This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 25 July 2015

3.5 लाख के पैकेज पर दस छात्रों का चयन

मुरादनगर। नेशनल हाईवे पर दुहाई स्थित आर.डी. इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को डायमेंशन इंडिया कम्पनी ने कैंपस डाईव का आयोजन किया गया। जिसमें साढ़े तीन लाख रुपये के पैकेज पर दस छात्रों का चयन किया गया। कॉलेज के चेयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को कॉलेज परिसर में आयोजित कैंपस डाईव में सिविल क्षेत्र में प्रसिद्ध कम्पनी डायमेंशन इण्डिया कम्पनी के एच.आर. मैनेजर दीप्ति भल्ला द्वारा पहले कॉलेज के 45 छात्रों की लिखित परीक्षा ली गई और फिर साक्षात्कार के माध्यम से आयुष अग्रवाल, अमन सिंह, कुमार शानु, अमन सिंह कठपालिया, अभिषेक कुमार, सहजात सिंह, अभिजीत पांडे़, अंकुश त्यागी, प्रवीण कुमार व अभिजीत गौतम को साढ़े तीन लाख रुपये के पैकेज पर चयनित किया गया। दीप्ति भल्ला ने सभी चयनित छात्रों को साथ ही साथ नियुक्ति पत्र भी दे दिया। इस मौके पर निदेशक डॉ. संजीव शर्मा, टीएन टंडन व राजेश शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

गाजियाबाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाज़ियाबाद में 200 सीएनजी बस चलाने को लिखा पत्र

गाज़ियाबाद। आज एओए फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी और सचिव मुकेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गाजियाबाद में 200 सीएनजी पर संचालित सिटी बसों को चलाने के लिए शासन को पत्र लिखा है।
कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया कि अभी हाल में एओए फेडरेशन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड गाजियाबाद की एक संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई थी। इस बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निदेशक से प्रश्न किया गया था कि वायु प्रदूषण में पीएम 2.5 को नापने और रोकने की जिम्मेदारी क्या आपकी नहीं थी? पीएम 2.5 का मुख्य स्रोत है डीजल गाड़ियों का धुआं। यह धुआं बच्चों के फेफड़ों की क्षमता को स्थाई रूप से कम कर देता है। वर्तमान स्थिति को पैदा करने में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जो सावधानी बरतनी चाहिए थी वो नहीं बरती गई। इसलिए कम से कम अब वैकल्पिक व्यवस्था के लिए कदम उठाये जाने चाहिए। तद्नुसार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उत्तर प्रदेश शासन को गाजियाबाद में 200 सीएनजी बसों को चलवाने के लिए पत्र लिखा है। गौरव शर्मा 

ये हैं वर्दी वाले ‘बजरंगी भाईजान’

गाजियाबाद में 8 दिन पहले लावारिस मिले कृष्णा (4) के परिजनों की तलाश में कविनगर थाने में तैनात सिपाही महेंद्र ‘बजरंगी भाईजान’ का किरदार असल जिंदगी में निभा रहे हैं।

कृष्णा के परिजनों को तलाशने के लिए उसे लेकर सिपाही कई जगह घूमा, लेकिन परिजन नहीं मिले। बच्चे की सूचना दिल्ली पुलिस को भी दे दी गई है। परिजनों के न मिलने पर बच्चे की देखभाल सिपाही ही कर रहा है।

सिपाही महेंद्र ने बताया कि 17 जुलाई को कृष्णा बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र में शाम करीब 4 बजे लावारिस घूमता हुआ मिला। मंगल बाजार में रहने वाला युवक राजन शुक्ला उसे लालकुआं चौकी पर छोड़ गया।कृष्णा ने पिता का नाम कोमल शाह और मां का नाम सुनीता बताया। कृष्णा की छोटी बहन प्रिया है, वे गाजियाबाद में ही रहते हैं। कृष्णा ने बताया कि उसके पिता गाजियाबाद में ही कमाते हैं, बस से नौकरी करने जाते हैं।

