This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday 22 July 2015

सेक्‍स एजुकेशन से 11 साल की लड़की को पता चला कि उसका रेप हुआ

मुंबई। महाराष्‍ट्र के थाणे जिले के नालासोपारा में रहने वाली 11 साल की लड़की को जब शिक्षक ने सेक्‍स एजुकेशन के बारे में पढ़ाया, तब उसे पता चला कि उसके साथ दो बार दुष्‍कर्म हुआ है। पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर एसबी कांबले ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने अलग होने के बाद उसे छोड़ दिया था।
कांबले ने बताया कि लड़की अपनी एक आंटी के साथ नालासोपारा में रह रही थी। पुलिस में की गई शिकायत में कहा गया है कि दो साल पहले लड़की को एक आरोपी अपने कमरे में ले गया और कथिततौर पर उससे दुष्‍कर्म किया। हालांकि, सेक्‍स एजुकेशन की क्‍लास में जाने से पहले लड़की को कभी नहीं पता चला था कि उसके साथ क्‍या हुआ था।
लड़की ने अपने शिक्षक को जब पूरी कहानी बताई, तो शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की का करीबी रिश्‍तेदार है। उसके खिलाफ पास्‍को कानून की धारा 11 के अलावा आईपीसी की धारा 376 और धारा 3 (ए), धारा चार और धारा 9(ए)(1) लगाई हैं।
एक आरोपी की पहचान दिलीप सिंगारे (31) के रूप में की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरा आरोपी महेश अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यदि लड़की को सेक्‍स एजुकेशन के बारे में नहीं बताया जाता, तो लड़की को कभी शिकायत दर्ज कराने का मौका नहीं मिलता।

ऐसे भी आ सकती है मौत, यकीन करना मुश्किल

 नई दिल्ली  विजय विहार के बुध विहार इलाके में सोमवार दोपहर ईंट से लदा एक टेंपो पलट गया। इसमें दबने से दीपक (14) की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने टेंपो में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक सबइंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और दो कैटस एंबुलेंस के कर्मचारी अजय शर्मा और संजय कुमार घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक को तलाश रही हैबाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि मूलत: बिहार निवासी दीपक कुछ दिन पहले बुध विहार के शर्मा कॉलोनी में रहने वाले अपने मौसा मलिक पासवान के घर आया था। सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बुध विहार फेज-2 में ईंट से लदा टेंपो पलट गया है। जिसके नीचे एक लड़का दब गया हैपुलिस ने पाया कि पिछला हिस्सा नाले में जाने की वजह से वाहन पलट गया। दीपक वहीं मौजूद था। पुलिस ने टेंपो हटाकर किशोर को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव करने लगे। इसमें ईश्वर सिंह के अलावा अजय और संजय घायल हो गए। जिले के आला पुलिस अधिकारी ने लोगों को शांत करवाया।जानकारी मिलने के बाद कैट्स एंबुलेंस लेकर संजय और अजय पहुंचे, लेकिन पथराव की वजह से दोनों घायल हो गए। पुलिस क्षतिग्रस्त एंबुलेंस और कैट्स कर्मियों को लेकर विजय विहार थाने पहुंची। जहां एक अन्य मामले में थाने आए शख्स को हार्ट अटैक हो गया। कर्मियों ने तुरंत उसे दवा दी और फिर टूटे हुए एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर उसे अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया।

गाजियाबाद महिला ने युवक का बनाया अश्लील वीडियो और वसूले लाखों

 गाजियाबाद सिहानीगेट थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक को बेहोश कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में ब्लैकमेलर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि पति की इस करतूत में वह भी शामिल थी। ब्लैकमेलर पति ने अपनी पत्नी के साथ ही युवक की अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए थे।

उधर, महिला ने खुद को बेकसूर बताया है। महिला ने कहा कि पुलिस के पास कोई वीडियो नहीं है। जबकि पुलिस इस मामले में पति को जेल भेज चुकी है।बता दें कि एक साल पहले ईद पर विजय नगर निवासी युवक सिहानीगेट क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त को दावत के बहाने मसूरी ले गया था। मसूरी में युवक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया गया।

बेहोशी की हालत में मसूरी निवासी दंपति सहित चार लोग युवक को अगवा कर दिल्ली ले गए। दिल्ली में युवक की अश्लील वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपये ब्लैकमेलिंग कर हड़प लिए गए थे।

इस मामले में पति के जेल जाने के बाद पुलिस ने अब महिला को गिरफ्तार किया है।

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने अब पाकिस्तान को चेताया

लाहौर (22 जुलाई):जमात उद दावा के सरगना और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को आगाह किया कि वह अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर और कश्मीरी लोगों को साथ लिए बगैर भारत से दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाएं।

