This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday 30 September 2015

पंजाब: सिख युवकों ने पानी में डूबती 4 जिंदगियों को पगड़ी से बचाया

नई दिल्ली (30 सितंबर): पंजाब के संगरूर जिले में दो सिख युवकों ने पानी में डूबती 4 जिंदगियों को पगड़ी को सहारा देकर बचाया है। बीते रविवार को गणेश महोत्सव के समापन के बाद गणपति प्रतिमा के विसर्जन का दौर जोर पकड़े हुआ था। संगरूर में गणपति प्रतिमा विसर्जन के समय युवा इस कदर उत्साहित थे कि उनको अपनी जिंदगी की भी परवाह नहीं थी।
इस दौरान 4 युवक पानी के तेज बहाव में बहते चले गए। एक समय तो ऐसा लगा कि ये युवक अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठेंगे। उसी वक्त वहां मौजूद इंद्रपाल सिंह का दिमाग काम किया और उन्होंने अपनी शर्ट उतारकर पानी में डूबते युवक की तरफ फेंका।
शर्ट के सहारे से युवक किनारे आ गया। नहर के दूसरे किनारे पर रस्सी के सहारे से डूबते युवकों बचाया जा रहा था। खींचतान में रस्सी टूट गई। रस्सी को टूटते देख इंद्रपाल अपनी पगड़ी उतारकर डूबते लड़कों को बचा लिया। इसी दौरान दो और युवक नहर में डूबने लगे। वहां मौजूद दूसरे सिख युवक कंवलजीत ने भी अपनी पगड़ी उतारकर डूबते युवकों की तरफ फेंकी और उन्हें पानी से बाहर खींच लिया।

इस शख्‍स ने खोजा मंगल ग्रह पर है पानी

नई दिल्‍ली (29 सितंबर):नासा ने सोमवार को खुलासा किया था कि उसने मंगल ग्रह पर पानी खोज लिया है। लेकिन आपको पता नहीं होगा कि लाल ग्रह पर पानी के निशान खोजने में सबसे बड़ी भूमिका नेपाल के युवा अंतरिक्ष विज्ञानी लुजेंद्र ओझा की रही। ओझा ही ऐसे पहले शख्स रहे जिन्होंने ठोस आधार पर अपनी खोज से नासा को यह भरोसा दिलाया कि मंगलग्रह पर पानी के निशान हो सकते हैं।
ओझा वर्तमान में अटलांटा स्थित जॉर्जिया इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी से पीएचडी कर रहे हैं। चार साल पहले उन्होंने हाई रेज्योल्यूशन इमैजिंग साइंस एक्सपेरिमेंटल कैमरे से अध्ययन के आधार उन्होंने पानी के निशान होने की बात कही थी। ओझा की उम्र उस वक्त महज 21 साल थी और उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन भी पूरी नहीं की था। बाद में नासा ने उन्हें खोज अभियान में शामिल भी कर लिया।
नेपाली वैज्ञानिक लुजेंद्र ओझा का कहना है कि हमारा शोध भविष्य में इस दिशा में आगे बढऩे में सहायक होगा। मंगल पर पानी होने का खुलासा नासा की एक प्रेस कांफ्रेंस में किया गया, जिसमें लुजेंद्र ओझा भी एक वक्ता थे। साइंस जर्नल 'नेचर जियोसाइंस' में नासा के वैज्ञानिकों की स्टडी प्रकाशित हुई है।
ओझा ने बताया‌ कि मेरे लिए नेपाल से कैपिटल हिल (अमे‌रिका) आना और इतने कम समय में इतने अहम रिसर्च से जुडऩा बहुत बड़ी सफलता है। ओझा का कहना है कि वे विज्ञान में शानदार काम करना चाहते हैं।

Monday 28 September 2015

विडियो: सैप सेंटर में कैलाश खेर की लाइव परफॉर्मेंस.

नई दिल्ली (28 सितंबर):बॉलीवुड के मशहूर सूफी सिंगर कैलाश खेर प्रधानमंत्री ने आज तड़के नरेंद्र मोदी के लिए सिलिकॉन वैली में अपने बैंड 'कैलासा' के साथ लाइव परफॉर्म किया। वैली के सैप सेंटर में यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान कैलाश ने लोगों के सामने लाइव परफॉर्म किया।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग सैप सेंटर में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिये जुटे थे। इस मौके पर कैलाश ने अपने चुनिंदा गीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। उनके स्वागत में सैप सैंटर सज धज कर 'दुल्हन' की तरह तैयार था। 

B'day Spcl: 33 साल के हुए रणबीर कपूर, लंदन में सेलीब्रेट किया बर्थडे

नई दिल्ली(28 सितंबर): बॉलिवुड एक्टर रणबीर कपूर आज पूरे 33 साल के हो गए हैं और आज वो अपना बर्थडे लंदन में सेलीब्रेट कर रहे हैं और आप देख रहे है रणबीर कपूर के बर्थडे का सेलीब्रेशन।

वैसे बता दें कि, रणबीर का जन्म 28 सितंबर 1982 को मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ था। वो एक्टर ऋषि कपूर और एक्ट्रेस नीतू सिंह कपूर के छोटे बेटे हैं। रणबीर की एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम रिद्धिमा कपूर शाहनी है।

इन दिनों रणबीर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ लंदन में अपनी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग कर रहे हैं। रणबीर ने बर्थडे के दिन मम्मी नीतू कपूर और बुआ रीमा जैन के लिए भी समय निकाला और उनके साथ बर्थडे सेलीब्रेट किया।
Ranbir-birthday

गौरतलव हैं फिल्म 'सावरिया' से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले रणबीर 'बचना ऐ हसीनों', 'राजनीति', 'बर्फी', 'रॉकस्टार', 'ये जवानी है दीवानी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन, पिछले 3 सालो में रणबीर का करियर अच्छा नहीं चल रहा है। फिल्मे जैसे 'बेशर्म', 'रॉय', 'बॉम्बे वेलवेट' जो बॉक्स ऑफिस काफी बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी।

फिलहाल आने वाले दिनो में आप रणबीर को एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'तमाशा' में देख सकते हैं। आपको बता दे कि रणबीर के अलावा आज सुरो की मल्लिका लेजेंडरी सींगर लता मंगेशकर का भी बर्थडे है।

Sunday 27 September 2015

सलमान के रिश्तेदार पर उनकी डाइट कंसल्टेंट ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

