This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Friday 24 July 2015

ब्रेकिंग न्यूज़: लालू की सभा में नेता की मौत

पटना (24 जुलाई):पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आनन्द मोहन अपना भाषण खत्म करके बैठे ही थे की अचानक बेहोश हो गए फिर कार्यकर्ताओ ने बाहर लाकर करीब 20 मिनट तक गाड़ी खोजने में समय बर्बाद किया, जबकि वहां तमाम वीआईपी नेताओ की गाड़ियां लगी थी और फिर अस्पताल जाने के दौरान आनंद मोहन जी की मौत हो गई।
पूरी घटना का एक पहलू ये भी है कि भाषण खत्म करके आनंद मोहन जैसे ही बेहोश हुए कार्यकर्ताओं ने देसी नुस्खों से उन्हे होश में लाने की कोशिश की ...न किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया और ना ही कोई उन्हे तुरंत अस्पताल लेकर गया जबकि लालू यादव सहित कई आला नेताओं की गाडियां अगल-बगल लगी थी। करीब 20 मिनट के बाद एक छोटी से गाड़ी से उन्हें पटना के पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई गई।

आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, दो सिपाही घायल......

गाज़ियाबाद। जिले में शराब माफिया किसी कदर सक्रिय है और उनमे पुलिस का कितना खौफ है इसकी बानगी देररात देखने को मिली। बीती रात शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले के दौरान टीम में शामिल दो सिपाही घायल हो गए। इस मामले में आबकारी निरीक्षक की तरफ से माफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। घायल सिपाहियों का रात को ही मेडिकल करा दिया गया था।
सिहानीगेट थाना प्रभारी उपेन्द्र यादव ने बताया कि बीती रात सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं की तलाश में नंदग्राम पहुंची थी और वहां पहुंचकर शराब तस्करों को दबौचने का प्रयास किया तो माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया। माफियाओं के हमले से पुलिस टीम में शामिल दो सिपाही घायल भी हो गए। हमले के बाद शराब माफिया वहां से भागने में कामयाब हो गए। इस मामले में आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।

दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय करेगी ये स्पेनिश ट्रेन

नई दिल्ली (24 जुलाई) :देश की राजधानी दिल्‍ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच की दूरी ट्रेन से तय करने में अभी 17 घंटे वक्त लगता है। लेकिन स्पेन में बनी ट्रेन की मदद से ये दूरी अब सिर्फ 12 घंटे में ही पूरी हो सकेगी।
दिल्ली और मुंबई के बीच रेलवे ट्रैक भले ही पुराना पड़ गया है, लेकिन अक्टूबर में इस ट्रैक पर स्पेन की एक ट्रेन दौड़ सकती है। मोदी सरकार ने स्पेन की लोकोमोटिव मेकर ताल्गो को अपनी हल्की और तेज रफ्तार वाली ट्रेनों के ट्रायल रन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों से पुरानी रेल पटरियों को बदले बिना यात्रा का समय 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है। ताल्गो की पैसेंजर ट्रेनें दुनिया के कई देशों में पुराने रेल ट्रैक्स पर दौड़ रही हैं।
ताल्गो के सीईओ जोस ओरियोल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्हें अक्टूबर या नवंबर की शुरुआत तक अपनी ट्रायल ट्रेन भारत लाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन कंपनी अपने खर्च और जोखिम पर भारत लाएगी।
जोस ने बताया कि इसका मकसद यह दिखाना है कि इससे मुंबई और दिल्ली के बीच की दूरी 17 की बजाय 12 घंटों में पूरी हो सकती है। इसकी स्पीड 160 से 220 किलोमीटर के बीच होगी। ट्रेन को भारत लाने के लिए औपचारिक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कंपनी ट्रायल के लिए अपने खर्चे पर ट्रेन और टेक्निशियंस को भारत लाएगी। भारतीय रेलवे की 125 अरब डॉलर के निवेश की महत्वाकांक्षी योजना के मद्देनजर ताल्गो देश में एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है। सरकार ने हाल ही में रेलवे सेक्टर में 100 फीसद एफडीआई का रास्ता खोला था।

