला को पूछताछ के लिए नई दिल्ली स्थित फिलीपींस के दूतावास में रोका गया है।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, मामला तड़के करीब 4.30 बजे का है। सीबू पेसेफिक फ्लाइट 5जे 7945 दुबई से मनीला की उड़ान पर थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचना मिली कि फ्लाइट में किसी आपातकालीन चिकित्सकीय जांच की जरूरत है।थोड़ी देर बाद ही फ्लाइट में बम होने की जानकारी आई। इससे आपातकालीन लैंडिग कराकर फ्लाइट को खाली कराया गया। लेकिन जांच के बाद सूचना गलत पाई गई।

सभी तरह की जांच पूरी होने पर करीब बारह घंटे बाद फ्लाइट को टेक ऑफ की इजाजत दी गई। सूत्रों की माने तो महिला की पहचान रफेल जीन तायान के रूप में हुई।

शुरुआत में रफेल ने अपनी तबियत खराब होने की सूचना दी। थोड़ी देर बाद रफेल वॉश रूम गई और बाहर आते ही वॉश रूम में बम होने का शोर मचाया।

फ्लाइट उस वक्त दिल्ली के ऊपर से गुजर रही थी। आनन-फानन में इसकी इमरजेंसी लैंडिग कराई गई। सीआईएसएफ की बम थ्रीट एसेसमेंट टीम मौके पर पहुंची। घंटों की जांच के बाद इसे अफवाह बताया गया। फ्लाइट को दोपहर बाद 4.35 बजे पर टेक ऑफ करने की इजाजत दी गई।

गुरदासपुर हमला: बिना वीजा औऱ पासपोर्ट के भारत में घुसी पाक महिला गिरफ्तार

गुरदासपुर ( 31 जुलाई ):गुरदासपुर में हुए आंतकी हमले के बाद सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है। एक पाकिस्तानी महिला कराची से ट्रेन में बैठकर बिना पासपोर्ट, वीसा और टिकट के भारत पहुंची है। चौंकाने वाली बात यह है कि भारत में अटारी रेलवे स्टेशन पर उसे चेक तक नहीं किया गया। एक टिकट चेकर की सतर्कता से इस महिला को जालंधर रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया।
महिला का नाम चंदा उर्फ फौजिया है। 27 साल की फौजिया को पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार किया गया है। चंदा की माने तो उसने बिना वीजा-पासपोर्ट के ही भारत में प्रवेश किया है। चंदा का दावा है कि वो पाकिस्तान के कराची से ट्रेन में बैठी थी। साथ में उसके मामू भी थे। मामू ने उसे भारत में प्रवेश दिलवाकर खुद गायब हो गया।
वहीं पकड़े जाने के बाद से चंदा बार-बार बयान बदल रही है। कभी वो कहती है मामू ने धोखा दिया तो कभी कहती है उसे बॉलीवुड स्टार सलमान खान से मिलना है। कभी वो कहती है कि वो साबरे पाक मजार पर औलाद के लिए मन्नत मांगने आई है तो कभी कहती है कि उसके मामू फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हैं और उसे शाहरुख खान से मिलवाने के लिए बुलाया है।

गायक अभिजीत ने कहा, प्रशांत भूषण को फटे जूते से मारूंगा

नई दिल्ली (30 जुलाई):बॉलिवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर अपने ट्वीट के चलते विवादों में हैं। अभिजीत ने बुधवार रात याकूब मेमन की फांसी रोकने की कोशिश में शामिल जाने-माने वकील प्रशांत भूषण के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि वह उनको फटे हुए जूते से मारेंगे। अभिजीत ने लिखा-

यह ट्वीट अभिजीत ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा। यूजर ने ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, '@abhijeetsinger सर जी, प्रशांत भूषण टेररिस्ट को बचाने के लिए इतनी रात चीफ जस्टिस के घर के बाहर भीख मांग रहे हैं। उनके लिए कुछ।'
अभिजीत यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा -

लीबिया में ISIS ने चार भारतीयों को किया अगवा

(31 जुलाई)लीबिया में ISIS ने चार भारतीयों को अगवा कर लिया है। विदेश मंत्रालय ने चार भारतीयों के अगवा होने की पुष्टि कर दी है। लीबिया के सिर्ते शहर में ये वारदात हुई है।
ISIS दुनिया का सबसे क्रूर और खतरनाक आतंकी संगठन है जो पाकिस्तान, अफगानिस्तान के बाद हिंदुस्तान में भी अपने पैर पसारने की कोशिश में लगा है। ऐसी बातें पिछले कई दिनों से उठ रही लेकिन तीन दिन पहले गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद एक बार फिर ऐसी शंकाए जताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि गुरदासपुर हमले के पीछे भी ISIS की ही साजिश है। हालांकि हमले में ISIS का हाथ होने की बात सरकार की तरफ से नहीं कही गई लेकिन जिस पूर्व डीजीपी ने ये सवाल उठाया है उसकी बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

PM मोदी से मिलने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली (31 जुलाई):मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री से मिलने उनके निवास 7 आरसीआर पहुंचे हैं।
सूत्रों के मुताबिक शिवराज सिंह चौहान पीएम से व्यापमं घोटाले पर बातचीत करेंगे। खास बात ये है कि आज व्यापम घोटाले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

Thursday 30 July 2015

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट जारी, अब 25090 रुपये/10 ग्राम

