This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday 3 August 2015

बड़ी खबर: लोकसभा में हंगामा करने वाले 25 कांग्रेसी सांसद पांच दिन के लिए सस्पेंड

नई दिल्ली (3 अगस्त): संसद में कई दिनों से चल रहे हंगामे के बाद आज लोकसभा स्पीकर ने 25 कांग्रेसी संसदों को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि स्पीकर के मना करने के बावजूद हंगामा कर रहे सांसद प्लेकार्ड लेकर वेल में आ गए। इससे नाजार होकर स्पीकर सुमित्रा महाजन ने 25 सांसदों को पांच दिनों के लिए सस्पेंड कर दिया।
आज जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है उनमें- पीएन चंद्रपा, संतोष सिंह चौधरी, अबू हसन, सुष्मिता देव, गौरव गोगोई, दीपेंद्र सिहं हुड्डा, मुद्दई हनुमान गौड़, एमके राघवन, राजीव शंकर जाधव, रवनीत सिंह, अधीर रंजन चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, केसी वेणुगोपाल शामिल हैं।
बता दें कि लोकसभा में कांग्रेस के कुल 44 सांसद हैं। इस कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर करते हुए निलंबित सांसद सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। उनका कहना है कि सरकार विपक्ष की आवाज़ को लगातार दबाने का प्रयास कर रही है। इसी लिए उन्हें सस्पेंड किया गया है।
दरअसल, पिछले कई दिनों से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से नहीं चल पा रही है। विपक्ष विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह के इस्तीफे पर अड़ा हुआ है।
इसी को लेकर लगातार हंगामा चल रहा है। इस हंगामे को खत्म करने के लिये सरकार की तरफ से आज दोपहर सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई, लेकिन यह बेनतीजा रही। उधर, कांग्रेस ने भी साफ कर दिया कि संसद तो सभी चलेगी, तब मंत्री अपना इस्तीफा दे देंगे।

दिन पर प्यार का ड्रामा शाम को दर्ज करा दी दुष्कर्म की रिपोर्ट

लखनऊ। मैनपुरी में एक विवाहिता का ड्रामा चर्चा का विषय बना है। एक हफ्ते पहले ही युवती का विवाह हुआ था। परसों वह अपने प्रेमी चार बच्चों के बाप के साथ भाग निकली। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो सुबह से लेकर दिन भर युवती अपने प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। शाम होते ही उसने रंग बदल लिया। उसने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा में की एक युवती का विवाह 25 जुलाई को नगला राजाराम के एक युवक से हुआ था। युवती खैरगढ़ के नगरा डेरे निवासी पहले से शादीशुदा युवक उमेश से मुहब्बत करती थी। ससुराल से विदा होकर मायके आई युवती 31 जुलाई को उमेश के साथ घर से भाग गई। परिवारीजन की इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने कल चार बच्चों के बाप उसके प्रेमी तथा युवती को पकड़ लिया। इसके बाद दोनों को थाना लाया गया। थाना में दिन भर मुहब्बत का ड्रामा चलता रहा। मामले की जानकारी पर उमेश की पत्नी भी थाने पहुंच गई। युवती और उमेश की पत्नी के बीच थाने में ही जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद भी युवती पर कोई असर नहीं पड़ा। वह प्रेमी उमेश के साथ ही रहने की जिद करती रही। युवती को उसके परिवार के लोगों ने भी लाख समझाया लेकिन वह नहीं मानीं। उमेश की पत्नी ने भी उसे जेल भिजवाने की धमकी दी। इस मामले की सूचना पर सदर विधायक राजकुमार यादव भी थाना पहुंच गये। विधायक ने भी उसको काफी समझाया। उनके साथ ही कस्बा के कई लोगों ने भी मामले में हस्तक्षेप किया। इसके थोड़ी देर बाद ही सब अपने-अपने घर चले गये। शाम को युवती एक बार फिर थाना में पहुंच गई। इस बार उसने अपने प्रेमी उमेश के खिलाफ दुष्कर्म की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने बताया कि युवती की तहरीर पर उमेश के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। अब आगे इस मामले में कार्रवाई की जाएगी 