कटरीना-सैफ़ की फिल्म 'फैंटम' का फर्स्ट लुक सामने आया

नई दिल्ली(24 जुलाई): फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद अब डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म 'फैंटम' का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। बता दें, ये फिल्म एक टेररिज्म ड्रामा है। जिसमें एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। पोस्टर के जारी होते ही ये सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।

पोस्टर्स में सैफ और काटरीना की आंखें तिरंगे से बंधी हुई नजर आ रही है और टैगलाइन में लिखा है 'ए स्टोरी यू विश वर ट्रू' यानि 'एक कहानी जो काश सच हो सकती।'

बता दें, डायरेक्टर कबीर खान के साथ कटरीना की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले कटरीना ने 'न्यू यॉर्क' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। जबकि सैफ के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'रेस' में एक साथ काम किया था।

हुसैन जैदी की नॉवेल 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये फिल्म 26/11 मुंबई हमलों पर आधारित बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।

बाहुबली के पार्ट 2 में पिता की मौत का बदल लेगा नायक, शूटिंग 15 सितंबर से

चेन्नई (24 जुलाई) :ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली' के पार्ट 2 के बाकी बचे हिस्से की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी। ये जानकारी फिल्म में लीड भूमिका निभाने वाले अभिनेता प्रभास ने दी है।पार्ट-2 को 'बाहुबली द कॉन्क्लूज़न' के नाम से रिलीज़ किया जाएगा।
पार्ट -2 में दिखाया जाएगा कि फिल्म का मुख्य किरदार शिवुडु (प्रभास) किस तरह अपने पिता की मौत का बदला लेता है।

प्रभास ने बताया कि फिल्म की शूटिंग 15 सितंबर से शुरू हो जाएगी तब तक हम सब छुट्टियों से लौट आएंगे। पार्ट 2 का 40 फीसदी हिस्सा पहले ही शूट किया जा चुका है। अब ज़्यादातर युद्ध के दृश्यों की शूटिंग बाकी है।
एस एस राजमौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास, राना दग्गुबाती, तमन्नाह भाटिया और अनुष्का शेट्टी की मुख्य भूमिकाएं हैं।
बाहुबली के पार्ट 1 को 10 जुलाई को रिलीज़ किया गया था। तब से ये फिल्म 350 करोड़ रुपये से अधिका का कलेक्शन कर चुकी है।

ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या को बुख़ार!

मुंबई (24 जुलाई) : ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या बच्चन की तबियत ठीक नहीं होने की ख़बर है। बताया जा रहा है कि दोनों को बुखार है।
बता दें कि ऐश्वर्या ने आराध्या के जन्म के बाद से अब पहली बार फिल्मों में सक्रिय होना शुरू किया है। ऐश्वर्या बुखार के बावजूद अपनी फिल्म 'जज्बा' की शूटिंग के साथ-साथ बेटी आराध्या का भी ख्याल रख रही हैं। ऐश्वर्या के लिए घर की ज़िम्मेदारियों के साथ प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए भी अपना समय एडजस्ट करना पड़ रहा है।
बीते हफ्ते के अंत में प्रो-कबड्डी लीग में ऐश्वर्या ने अपने पति अभिषेक बच्चन की टीम को भी चियर किया।

'खतरनाक है यादव सिंह और सत्ता का गठजोड़'

यादव सिंह मामले की सीबीआई जांच के लिए दायर याचिका में बताया गया कि यादव सिंह पर जनवरी 2012 में दर्ज मुकदमे की जांच सीबी-सीआईडी को सौंपी गई तो एजेंसी ने कड़ाई से जांच शुरू की।

वह यादव सिंह के खिलाफ इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस तक जारी करवा चुकी थी, ताकि वह विदेश न भाग जाए। अचानक चंद महीनों में ही नाटकीय ढंग से सब कुछ बदल गया।

राजनीतिक गलियारों में इसे मौजूदा प्रदेश सरकार के खास नेताओं और यादव सिंह के बीच ‘कोई समझौता’ बताया गया।छापेमारी की कार्रवाई के बाद आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और सुप्रीम कोर्ट द्वारा काले धन की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी ने जांच शुरू की।