नई  दिल्ली : सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन आज भी गिरावट बनी रही। वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत के साथ स्थानीय बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग के चलते दिल्ली में सोने का भाव 200 रुपये गिरकर 25,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठान कम होने से चांदी की चमक भी फीकी पड़ गयी और यह 150 रुपये गिर कर 34,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरों में जल्द बढोतरी के आसार से वैश्विक बाजार में सोना दो वर्ष सबसे बड़ी मासिक गिरावट दर्ज करने जा रहा है। विदेशों में कमजोरी के रख का स्थानीय सर्राफा बाजार पर असर साफ दिखता है।
सिंगापुर में सोना के भाव 1.1 प्रतिशत गिर कर 1,084.51 डॉलर प्रति औंस और चांदी एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 14.66 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। सूत्रों के अनुसार आभूषण और फुटकर विक्रेताओं ने सोने में और गिरावट की उम्मीद में लिवाली से हाथ खींच रखा है। इससे बाजार में नरमी की धारणा और बढ गयी है।

सुपुर्द-ए-खाक हुए डॉक्टर कलाम, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

नई दिल्ली ( 30 जुलाई ): पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम के पार्थिव शरीर को आज उनके गृह नगर रामेश्वरम में 'भारत माता की जय' के नारों के बीच राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया। पूर्व राष्ट्रपति के अंतिम दर्शन में भारी भीड़ जमा हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और विभिन्न राज्यों के राज्यपाल औऱ मुख्यमंत्री भी डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि देने रामेश्वरम पहुंचे थे। सेना के तीनों अंग के अध्यक्षों ने भी कलाम को श्रद्धांजलि दी।
डॉक्टर कलाम के भाई मो. मुथु मीरा लेबाई मराईकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कलाम को श्रद्धांजलि देने पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि देने के लिए रामेश्वरम पहुंचे
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी डॉक्टर कलाम के अंतिम संस्कार में शामिल हुए
डॉक्टर कलाम के अंतिम संस्कार के लिए तमिलनाडु में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया था। वहीं पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में लोकसभा को कल तक के लिए औऱ राज्यसभा को आज 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया था। कलाम के अंतिम संस्कार के मद्देनजर रामेश्वरम और उसके आस-पास के इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
सेना के तीनों अंग ने कलाम को सलामी दी
डॉक्टर कलाम का सोमवार को शिलॉन्ग में एक कार्यक्रम के दौरान निधन हो गया था। डॉक्टर कलाम के शव को गुवाहाटी से दिल्ली लाया गया था जहां उनके घर 10 राजाजी मार्ग पर आम जनता के दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद कलाम के पार्थिव शरीर को दिल्ली से रामेश्वरम लाया गया।
कलाम के अंतिम संस्कार में जुटी में भारी भीड़

खुशखबरी! इतने कम हो सकते हैं पेट्रोल और डीजल के दाम

नई दिल्‍ली (30 जुलाई): चीन में आर्थिक सुस्ती और ईरान से सप्‍लाई बढ़ने के कारण कच्‍चे तेल के दामों में 15 फीसदी से ज्यादा आई गिरावट के कारण आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 से 1.5 रुपए प्रति लीटर की कमी हो सकती है।
एक जुलाई को नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड 57.37 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। वहीं फिलहाल यह 49 डॉलर प्रति बैरल के के आसपास कारोबार कर रहा है। यानी इस महीने डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 15 फीसदी से ज्यादा फिसल चुकी हैं। वहीं ब्रेंट क्रूड की कीमतें इस दौरान 15 फीसदी गिरकर 53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गई हैं। घरेलू बाजार में क्रूड 3100 रुपए प्रति बैरल के आसपास हैं।
ओपेक वर्तमान में मांग के मुकाबले रोजाना 30 लाख बैरल ज्यादा क्रूड का उत्पादन कर रहा है। दूसरी तिमाही के दौरान ओपेक ने रोजाना 312.5 लाख बैरल क्रूड उत्पादन किया है, जबकि मांग 282.6 लाख बैरल की है। ओपेक ने 300 लाख बैरल रोजाना उत्पादन का लक्ष्य रखा था। वहीं ईरान और छह वैश्विक शक्तियों के बीच हुए परमाणु समझौते के बाद क्रूड की सप्लाई बढ़ने का डर है। ईरान पर लगे प्रतिबंधों को धीरे-धीरे हटा लिया जाएगा, जिसके बाद क्रूड की सप्लाई 2016 के मध्य में शुरू होने की संभावना है। ईरान फिलहाल 11 लाख बैरल रोजाना क्रूड का निर्यात करता है। लेकिन प्रतिबंध हटने के बाद इसमें 10 लाख बैरल रोजाना बढ़ोत्तरी का अनुमान है।

तो वो थी अनुष्‍का शर्मा की 'ऑनेस्‍ट मिस्‍टेक'

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में अपने ट्वीट में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का नाम गलत लिख देने के कारण विवादों में फंस गई थी। इस विवाद पर सफाई देते हुए अनुष्का ने कहा कि यह उनकी 'ऑनेस्ट मिस्टेक' यानी अनजाने में हुई गलती है उनका इरादा नेक था। तीन साल बाद कमबैक कर रहे इमरान ने मामा आमिर से ली ये सलाह अब्दुल कलाम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए अनुष्का ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मिसाइल मैन का नाम गलत लिख दिया था। उन्होंने लिखा था, 'यह सुनकर बहुत दुख हुआ कि एबीजे कलाम आजाद नहीं रहे।' हद तो तब हो गई जब अनुष्का ने दूसरी बात भी कलाम का नाम गलत लिखा। तीसरी बार जाकर उन्होंने कलाम का नाम सही लिखा। शास्त्रीय गायिका वसुंधरा कोमकली का निधन अनुष्का ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसे अनजाने में हुई गलती बताया है। उन्होंने आग्रह किया कि उनके आशय और भावनाओं को गलत तरीके से नहीं लिया जाना चाहिए। मेरा इरादा कहीं से भी गलत नहीं था। डॉ. कलाम सिर्फ इस हीरो को ट्विटर पर करते थे फॉलो पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का निधन सोमवार को हो गया था, जिसके बाद लगभग सभी बॉलीवुड सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