कार 'हमले' में बाल-बाल बचे नवाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर रविवार को हुए हमले में बाल-बाल बच गऐ हैं। हमला जिस समय पर हुआ था जिस वक्त वह इस्लामाबाद जा रहे थे। हमला एक संदिग्ध कार से किया गया जो उनके काफिले में घुस आई और उनकी कार को टक्कर मार दी।
पाकिस्तान के अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' ने वहां के प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि प्रधानमंत्री जिस समय परिवार के साथ राजधानी आ रहे थे, एक कार ने उनके काफिले को ओवरटेक किया। जिससे यह कार आगे बढ़ी और उस कार को टक्कर मार दी, जिसमें नवाज शरीफ बैठे हुए थे।
इसके तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस कार को रुकवाया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। सूत्रों के मुताबिक इस कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी। प्रधानमंत्री नवाज और कार पर पर सवार अन्य लोग एकदम सुरक्षित हैं। सुरक्षा अधिकारी संदिग्ध कार चालक से पूछताछ कर रहे हैं।
वहीं, आपको बता दें कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी पुलिस ने एनकाउंटर में आंतकवादी ग्रुप, लश्कर-ए-झांगवी के लीडर मलिक इशाक को मार गिराया था। जिसके कारण पाकिस्तानी खूफियां एजेंसियां और पुलिस के सुरक्षा विशेषज्ञों को आशंका है कि यह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बड़े हमले करके इसका बदला ले सकता है।

झलक दिखला जा' के मंच पर दिखेंगी शाहिद की पत्नी मीरा

नई दिल्ली (3 अगस्त)हाल ही में शादी के बंधन में बंधे शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही 'झलक दिखला जा'के मंच पर दिखेंगी। खबर है कि शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत जल्द ही टीवी शो 'झलक दिखलाजा' के मंच पर पहली बार फैन्स से रूबरू होंगी।
शाहिद इस डांस शो 'झलक दिखला जा' को जज करते हैं। शाहिद ने अपनी शादी को लेकर फैंस के बीच काफी बेचैनी का माहौल बना रखा था। अब उनके फैंस मीरा की एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं।
शाहिद ने जुलाई में दिल्ली बेस्ड मीरा से शादी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक, शाहिद वाइफ मीरा राजपूत को शो 'झलक दिखलाजा' में लोगों से रूबरू कराएंगे और साथ ही अपनी आने वाली फिल्म शानदार का ट्रेलर भी झलक के मंच पर ही लॉन्च करेंगे।
शाहिद की अगली फिल्म शानदार 22 अक्टूबर को रिलीज होगी और इसमें पहली बार शाहिद और आलिया की जोड़ी नजर आएगी।

जेडीयू के टिकट से बिहार में चुनाव लडेंगी शत्रुघन सिन्हा की पत्नी

पटना (2 जुलाई):बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकती हैं। इस बारे में ऐसी खबरें तेज होती जा रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारे में भी इसको लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की सभा के एक दिन बाद 26 जुलाई को शत्रुघ्न सिन्हा ने नीतीश के बंगले पर जाकर मुलाकात की। मुलाकात में सिन्हा ने नीतीश की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने नीतीश को 'विकास पुरुष' बताया। इस मुलाकात की खास बात यह रही कि बीजेपी से उनकी नाराजगी को लेकर देखा जा रहा था। कारण है कि मुजफ्फरपुर की पीएम की सभा में शत्रुघ्न को नहीं बुलाया गया था।

इस मुलाकात के बाद विवाद बढ़ने पर सिन्हा ने कहा, 'नीतीश कुमार से मेरा पारिवारिक रिश्ता है। हम जब भी पटना आते है तो नीतीश से मुलाकात होती है।' चार दिन पहले भी दिल्ली से लौटने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार से सिन्हा की मुलाकात हुई थी। पहले दोनों ने एक-दूसरे का हाथ हिलाकर अभिवादन किया, पर नीतीश कुमार ने अपने काफिले को रोक कर सिन्हा से जाकर मुलाकात की थी।

इसी तरह जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'राजनीति में किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।' वहीं, जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के जदयू में शामिल होने से पार्टी की ताकत बढ़ेगी। रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, 'अभी तक भाजपा सांसद की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। अगर वे जदयू में शामिल होने की इच्छा जताते हैं या उनकी पत्नी को विधानसभा का चुनाव लड़ाए जाने का प्रस्ताव आता है तो इस पर विचार किया जाएगा।'

जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा, 'बिहारी बाबू ने सच बयान किया है। शत्रुघ्न भाजपा नेताओं और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गंदी जुबान से दुखी हो गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में भाजपा सांसद की टिप्पणी ही हकीकत है। भाजपा से परेशान नेता जदयू में आएंगे तो हम उनका स्वागत करेंगे।