25 फरवरी, 2015 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने यूपी के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर यादव सिंह से संबंधित सभी दस्तावेज व सामग्री सीबीआई निदेशक को सौंपने को कहा।

प्रदेश सरकार ने इसका जवाब छह अप्रैल को दिया। कहा, मामले की जांच के लिए यूपी सरकार जस्टिस अमरनाथ वर्मा कमीशन बना चुकी है। 

यह भी कहा कि हाईकोर्ट में भी सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका पर सुनवाई चल रही है। इसी आधार पर निर्णय लिया जाएगा।सीबीआई जांच का फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को जब सीबीआई निदेशक को जांच सौंपने के लिए कहा तो प्रदेश सरकार ने जस्टिस वर्मा कमेटी बनाने का बहाना दे दिया जो उसने 10 फरवरी 2015 को ही बनाई है।

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ही काले धन की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है। सर्वोच्च अदालत के आदेश केंद्र हो या राज्य सभी के लिए मान्य होते हैं।

हाईकोर्ट ने कहा कि इस तरह के आरोप हैं कि राजनेताओं से करीबी के चलते उसे बचाया जा रहा है। ये राजनेता मौजूदा व पूर्व सरकार से जुड़े हैं। 

इस समय उनके नाम कोर्ट जारी नहीं कर सकती, लेकिन यादव सिंह, उसके परिवार और एसोसिएट का इनसे संबंध होना बेहद गंभीर आरोप है।

शादीशुदा महिला को बंधक बनाकर तीन दिन तक करता रहा रेप

नोएडा दनकौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पड़ोसी युवक ने दिल्ली में एक कमरे में बंधक बनाकर महिला से तीन दिन तक दुष्कर्म किया।

पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, महिला का मायका दिल्ली में है और पड़ोसी युवक वहीं पर नौकरी करता है।

महिला ने मायके जाने की इच्छा जताई तो पति ने पड़ोसी युवक के साथ दिल्ली चले जाने की बात कही। युवक के साथ महिला दिल्ली के लिए चली गई।आरोप है कि युवक कुछ देर का काम बताकर महिला को कमरे पर लेकर गया और बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म किया। पीड़िता किसी तरह चंगुल से छूटकर भागी और ससुराल आकर पति को पूरी घटना के बारे में बताया।

पति ने कोतवाली में जाकर आरोपी युवक नसीम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने रात में ही युवक की तलाश की और गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया।

सीओ अजय कुमार का कहना है कि महिला को मेडिकल के लिए भेजा गया जल्द ही मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी।

कांवड़ यात्रा : एनएच-58 पर 6 से 14 अगस्त तक डायवर्जन

 गाजियाबाद कांवड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन का खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत एनएच-58 पर 6 से 14 अगस्त तक यातायात में परिवर्तन किया जाएगा।

छह अगस्त से भारी वाहन (ट्रक, बस, ट्रैक्टर) और नौ अगस्त से हल्केवाहन प्रतिबंधित रहेंगे। टीआई अनिल कुमार ने बताया कांवड़ियों की तादाद के हिसाब से रूट डायवर्जन में परिवर्तन किया जा सकता है।

यूं बदलेगा भारी वाहनों का रूट
दिल्ली से गाजियाबाद: मेरठ, मुजफ्फरनगर और हरिद्वार जाने वाले भारी वाहन यूपी गेट, विजयनगर बाईपास, एनएच-24 पर डासना तिराहा, पिलखुवा-हापुड़ होते हुए गंतव्य को जाएंगे।

जनपद बागपत में पुरा महादेव मंदिर पर कांवड़ियों के अत्यधिक आवागमन को देखते हुए दिल्ली और लोनी की ओर से सहारनपुर जाने वाले वाहन वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या एक पर सोनीपत और करनाल होते हुए सहारनपुर की ओर जाएंगे।

दिल्ली से यूपी बॉर्डर, भोपुरा, महाराजपुर, ज्ञानी बॉर्डर से गाजियाबाद की तरफ आने वाले भारी वाहन गाजीपुर चौक से यूपी गेट होकर एनएच-24 होकर जा सकेंगे।