फिल्म के टाइटल के बाद अब करीना का नया लुक आया सामने

30 जुलाई):एक्ट्रेस करीना कपूर खान और एक्टर अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म का नाम तो हम आपको बता ही चुके हैं। फिल्म का टाइटल 'का एंड की' दिया गया है। बता दें, डायरेक्टर आर बाल्कि की इस फिल्म में अर्जुन करीना के पति बने हैं जो एक हाउस-हस्बैंड हैं।
हाल ही में फिल्म के सिनेमौटोग्राफर पीसी श्रीराम ने करीना कपूर का लुक टेस्ट किया है और इसके बाद ही उन्होंने ये तस्वीर अपने ट्वीटर अकाउन्ट पर शेयर की।खबरो के अनुसार, इस फिल्म में करीना कपूर घर को चलाने वाली एक महिला बनी हैं जो एक काफी सक्सेफुल बिज़नेस आईकॉन भी है। उस हिसाब से ये लुक काफी परफेक्ट लग रहा है। लेकिन, अब देखना होगा कि फिल्म में अर्जुन का क्या लुक सामने आता हैं। वैसे करीना काफी वक्त बाद बिल्कुल नए रुप में दिख रही हैं।

कोठी-पैसे की लालच में की 'समलैंगिक शादी', अब मांग रहा तलाक

फिरोजपुर। करीब एक माह पहले जिले के एक गांव में एक ऐसी शादी हुई, जिसे देश का कानून इजाजत नहीं देता है। एक 20 वर्षीय युवक और 32 साल के युवक ने समलैंगिक शादी रचाई, वह भी परिजनों की मौजूदगी में और उनकी सहमति से। दुल्हन था 32 साल का युवक। अब यह बात सामने आई है कि दूल्‍हे बने युवक ने यह सब 'दुल्‍हन' की कोठी, जमीन व पैसे हासिल करने के लिए किया था।
यह शादी 26 जून को हुई थी। शादी की रात सेज पर बैठी 'दुल्हन' से दूल्हे ने कहा कि वह उसे अपनी कोठी और जमीन दे दे या फिर 'तलाक'। मामला अब फिरोजपुर पुलिस के पास पहुंच गया है और मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
फिरोजपुर के बस्ती शेखा वाली में रह रहे इस 32 साल के युवक ने बताया कि वह अपने घर में एक धार्मिक गद्दी पर बैठता है। मई में उसके पास गांव लुहाम का एक युवक किसी झाड़-फूंक के लिए आया था। उस दिन वह उसके डेरे पर ही रुक गया। रात को उसने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए। उसने इस बारे में उसके परिवार वालों को बताया। बाद में वह पुलिस के पास जाने वाला था, लेकिन उसके परिवार वालों ने कहा कि वे दोनों की शादी कर देंगे।
उसके अनुसार, 26 जून को लुहाम के इस युवक ने उसके साथ एक धार्मिक स्थल पर शादी कर ली। मगर उसकी नीयत का उसे तब पता चला जब उसी रात कहा कि वह उसे अपनी कोठी, जमीन व पैसे दे दे वरना वह उससे संबंध तोड़ लेगा। इसके लिए वह लगातार दबाव बनाता रहा। इसके लिए वह राजी नहीं हुआ तो उसके परिवारवालों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।
युवक ने बताया कि उसने दो बच्चे गोद लिए हैं, जिसकी जानकारी उसे (लुहाम के युवक को) भी थी। उसने केवल उसकी जायदाद, नकदी और सोना हड़पने के लिए शादी की यह साजिश अपने परिवार वालों के साथ मिलकर रची। उसने सोने के आभूषण (करीब 75 हजार), दो मोबाइल फोन, 1 लाख 38 हजार रुपये नकद उससे हड़प लिए हैं। वह उसके साथ लगातार अप्राकृतिक संबंध भी बनाता रहा है।
थाना सिटी पुलिस ने सोनू के बयान पर आरोपी लुहाम के युवक, उसकी मां, भाई, बहन और जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले के जांच अधिकारी गुरदयाल सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गूगल ने डॉक्टर कलाम को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली ( 30 जुलाई ):डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने वालों की सूची में गूगल का भी नाम जुड़ गया है। गूगल ने अपने होमपेज पर काले रिबन से डॉक्टर कलाम को श्रद्धांजलि दी है।
गूगल देश-विदेश के तमाम हस्तियों, अहम मौकों और तारीखों को खास कर डूडल के जरिए याद करता है। कलाम अपने सादगी की वजह से जाने जाते थे।
राष्ट्रपति जैसे पद पर होने के बाद भी कलाम आम लोगों से मिलते रहते थे। कलाम के इसी सादगी को दिखाने के लिए गूगल ने किसी डूडल का इस्तेमाल नहीं करके सर्च टैब के नीचे काला रिबन दिखाकर श्रद्धांजलि दी है।