मुंबई (27 सितंबर): सलमान खान की डाइट कंसल्टेंट ने उनके एक रिश्तेदार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 25 वर्षीय फूड एंड हेल्थ एक्सपर्ट ने इसके लिए मामला भी दर्ज कराया है। शिकायत में कहा गया है कि सलमान के रिश्तेदार के शादी का प्रस्ताव ना मानने पर उसे धमकी दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने अब्दुल्ला मिर्जा खान पर आरोप लगाया कि अब्दुल्ला से वह सलमान के बांद्रा स्थित घर पर 14 मार्च, 2014 को मिली। तब सलमान ने उन्हें डाइट कंसल्टेंट के तौर पर काम पर रखा हुआ था। अंधेरी की रहने वाली शिकायतकर्ता ने बताया, ''जैसे ही उन्होंने बातचीत शुरू की। मुझे पता लगा कि वह भी अंधेरी के वीरा देसाई रोड पर रहने वाले हैं।''
शिकायतकर्ता ने कहा कि तभी से अब्दुल्ला उससे संपर्क कर उसके बिजनेस को बढ़ाने को लेकर बातचीत करता था। हालांकि, सलमान के करीबियों का कहना है कि वह किसी अब्दुल्ला को नहीं जानते।
शिकायतकर्ता का कहना है कि ''29 मई 2015 को आरोपी उसके पास आया और उससे शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन उसने इनकार कर दिया। इसके बाद, ''अबदुल्ला ने मुझे धमकी देना शुरू कर दिया। उसने कहा कि वह मुझे शहर मे जीने नहीं देगा। साथ ही मेरी छवि भी खराब कर देगा। क्योंकि मैं डर गई इसलिए मैंने अपना अपार्टमेंट बदल दिया। लेकिन वह मेरे नई बिल्डिंग में भी आने लगा और गाली देने लगा।''
''19 सितंबर को करीब सुबह के 11.40 बजे उसे सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम से एक ईमेल मिला। जिसमें उसे बताया गया कि उसका अकाउंट हैक हो गया है। एक घंटे के बाद दोपहर के करीब 12.55 बजे उसे पता लगा कि फेसबुक अकाउंट भी हैक हो गया है। उसने बताया कि उसने मेरी प्रतिष्ठा खराब करने के लिए मेरे सोशल मी़डिया प्रोफाइल को भी हैक कर लिया।''
शिकायतकर्ता ने शुक्रवार को ओशीवारा पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। आरोपी पर आईपीसी सेक्शन 354डी, 506, 509, 427 और आईटी एक्ट की धारा 66ए, 66सी और 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुभाष खानविलकार ने बताया, ''हमने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। पीड़िता ने एफआईआर में बताया है कि वह उससे सलमान के घर पर मिली लेकिन सलमान और अब्दुल्ला के रिश्ते के बारे में साफ नहीं किया है। हम मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं.''

मक्का हादसा: मरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 22 हुई

रियाद( 27 सितंबर): सऊदी अरब के मक्का मस्जिद के बाहर मची भगदड़ में मरने वाले भारतीयों की संख्या 18 से बढ़कर 22 हो गई है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
सऊदी के अधिकारी शवों की पहचान करने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय मिशन के अधिकारी सऊदी के अधिकारियों के साथ मिलकर लापता लोगों के परिजनों व टूर ऑपरेटरों को हादसे वाली जगह पर भेजने में मदद कर रहे हैं, ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके।
गुरुवार को हुए इस हादसे में अब तक 769 लोगों की मौत हो गई, जबकि 850 से ज्यादा लोग घायल हैं। गुरुवार को सऊदी अरब में ईद के मौके पर मस्जिद में भारी भीड़ थी।

वीना मलिक ने बेटी को जन्म दिया, अमाल नाम रखा

नई दिल्ली (27 सितंबर) : पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक और उनके पति असद बशीर ख़ान खट्टक को पुत्री-रत्न की प्राप्ति हुई है। दोनों ने बच्ची की फोटो ट्विटर पर अपलोड की है। दोनों के पहले एक बेटा अबराम ख़ान खट्टक है।
भारत में रियलटी शो बिग बॉस से प्रसिद्ध हुईं वीना मलिक ने 23 सितंबर को वर्जीनिया, अमेरिका में बेटी को जन्म दिया। बेटी का नाम अमाल असद ख़ान रखा गया है।
वीना मलिक ने बेटी की फोटो के साथ ट्वीट किया- मेरी नन्ही शहज़ादी हमारी दुनिया में स्वागत।
वीना के पति असद ने ट्वीट किया- हज के पवित्र दिन हमारी शहज़ादी अमाल असद ख़ान हमारी दुनिया में आई। शुक्रिया वीना ख़ान।
वीना मलिक की दुबई स्थित कारोबारी असद बशीर ख़ान खट्टक के साथ 2013 में शादी हुई थी।

Saturday 26 September 2015

एक बार टैंक फुल कराने पर 500 किलोमीटर चलेगी ये कार

रिन्यूवल एनर्जी एक्सपो में प्रदर्शित की गई हाईड्रोजन से चलने वाली कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। जापान की टोयोटा कंपनी ने एफसीवी (फ्यूल सेल व्हीकल) ‘मिराई’ प्रदर्शित की।

हाइड्रोजन गैस से चलने वाली कार अधिकतम 175 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। खास बात यह है कि कार महज दस सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की गति हासिल कर लेती है।

कंपनी के प्रतिनिधियों के मुताबिक टैक्स और कस्टम ड्यूटी देने के बाद भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये होगी।कार में हाईड्रोजन ईंधन का 13 लीटर का टैंक है। एक बार में टैंक को फुल कराने के बाद यह करीब 500 किलोमीटर तक चल सकती है। एक बार टैंक भराने का खर्च भारतीय मुद्रा में करीब तीन हजार रुपये आता है।

कंपनी ने जापान में 400 और अमेरिका में करीब 200 कारें इस अगस्त माह में लांच की हैं। खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल और डीजल कारों जैसा भारी-भरकम इंजन नहीं है।

आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल का बेहतर विकल्प साबित होने वाली हाइड्रोजन ईंधन वाली कार ऑक्सीजन से संपर्क में आकर विद्युत बनाती है। जिससे कार की मोटर चलती है।

अधेड़ से शादी के लिए घरवालों ने ही कर दिया किशोरी का सौदा

मुरादाबाद जिले से 2.10 लाख में खरीदकर ले जाई जा रही किशोरी गढ़ के स्याना चौपला पर चकमा देकर कार से उतर भागी।