सईद ने कहा, 'प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को भारत के साथ एकतरफा दोस्ती के बारे में नहीं सोचना चाहिए। ऐसे किसी कदम से कश्मीरी आहत होंगे।'उसने कहा कि पाकिस्तानी सरकार को कश्मीरी लोगों को साथ लिए बगैर भारत के साथ बातचीत नहीं करनी चाहिए। इस आतंकी ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तानी सरकार को कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय दबाव में नहीं आना चाहिए तथा उसे अपने सैद्धांतिक रुख पर कायम रहना चाहिए।'
सईद की ओर से यह बयान उस वक्त जारी किया गया, जब भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने बीते 10 जुलाई को रूस के उफा में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी।इस दौरान दोनों नेताओं ने बातचीत की प्रक्रिया को बहाल करने और मुंबई हमले की सुनवाई में तेजी लाने का फैसला किया था। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड ने शरीफ सरकार को सलाह दी कि वह भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने की बजाय कश्मीरी लोगों के 'पैरोकार' बनें।

यूपी में बढ़ेगी पेट्रोल की कीमत, वैट की जगह अब फिक्स टैक्स लेगी सरकार

नई दिल्लीः यूपी में अखिलेश सरकार जनता को बड़ा झटका देने वाली है. पेट्रोलियम कंपनियां अब पेट्रोल सस्ता करें या मंहगा इसके असर से यूपी की जनता बेअसर रहेगी और उससे सरकार फिक्स मौटा वैट वसूलेगी. सरकार के इस कदम से राज्य में पेट्रोल और डीजल महंगा हो जाएगा.

दरअसल यूपी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट की जगह फिक्स टैक निर्धारित कर दिया है. यह फैसला कल खुद मुख्यमंत्री की उपस्थिति वाली कैबिनेट में लिया गया. इस फिक्स टैक्स के बाद अब यूपी में पेट्रोल की कीमत में 2.40 रुपये का इजाफा होगा और वहीं डीजल की कीमत में ये इजाफा 1.37 रुपये हो जाएगा.

IS का झंडा जलाए जाने के बाद राजौरी में कर्फ्यू

जम्मू ( 22 जुलाई ): जम्मू-कश्मीर के राजौरी मे आतंकी संगठन आईएस का झंडा जलाए जाने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। वीएचपी के कुछ कार्यकर्ताओं की और से आईएस का झंडा जलाने के बाद एक गुट के लोग भड़क गए जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई। इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद प्रशासन को शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा है।
उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने दोनों समुदायों से शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में कोई सांप्रदायिक तनाव नहीं होना चाहिए, इसलिए हम दोनों समुदायों से शांति की अपील करता हूं। जबकि, जिला मजिस्ट्रेट दीप्ति उप्पल ने कहा है कि अब स्थिति नियंत्रण में है।
वहीं कर्फ्यू का उल्लंघन के आरोप में 15 लोगों की गिरफ्तार किया जा चुका है। दरअसल कुछ लोग शहर के पुराने इलाकों में पुलिसवालों पर पथराव कर रहे थे जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दोपहर बाद सेना को बुलाना पड़ा, जिन्होंने क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।

दिल्ली में फैला डेंगू, गाजियाबाद में दहशत

दिल्ली में डेंगू के मरीजों में इजाफा होने से गाजियाबाद में भी दहशत फैलने लगी है। डेंगू के केस मिलने पर यहां लोगों को परेशानी न हो इसके लिए अस्पतालों में 24 घंटे रक्त और प्लेटलेट्स की सुविधा के बोर्ड लगाए गए हैं।

बारिश से तापमान में आई गिरावट डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों के लिए काफी अनुकूल है। दिल्ली में डेंगू के केस बढ़ने से निजी अस्पतालों में डेंगू के खतरों को देखते हुए प्लेटलेट्स और खून की उपलब्धता के बोर्ड लगा दिए गए हैं।

पिछले साल डेंगू के केस बढ़ने पर अधिकतर ब्लड बैंक में खून की कमी हो गई थी। इसकी चपेट में जिलाधिकारी भी आ गए थे। इसके अलावा 2013 में डेंगू के कारण दस से अधिक लोगों की मौत हुई थी।

शहर में करीब नौ ब्लड बैंक हैं जिनमें से एक सरकारी और आठ निजी हैं। डॉ. एके गुप्ता ने बताया कि सिर्फ डेंगू में ही नही मलेरिया और हाई फीवर में भी शरीर में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है।

