This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 1 August 2015

100 और 1000 रुपए के नोट पर हो सकता है यह बड़ा बदलाव!

नई दिल्ली (1 अगस्त):देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को 'मिसाइल मैन' के रुप में जाना जाता है। डॉ कलाम के जाने का दुख हर किसी को है। ऐसे में देश की सोशल मीडिया पर यह मांग जोर पकडऩे लगी है कि डॉ. कलाम की तस्वीर को भारतीय मुद्रा (रुपयों) पर प्रकाशित किया जाए। लोगों का मानना है कि डॉ. कलाम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। ऐसे में उनकी तस्वीर को भारतीय रुपयों पर प्रकाशित होनी चाहिए।

बता दें डॉ. कलाम ने अपने जीवन के चार दशक का समय भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इसरो को दिए। इस दौरान 1998 में भारत की पहली परमाणु मिसाइल परीक्षण में कलाम का योगदान अभिन्न था। डॉ. कलाम को उनके काम के लिए भारत का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न भी दिया जा चुका है।

सलमान की बहन अर्पिता की बर्थडे पार्टी में पहुंची पुलिस और फिर.

नई दिल्ली (1 अगस्त):सलमान खान की बहन अर्पिता की बर्थडे पार्टी में शुक्रवार रात उस वक्त खलल पड़ गई जब पुलिस ने देर रात सलमान के घर पहुंचकर बर्थडे पार्टी को बंद करवा दिया।
शुक्रवार को सलमान खान अपनी लाडली बहन अर्पिता की बर्थडे पार्टी को धूम-धाम से घर पर सेलिब्रेट कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस सलमान के घर पहुंची और अर्पिता की बर्थडे पार्टी को रुकवा दिया।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि मुंबई स्थित सलमान के घर पर चल रही अर्पिता की बर्थडे पार्टी को पुलिस ने इसलिए रुकवा दिया क्योंकि वह नियम के मुताबिक देर रात तक चल रही थी।
आपको बता दें कि उस वक्त सलमान खान के साथ साथ उनके भाई अरबाज खान और बॉलिवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा भी शामिल थी।
इसके साथ ही अर्पिता की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, करिश्मा कपूर, सोहा अली खान, एली अवराम और पुलकित सम्राट, कुनाल खेमू भी मौजूद थे।

स्ट्राबेरी हलवा



जैम और हलवा दोनों का मिला जुला स्वाद लिये हुये सूजी में स्ट्राबेरी पल्प मिलाकर बनाया स्ट्राबेरी हलवा कभी भी झटपट बनाया जा सकता है और बच्चों को तो यह बहुत ही पसंद आता है.

आवश्यक सामग्री - Ingredients for Strawberry Halwa

  • स्ट्राबेरी - 100 ग्राम
  • सूजी - 100 ग्राम (1/2 कप)
  • चीनी - 100 ग्राम (1/2 कप)
  • घी - 100 ग्राम (1/2 कप)
  • काजू - 6-7
  • बादाम - 6-7
  • किशमिश - 1 छोटी चम्मच
  • पिस्ते - 10-12
  • इलायची - 4

विधि - How to make Strawberry Halwa ?

स्ट्रॉबेरी को अच्छी तरह धोकर इसके डंढ़ल हटा कर इसे छोटे-छोटे टुकडों में काट लीजिए और मिक्सर में डालकर इसकी प्यूरी बना लीजिए.
पैन गैस पर रखिये उसमें घी डाल दीजिये , थोड़ा सा घी बचा लीजिये, जिसे बाद में यूज करेंगे. घी मेल्ट होने के बाद उसमें सूजी डाल दीजिये और कलछी की सहायता से लगातार चलाते हुए धीमी और मिडियम आंच पर सूजी के गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए.

सूजी भूनने के बाद, इसमें 2 कप पानी, चीनी और स्ट्राबेरी की प्यूरी डाल दीजिये, धीमी और मीडियम गैस पर हलवे को तब तक पकने दीजिये, जब तक सूजी पानी में अच्छी तरह फूल नहीं जाती.
काजू को छोटे टुकड़े में काट लीजिये, बादाम और पिस्ते को लम्बे पतले टुकड़ों में काट लीजिए.
सूजी फूलने पर हलवे को थोड़ी थोड़ी देर में चलाते हुये उसे गाढ़ा होने तक पकाइये, अब हलवे में किशमिश, काजू, बादाम और पिस्ते डाल कर मिला दीजिये, इलायची पाउडर और 1 चम्मच घी डालकर मिक्स कीजिए.
स्ट्राबेरी का हलवा तैयार है, गैस बंद कर दीजिए और हलवे को प्याले में निकाल लीजिए. हलवे के ऊपर 1-2 चम्मच घी और बादाम पिस्ते डालकर सजा दीजिये. गरमा गरम स्ट्राबेरी हलवा परोसिये और खाइये.
  • 4 सदस्यों के लिये
  • समय 40 मिनट