कृष्णा को अपने घर का एड्रेस नहीं पता है, कई जगह तलाश की, लेकिन परिजनों का पता नहीं चल सका है। लावारिस बच्चे को परिवार से मिलाने के लिए छान रहा खाक।

'फैंटम' का ट्रैलर हुआ रिलीज, 26/11 के ख़ौफ़ की झलक

नई दिल्ली(25 जुलाई): एक्टर सैफ अली खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'फैंटम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये फिल्म आतकंवाद के थीम पर है। जिसमें एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।

ट्रेलर में आतंकी सरगना हाफ़िज़ सईद की आवाज़ सुनाई गई है। बता दें, जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद को भारत में हुई कई आतंकवादी घटनाओं के लिए ज़िम्मेदार माना जाता है। फिल्म में एजेंट बने सैफ-कटरीना पाकिस्तान जाकर हमलारों से बदला लेते दिख रहे हैं।

हुसैन जैदी की नॉवेल ‘मुंबई एवेंजर्स’ पर आधारित ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये फिल्म 26/11 मुंबई हमलों पर आधारित बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।

15 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नज़र आएंगे अमिताभ-जया बच्चन

नई दिल्ली (25 जुलाई) : बॉलिवुड के गोल्डन कपल, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन, बड़े पर्दे पर फिर साथ दिखेंगे।
आर बाल्की के निर्देशन में बन रही फिल्म में दोनों कैमियो अपीयरेंस में दिखेंगे। दोनों जुहू में अपने घर 'जलसा' पर ही अपना वास्तविक किरदार निभाते नज़र आएंगे। अभी इस फिल्म का नाम तय नहीं किया गया है। इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर की मुख्य भूमिकाएं हैं। फिल्म में अर्जुन घर पर रहने वाले पति और करीना उनकी कॉरपोरेट पत्नी का रोल निभा रही हैं।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ये कैमियो रोल ऐसे गेस्ट रोल की तरह नहीं होगा कि पलक झपकते ही आंखों के सामने से चला जाए। सूत्रों के मुताबिक अमिताभ-जया का सीक्वेंस फिल्म का बेस्ट पार्ट होगा।
बता दें कि इससे पहले अमिताभ और जया आखिरी बार करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी, कभी गम' में साथ नज़र आए थे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।

सोनाक्षी सिन्हा के साथ लिव इन में रहेंगे आदित्य रॉय कपूर!

मुंबई। खबर है कि निर्देशक शाद अली ने अपनी अगली फिल्म के लिए सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर को साइन किया है। ये फिल्म मणि रत्नम की तमिल फिल्म 'ओके कनमानी' की हिन्दी रीमेक है जो 2015 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही है।
ये रोमांटिक फिल्म दो किरदारों के आसपास घूमती है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार तो है लेकिन वो शादी नहीं करना चाहते। दोनों लिव-इन में रहने का फैसला करते हैं ताकि ये तय कर पाएं कि उन्हें अपने रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहिए या नहीं।
तमिल फिल्म में दलकूर सलमान और नित्या मेनन लीड रोल्स में थे। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और ए.आर. रहमान के म्यूजिक ने दर्शकों और आलोचकों का दिल जीत लिया था।
अब देखना ये है कि फिल्म की हिन्दी रीमेक के साथ सोनाक्षी और आदित्या कितना न्याय कर पाते हैं और इनकी कैमिस्ट्री कितनी जमती है।

मुझसे नफरत थी तो कमरे में आकर चांटा मार लेते: मोदी

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने व्यक्तिगत राजनीतिक रंजिश की वजह से बिहार में विकास का गला घोंट दिया.पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को मुझसे परेशानी थी तो वो मुझे बुरा भला कह लेते लेकिन उन्होंने तो जंगलराज के प्रतीक माने जानेवाले लालू यादव से ही हाथ मिला लिया.

चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए मुजफ्फरपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला किया. उन्होंने कहा कि मुझसे नफरत थी तो कमरे में आकर चांटा मार लेते लेकिन बिहार का गला क्यों घोटा?मोदी ने नीतीश के बिजली के वादे पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश ने जनता की पीठ पर छूरा घोपा हैं.मोदी के पीएम बनने पर नीतीश कुमार ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. इतना ही नहीं जेडीयू ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ तोड़ लिया था.