उसने चौपला स्थित होटल कर्मियों को खुद के सौदेबाजी की सूचना दी। तब सूचना मिलते ही पुलिस ने कार सवार एक महिला समेत दो लोगों को दबोच लिया।

हालांकि दो साथी भाग गए। बाद में पुलिस ने इन्हें भी छोड़ दिया। मुरादाबाद के कांठ निवासी एक लड़की (17) को कुछ लोग कार से गौतमबुद्ध नगर ले जा रहे थे।बृहस्पतिवार दोपहर करीब तीन बजे गढ़ के स्याना चौपला पर लड़की ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर कार को रुकवाया। वह उतरकर फ्लाई ओवर के नीचे स्थित एक होटल में जा घुसी।

लड़की ने रोते-बिलखते होटल कर्मियों को बताया कि एक महिला समेत कुछ लोग परिजनों की सहमति से उसे रिश्तेदारों से मिलाने ले जा रहे थे।

ब्रजघाट के पास उनकी कानाफूसी से पता चला कि गौतमबुद्ध नगर के गांव बादलपुर में एक अधेड़ से शादी के लिए उसे बेच दिया गया है। होटल मालिक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस किशोरी को साथ लेकर पीछा कर महिला समेत दो को दबोच लिया। हालांकि इस दौरान एक महिला और पुरुष भाग गए।

हिरासत में लिए गए संजय निवासी भंगेल और महिला राजन निवासी बादलपुर ने बताया कि किशोरी को उसके परिजनों की सहमति से 2.10 लाख रुपये में खरीदा गया था।

उसे शादी के लिए ले जाया जा रहा था। गढ़ में आने के बाद किशोरी की नियत में खोट आ गया और वह पुलिस के पास पहुंच गई। हालांकि पुलिस ने किशोरी को उसके घर को भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों को क्यों छोड़ा, यह चर्चा का विषय बना हुआ है।

किशोरी और उसके परिजन कोई भी कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं। जिस पर किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। - राजेश वर्मा, इंस्पेक्टर

पति को पिटता देख महिला ने उतारे कपड़े

दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला समेत परिवार के कई लोग प्लॉट पर अवैध कब्जे के विरोध में धरना दे रहे थे। शुक्रवार को क्षेत्र के लोगों ने दोनों पक्षों को समझौते के लिए बुलाया, लेकिन वहां विवाद हो गया और मारपीट हो गई।

पति को पिटता देख महिला ने कपड़े उतार दिए। पुलिस के प्लॉट वापस दिलाने का आश्वासन देने पर ही महिला ने कपड़े पहने। महिला का आरोप है कि उसके करीब 30 गज के प्लॉट पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है।दंपति का आरोप है कि शुक्रवार को प्लॉट के मामले का समझौता कराने के लिए कस्बे में पंचायत थी। दोनों दोपहर को पंचायत में पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली-गलौच करके मारपीट कर दी।

पति को पिटता देखकर महिला ने कपड़े उतार दिए। पंचों ने विवाद शांत कराया और आसपास की महिलाओं को बुलाकर कपड़े पहनाने का प्रयास किया, लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया कि जब तक प्लॉट नहीं मिलेगा कपड़े नहीं पहनेगी।

तीन घंटे तक पुलिसकर्मी महिला को चादर उढ़ाने का प्रयास करते रहे। पंचायत और पुलिस ने मामले का निराकरण करते हुए महिला को प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही महिला ने कपड़े पहने।

सचिन ने टीम इंडिया को इस खिलाड़ी से सावधान रहने की दी सलाह

मुंबई(26 सितंबर): दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर को दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज में बड़ा खतरा माना है। मुंबई में एक कार्यक्रम में सचिन ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को उनको सावधानी से खेलना चाहिए।
सचिन के अनुसार बल्लेबाजी में एबी डिविलियर्स और हाशिम आमला और तेज गेंदबाजी में डेल स्टेन और मॉर्नी मॉर्कल भारतीय टीम के सामने बड़ी चुनौती साबित होंगे। लेकिन "गेम चेंजर" हो सकते हैं लेग स्पिनर इमरान ताहिर। सचिन ने भारतीय बल्लेबाजों को इमरान ताहिर को संभलकर खेलने की सलाह दी है। ताहिर को 9 महीने बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय पिचों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम इस बार 3 स्पिनर्स के साथ आई है।
हालांकि अपनी पिच पर भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम भी कमजोर आंकने की भूल नहीं कर सकती। सचिन ने कहा कि भारतीय टीम जबर्दस्त है। खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध हैं। खिलाड़ियों के बारे में कई बातें कही जाती हैं, लेकिन मैं उन्हें करीब से जानता हूं। क्रिकेट में कुछ भी शॉर्ट कट नहीं होता। मैं फिर कहना चाहता हूं कि हमारी टीम जबर्दस्त है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि यह बहुत ही रोमांचक सीरीज होगी। चाहे वो T-20 हो, या वनडे या फिर टेस्ट सीरीज। इसका मुझे खास इंतजार है। दोनों ही टीमें बेहद संतुलित हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम बेहद अच्छी है। मैंने कभी भी दक्षिण अफ्रीका की 'ओके' टाइप टीम के खिलाफ नहीं खेला। प्रोटियाज हमेशा मजबूत टीम रही है। इस बार भी अलग बात नहीं है।

इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन

मुंबई(26 सितंबर): बॉलिवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन और छोटे पर्दे के टीवी शो '24' में अनिल की बेटी का किरदार निभा रही एक्ट्रेस सपना पाबी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। आपको बता दें कि अनिल के बेटे हर्षवर्धन जल्द ही डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म से बी-टाउन में डेब्यू करने जा रहे हैं और वही सपना फिल्म 'खामोशियां' से डेब्यू कर चुकी हैं।

दोनों की पहली मुलाकात 24 के सेट पर ही हुई थी। जल्दी ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए। अब पिछले कई महीनों से एक- दूसरे को डेट करते देखे जा रहे हैं। हालांकि, हर्ष ने अपनी इस दोस्ती को बहुत गोपनीय रखा है।
शायद उन्हें इस तरह की हिदायत मिली है कि जब तब उनकी डेब्यू फिल्म रिलीज नहीं हो जाती है, तब तक कम ही सार्वजनिक जगहों पर दिखाई दें।

Friday 25 September 2015

मूवी रिव्यू: किस किसको प्यार करूं

नई दिल्ली: 'किस किसको प्यार करूं' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी फिल्म में भी वही कर रहे हैं जो उन्हें हम सालों से करते हुए देख रहे हैं. उनके फैंस को बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार था लेकिन यहां उन्होंने कुछ  भी कमाल नहीं किया है. इस फिल्म को ढाई घंटे का 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' कहा जा सकता है. यह फिल्म गोविंदा की उन फिल्मों की याद दिलाती है जिसमें उनकी दो-दो बीवियां होती थीं. लेकिन इसमें दो नहीं बल्कि तीन बीवियां हैं और साथ में एक गर्लफ्रेंड भी है.