डेंगू के खतरनाक स्टेज में जब प्लेटलेट्स 30 हजार से नीचे जाने लगती है तब प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत होती है।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके यादव का कहना है कि मच्छरों की ब्रीडिंग रोकने के लिए मलेरिया विभाग एंटी लार्वा दवा का स्प्रे कराता है।

बारिश का मौसम बीतने के बाद नगर निगम फॉगिंग कराएगा।� लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए बारिश के दिनों में फॉगिंग नहीं कराई जा सकती।

कम होती है प्लेटलेट
एडिज और एनाफिलिज मच्छरों के काटने से ही डेंगू और मलेरिया फैलता है।� मादा एडीज मांसपेशियों में न काटकर नसों को निशाना बनाता है।

इससे रक्त में वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता है। आरबीसी और प्लाज्मा की अपेक्षा प्लेटलेट्स का जीवनचक्र केवल 5-6 दिन का होता है। इसलिए वायरस प्लेटलेट्स को सबसे पहले प्रभावित करता है।

प्लेटलेट्स की पूर्ति
प्लेटलेट निकालने के दो तरीके हैं। होल ब्लड में मरीज का ब्लड लिया जाता है, जिसमें से खून से प्लेटलेटस अलग किया जाता है।

इस तरह एक यूनिट से 5000 हजार प्लेटलेट्स निकलते हैं। दूसरा तरीका में जंबो पैक के खून से प्लेटलेट्स निकाली जाती हैं, बाकी खून शरीर में रह जाता है। 

'बजरंगी भाईजान' को लेकर पाक सेंसर बोर्ड चैयरमेन को धमकी! -

मुंबई। सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के चैयरमैन को धमकियां मिल रही हैं। पाकिस्तानी सेंसरबोर्ड चैयरमेन ने थिएटर मालिकों से कहा है कि वे फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को लेकर चल रहे भ्रमित संदेशों को लेकर सतर्क रहें। क्या सोनू सूद करेंगे दारा सिंह की बायोपिक? सलमान खान स्टारर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' पाकिस्तान में भी अच्छा बिजनेस कर सकती है। लेकिन फिलहाल फक्र ए आलम (पाकिस्तानी सेंसरबोर्ड चैयरमेन) के लिए फिल्म मुश्किल बनी हुई है। उन्होंने बताया है कि फिल्म को लेकर आलम को धमकी भरे संदेश मिले हैं। आलम ने ट्वीट की सीरीज में इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने फिल्म की प्रशंसा की है। साथ ही यह भी कहा है कि फिल्म एंटी-पाकिस्तान नहीं है। हालांकि यह बात आलोचकों को अच्छी नहीं लगी है। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखते हुए उन्होंने थिएटर मालिकों को सचेत किया है कि अपनी संपत्ति का ख्याल रखें। मिलिंद सोमण ने 50 की उम्र में ज्यूरिख में जीता 'आयरनमैन' का खिताब सूत्र ने बताया, 'कुछ लोग सेंसरबोर्ड के निर्णय से खुश नहीं है। उनका मानना है कि फिल्म में पाकिस्तान के खिलाफ कुछ दिखाया गया है। यही कारण है कि वे आलम को एक दोषी के तौर पर पेश कर रहे हैं।' इन धमकी भरे ट्वीट का जवाब देते हुए आलम ने लिखा, 'अब मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस लिहाज से जो भी पाकिस्तानी इस फिल्म की टिकट खरीदेगा उसकी जान को भी खतरा होगा।' कपिल शर्मा की टीम यूएस-कनाडा टूर के लिए रवाना पाकिस्तान के बिजनेस सूत्र ने बताया, 'आलम केवल अपना काम कर रहे हैं। लोगों को यह बात समझना चाहिए। फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाए। बल्कि लोग इस फिल्म को प्यार करेंगे। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' को पाक में बैन किया गया था, क्योंकि यह एंटी-पाकिस्तान थी।