मुजफ्फरपुर की रैली में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने निजी रंजिश की वजह से बिहार में विकास का गला धोंट दिया. पीएम मोदी ने नीतीश कुमार पर वादे से मुकरने का भी आरोप लगाया .पीएम मोदी के हमलों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम मोदी ने मुद्दों पर बात नहीं की. नीतीश ने ने आगे कहा कि पीएम ने मुजफ्फरपुर की रैली में बिजली पर खूब भाषण दिया लेकिन लोगों का कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला.

नीतीश के मुताबिक, बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम पहले से ही चल रहा है. आज बिहार में प्रति व्यक्ति बिजली की खपत 203 यूनिट है. उन्होनें मोदी के हमलों का जवाब देते हुए कहा, अगर पीएम ने बिजली पर ही इतना बड़ा भाषण दिया है तो इस बार का चुनाव इसी पर हो जाए.

नीतीश ने जोर देते हुए कहा कि बिहार में लोग जानते हैं कि बिजली की हालत सुधरी है. उन्होनें कहा कि हमनें केंद्र से पैसों की मांग की है.

फरियाद लेकर SSP ऑफिस पहुंची महिलाओं को पुलिस ने जमकर पीटा

लखनऊ। अपनी फरियाद लेकर अलीगढ़ के एसएसपी ऑफिस में पहुंचीं कुछ महिलाओं को वहां पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों ने जमकर पीट दिया। इसके बाद काफी हंगामा हुआ और एसएसपी जे. रविन्दर गौड़ ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। एसएसपी अलीगढ़ के कार्यालय में आज चार महिलाएं फरियाद लेकर पहुंचीं। इनको वहां पर मौजूद कुछ महिला पुलिस कर्मियों ने रोकने का प्रयास किया। महिलाएं एसएसपी से मिलने की मांग कर रहीं थी। इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने इनको बलपूर्वक हटाने का प्रयास किया। जब महिलाएं नहीं मानीं तो उन्होंने इनको पीटना शुरू कर दिया। एसएसपी अलीगढ़ जे. रविन्दर गौड़ ने कहा कि यह मामला छह महीने पहले शादी के विवाद का है। उन्होंने कहा कि परिवार परामर्श केंद्र में यह विवाद सुलझाने के दौरान बात कुछ बढ़ गई। उप निरीक्षक ने इस दौरान कुछ जानना चाहा तो फरियादियों ने सही जवाब नहीं दिया। इसके बाद आरोप लगने से खफा उपनिरीक्षक ने इनको बाहर जाने को कहा तो बात बढ़ती चली गई। 

आर बाल्कि की फिल्म में बिग बी के ऑपोजिट होंगी ये एक्ट्रेस

मुंबई। आर बाल्कि की अगली फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन कपूर की जोड़ी नजर आएगी। इस फिल्म में दोनों एक शादीशुदा जोड़े के रोल में होंगे।

ये तो हम आपको बता ही चुके हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में कैमियो कर रहे हैं। आर बाल्कि की किसी फिल्म में बिग बी न हों, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अब खबर है कि इस फिल्म में बिग बी के ऑपोजिट भी कोई एक्ट्रेस नजर आ सकती है।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि अमिताभ की पत्नी जया बच्चन ही होंगी। खबर है कि बाल्कि ने जया को फिल्म में साइन कर लिया है। दोनों को एक बार फिर से पर्दे पर साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा।
आखिरी बार दोनों फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में साथ नजर आए थे। खबर तो ये भी है कि फिल्म के उस सीक्वेंस को अमिताभ और जया के बंगले जलसा में शूट किया जाएगा, जिस सीक्वेंस में दोनों नजर आएंगे।

हरिद्वार में आ धमका गुलदार, मासूम को बनाया निवाला

हरिद्वार के घाड़ क्षेत्र में आदमखोर गुलदार के खूनी कदम से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। क्षेत्र के लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