अगर आप फिल्मों में ज्यादा दिमाग और लॉजिक नहीं लगाते हैं तो यह फिल्म देख सकते हैं. लेकिन लॉजिक लगाने के बाद इस फिल्म हर सीन में आप परेशान ही रहेंगे क्योंकि यह फिल्म हकीकत से कोसों दूर है.

इस फिल्म के डायरेक्टर अब्बास मस्तान पहली बार कॉमेडी में हाथ आजमा रहे हैं. हां इतना जरूर है कि उन्होंने किसी रोमांटिक या फिर एक्शनर हीरो से कॉमेडी कराने की कोशिश नहीं की है बल्कि एक कॉमेडियन को ही इस रोल के लिए चुना है. कपिल शर्मा ने अपना रोल ठीक से निभाया है. लेकिन पूरी फिल्म में सबसे बेहतरीन एक्टिंग की बात की जाय तो फिल्म में कपिल के दोस्त के रूप में वरूण शर्मा ने बेहतरीन काम किया है. वरूण कपिल पर भारी भी पड़े हैं.

कहानी
इस फिल्म में शिव राम किशन (कपिल शर्मा) यानि एसआरके की कहानी है जिसकी तीन बार शादी हो चुकी है और वो चौथी करने की फिराक में है. हालांकि तीनों शादियां वह खुद नहीं करता है बल्कि जबरदस्ती हो जाती हैं. उसकी पत्नी जूही (मंजरी फडनिस), सिमरन (सिमरन कौर मुंडी), अंजली (साइ लोकुर) तीनों को यह पता नहीं है कि उनके पति एक ही हैं जबकि वे तीनों एक ही बिल्डिंग में अलग-अलग फ्लोर पर रहती हैं. इनके साथ ही एसआरके की एक गर्लफ्रेंड दीपिका (एली अवराम) भी हैं. एसआरके तीनों पत्नियों को बताता है कि उसे दो दिन की ड्यूटी करनी होती है और एक दिन छुट्टी होती है. इस तरह वह दो दिन बाद तीसरी बीवी के पास समय बिताता है. वह अपनी पत्नियों का मोबाइल में नंबर हेड आफिस, ब्रॉच आफिस और एरिया आफिस से सेव करके रखता है और गर्लफ्रेंड का नंबर इन्क्वायरी ऑफिस.

अब तीन बीवियां हैं तो ऐसी स्थितियां तो कई बार आती हैं जब एसआरके की सच्चाई सभी को पता चल जाएं. ऐसी स्थिति में एसआरके को बचाने के लिए उसका एक वकील दोस्त करन (वरूण शर्मा) भी है.

फिल्म देखते समय दर्शक के दिमाग में यह बात बार-बार आएगी कि तीन शादियों के बाद वो चौथी शादी क्यों करना चाहता है और उसने गर्लफ्रेंड क्यों बनाई. इस सवाल का जवाब फिल्म के क्लाइमैक्स में मिलता है जब वह गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए मंडप में बैठा होता है और वहां पर उसकी तीनों बीवियां भी मौजूद होती हैं... क्या शिव गर्लफ्रेंड दीपिका से शादी कर पाता है? उसकी सच्चाई सामने आने के बाद उसकी तीनों पत्नियों का क्या रिएक्शन होता है? यही फिल्म की कहानी है.

अभिनय
कपिल शर्मा तो कॉमेडियन हैं तो अपने रोल को ठीक से निभा गए हैं.  लेकिन फिल्म में कॉमेडी के अलावा भी इमोशनल सीन हैं जहां कपिल को डाइजेस्ट करना मुश्किल हो जाता है. इस फिल्म से इतना तो साफ हो गया है कि कॉमेडी के अलावा कुछ और करना कपिल के लिए बहुत ही मुश्किल है. आज के समय में फिल्मों में हर एक्टर एक ही तरह के रोल में बंधकर नहीं  रहना चाहता. अलग-अलग कैरेक्टर निभाने की होड़ मची हुई है. हर कोई कुछ अलग करना चाहता है. ऐसे में कपिल बॉलीवुड में अपनी जगह कैसे बना पाएंगे शायह फिल्म करने से पहले उन्होंने भी नहीं सोचा होगा.

 पत्नी के रोल में मंजरी फडनिस, सिमरन कौर और मुंडी साइ लोकुर ने भी अच्छा अभिनय किया है. करन के रोल में वरूण शर्मा हैं जिन्होंने इस फिल्म में अपनी छाप छोड़ दी है. वरूण इससे पहले 2013 में आई फिल्म फुकरे से एक्टिंग में अपनी पहचान बना चुके हैं. इस फिल्म के बाद वरूण एक बार फिर उभरे हैं. इस फिल्म में एली अवराम को बहुत कम जगह मिली है. उन पर दो गाने फिल्माए गए हैं जो ठूंसे हुए लगते हैं. एली हॉट हैं गाने के साथ उन्होंने न्याय भी किया है लेकिन इन्हें जबरदस्ती इस फिल्म में एडजस्ट किया गया है. फिल्म में एली को बहुत ही कम जगह मिली है वह सिर्फ गाने में ही नजर आती हैं. एली जिस तरह इस फिल्म का प्रमोशन कर रही थीं उससे ऐसा लग रहा था कि मानों फिल्म में उन्होंने बहुत कुछ किया है.

बहुत कम दिखे अरबाज खान , सुप्रिया पाठक शरत सक्सेना ने फिल्म को देखने लायक बना दिया है.

म्यूजिक
इस फिल्म में एक भी गाना ऐसा नहीं है जो फिल्म देखने के बाद तक आपको याद रह सके. फिल्म में गाने जबरदस्ती डाल दिए गए हैं.