प्रेमिका हुई गर्भवती तो प्रेमी ने की ऐसी हरकत

नोएडा एक युवक द्वारा प्रेमिका का गर्भपात कराने के मामले में दोषी करार देते हुए न्यायालय ने युवक को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है।

सरकारी अधिवक्ता मनोज तेवतिया ने बताया कि मेरठ निवासी युवती ग्रेटर नोएडा के एक सेक्टर में टेलीकॉम कंपनी में नौकरी करती थी। प्रेमी चिराग गोयल के साथ अगस्त 2008 में वह घूमने के लिए जम्मू गई।

दोनों में शारीरिक संबंध बने और युवती गर्भवती हो गई। चिराग ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में युवती को धोखे में रखकर नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश करा दिया था। होश में आने पर युवती को गर्भपात का पता चला। युवती के शोर मचाने पर उसको अस्पताल से भगा दिया गया। 

युवती ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। 2 फरवरी 2010 को युवती ने मामले की रिपोर्ट कासना कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में चार्ज शीट दायर की।

सुनवाई में न्यायालय ने चिराग गोयल को दोषी करार देते हुए 10 साल का सजा और दो लाख रुपये का जुर्माना किया। गर्भपात के अलावा दुष्कर्म की साजिश और कई अन्य धाराओं में चिराग गोयल, सुनीता, अमित और इरन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अमित की बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। न्यायालय ने सबूतों के अभाव में सुनीता, अमित और इरन को बरी कर दिया।

चंद घंटों में एफआईआर से हटाया सपा विधायक का नाम


 गाजियाबाद कौशांबी में एडवोकेट अयूब अली ने बेटे के ससुर और सिवालखास के सपा विधायक गुलाम मोहम्मद समेत छह लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई।

रिपोर्ट बृहस्पतिवार रात करीब 12 बजे दर्ज की गई और शुक्रवार शाम 8 बजे पुलिस ने एफआईआर से विधायक का नाम निकाल दिया।

एसएचओ इंदिरापुरम गोरखनाथ ने दावा किया कि अस्पताल की जिस सीसीटीवी फुटेज का हवाला देकर विधायक पर एडवोकेट के बेटे से मारपीट करने का आरोप लगाया गया था, वह फुटेज पुलिस ने देख ली है, उसमें विधायक नजर नहीं आ रहे हैं, लिहाजा उनका नाम निकाल दिया गया है। जांच जारी है।दूसरी तरफ, मेरठ में विधायक के बेटे की तरफ से अयूब अली और उनके परिवार के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर अयूब अली को हाईकोर्ट से राहत मिली है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने फिलहाल इस प्रकरण को स्टे करते हुए मामले को मध्यस्थता केंद्र में सुलझाने के निर्देश दिए हैं।

अयूब अली ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें लिखा है कि 24 नवंबर 2014 को गुलाम मोहम्मद की बेटी फातिमा की शादी उनके बेटे अजहर से हुई थी।

जनवरी 2014 में रिश्ता पक्का होने के बाद गुलाम मोहम्मद ने उनसे 25 लाख रुपये चुनाव लड़ने के लिए उधार लिए थे। आरोप है कि आर्थिक दिक्कत होने की बात कहकर उन्होंने शादी टालने को भी कहा था। मगर उन्होंने बिना दहेज लिए तय समय पर शादी की।बेटे के ठेकेदारी के बिजनेस के लिए विधायक से उधार दिए गए रुपये वापस मांगे, तो उन्होंने रुपये नहीं लौटाए। इसके बाद से ही फातिमा बीमार थी।

आरोप है कि 23 जुलाई को उसकी तबियत बिगड़ने के दौरान जब एडवोकेट के बेटे अजहर ने उसे कौशांबी के अस्पताल में भर्ती कराया तो विधायक ने बेटे सारिक, युवक अफजाल और तीन अज्ञात लोगों ने अजहर के साथ अस्पताल में ही मारपीट की।

घटना के अगले ही दिन शिकायत देने के बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर अयूब अली ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।हालांकि पुलिस ने बृहस्पतिवार रात ही मारपीट, जान से मारने की धमकी और अन्य धाराओं में विधायक, उनके बेटे सारिक, रिश्तेदार अफजाल और तीन अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

लेकिन शुक्रवार शाम यह कहते हुए विधायक का नाम एफआईआर से निकाल दिया कि अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज में विधायक मारपीट करते नजर नहीं आ रहे हैं।

बता दें कि 23 जुलाई को फातिमा की तबियत बिगड़ने के बाद गुलाम मोहम्मद ने एडवोकेट अयूब अली और उनके परिवार के खिलाफ बेटी को जहर देकर मारने की कोशिश की रिपोर्ट मेरठ में दर्ज कराई थी।

उधर, अयूब अली के बेटे अजहर ने इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति बाला कृष्ण नारायण और न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी की बेंच ने इस मामले को दो सप्ताह के लिए स्टे कर दिया है। इसके साथ ही निर्देश दिया है कि मामले को मध्यस्थता केंद्र में सुलझाया जाए।

दरोगा के बेटे की करतूत, शिकायत करने आई मां-बेटी को बनाया बंधक

गाजियाबाद के सिहानी गेट थानाक्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाले दरोगा के बेटे और उसके साथी पर छात्रा का राह चलते वीडियो बनाने का आरोप है।

शुक्रवार सुबह एक महिला कांस्टेबल के साथ छात्रा और उसकी मां आरोपी दरोगा के घर उसके बेटे की शिकायत करने पहुंची तो दरोगा के बेटे ने छात्रा की पिटाई कर दी।

इसके बाद मां-बेटी को घर में बंधक बना लिया। छात्रा ने भी उसे थप्पड़ जड़े। सूचना पर पहुंची सिहानी गेट पुलिस ने मां-बेटी को छुड़ाया। हालांकि बाद में दोनों पक्षों का समझौता हो गया।पुलिस के मुताबिक, छात्रा का आरोप है कि बृहस्पतिवार को वह मार्केट से घर आ रही थी। पड़ोस में रहने वाले दरोगा का बेटा अपने दोस्त के साथ स्कूटी पर घूम रहा था।

इसी दौरान मोबाइल में उसका वीडियो बनाने लगा। छात्रा को शक हुआ तो शुक्रवार सुबह वह मां और एक महिला पुलिसकर्मी के साथ दरोगा के घर शिकायत करने पहुंची।

आरोप है कि छात्रा को दरोगा के बेटे ने पीटा, हालांकि इस दौरान छात्रा ने भी उसे चांटे जड़ दिए। इसके बाद दरोगा के बेटे ने परिजनों के साथ मिलकर छात्रा और उसकी मां को कमरे में बंद कर दिया।महिला पुलिसकर्मी ने मामले की शिकायत सिहानी गेट पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने छात्रा और उसकी मां को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।

दोनों पक्षों को नंदग्राम चौकी पर ले जाया गया। पुलिस के� मुताबिक, दरोगा के बेटे ने बताया कि छात्रा की वीडियो उसके दोस्त ने बनाई थी। दो घंटे बाद दरोगा के बेटे के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।

पुलिस का कहना है कि दरोगा के बेटे के दोस्त को बुलाकर वीडियो डिलीट कराई जाएगी। एसएचओ सिहानी गेट ने बताया कि� छात्रा ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर देने पर रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी।

मैगजीन पर दिखा ऐश्वर्या राय बच्चन का रॉयल लुक

नई दिल्ली(31 जुलाई): बी-टाउन की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में हार्पर की बाजार मैगजीन के लिए रॉयल लुक फोटोशूट करवाया है। बता दें, ऐश्वर्या इस साल बड़े पर्दे पर फिल्म 'जज्बा' से बॉलिवुड में धमाकेदार वापसी करने वाली हैं।
मैगजीन के कवर पेज पर ऐश्वर्या ने डिजाइनर सब्यसाची का बेहद कमाल का आउटफिट पहना हुआ है और अपने इस रॉयल लुक को ऐश्वर्या ने रेड हॉट लिपस्टिक के साथ कम्पलीट किया है।
वैसे इस मैगजीन के कवर पेज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जैसा कि आप देख ही सकते हैं मैगजीन के कवर पेज पर लिखा हुआ है
'एवरग्रीन ऐश्वर्या राय बच्चन'।

UPTU का नाम होगा APJ अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी

लखनऊ (1 अगस्त):उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि स्वरूप उत्तर प्रदेश प्राविधिक विश्वविद्यालय (यूपीटीयू) का नाम बदलकर ‘ए.पी.जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय’ करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि यूपीटीयू अब ‘डाक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ’ के नाम से जाना जाएगा, साथ ही विश्वविद्यालय के नए परिसर में पूर्व राष्ट्रपति की याद में एक भव्य स्मारक भी बनवाया जाएगा।
अखिलेश यादव ने कहा कि कलाम को उत्तर प्रदेश से बेहद लगाव था। पूर्व राष्ट्रपति ने राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नौ सूत्र दिये थे, जिस पर प्रदेश सरकार गम्भीरता से काम कर रही है।
अखिलेश ने कहा कि कलाम ने हाल में कन्नौज जिले की तिर्वा तहसील स्थित फकीरपुरा गांव में 250 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति और खुशहाली के लिये कलाम के दूरदर्शी विचारों और सिद्धांतों ने उन्हें बेहद प्रभावित किया है।

BJP ने केजरीवाल से पूछा-जनता के 526 करोड़ प्रचार में खराब क्यों?

नई दिल्ली (1 अगस्त)बीजेपी ने राजधानी में जगह-जगह होर्डिंग और पोस्टर लगाकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। इन होर्डिंग के जरिए बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल सरकार को 526 करोड़ के खर्च पर घेरने की कोशिश में हैं जो दिल्ली सरकार के प्रचार पर खर्च किए जा रहे हैं।
इससे पहले केजरीवाल सरकार ने पिछले दिनों पूरी दिल्ली में होर्डिंग लगाकर पीएम मोदी को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की थी। हालांकि इस मामले में हाईकोर्ट के सख्त रुख के बाद आम आदमी पार्टी के होर्डिंग्स हटा दिए गए और उनके स्थान पर अब दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने वाले होर्डिंग आ गए हैं।
विशेषकर पुलिस को दिल्ली सरकार को सौंपने के मामले में उन्होंने मोदी पर कई सवाल दागे थे। बीजेपी नेताओं ने अब अपने होर्डिंग्स में कुछ उसी तरह की भाषा का भी इस्तेमाल किया है।

SP नेता की मांग- याकूब की पत्नी को सांसद बनाओ

मुंबई ( 1 अगस्त ): मुंबई बम धमाके में दोषी याकूब मेमन की फांसी की सजा के बाद , अब समाजवादी पार्टी के एक नेता ने आतंकी याकूब की बीवी राहीन को सांसद बनाने की मांग की है। समाजवादी पार्टी नेता फारुख घोसी ने एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव को इस बारे में चिट्ठी भी लिखी है ।
मुंबई समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष रहे फारुख पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। बता दें कि 1993 के मुंबई हमले के आरोपी याकूब मेनन को गुरुवार को नागपुर जेल में फांसी दे दी गई थी। उसके शव को परिवार वालों ने मुंबई के बड़ा मस्जिद में दफनाया।
याकूब को फांसी दिये जाने के बाद श्रीनगर सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किये गये। श्रीनगर में पाकिस्‍तान और आईएसआईएस के झंडे लहराते हुए भारत विरोधी नारे भी लगाये गये। याकूब का भाई टायगर मेनन अभी भी मुंबई हमले का आरोपी है जो पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

पेट्रोल-डीजल और बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलिंडर हुआ सस्ता

नई दिल्ली। बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 23.50 रुपये की कटौती की गई है। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से गईं। इसके साथ ही 14.2 किग्रा. के सिलिंडर के लिए मौजूदा कीमत 608.50 रुपये की जगह महज 585 रुपये ही चुकाने होंगे। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के मुताबिक कीमत में कटौती अंतरराष्ट्रीय दरों से मिलान के लिए किया गया है।
बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलिंडर की कीमत में आखिरी बार कटौती 1 जुलाई को की गई थी। तब 18 रुपये की कटौती के साथ प्रति सिलिंडर की कीमत 608.50 रुपये कर दी गई थी। गौरतलब है कि सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर खत्म हो जाने के बाद उपभोक्ताओं को मार्केट रेट पर यानी बिना-सब्सिडी वाले सिलिंडर ही खरीदने पड़ते हैं। फिलहाल, सब्सिडी वाले 14.2 कि.ग्रा. के प्रत्येक सिलिंडर की दिल्ली में कीमत 417.82 रुपये है।
पेट्रोल-डीजल भी सस्ता
इसके अलावा पेट्रोलियम कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के मूल्य में कमी का फायदा देते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने का भी एलान किया है। पेट्रोल की कीमत में 2.43 रुपये और डीजल में 3.60 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 64.47 रुपये और डीजल की 46.12 रुपये प्रति लीटर हो गई है। नई दरें शुक्रवार की आधी रात से लागू हो गई हैं। स्थानीय करों के हिसाब से अलग-अलग जगह पर कीमत कटौती में अंतर होगा। पेट्रोल-डीजल के दामों में यह लगातार तीसरी कमी है।