दो जून 2014 को औरंगाबाद गांव में गुलदार घुस गया था। उसके बाद नौ जून 2014 को फिर एक गुलदार गांव में घुस गया था। उस समय गुलदार ने चार ग्रामीणों को घायल किया था। धनौरी पुलिस टीम पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन कार के शीशे बंद होने से पुलिसकर्मी जान बचाने में सफल रहे।

इस बार जसवावाला गांव में गुलदार ने तीन साल के मासूम को अपना निवाला बनाया। इससे ग्रामीणों में दहशत है। कई ग्रामीणों को कहना है कि वन विभाग पहाड़ों में आदमखोर गुलदारों को क्षेत्र के आसपास के जंगलों में छोड़े रहे हैं।लेकिन दूसरी ओर गुलदार आबादी की ओर आ रहे हैं। जबकि कुछ लोगों को कहना है कि राजाजी टाईगर रिजर्व में टाईगर और गुलदारों की संख्या बढ़ने से वह लोगों पर हमला कर रहे हैं।

धनौरी के जसवावाला गांव में शाम साढ़े पांच बजे बच्चे को निवाला बनाने की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने खानपुर के रेंजर को दे दी थी, लेकिन वन विभाग की टीम को गांव तक पहुंचने में सवा तीन घंटे लग गए।

खानपुर के वन क्षेत्राधिकारी और जिले के बड़े अधिकार मौके पर नहीं पहुंचे। केवल एक वन दरोगा और एक बीट अधिकारी को मौके पर भेजा गया। इससे ग्रामीण में रोष है। डीएफओ एचके सिंह ने बताया कि मासूम के परिजनों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।

जब एक ही Boyfriend के लिए लड़ पड़ी यह 'मर्दानी'.

मेरठ (25 जुलाई):आपने लड़कों को तो एक लड़की से प्‍यार करने के चक्‍कर में लड़ाई करते हुए देखा होगा, लेकिन जब आपके सामने दो लड़कियां किसी एक लड़के के लिए लड़ पड़े से कुछ ऐसी ही तस्‍वीर सामने आती है।
यह फोटो मेरठ की नईबस्‍ती से आई है, जहां पर ब्वॉयफ्रैंड के लिए बीच सड़क पर दो युवतियां में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक युवती ने दूसरे की जमकर पिटाई कर दी। दो लड़कियों के बीच मारपीट होते देख वहां भीड़ जुट गई। यही नहीं मारपीट करने वाली युवती ने अपने 'तस्कर' भाई की धमकी देकर वहां मौजूद सभी लोगों को हैरत में डाल दिया। नई बस्ती निवासी युवती माधवपुरम सेक्टर-दो में एक मोबाइल शॉप पर नौकरी करती है। वह एक लड़के से प्रेम करती है। जबकि युवक का एक अन्य युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है।

बताया गया कि कुछ दिन पहले नईबस्ती निवासी युवती ने प्रेमी की बाइक पर दूसरी लड़की को घूमते हुए देख लिया। उसी दिन से वह उस लड़की को खोज रही थी। फिर से वह लड़की उसके प्रेमी के साथ घूम रही थी। इस पर उसने उसे रोक लिया और प्रेमी के साथ घूमने से मना करने लगी। लेकिन जब दूसरी युवती ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उसने उसकी पिटाई शुरू कर दी। दोनों लड़कियों के बीच मारपीट होते देख वहां आसपास के लोगों का जमावड़ा लग गया।

पाक में 'बजरंगी भाईजान' ने वहां की फिल्मों को पछाड़ा

नई दिल्ली (25 जुलाई)सलमान खान की हालिया रिलीज 'बजरंगी भाईजान' केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने कराची और इस्लामाबाद में ही पहले सप्ताह में करीब 60 लाख रुपये कमाए। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म भारत और पाकिस्तान में ईद से एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को रिलीज हुई। इसने कमाई के मामले में पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोये' और 'रान्ग नंबर' को पीछे छोड़ दिया।
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नदीम मांडवीवाला के अनुसार, 'बजरंगी भाईजान' ने पहले सप्ताह में कराची और इस्लामाबाद में मांडवीवाला के अपने सिनेमाघरों में 32 लाख रुपये कमाए, जबकि माहिरा खान और हुमायूं सईद स्टारर 'बिन रोये' ने 28 लाख रुपये कमाए। वहीं, 'रान्ग नंबर' ने 27 लाख रुपये कमाए।
फिल्म 'मिनिओंस', 'टर्मिनेटर: गेनीसिस' और 'ऐंट-मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहीं। 'बजरंगी भाईजान' ने पाकिस्तान की रीजनल फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।

याकूब मेमन की फांसी की तैयारी शुरू, सरकार ने इंतजामों के लिए दिए 22 लाख

मुंबई(25 जुलाई):1993 में मुंबई हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी की तैयारी नागपुर जेल में शुरू हो चुकी है। इसे देखते हुए नागपुर सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने भी सुरक्षा और बाकी इंतजाम के लिए 22 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसमें सुरक्षा इंतजामों पर होने वाला खर्च भी शामिल है।
शुक्रवार को जेल डिपार्टमेंट की आईजी मीरा बोरवनकर ने जेल का दौरा किया और याकूब को फांसी दिए जाने के लिए किए गए तमाम इंतजामों की जानकारी ली।
महाराष्ट्र सरकार ने याकूब की दया याचिका पर राज्यपाल से कहा है कि याचिका में दी गई सारी दलीलें पुरानी हैं। याकूब मेमन ने अपने डेथ वॉरंट को चुनौती देते हुए जो याचिका दाखिल की है उस पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
मेमन ने इस आधार पर फांसी के लिए जारी वॉरंट को चुनौती दी है कि इसके लिए समुचित कानूनी प्रक्रियाओं का अनुपालन नहीं किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मेमन की सुधारात्मक (क्यूरेटिव) याचिका खारिज कर दी थी। उसी दिन उसने अपने मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास दया याचिका भेजी थी। 30 जुलाई को याकूब को नागपुर जेल में फांसी दी जानी है।

कारगिल जैसा युद्ध दोबारा नहीं होने दूंगा- सेना प्रमुख

नई दिल्ली ( 25 जुलाई ): भारत 26 जुलाई को 16वां विजय दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस दिन भारत ने कारिगल युद्ध में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी। इसी युद्ध पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने कहा है कि कारगिल जैसा युद्ध दोबारा नहीं होने दूंगा।
सेना प्रमुख ने कहा कि 1999 नहीं दोहराया जा सके इसके लिए हमने अपनी सुरक्षा ढांचे में बदलाव किए हैं। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में कारगिल में अपनी तैनाती औऱ क्षमता बढ़ा दी है जिससे दोबारा यह घटना नहीं हो सके।
सर्दियों के मौसम में कारगिल के आसपास की चोटियों को भारतीय सेना ने खाली कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए इन क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान को वहां से हटाने के लिए भारत को 527 जिंदगी की कुर्बानी देनी पड़ी थी। सेना प्रमुख ने कहा कि जितने भी खुले इलाके थे उनको बंद कर दिया गया है। अब किसी भी विवाद में हम किसी भी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।
जनरल सिंह को उंची चोटियों पर लड़ने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होने 2007-2008 में कुंभथंग के 8 माउंटेन डिविजन को कमांड किया था। सिंह ने आगे कहा कि आधुनिकरण का काम चल रहा है और इसे करने के कई पहलू हैं। सारे चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रहीं हैं।
हम वायु रक्षा, बख्तरबंद लड़ाकू क्षमताओं, तोपखानें और निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी आवश्कता के समाधान में प्रगति कर रहे हैं। सरकार ने कई लंबित परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। जिसमे 16,900 करोड़ के 420 एयर डिफेंस बंदूक की खरीद, 15,650 करोड़ के 814 आर्टीलेरी गन्स की खरीद साथ ही 6,600 करोड़ के 188 अर्जुन एमके टू टैंक्स की खरीद शामिल है। सिंह रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के साथ शनिवार को कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास के युद्ध स्मारक जाएंगे। वहीं रविवार को विजय दिवस के अवसर पर सिंह इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर भी जाएंगे।