क्यों देखें
इस हफ्ते तीन फिल्में रिलीज हो रही हैं. एक फिल्म है मधुर भंडारकर की 'कैलेंडर गर्ल्स' जो ग्लैमर की चकाचौध दुनिया के पीछे की कहानी दिखाती है. दूसरी फिल्म है कुनाल खेमू की भाग जॉनी जिसके बारे में तो काफी लोगों को पता भी नहीं है क्योंकि इस फिल्म का ना तो जमकर प्रमोशन किया गया है और ना ही समीक्षकों ने इसे अच्छा बताया है. तीसरी फिल्म कपिल शर्मा की किस किसको प्यार करूं है. कैलेंडर गर्ल्स और भाग जॉनी को समीक्षकों ने अच्छी रेटिंग नहीं दी है. तो इस हफ्ते आप अपने परिवार और पॉपकॉर्न के साथ इस फिल्म का मजा ले सकते हैं.


Thursday 24 September 2015

अमेरिका: पटेलों ने वापस लिया आंदोलन, पीएम मोदी का किया स्वागत

न्यूयॉर्क (24 सितंबर): पीएम मोदी पांच दिवसीय की अमेरिका यात्रा पर न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इस बीच खबर आ रही है कि पटेल समुदाय मोदी का विरोध नहीं करेगी।
मोदी के स्वागत में अब एक रैली होगी। वहीं इससे पहले खबरें आईं थीं कि कुछ लोगों ने आरक्षण की मांग को लेकर मोदी के होटल के बाहर प्रदर्शन किया था। मोदी का अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों ने गुरुवार को भव्य स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके पीएम के अमेरिका में कार्यक्रम का शेड्यूल बताया। स्वरूप ने ट्वीट किया कि न्यूयॉर्क में मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें अधिवेशन को संबोधित नहीं करेंगे। वह संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट से जुड़े सम्मलेन को संबोधित करेंगे

डेंगू: अनिल कपूर, जूही चावला, जितेंद्र को मिला BMC से नोटिस

मुंबई( 24 सितंबर): मुंबई में फ़िल्मी हस्तियों के घर डेंगू का लार्वा मिला है। जूही चावला, जीतेन्द्र और अनिल कपूर के घर डेंगू का लार्वा पाया गया है। जिसके बाद BMC ने नोटिस देकर जवाब मांगा है।
अनिल कपूर के घर में तारपोलीन में, जितेंद्र के घर में लगे पानी के फव्वारे में और जूही चावला के घर में एक सजावटी पौधे में यह ब्रीडिंग पाई गई है, जिसके बाद इन्हें बीएमसी की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है।
अपने घर के अहाते की साफ-सफाई नहीं रख पाने को लेकर इन सितारों पर मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन एक्ट की धारा 381 (B) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
नोटिस जारी किए गए इन सितारों को अब मैजिस्ट्रेट कोर्ट में 2,000 से 10,000 तक जुर्माना भरना पड़ेगा। पिछले दो महीनों में डेंगू के 135 कन्फर्म मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 7 दिनों में डेंगी के 77 मामले सामने आ चुके हैं।

अभिनेता संजय दत्त की दया याचिका को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने खारिज किया

मुंबई( 24 सितंबर): महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने अभिनेता संजय दत्त की दया याचिका को खारिज कर दिया है। 1993 के सीरियल बम विस्फोट के मामले में 42 महीनों की सजा काट रहे संजय दत्त फिलहाल 30 दिन के पेरोल पर जेल से बाहर आए हुए हैं।
2013 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने सजा माफ करने की गुजारिश की थी। संजय दत्त को 2007 में 6 साल की सज़ा हुई थी तब 18 महीने की सज़ा काटने के बाद वह बाहर आ गए थे। लेकिन 2013 में कोर्ट ने एक बार फिर उन्हें बाकी की सज़ा काटने के लिए पुणे जेल भेज दिया।

Monday 21 September 2015

राधा अष्टमी पर मथुरा से 'मिशन यूपी' की शुरुआत करेंगे राहुली गांधी

नई दिल्ली ( 21 सितंबर):आज से कांग्रेस का मिशन यूपी 2017 शुरू हो रहा है। इसकी शुरुआत आज मथुरा में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे हैं। आज ही राधा अष्टमी भी है यानी कांग्रेस राधा अष्टमी के दिन से बांके बिहारी की जमीन से मिशन यूपी 2017 का आगाज़ करने जा रही है।
इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी को चक्र और गदा भेंट करेंगे। राहुल गांधी मथुरा के एक दिवसीय सम्मेलन में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं, पूर्व मंत्रियों , पूर्व और मौजूदा सांसदों , पूर्व और मौजूदा विधायकों को चुनावी टि‍प्स देंगे।
कांग्रेस की यूपी में जमीन खिसक चुकी है। अपनी खोई हुई जमीन पर फिर से राजनीति की फसल लहलहाने के लिए कांग्रेस पार्टी पुरजोर कोशिश कर रही है। इस सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने, जनता में पैठ बढ़ाने और 2017 के विधानसभा चुनाव के विषय पर चर्चा की संभावना है।

सोनम ने कहा, 'रोमांस में ज़बरदस्त है सलमान'

मुंबई(21 सितंबर): एक्टर सलमान खान एक्शन से लेकर रोमांटिक तक हर तरह की भूमिकाएं बड़े पर्दे पर निभाते हुए देखे गए हैं। लेकिन, सोनम सलमान को रोमांटिक भूमिकाओं में देखना पसंद करती हैं। बल्कि सोनम ने कहा है कि वो फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' सिर्फ़ इसलिए कर रही हैं क्योंकि दबंग स्टार रोमांस करने में शानदार हैं।
सोनम ने एक इंटरव्यू मे बताया कि, 'मुझे रोमांटिक फ़िल्मे काफी पसंद हैं। इसलिए मैं ‘प्रेम रतन धन पायो' कर रही हूं। मुझे लगता है सलमान रोमांस में कमाल करते हैं।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं सिर्फ यह चाहती हूं ये अच्छी जाए। मुझे उम्मीद है लोग इसकी सराहना करेंगे। यह सूरज बड़जात्या की फिल्म है और वह पारिवारिक दर्शकों के साथ अच्छी तरह कनेक्ट करते हैं।
आपको बता दें कि एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' के साथ ही डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जायेगा। राजश्री प्रोडक्शन्स की फिल्म 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

पटौदी पैलेस में हुई करीना की बर्थडे पार्टी, आधी रात तक चला सेल्फी का दौर

नई दिल्ली(21 सितंबर): बी-टाउन की सफल एक्ट्रेसेस में से एक करीना कपूर खान आज पूरे 35 साल की हो गई हैं। जिसे पूरे मौज-मस्ती और मज़े के साथ सेलीब्रेट किया गया।
जैसा की आप देख ही सकते हैं तस्वीरों में नज़र आ रही हैं करीना के क्लोज़ फैमिली मेम्बर्स और फ्रैंड्स जिसमें शामिल हुई करीना की बहन करिश्मा और खास दोस्त अमृता अरोड़ा और मलाइका अरोड़ा ख़ान।करीना ने अपना जन्मदिन पटौदी प्लेस में मनाया। करिश्मा कपूर और अमृता अरोरा ने पैलेस में ली गई कुछ तस्वीरें शेयर भी की हैं। अच्छी बात यह है कि सैफ अली खान भी इन फोटोज में नजर आ रहे हैं।
kareena-3
खबर थी कि करीना कपूर इन दिनों आर बाल्कि की फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में जन्मदिन को लेकर चीजें स्पष्ट नहीं थी।
kareena-4
मगर यह तस्वीरें तो कुछ और ही बयां कर रही हैं। करीना ने शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। वो अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाने के लिए तैयार हैं।

कपिल शर्मा के शो में पीएम मोदी

शायद ही कोई स्टार या सेलिब्रिटी बचा हो, जिन्होंने लम्बे समय से नंबर-1 फैमिली एंटरटेनमेंट शो कहे जाने वाले कॉमेडी नाईट विथ कपिल में शिरकत न की हो. फिल्म,टीवी,खेल आदि क्षेत्रों से जुड़े हुए बड़े-2 महारथी आये जिन अपनी फिल्म का प्रमोशन शो में करते दिखते है. यह एक ऐसा शो है. जिसने बहुत कम समय में ही करोड़ो भारतीयों समेत विदेशी दर्शकों के दिल में भी राज किया है। दर्शकों की बढ़ती मांग देखते हुए हमेशा से पब्लिक के बीच खास जगह बना चुकी हस्तियों और चर्चित सितारों को शो में शामिल किया जाता है.इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि सितारे खुद शो का हिस्सा बनने के लिए बेकरार रहते हैं और शायद ही किसी कलाकार ने शो में आने से इंकार किया हो. लेकिन इस बार कपिल शर्मा को दर्शकों की मांग पूरी करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है.अब ऐसा हो भी क्यों न, दर्शकों ने डिमांड ही कुछ ऐसी की है.आजकल ज्यादतर नेटवर्किंग साइट्स पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कपिल के शो में बुलाने की मांग उठती दिख रही है.

Saturday 19 September 2015

आखिर शाहिद की पत्नी मीरा ने आलिया को क्यों किया फोन

नई दिल्ली(19 सितंबर): इसमें तो कोई भी शक नहीं है कि बी-टाउन एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'शानदार' सबसे ज़्यादा इंतज़ार किये जाने वाली फ़िल्मों में से एक मानी जा रही है और इसकी एक वजह यह भी है की मीरा राजपूत से शादी के बाद शाहिद की यह पहली रिलीज होने वाली फिल्म है।
हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर ने इस बात का भी खुलासा किया था कि फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल ने उनकी पत्नी मीरा राजपूत को ये फ़िल्म दिखाई और अब क्योंकि दर्शक ये जानने के लिए बेकरार है कि उन्हें यह फ़िल्म कितनी पसंद आई है। मीरा ने फ़िल्म के बारे में कुछ नहीं कहा, मगर एक्ट्रेस आलिया भट्ट को बताया कि उन्हें हाल ही में रिलीज़ हुआ गाना ‘शाम शानदार’ काफी पसंद आया है।
'शाम शानदार’ के गाने के लॉन्च पर पहुंची आलिया को यह कहते हुए सुना गया कि, 'मीरा ने मुझे पर्सनली कॉल किया और कहा ‘बेब मुझे शाम शानदार पसंद आया’। इसलिए हां उन्हें यह अच्छा लगा और मैं यह जान कर बहुत खुश हूं।'
आपको बता दे कि फ़िल्म 22 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इन दिनों गणपति बप्पा की सेवा में लगी हुई हैं श्रद्वा कपूर

मुंबई(18 सितंबर): एक्ट्रेस श्रद्वा कपूर अपना सारा काम छोड़कर इन दिनों गणपति बप्पा की सेवा में लगी हुई हैं। आपको बता दें कि ख़ास गणेश चतुर्थी के लिए श्रद्वा कपूर ने फिल्म 'बाग़ी' की शूटिंग से ब्रेक लिया है और वो गणेशोत्सव मनाने केरला से ख़ास मुंबई आई हुई हैं।
श्रद्वा की माने तो वो डायरेक्टर साबीर ख़ान की परमिशन लेकर 2 से 3 दिन के ब्रेक पर हैं। जहां उन्होंने अपनी परिवार के साथ अपने घर में गणपति की स्थापना की। श्रद्वा की माने तो गणेश चतुर्थी उनके दिल में एक ख़ास जगह रखता है। जिसे वो अपने बचपन से देखती और मनाती आ रही हैं। मुंबई से वापस केरला जाकर श्रद्वा टाइगर के साथ कोची के फोर्ट में शूट करेंगी।

इस बार बेहद सादगी से गणपति महोत्सव मना रहे हैं नाना पाटेकर

मुंबई(19 सितंबर): आज जहां पूरे देश में गणेशोत्सव की धूम शुरू हो गयी है और बॉलिवुड भी इससे अछूता नहीं है। हर साल की तरह इस बार भी बॉलिवुड के कई सितारों ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की और उनकी पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। सितारों की इस लिस्ट में अभिनेता नाना पाटेकर भी थे। जिन्होंने अपने घर पर धूमधाम से बाप्पा का स्वागत किया।

हालांकि नाना ने इस बार पर गणेशोत्सव पर कुछ हताश और निराश से दिख रहे थे। क्यूंकि महाराष्ट्र में पड़ रहे सूखे की वजह से जिस तरह से किसान आत्महत्या कर रहे हैं। उसने नाना को उदास कर दिया है। इसीलिए इस बार नाना का गणपति उत्सव भी एक नेक सोच के साथ मनाया है।

नाना ने लोगों से मिल जुलकर इस आपदा से निपटने की अपील की। नाना ने अपने घर के बाहर ऐसे पोस्टर्स भी लगाए हैं। जिससे लोगों में इसको लेकर जागरुकता फैले। साथ ही उन्होंने अपने "नाम" फाउंडेशन के बारे में भी बताया जो इन किसानों की मदद के लिए बना है।

गणपति बप्पा के जयकारों से गूंजा सलमान का घर

मुंबई(19 सितंबर): गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरा बॉलिवुड गणपति बप्पा के जयकारों से गुंज उठा। हर बार की तरह इस बार भी 'भाईजान' सलमान खान के घर गणपति बप्पा खुशिया लेकर आए हैं।
बप्पा का स्वागत करने के लिए सलमान के घर उनका पूरा परिवार मौजूद था। आपको बता दें, हर बार की तरह इस बार भी सलमान की छोटी बहन अर्पिता बप्पा को घर लेकर आई। सलमान के घर आए गणपति की रात की आरती को अटेडं करने एक्टर सूरज पंचोली, अतिया शेट्टी के साथ पहुंचे।
Salman 3
एक्टर अनूप सोनी भी अपनी पत्नी जूही बब्बर के साथ और एक्टर नीलम अपने पति समीर सोनी और नन्ही बेटी के साथ सलमान के घर आए। सलमान ने यहां नीलम की बेटी के साथ काफी देर तक मस्ती की।
Salman-neelam
आपको बता दे, सलमान खान के घर गणपति पूजा मे शामिल होने अर्पिता के ससुराल वाले भी आए। सलमान के घर गणपति दो दिन विराजमान होंगे। गौरव 

Thursday 17 September 2015

बाबा रामदेव ने बताए डेंगू से बचने का उपचार

नई दिल्‍ली (17 सितंबर): एनसीआर में डेंगू के बढ़ते मामलों से सरकार से लेकर प्रशासन तक परेशान हैं लेकिन इसका कोई कारगर हल नहीं ढूंढ पा रही है। ऐसे में योग गुरु बाबा रामदेव ने एक प्रेस कांफ्रेंस करके डेंगू की बीमारी से बचने के उपाय बताए।
योग गुरु ने बताया कि गिलोये, एलोवेरा, पपीते का पत्ता और अनार का जूस का सेवन करने से डेंगू नहीं होगा। उन्‍होंने कहा कि एलोपैथी से ज्यादा दमदार जड़ी-बूटियां हैं, जिसने इसके नुस्खे को अपनाया, उसको फायदा हुआ। जहां मेडिकल साइंस की हद खत्म होती है, आयुर्वेद वहीं से शुरू होता है। दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामदेव अपने साथ कई ऐसे डेंगू मरीजों को भी लेकर आए थे, जो अब बीमारी से निजात पा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये केस स्टडी के रूप में लाए गए हैं और इनकी मेडिकल रिपोर्ट भी साथ है।
बाबा ने डेंगू रोकने के लिए केंद्र और दिल्ली की सरकार को नाकाम बताते हुए कहा कि समय रहते सुविधाएं लोगों तक नहीं पहुंची हैं। योग गुरु ने कहा, 'मैं कोई मार्केटिंग नहीं कर रहा, इनमें से अधि‍कतर प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध है। पश्चि‍मी देशों की कंपनियां जहां इसके लिए 1200 रुपये से अधि‍क पैसा वसूलती है, हम बहुत कम पैसों में उपलब्ध करवाते हैं।

Wednesday 16 September 2015

दूसरी शादी करने जा रही हैं रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान: मीडिया रिपोर्ट

नई दिल्ली(16 सितंबर):बॉलिवुड एक्टर रितिक रोशन और सुजैन खान साल 2014 में तलाक ले चुके हैं। अब खबर यह आ रही है कि सुजैन जल्द ही दूसरी शादी करने जा रही है। खबरों के मुताबिक सुजैन खान ने दूसरी शादी करने का मन बना लिया है।
14 साल की शादी को खत्म करने के बाद अब सुजैन खान ने रितिक के एक करीबी दोस्त संग शादी का मन बनाया है। चर्चा है कि सुजैन और रितिक का यह खास दोस्त वही है जिसकी वजह से सुजैन ने रितिक से अलग होने का फैसला लिया।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सुजैन अर्जुन रामपाल से शादी करने वाली हैं। क्योंकि जब रितिक और सुजैन का तलाक हुआ तो खबर यह उड़ी थी कि अर्जुन रामपाल की वजह से दोनों के रिश्तों में खटास आई। इसके अलावा हाल ही में एक्टर अर्जुन रामपाल का उनकी पत्नी मेहर से तलाक लेने के लिए अर्जी दायर करने की खबरें सामनें आईं थी।

Monday 14 September 2015

पीएम मोदी ने सानिया मिर्जा को दी बधाई

नई दिल्ली(14 सितंबर): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस को यूएस ओपन का महिला डबल्स का खिताब जीतने पर बधाई दी है। पीएम ने ट्वीट किया
‘यूएस ओपन में अभूतपूर्व जीत पर सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस को बधाई। आपकी उपलब्धियों ने हमें गौरवान्वित किया है।'
इस पर सानिया ने ट्वीट कर जवाब दिया ‘आपकी बधाई के लिए धन्यवाद सर।’
रविवार को सानिया मिर्ज़ा और स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने यूएस ओपन के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की केसी डेलाक्वा और कज़ाख़िस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-3 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। सानिया का महिला डबल्स में यह दूसरा और कुल पांचवां ग्रैंडस्लैम खिताब है।
इससे पहले सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन में अपना परचम फहराया था। यूएस ओपन में यह सानिया का दूसरा खिताब है। पिछले साल ब्राजील के ब्रूनो सोरेस के साथ उन्होंने न्यूयार्क में मिस्क्ड डबल्स खिताब जीता था। स्विस स्टार हिंगिस ने इस टूर्नामेंट में भारत को इस बार दूसरी खिताबी सफलता दिलाई है। शुक्रवार को देर रात लिएंडर पेस और हिंगिस ने मिक्स्ड डबल्स खिताब अपने नाम किया था। हिंगिस का यह 11वां डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब है।

दिल्ली: छात्रा को बंधक बनाकर किया गैंगरेप

नई दिल्ली( 14 सितंबर):दिल्ली में एकबार फिर गैंगरेप जैसी शर्मानाक घटना हुई है। दिल्ली के अमन विहार में 11वीं क्लास की छात्रा को अगवा कर उसके साथ गैंगरेप किया। छात्रा मॉर्निंग वॉक पर निकली थी तभी दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया और अपने घर ले जाकर रेप किया।
लड़की जब घर नहीं पहुंची तो परिवारवालों ने तलाशा। इलाके के लोगों को एक घर पर शक हुआ। जैसे ही लोगों ने घर में घुसकर देखा तो लड़की बंधी हालत में मिली। रेप करनेवाले दोनों आरोपियों को भी भीड़ ने रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद भीड़ ने आरोपियों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है।