दिल्ली-मुथरा-बदरपुर की तरफ से दिल्ली होकर बुलंदशहर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर ओखला बैराज, डीएनडी पुल, नोएडा मोड़ गौतमबुद्धनगर में प्रवेश कर एक्सप्रेस वे होकर ग्रेटर नोएडा, कासना श्यामनगर मंडी होते हुए सिकंदराबाद में जीटी रोड पर आकर बुलंदशहर की तरफ जाएंगे।

बुलंदशहर की ओर से गाजियाबाद होकर दिल्ली की ओर जाने वाले सभी भारी वाहन गाजियाबाद न आकर बुलंदशहर से सिकंदराबाद जाकर श्यामनगर मंडी होते हुए कासना ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जा सेकेंगे।

लोनी की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन भोपुरा बार्डर से दिल्ली में सीमापुरी आनंद विहार गाजीपुर चौराहा यूपी गेट होकर राजमार्ग एनएच-24 पर विजयनगर बाईपास होते हुए आत्माराम स्टील-हापुड़ चुंगी होकर गाजियाबाद में प्रवेश करेंगे। गौरव शर्मा 

नदी किनारे मिला साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस का शव, बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम कर चुकीं 19 वर्षीय दक्षिण भारतीय अभिनेत्री शिल्पा का शव पिछले दिनों करमाना नदी के किनारे मिली थी। उसके मौत के मामले में अब उसके 23 वर्षीय तथाकथित बॉयफ्रेंड लिजिन को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मौत से ठीक पहले आरोपी लिजिन मृतका शिल्पा के साथ नजर आया था। अभिनेत्री का शव 18 जुलाई को नदी के किनारे मिला था। उसके बाद से ही लिजिन फरार था। माना जा रहा है कि उसकी गिरफ्तारी से अभिनेत्री शिल्पा की मौत के मामले में अहम सुराग मिल सकते हैं।
शिल्पा ने मलयालम टीवी सीरियल चंदनमाझा, प्रनयम, मेघसंदेशम व सौभाग्यवती के अलावा जीतू भाई एना चॉकलेट भाई, मिनीमोलूड अचन और कालिदासन कविता इझुथुकायनू जैसी फिल्मों में काम किया था। इनके अतिरिक्त शिल्पा कुछ बेनामी फिल्मों में भी काम कर रही थीं।
शिल्पा के घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या हुई है और वह आत्महत्या कभी नहीं कर सकती। शिल्पा के परिजनों ने बताया था कि वह एक लड़की के साथ अपने दोस्त के घर गई थी। फिर शाम को उसी लड़की ने फोन कर बताया कि शिल्पा नाराज होकर कहीं चली गई और अपना फोन भी छोड़ गई है।
इसके बाद, खबर मिली कि शिल्पा का शव नदी किनारे मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि शिल्पा की मौत डूबने से हुई है। हालांकि, शक की सूई लिजिन की ओर थी क्योंकि घटना के बाद वह परिवार समेत छिप गया था। शिल्पा के घरवालों ने भी आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का एक लड़की और दो लड़कों से झगड़ा हुआ था। इनमें लिजिन भी शामिल था।

डीयू की प्रोफेसर ने केजरीवाल के नाम जारी किया विडियो, कहा-मुस्लिम होने से नहीं मिल रहा मकान

नई दिल्ली ( 24 जुलाई ):दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम एक विडियो जारी किया है। विडियो में उन्होने मुस्लिम होने की वजह से किराए पर मकान नहीं मिलने का आरोप लगाया है।
डीयू की असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. रीम शमसुद्दीन जो देख नहीं सकती हैं ने कहा है कि जब प्रोफेसर के साथ ऐसा तो छात्रों के साथ क्या होता होगा। उनका आरोप है कि दिल्ली में उन्हें मुस्लिम होने की वजह से किराए पर मकान नहीं दिया गया।
इससे आहत प्रोफेसर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया है कि अगर ये भेदभाव उनके साथ हो सकता है तो बाकी मुस्लिम छात्रों के साथ क्या होता होगा। महिला केरल की रहनेवाली हैं और महिला फॉरेन लैंग्वेज में हैदराबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं।