This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday 28 October 2015

लेडीज संगीत में जमकर नाचे हरभजन, कई क्रिकेटर दोस्त हुए शरीक

जालंधर( 28 अक्टूबर):टीम इंडिया के स्पिनर हरभजन सिंह और अभिनेत्री गीता बसरा की 29 अक्टूबर को शादी है। शादी के समारोह शुरू हो गए हैं। मंगलवार को क्लब कबाना होटल में लेडीज संगीत हुआ।
हरभजन और गीता गायक मीका सिंह और गुरदास मान के गीतों पर जमकर नाचें। क्रिकेटर आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, दिनेश कार्तिक, अशोक डिंडा, पार्थिव पटेल भी लेडीज संगीत में शामिल हुए।
दिन में भज्जी को हल्दी भी लगाई गई। लेडीज संगीत पर हरभजन अर्चना कोचर के बनाए एक्वा ब्लू कलर के बंद गले क कुर्ते और पिंक कलर की पगड़ी पहने दिखे। वहीं, गीता बसरा डिजाइनर बबीता के डिजाइन किए ग्रीन कलर के लहंगे में नजर आईं।
क्लब कबाना की तरफ से लेडीज संगीत पर 150 तरह की डिशेज पेश की गईं। इसमें वेस्टर्न, चाइनीज, फ्यूजन से जुड़े हुए वेज और नॉनवेज के आइटम शामिल रहे। शादी पर मेहमानों के लिए 350 तरह के आइटम परोसे जाएंगे।
भज्जी की शादी में रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आ रहे हैं। युवराज सिंह और विराट कोहली भी शादी में शामिल होंगे।

पटाखे छोड़ने पर पूरी तरह रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

नई दिल्ली (28 अक्टूबर) :सुप्रीम कोर्ट ने त्योहारों के अवसर पर पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि वो पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। हालाकि कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने से इनकार किया है लेकिन साथ ही केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो 31 अक्टूबर से 12 नवंबर तक पर्यावरण जागरूकता और पटाखों के दुष्प्रभाव पर विज्ञापन प्रकाशित कराए।
मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू और न्यायमूर्ति अरूण कुमार मिश्रा की पीठ ने संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद छह माह से 14 माह के तीन नवजातों के परिजनों की ओर से पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का अनुरोध ठुकरा दिया।
याचिकाकर्ताओं अर्जुन गोपाल, अरव भंडारी और जोया राव भसीन ने दशहरे और दिवाली जैसे त्योहारों पर पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का न्यायालय से अनुरोध किया था। न्यायमूर्ति दत्तू ने कहा कि शीर्ष अदालत ने पटाखे छोड़ने के संदर्भ में 2005 में ही दिशानिर्देश जारी कर रखे हैं। न्यायालय ने उस वक्त भी आदेश दिया था कि दस बजे रात के बाद पटाखे छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
याचिकाकर्ताओं की ओर से मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने दिवाली के अवसर पर केवल दो घंटे ही पटाखे जलाने की अनुमति देने का न्यायालय से अनुरोध किया, लेकिन उसने इस बारे में फिलहाल कोई नया दिशानिर्देश जारी करने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सभी संबंधित पक्षों को सुने बगैर वह ऎसा नहीं कर सकता। हालांकि न्यायालय ने पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के उसके 16 अक्टूबर के आदेश पर अमल नहीं करने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी भी जताई।
न्यायालय ने सरकार की ओर से पेश हो रहे सॉलिसिटर जनरल रंजीत कुमार को निर्देश दिया कि वह केंद्र सरकार को 31 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक नियमित रूप से पटाखों के दुष्प्रभावों के बारे में विज्ञापन प्रकाशित और प्रसारित करने की सूचना दें। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने मंगलवार को न्यायालय से कहा था कि वह दिवाली जैसे त्योहार में पटाखे छोड़ने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है। सरकार का कहना था कि खुद शीर्ष अदालत ने अपने पुराने आदेश में सुबह छह बजे से 10 बजे रात तक पटाखे छोड़ने की अनुमति दे रखी है।

शूटिंग बीच में छोड़ सुजैन का जन्मदिन मनाने मुंबई पहुंचे अर्जुन रामपाल

नई दिल्ली (28 अक्टूबर) : बॉलिवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और सुजैन (ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी) अपने कथित अफेयर की ख़बरों को बेशक कई बार खारिज़ कर चुके हैं लेकिन कुछ ना कुछ ऐसा ज़रूर होता है कि इनके नाम फिर सुर्खियों में आ जाता है। कुछ दिन पहले दोनों के कॉफी शॉप में स्पॉट किए जाने की खबर आई थी। अब चर्चा ये है कि सुजैन का 26 अक्टूबर को बर्थडे मनाने के लिए शिलॉन्ग में शूटिंग छोड़कर अर्जुन मुंबई पहुंचे। बताया जा रहा है कि सुजैन ने अपना 37वां जन्मदिन अर्जुन के साथ मनाया।
एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सुजैन का जन्मदिन उनके पेरेन्ट्स के घर पर मनाया गया।
कुछ दिन पहले जुहू के एक कैफे में अर्जुन और सुजैन के देखे जाने की रिपोर्ट आई थी। हालांकि कैफे में भीड़ बढ़ने पर दोनों वहां से चले गए थे। सुजैन ने बाद में इस रिपोर्ट को खारिज़ किया था।
बता दें कि अर्जुन रामपाल की फिल्म 'रॉकऑन-2' की शूटिंग शिलॉन्ग में चल रही है। अब ये संयोग था या कुछ और कि अर्जुन 26 अक्टूबर को ही मुंबई लौटे, जिस दिन सुजैन का जन्मदिन था।

अनुष्का ने कहा, 'शादी पर अटकलें मत लगाइए, जब करूंगी बता दूंगी'

नई दिल्ली (28 अक्टूबर) :अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का फिलहाल शादी का कोई इरादा नहीं है। बता दें कि अनुष्का और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच संबंधों की चर्चा पिछले दिसंबर से चल रही है। इस दौरान विराट और अनु्ष्का कई मौकों पर साथ दिखे हैं। तभी से दोनों के शादी करने की अटकलें चल रही हैं।
अभी ऐसी भी ख़बर उड़ी थी कि विराट दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने की योजना बना रहे हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि 2016 के शुरू में अनुष्का और विराट शादी कर सकते हैं। इन सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बुधवार को अनुष्का की तरफ से एक बयान जारी किया गया।
इस बयान में कहा गया- " अनुष्का शर्मा की शादी की खबरों/अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। फिलहाल वह अपने काम से जुड़े कमिटमेंट्स को लेकर व्यस्त हैं और खुश हैं। वह अपने जीवन के बारे में हमेशा 'ओपन' रही हैं और वह सबसे निवेदन करती हैं और उन्हें अच्छा लगेगा कि उनके जीवन को लेकर किसी तरह के कयास न लगाए जाएं और अनुष्का शर्मा के खुद इस बाबत घोषणा करने का इतंजार किया जाए।"