Sunday 13 September 2015

जब तक बेटी घर नहीं आ जाती चिंता लगी रहती है: केजरीवाल

नई दिल्ली(14 सितंबर):दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात पर जोर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है। केजरीवाल ने कहा कि वुमेन राइट्स बिल को विधानसभा के अगले सत्र में पेश किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बेटी आईआईटी कैंपस से वापस नहीं लौट आती है तब तक वह और उनका परिवार चिंतित रहता है।
केजरीवाल ने कहा, "जब मेरी बेटी आईआईटी कैंपस से देरी से आती है और जब तक सुरक्षित घर नहीं पहुंचती तब तक मैं और मेरा परिवार परेशान रहता है। अगर मुझे मुख्यमंत्री होने के बाद ऐसा महसूस होता है तो मैं सोच सकता हूं और लोगों को कैसा लगता होगा। सुरक्षा की भावना को सुनिश्चित करने के लिए हमे स्थिति को बदलने की दिशा में काम करना होगा।"
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि दिल्ली महिला आयोग को और पावर दी जाएगी। उन्होंने कहा, "महिलाओं और उनकी परिवार को सुरक्षित महसूस कराने के लिए हमे जल्द उपाय ढूंढने होंगे। हमे ऐसा वातावरण बनाना होगा जिसमें रात में भी महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित महसूस करें।"
ये समझाते हुए कि उनकी सरकार ने महिला सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी लगाने जैसे कुछ कदम उठाए हैं केजरीवाल ने कहा, इन कदमों का सही असर तब दिखेगा जब महिलाओं के साथ क्राइम रने वाले लोगों को जल्द से दंडित किया जाएगा।

इस भोजपुरी गाने का अमेरिकी वर्जन सुन चौंक जाएंगे आप!

नई दिल्ली (13 सितंबर): भोजपुरी संगीत पसंद करने वाले लोगों ने कई हिंदी गानों को भोजपुरी में बदलकर गाए गए वर्जन्स को सुना होगा। इसके अलावा सुपर हिट भोजपुरी गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को तो आपमें से लगभग सभी ने सुना होगा। लेकिन कभी आपने किसी भोजपुरी गाने का अमेरिकी वर्जन सुना है?
दरअसल, इसी सुपरहिट गाने 'लॉलीपॉप लागेलू' को रिवाइज कर इसका अमेरिकी वर्जन इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने का अमेरिकी वर्जन सिद्धार्थ स्लैथिया ने गाया है। यह असली गाने से बिल्कुल अलग ढंग से गाया गया है। इस गाने को 7 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया। इसे सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं।

कल का वॉचमैन, सेल्समैन और वेटर आज है सुपरस्टार

                       
सही कहा है किसी ने जीवन में सब कुछ आसान नहीं होता है लेकिन यह भी सही है कि इंसानी हौसलों के आगे कुछ भी असंभव नहीं होता है. इस कथन को सत्यापित करने के लिए बॉलीवुड से बेहतर मिसाल और क्या हो सकता है! बॉलीवुड में आज ऐसे कई जाने-माने चेहरे हैं जो कभी वॉचमैन, सेल्समैन, वेटर जैसी जिंदगी जी चुके हैं. जब एक साधारण सा व्यक्ति अपने सपनों को सकार करने के लिए मायानगरी मुंबई में आकर अपने अभिनय से लाखों, करोड़ों दर्शकों के दिल को जीत सकता है तो सचमुच असंभव कुछ भी नहीं है. जानिए इस फेहरिस्त में ऐसे कौन-कौन से अभिनेता हैं.

संजय मिश्रा- संजय मिश्रा अपने जीवंत अभिनय के लिय जाने जाते हैं. लेकिन आपको जानकार आश्चर्य होगा कि पिता के निधन के बाद संजय एक ढ़ाबा पर ऑमलेट बेचा करते थे.


sanjay

नवाजुद्दीन सिद्दीकी- किसी भी फिल्म में नवाजुद्दीन की इंट्री पर सिनेमा प्रेमी तालियों और सीटियों के साथ उनका स्वागत करता है. इनके बोले गए संवाद दर्शकों के जुवान पर चढ़ जाता है. लेकिन शुरुआती दिनों में अपने पोकेट खर्च के लिए नवाजुद्दीन दिल्ली में वॉचमैन की नौकरी करते थे.


mountain-man

अक्षय कुमार- हरफन मौला अभिनेता अक्षय कुमार आज एक फिल्म के लिए 40 से 45 करोड़ रूपए तक लेते हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अक्षय बैंकॉक के एक होटल में प्लेट साफ किया करते थे.


download

बोमन ईरानी- फिल्म जगत में बोमन ईरानी अलग अभिनय के लिए जाने जाते हैं. किसी भी चरित्र को अपने अभिनय से जीवंत बना देते हैं. लेकिन एक जमाने में बोमन ताज महल प्लेस होटल में वेटर और रूम सिर्विस स्टाफ की नौकरी किया करते थे.

boman-irani-0

अरशद वारसी- सर्किट की भूमिका को अपने अभिनय से कालजई बनाने वाले अरशद वारसी कभी मुंबई के बसों में लिपिस्टिक और नेल पॉलिश बेचा करते थे.

guddu-rangeela

मनोज वाजपेयी- मनोज वाजपेयी अभिनय में बहुत ही मंझे हुए और गंभीर अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं. इतने बेहतरीन कलाकार होने के बावजूद भी इन्हें एन.एस.डी (NSD) ने चार बार रिजेक्ट किया था.


manoj



रजनीकांत- दक्षिण भारत के सबसे चर्चित अभिनेता रजनीकांत के लिए फिल्मी पर्दे पर कुछ भी असंभव नहीं होता है. फिल्म में आने से पहले रजनीकांत कारपेंटर, कूली और बस कंडक्टर भी रह चुके हैं.

rajini_movie-

महमूदफिल्मी पर्दे पर महमूद की उपस्थिति मात्र से दर्शक हंस-हंस कर लोट-पोत हो जाते हैं. सब को हँसाने वाले महमूद फिल्म में आने से पहले ड्राईवर और पोल्ट्री विक्रेता हुआ करते थे.

jagran 22
Read more:

आखिर क्यों इस अभिनेता को थप्पड़ मारना चाहते थे सत्यजित रे

इंदिरा को डर था कि ये अभिनेत्री उनकी सियासत के लिए खतरा बन सकती है

बॉलीवुड की दुनिया छोड़ ये अभिनेत्री बनी एक संन्यासिन