पिता की कब्र को मिट्टी देते समय छलकीं नवाजुद्दीन की आंखें

पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी के इंतकाल की खबर मिलते ही फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंगलवार सुबह परिवार के साथ मुंबई से बुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) पहुंच गए। पिता के अंतिम दर्शन करते समय उनकी आंखें छलक आईं।नवाज अपनी मां खैरुनिशा से भी मिले और उनके साथ बैठकर गमों को साझा किया। इसके बाद, पीर शाह विलायत में जनाजे की नमाज अदा की गई। इसके बाद लुहसाना रोड स्थित कब्रिस्तान में उनके शव को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता नवाबुद्दीन सिद्दीकी (72) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को इंतकाल हो गया। पिता के इंतकाल की सूचना मिलते ही नवाजुद्दीन के परिवार में शोक छा गया। नवाजुद्दीन अपनी बीवी आलिया, बेटे यामी और बेटी शोरा के साथ मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे बुढ़ाना स्थित अपने पैतृक घर पहुंचे। उनके घर पर कस्बे और रिश्तेदारों का तांता लगा हुआ था।भीड़ के बीच पिता के अंतिम दर्शन करने के बाद वे अंदर चले गए। फिल्म अभिनेता ने अपनी मां के पास बैठकर उनके गम को साझा किया। दोपहर दो बजे की नमाज के बाद फिल्म अभिनेता के पिता नवाबुद्दीन सिद्दकी का जनाजा निकला। उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।पुलिस और परिजनों को व्यवस्था बनाने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। पिता के जनाजे को कंधा देते हुए नवाज अपने भाइयों के साथ कस्बे के छोटा बाजार से होते हुए पीरशाह विलायत के मैदान में पहुंचे। पीर शाह विलायत के मैदान में जनाजे की नमाज अदा की गई। जनाजे को कस्बे के लुहसाना रोड स्थित कब्रिस्तान ले जाया गया।पिता की कब्र को मिट्टी देते समय नवाजुद्दीन की आंखें छलक आईं। उन्होंने पत्रकारों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि वह पिता के गम में शामिल होने आए हैं, उन्हें परेशान न किया जाए। जनाजे में उनके परिवार के पूर्व चेयरमैन शाहबुद्दीन मुन्नन, फिरोजुद्दीन सिद्दीकी, गुलजारुद्दीन, जमालुद्दीन, फैजूद्दीन, अयाजुद्दीन, अलमासुद्दीन, समाजुद्दीन, मिनहाजुद्दीन सहित परिवार एवं कस्बे के हजारों लोग मौजूद रहे।

ऐसे पकड़ा गया था याकूब मेनन

नई दिल्‍ली (21 जुलाई): तारीख 12 मार्च 1993 को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक-एक कर 13 धमाके हुए जिससे मायानगरी दहल गयी। 75 मिनट के भीतर हुए तेरह धमाकों में पूरी मुंबई सुलगने लगी, आग और खून में लोग तड़पने लगे। जिस का दर्द आज भी देश भूल नहीं पाया है। आज 22 साल बाद इसके एक गुनहगार याकूब मेमन को सज़ा मिल रही है।

53 साल के याकूब को इस महीने की 30 तारीख को सुबह 7 बजे नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी जा सकती है। जेल सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र गृह विभाग की ओर से फांसी के आदेश वाली चिट्ठी मिल चुकी है। यानि जेल प्रशासन के पास याकूब का डेथ वारंट पहुंच चुका है और पंद्रह दिन के बाद इस पर अमल किया जाएगा। फांसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जैसा आदेश करेगा, उसका पालन किया जाएगा। लेकिन याकूब की फांसी पर राजनीतिन भी शुरू हो गई है।

टाडा कोर्ट ने 27 जुलाई 2007 को याकूब को आपराधिक साजिश का दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत सुनाई थी। इसके बाद याकूब ने बॉम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक के पास अपील की थी लेकिन याकूब को राहत नहीं मिली। याकूब मेनन की फांसी की सजा पर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था और फांसी की सज़ा को उम्रकैद में तब्दील करने से मना कर दिया था।

कैसे पकड़ा गया था याकूब:
यकाबू मेमन 1994 से जेल में है। उसे नेपाल के काठमांडु से 21 जूलाई 1994 को गिरफ्तार किया गया था। याकूब एक बिज़नेसमैन की तरह पाकिस्तान के कराची से फ्लाइट नंब PIA 250 से काठमांडु एयरपोर्ट पर उतरा था। उसके पास पाकिस्तान का पासपोर्ट था जिसमें उसका नाम था यूसुफ अहमद, पासपोर्ट का नंबर था AA763242। जैसे ही याकूब हवाई अड्डे पर उतरा नेपाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया। एयरपोर्ट पर याकूब को रिसीव करने के लिए उसका भाई भी मौजूद था। बताया जाता है कि याकूब यहां वकील से मिलने आया था और वो खुद को भारत वापस आने के लिए राह हमवार कर रहा था लेकिन इससे पहले की वो अपने वकील से मिलता भारतीय जांच एजेंसी के शिकंजे में आ गया। तब से वो अब तक जेल में है और अब उसके फांसी की तैयारी हो रही है