पाकिस्तान की ओर से बॉर्डर पर फायरिंग, एक जवान शहीद

(30 जुलाई):पाकिस्तान ने भारतीय सीमा पर आज तड़के जबर्दस्त फायरिंग की। बताया जा रहा है कि पाक की और से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, फायरिंग पुंछ सेक्टर में की गई। बता दें कि पाकिस्तान कई बार सीज फायर तोड़ चुका है।

सुबह 3:45 बजे जागा और 7:01 बजे मृत घोषित हुआ याकूब

नागपुर। सुप्रीम कोर्ट से क्यूरेटिव पिटीशन खारिज होने के बाद याकूब मेमन को बृहस्पतिवार सुबह यहां की सेंट्रल जेल में फांसी पर लटका दिया गया। फांसी पर लटकाए जाने से पहले याकूब की अंतिम सुबह कुछ ऐसी थी:-
सुबह 3.45 बजे:याकूब को जगाया गया। नहाने के बाद उसे पहनने के लिए नए कपड़े दिए गए।
सुबह 4.15 बजे: उससे कहा गया कि वह जिस धर्म को मानने वाला है, उसके अनुसार प्रार्थना कर ले। तब उसने नमाज अदा की।
सुबह 4.45 बजे: डॉक्टरों की टीम ने उसका मेडिकल चेकअप किया।
सुबह 5.00 बजे:उसे उसकी पसंद का नाश्ता कराया गया।
सुबह 6.00 बजे: उसे उसकी पसंद की धार्मिक किताब पढ़ने के लिए दी गई।
सुबह 6.20 बजे: उसे फांसी के फंदे तक ले जाया गया।
सुबह 6.25 बजे: याकूब फांसी के फंदे के सामने खड़ा करके उसे फांसी देने की वजह बताई गई।
सुबह 6.30 बजे: उसका चेहरा काले कपड़े से ढक दिया गया और हाथ पीछे की तरफ बांध दिए गए। इसके बाद उसको फांसी दे दी गई।
सुबह 7.01 बजे: चिकित्सकों ने औपचारिक तौर पर याकूब को मृत घोषित कर दिया गया।
सुबह 8.15 बजे: याकूब की फांसी की सूचना गृह मंत्रालय को दी जाएगी और कानूनी कार्रवाई के बाद उसके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी।
सुबह 8:15 बजे शव को परिजन को शौंपने पर होगा फैसला।

Wednesday 29 July 2015

याकूब की फांसी की तैयारी पर 22 लाख का खर्चा


चंद मिनट में याकूब की कहानी खत्म

मुंबई में 1993 के बम धमाकों के गुनहगार याकूब मेमन को 30 जुलाई को सुबह 7 बजे फांसी पर लटका दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई करने से साफ इंकार कर दिया जिसके बाद उसकी फांसी का रास्ता साफ हो गया। उधर नागपुर जेल प्रशासन ने याकूब को फांसी देने की तैयारी पूरी कर चुका है। जेल में फांसी का फंदा तैयार है।

सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 21 जुलाई को याकूब की क्यूरेटिव पेटिशन खारिज कर दी थी। उसके बाद मंगलवार को दो न्यायाधीशों की बेंच ने क्यूरेटिव पिटीशन पर दोबारा सुनवाई के लिए चर्चा की लेकिन उनमें सहमति नहीं बन पाने के कारण मामले को उच्च पीठ के पास भेज दिया गया था। बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए उच्च पीठ ने याकूब और सरकार के पक्षों को फिर से सुनने के बाद याकूब की फांसी की सजा को सही ठहराया और दोबारा क्यूरेटिव पिटीशन पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया। इस बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल ने भी याकूब की दया याचिका को खारिज कर दिया जिससे उसकी फांसी का रास्ता साफ हो गया। फिलहाल याकूब को काल कोठरी में रखा गया है और उसके बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है।

जेल में फिजिशियन और मनोचिकित्सक मेमन की नियमित जांच कर रहे हैं। नागपुर जेल में 1984 के पश्चात लंबे अंतराल के बाद किसी को फांसी देने का आदेश हुआ है, जिसके चलते फांसी देने की तैयारी नए सिरे से पूरी की जानी थी। इसके लिए महाराष्ट्र सरकार ने 22 लाख रुपये भी आवंटित कर दिया है। इस रकम से फांसी देने के लिए बने प्लेटफार्म की मरम्मत से लेकर शेड आदि का कार्य पूरा कराया गया हैं। 

महानायक के साथ काम करने को लेकर हैरत में हैं नवाज

नई दिल्ली(29 जुलाई): बॉलिवुड में अपने दमदार अभिनय से जगह बनाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बात का खुलासा किया की साल के आखिर तक वो महानायक अमिताभ बच्चन के अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरु करेंगे। फिल्म का नाम 'केरला' बताया जा रहा है।
फिल्म 'कहानी' फेम डायरेक्टर सुजॉय घोष स्क्रिप्ट के अंतिम चरण पर हैं। सुजॉय 2012 से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। पहले ये फिल्म तीन हीरो वाली बताई जा रही थी। मगर, अब इस फिल्म में एक्टर नवाज और अमिताभ ही मुख्य किरदार में होगे। जैसा की फिल्म का नाम 'केरला' बताया जा रहा है तो फिल्म की शूटिंग भी वहां ही होगी।
फिल्म को एक ही शेड्यूल में पूरा किया जाएगा। फिल्म को लेकर उत्साहित नवाज ने बताया, 'स्क्रिप्ट पर काम खत्म होने पर हम वर्कशॉप शुरू करेंगे।' महानायक के साथ काम करने को लेकर नवाज हैरत में हैं।
नवाज ने बताया, 'मैंने शुरू में ही सी-ग्रेड फिल्में देखी थीं जो कम बजट की होती थी और आकर्षण के लिए उनमें पोर्नडाल दिया जाता था। संवाद भी अलग से होते थे। हमारे पास मनोरंजन का कोई और साधन नहीं था तो मैं इन्हीं फिल्मों को काफी चाव से देखने लगा।'
नवाज ने आगे बताया, 'मेरे गांव में बड़े बजट की फिल्में नहीं लगती थीं। अपने ग्रेजुएशन के बाद में मैं दिल्ली के मशहूर नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा चला गया। उस दौरान मेरा रुख वर्ल्ड सिनेमा की तरफ हो गया। ज्यादातर लोग हिंदी फिल्में देख कर इंडस्ट्री में आते हैं। लेकिन मैं नहीं देख पाया। इस बीच मैंने बच्चन साहब और अन्य बड़े कलाकारों की क्लासिक फिल्में मिस कीं, जिन्हें बाद में देखा और अब भी वक्त मिलने पर देखता हूं।'

जानें, मुंबई सीरियल ब्लास्ट में कब, कहां और क्या-क्या हुअा...

मुंबई। 12 मार्च 1993 को मुंबई में सिलसिलेवार 12 स्थानों पर बम धमाके हुए थे। इसमें 257 लोग मारे गए थे, जबकि 713 से अधिक लोग घायल हुए थे। इस मामले में दोषी पाए गए याकूब मेमन को सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा मुकर्रर की है। याकूब को 30 जुलाई को सुबह सात बजे नागपुर जेल में फांसी दी जाएगी। आइए डालते हैं पूरे घटनाक्रम पर एक नजर-
12 मार्च 1993-
पहला धमाका-दोपहर 1.30 बजे, मुंबई स्टॉक एक्सचेंज
दूसरा धमाका-दोपहर 2.15 बजे, नरसी नाथ स्ट्रीट
तीसरा धमाका-दोपहर 2.30 बजे, शिव सेना भवन
चौथा धमाका-दोपहर 2.33 बजे,एयर इंडिया बिल्डिंग
पांचवा धमाका-दोपहर 2.45 बजे, सेंचुरी बाज़ार
छठा धमाका-दोपहर 2.45 बजे, माहिम
सातवां धमाका-दोपहर 3.05 बजे, झावेरी बाज़ार
आठवां धमाका-दोपहर 3.10 बजे,सी रॉक होटल
नौवां धमाका-दोपहर 3.13 बजे,प्लाजा सिनेमा
दसवां धमाका-दोपहर 3.20 बजे,जुहू सेंटूर होटल
ग्यारवां धमाका-दोपहर 3.30 बजे,सहार हवाई अड्डा
बारहवां धमाका-दोपहर 3.40 बजे,एयरपोर्ट सेंटूर होटल
-4 नवंबर 1993 में 10,000 पन्ने की 189 लोगों के खिलाफ प्रार्थमिक चार्जशीट दायर की गई थी।
-19 नवंबर 1993 में यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपा गया था।
-19 अप्रैल 1995 को मुंबई की टाडा अदालत में इस मामले की सुनवाई आरंभ हुई थी। अगले दो महीनों में अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे।
-अक्टूबर 2000 में सभी अभियोग पक्ष के गवाहों के बयान समाप्त हुए थे।
-अक्टूबर 2001 में अभियोग पक्ष ने अपनी दलील समाप्त की थी।
-सितंबर 2003 में मामले की सुनवाई समाप्त हुई थी।
-सितंबर 2006 में अदालत ने अपने फैसले देने शुरू किए।
इस मामले में 123 अभियुक्त हैं जिनमें से 12 को निचली अदालत ने मौत की सज़ा सुनाई थी। इस मामले में 20 लोगों को उम्र कैद की सज़ा सुनाई गई थी, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और उनके वारिस मुकदमा लड़ रहे हैं।इनके अलावा 68 लोगों को उम्र कैद से कम की सज़ा सुनाई गई थी जबकि 23 लोगों को निर्दोष माना गया था।
नवंबर 2006 में संजय दत्त को पिस्तौल और एके-56 राइफल रखने का दोषी पाया गया था, लेकिन उन्हे कई अन्य संगीन मामलों में बरी किया गया था।
1 नवंबर 2011 को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई थी जो दस महीने चली।
अगस्त 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
दाऊद इब्राहम अौर संजय दत्त भी हैं अभियुक्त
इन धमाकों में दाऊद इब्राहम अौर संजय दत्त भी अभियुक्त हैं। दाऊद को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पुलिस का यह कहना है कि यह धमाके भारत से बाहर रहने वाले दाऊद ने कराए थे। साल 2006 में मुंबई की अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए जिन लोगों को इन धमाकों के लिए दोषी पाया था। उनमें एक ही परिवार के चार सदस्य भी थे। इनके नाम थे यकूब मेमन, यूसफ मेमन, इसा मेमन और रुबिना मेमन। इन सभी को साजिश और आंतकवाद को बढा़वा देने के लिए दोषी पाया गया था। ये सभी टाइगर मेमन के रिश्तेदार हैं, जिन्हें अभी पकड़ा नहीं गया है। संजय दत्त को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 18 महीने जेल में बिताने पड़े थे। टाइगर मेमन के बारे में यह माना जाता है कि वो मुंबई में एक रेस्तरां चलाते थे और दाऊद के करीबी थे।

कलाम के यूं चले जाने से सलमान की एक ख्‍वाहिश रह गई अधूरी

मुंबई। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनके निधन पर सलमान खान ने भी गहरा दुख जताया है। साथ ही उन्हें गहरा पछतावा है कि वो उनसे कभी मिल नहीं सके। सलमान ने ये भी कहा है कि उन्हें डॉ. कलाम से मिलने के लिए कोशिश करनी चाहिए थी।
सलमान ने ट्वीट कर अपने मन की बात जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'अगर आपका दिल कहता है कि आपको किसी से मिलना चाहिए तो देर मत कीजिए। मैं हमेशा कलाम साब से मिलना चाहता था और मुझे इसके लिए कोशिश करनी चाहिए थी।'
सलमान ने एक साथ कई सारे ट्वीट्स कर डॉ. कलाम के निधन पर शोक भी जताया और उन्हें एक 'सच्चा प्रेरणास्त्रोत' बताया। सलमान ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं कलाम साब को मिस करूंगा। इंडिया उन्हें मिस करेगा।' आपको बता दें कि 'पीपुल्स प्रेसिडेंट' के तौर पर मशहूर 83 वर्षीय डॉ. कलाम का सोमवार को निधन हो गया।

11 साल पूराने मेकअपमैन के साथ कटरीना ने किया पैचअप

मुंबई(29 जुलाई): बी-टाउन एक्ट्रेस कटरीना कैफ और उनके 11 साल पूराने मेकअपमैन सुभाष सिंह से पैचअप कर लिया है। खबर है की कटरीना के बर्थ-डे पर सुभाष ने उन्हें फोन किया और बधाई दी। तब लंदन में मौजूद कटरीना ने सुभाष की बधाई ली और उनसे बात की सुभाष की माने तो दोनों ने दोबारा साथ काम करने का फैसला भी ले लिया है।

आपको बता दें, दोनो के बीच तब मनमुटाव की खबरे आ गई थी। जब कटरीना फिल्म 'जग्गा जासूस' की शूटिंग कर रही थीं। निर्माता रमेश तोरानी ने सुभाष को अपने बेटे की फिल्म के लिए माॅरीशस आने को कहा। कटरीना से पूछकर उन्होंने हां कर दी।

फिल्म का 35 दिन का शेड्यूल था, मगर तूफान के कारण से दिन बढ़ गए। कटरीना ने एड शूट के लिए सुभाष को 14 जुलाई तक लौटने को कहा, मगर सुभाष को टिकट 17 जुलाई की मिली। वापस आकर सुभाष मेहबूब स्टूडियो गए और 'किक' के इवेंट के लिए एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का मेकअप किया। लेकिन, उन्हें नहीं पता था कि कटरीना भी वहीं एड शूट कर रही हैं। मीडिया ने कटरीना से पूछा तो उन्होंने बताया कि सुभाष काम को लेकर गंभीर नहीं थे।

याकूब मेमन ऐसे पकड़ा गया था

नई दिल्ली (29 जुलाई):सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुधवार को 1993 के मुंबई ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाने वाले याकूब मेमन की दूसरी क्यूरेटिव पिटिशन भी खारिज कर दिए जाने के बाद याकूब को अब फांसी की सजा होकर रहेगी। उसे 30 जुलाई को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जाएगी। इससे पहले याकूब की सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटिशन, एक क्यूरेटिव पिटिशन, राष्ट्रपति और महाराष्ट्र के गवर्नर को भेजी गई दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी थी। याकूब ने राष्ट्रपति के पास एक और दया याचिका भेजी जो खारिज हो चुकी है। यहां बता दें कितारीख 12 मार्च 1993 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक-एक कर 13 धमाके हुए जिससे मायानगरी दहल गयी। 75 मिनट के भीतर हुए तेरह धमाकों में पूरी मुंबई सुलगने लगी, आग और खून में लोग तड़पने लगे। जिस का दर्द आज भी देश भूल नहीं पाया है। 22 साल बाद इसके एक गुनहगार याकूब मेमन को सज़ा मिल रही है।
आइए आपको बताते हैं, कैसे पकड़ा गया था याकूब:
यकाबू मेमन 1994 से जेल में है। उसे नेपाल के काठमांडु से 21 जूलाई 1994 को गिरफ्तार किया गया था। याकूब एक बिज़नेसमैन की तरह पाकिस्तान के कराची से फ्लाइट नंब PIA 250 से काठमांडु एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट था जिसमें उसका नाम था यूसुफ अहमद, पासपोर्ट का नंबर था AA763242। जैसे ही याकूब हवाई अड्डे पर उतरा नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया। एयरपोर्ट पर याकूब को रिसीव करने के लिए उसका भाई भी मौजूद था। बताया जाता है कि याकूब यहां वकील से मिलने आया था और वो खुद को भारत वापस आने के लिए राह हमवार कर रहा था लेकिन इससे पहले की वो अपने वकील से मिलता भारतीय जांच एजेंसी के शिकंजे में आ गया। तब से वो अब तक जेल में है और अब उसके फांसी की तैयारी हो रही है।

अनंतनाग: सीआरपीएफ के काफिले पर हमला

श्रीनगर (29 जुलाई):बड़ी खबर आ रही है कश्मीर से, जहां अनंतनाग में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला हुआ है।
बताया जा रहा है कि केपी रोड पर महिला कॉलेज के पास हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान जख्मी हो गए हैं।
घटना की खबर के बाद पूरे इलाके के सील कर दिया गया है। पुलिस और सेना के जवान पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

रोहित शेट्टी ने वरुण और कृति को दी ये खास सलाह

नई दिल्ली(29 जुलाई): ज्यादातर हर अच्छी और बड़ी फिल्म का डायरेक्टर चाहता है की उसकी फिल्म की पूरी कास्ट बड़े पर्दे पर खूबसूरत नजर आए। मगर, इस सोच से बिल्कुल विपरीत डायरेक्टर रोहित शेट्टी चाहते है कि एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सैनॉन बहुत ज्यादा मेकअप करने से बचें।

दरअसल, रोहित चाहते हैं फिल्म 'दिलवाले' में दोनो नैचरल लुक में नजर आए। वो नहीं चाहते हैं कि फिल्म के सेट पर वरुण और कृति अपने चेहरे पर मेकअप की मोटी-मोटी परतें चढ़ा लें।

खबर है की फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार कृति के चेहरे पर पिंपल निकल आया जिसकी वजह से कृति काफी परेशान हो गई थी। तब रोहित ने उन्हें सलाह दी कि इससे परेशान होकर मेकअप से ढकने की जरुरत नहीं है क्योंकि असल जिंदगी में भी लोगों को अक्सर इस प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है। रोहित का मानना है कि दोनो पर्दे पर बिल्कुल फ्रेश और नैचरल लुक में दिखें।

पाकिस्तान के 'बड़े' वैज्ञानिक ने कलाम पर दिया आपत्तिजनक बयान

नई दिल्ली (29 जुलाई): देश के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन दिवंगत एपीजे अब्दुल कलाम पर पाकिस्तान के वैज्ञानिक एक्यू खान ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। एक्यू खान ने कलाम को एक मामूली वैज्ञानिक बताया। बता दें कि खान पाकिस्तान परमाणु अभियान के जनक माने जाते हैं।
एक चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्यू खान ने कहा कि भारत का मिसाइल कार्यक्रम रूस की सहायता से विकसित किया गया था। उन्होंने कहा कि कलाम साहब सादगी पसंद व्यक्ति और एक मामूली वैज्ञानिक थे। खान ने यह तक कह दिया कि याद नहीं आता कि डॉक्टर अब्दुल कलाम ने कुछ बहुत बड़ा किया है।
यहां बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम का सोमवार को आईआईएम शिलॉन्ग में भाषण के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था।

Tuesday 28 July 2015

मिसाइल मैन के आखिरी शब्द 'इस धरती को कैसे जीने लायक बनाया जाय'

नई दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन ने कल शाम इस दुनिया से अलविदा ले लिया, कलाम के जाने से इस दुनिया ने वह हीरा गवांया है जिसकी कभी भरपाई नहीं की जा सकती. पूरा देश  इस शोक में डूबा है, कलाम ने अपने जीवन के आखिरी शब्दों से जाते-जाते एक आदर्श नागरिक के लिए सवाल छोड़ दिया है. सवाल ये कि, इस दुनिया को इस धरती को कैसे जीने लायक बनाया जाय? 

एपीजे अब्दुल कलाम को अंतिम समय में  सहारा देने वाले सृजनपाल सिंह ने बताया कि अपने अंतिम क्षणों में एपीजे अब्दुल कलाम ने क्या कहा?

Monday 27 July 2015

भारत रत्‍न एपीजे अब्दुल कलाम का निधन



नई दिल्‍ली (27 जुलाई): पूर्व राष्‍ट्रपति और अब्‍दुल कलाम आजाद का निधन हो गया है। वह शिलांग में एक लेक्‍चर देने के लिए गए थे। 83 साल के कलाम की शिलांग में आईआईएम में लेक्‍चर देने गए थे लेकिन वहीं पर भाषण देने के दौरान वह बेहोश होकर गिर पड़े।
जानकारी के अनुसार, उन्‍हें वहां के ही एक अस्‍पताल में 7 बजे भर्ती कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि उनकी ब्‍लड प्रेशर और दिल की धड़कन एकदम से कम हो गई थी जिसके बाद उन्‍हें आईसीयू में भर्ती कराया गया।
18 जुलाई, 2002 को डॉक्टर कलाम को नब्बे प्रतिशत बहुमत द्वारा 'भारत का राष्ट्रपति' चुना गया था और इन्हें 25 जुलाई 2002 को संसद भवन के अशोक कक्ष में राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई गई। इस संक्षिप्त समारोह में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य तथा अधिकारीगण उपस्थित थे। इनका कार्याकाल 25 जुलाई 2007 को समाप्त हुआ।
भारत के अब तक के सर्वाधिक लोकप्रिय व चहेते राष्ट्रपतियों में से एक डॉ. अबुल पाकिर जैनुलआब्दीन अब्दुल कलाम ने तमिलनाडु के एक छोटे से तटीय शहर रामेश्वरम में अखबार बेचने से लेकर भारत के राष्ट्रपति पद तक का लंबा सफर तय किया है। पूर्व राष्ट्रपति अवुल पकिर जैनुल्लाब्दीन अब्दुल कलाम को पूरा देश एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से जानता था। वैज्ञानिक और इंजीनियर कलाम ने 2002 से 2007 तक 11वें राष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा की। मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्ध कलाम देश की प्रगति और विकास से जुड़े विचारों से भरे व्यक्ति थे।
एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ। पेशे से नाविक कलाम के पिता ज्यादा पढ़े लिखे नहीं थे। ये मछुआरों को नाव किराये पर दिया करते थे। पांच भाई और पांच बहनों वाले परिवार को चलाने के लिए पिता के पैसे कम पड़ जाते थे इसलिए शुरुआती शिक्षा जारी रखने के लिए कलाम को अखबार बेचने का काम भी करना पड़ा। आठ साल की उम्र से ही कलाम सुबह 4 बचे उठते थे और नहाकर गणित की पढ़ाई करने चले जाते थे। सुबह नहाकर जाने के पीछे कारण यह था कि प्रत्येक साल पांच बच्चों को मुफ्त में गणित पढ़ाने वाले उनके टीचर बिना नहाए आए बच्चों को नहीं पढ़ाते थे। ट्यूशन से आने के बाद वो नमाज पढ़ते और इसके बाद वो सुबह आठ बजे तक रामेश्वरम रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर न्यूज पेपर बांटते थे।
कलाम ‘एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी’ में आने के पीछे अपनी पांचवी क्लास के टीचर सुब्रह्मण्यम अय्यर को बताते थे। वो कहते हैं, ‘वो हमारे अच्छे टीचर्स में से थे। एक बार उन्होंने क्लास में पूछा कि चिड़िया कैसे उड़ती है? क्लास के किसी छात्र ने इसका उत्तर नहीं दिया तो अगले दिन वो सभी बच्चों को समुद्र के किनारे ले गए, वहां कई पक्षी उड़ रहे थे। कुछ समुद्र किनारे उतर रहे थे तो कुछ बैठे थे, वहां उन्होंने हमें पक्षी के उड़ने के पीछे के कारण को समझाया, साथ ही पक्षियों के शरीर की बनावट को भी विस्तार पूर्वक बताया जो उड़ने में सहायक होता है। उनके द्वारा समझाई गई ये बातें मेरे अंदर इस कदर समा गई कि मुझे हमेशा महसूस होने लगा कि मैं रामेश्वरम के समुद्र तट पर हूं और उस दिन की घटना ने मुझे जिंदगी का लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। बाद में मैंने तय किया कि उड़ान की दिशा में ही अपना करियर बनाऊं। मैंने बाद में फिजिक्स की पढ़ाई की और मद्रास इंजीनियरिंग कॉलेज से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई की।’
1962 में कलाम इसरो में पहुंचे। इन्हीं के प्रोजेक्ट डायरेक्टर रहते भारत ने अपना पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 बनाया। 1980 में रोहिणी उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा के समीप स्थापित किया गया और भारत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष क्लब का सदस्य बन गया। कलाम ने इसके बाद स्वदेशी गाइडेड मिसाइल को डिजाइन किया। उन्होंने अग्नि और पृथ्वी जैसी मिसाइलें भारतीय तकनीक से बनाईं। 1992 से 1999 तक कलाम रक्षा मंत्री के रक्षा सलाहकार भी रहे। इस दौरान वाजपेयी सरकार ने पोखरण में दूसरी बार न्यूक्लियर टेस्ट भी किए और भारत परमाणु हथियार बनाने वाले देशों में शामिल हो गया। कलाम ने विजन 2020 दिया। इसके तहत कलाम ने भारत को विज्ञान के क्षेत्र में तरक्की के जरिए 2020 तक अत्याधुनिक करने की खास सोच दी गई। कलाम भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार भी रहे।
1982 में कलाम को डीआरडीएल (डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट लेबोरेट्री) का डायरेक्टर बनाया गया। उसी दौरान अन्ना यूनिवर्सिटी ने उन्हें डॉक्टर की उपाधि से सम्मानित किया। कलाम ने तब रक्षामंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. वीएस अरुणाचलम के साथ इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (आईजीएमडीपी) का प्रस्ताव तैयार किया। स्वदेशी मिसाइलों के विकास के लिए कलाम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई।
इसके पहले चरण में जमीन से जमीन पर मध्यम दूरी तक मार करने वाली मिसाइल बनाने पर जोर था। दूसरे चरण में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल, टैंकभेदी मिसाइल और रिएंट्री एक्सपेरिमेंट लॉन्च वेहिकल (रेक्स) बनाने का प्रस्ताव था। पृथ्वी, त्रिशूल, आकाश, नाग नाम के मिसाइल बनाए गए। कलाम ने अपने सपने रेक्स को अग्नि नाम दिया। सबसे पहले सितंबर 1985 में त्रिशूल फिर फरवरी 1988 में पृथ्वी और मई 1989 में अग्नि का परीक्षण किया गया। इसके बाद 1998 में रूस के साथ मिलकर भारत ने सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल बनाने पर काम शुरू किया और ब्रह्मोस प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की गई। ब्रह्मोस को धरती, आसमान और समुद्र कहीं भी दागी जा सकती है। इस सफलता के साथ ही कलाम को मिसाइल मैन के रूप में प्रसिद्धि मिली और उन्हें पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
कलाम को 1981 में भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, पद्म भूषण और फिर, 1990 में पद्म विभूषण और 1997 में भारत रत्न प्रदान किया। भारत के सर्वोच्च पर पर नियुक्ति से पहले भारत रत्न पाने वाले कलाम देश के केवल तीसरे राष्ट्रपति हैं। उनसे पहले यह मुकाम सर्वपल्ली राधाकृष्णन और जाकिर हुसैन ने हासिल किया।