This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday 2 August 2015

पाकिस्तान ने 163 भारतीय मछुआरों को किया रिहा

करांची (2 अगस्त):पाकिस्तान ने रविवार को 163 भारतीय मछुआरों को करांची की एक जेल से रिहा किया है। इसे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच रूस में हुई मुलाकात के बाद एक अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रिहा किए गए लोगों में 162 लोगों के साथ 11 साल का एक लड़का भी शामिल है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। इन्हें वाघा वॉर्डर पर लाकर भारतीय अधिकारियों को सौंपा जा रहा है।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे के कब्जे में मछुआरों को उनकी नौकाओं के साथ 15 दिनों के दौरान रिहा करने का फैसला किया था। दोनों पक्षों के बीच मानवतावादी मुद्दे को ध्यान में रखकर ऐसा किया गया। हाल ही में दोनों पक्षों के बीच हस्तांतरित की गई एक सूची के मुताबिक, पाकिस्तानी जेलों में 355 भारतीय मछुआरे और भारत में 27 पाकिस्तानी मछुआरे बंद हैं।

बॉलीवुड ने दी फ्रेंडशिप-डे की शुभकामनाएं

मुंबई/नई दिल्ली: हिंदी सिने जगत से फरहान अख्तर, बिपाशा बसु और करण जौहर सरीखी हस्तियों ने रविवार को सभी को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी. हर साल अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे या मित्रता दिवस मनाया जाता है. इस बारे में बॉलीवुड सितारों ने ट्विटर पर लिखा.करण जौहर: मित्रता एक कम आंका गया रिश्ता है. यह वास्तव में सबसे बड़ी ताकत है. सच्चे दोस्त परिवार से कहीं बढ़कर होते हैं.

मधुर भंडारकर: सच्चे मित्र आपको आपकी मनपसंद बात सुनाने के लिए नहीं होते हैं, बल्कि क्या करना चाहिए, यह बताने के लिए होते हैं. मित्रता दिवस की बधाई हो.

अनुपम खेर: मेरे प्रियजनों को मित्रता दिवस की बधाई हो.
 
श्रद्धा कपूर: मेरे उन दोस्तों, सबसे खास मित्रों को मित्रता दिवस की बधाई हो, जो सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे. जिन्होंने मुझे बेहतर अभिनेत्री एवं इंसान बनने की प्रेरणा दी.
 
फरहान अख्तर: मित्रता दिवस की बधाई हो.

सुष्मिता सेन: प्यारे-प्यारे लोगों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं. आपकी शुभकामनाओं एवं इतने लंबे समय तक दोस्त बने रहने और हर स्थिति में साथ देने के लिए शुक्रिया. मुझे आपसे प्यार है दोस्तों.
 
विवेक ओबरॉय: मुझे मुस्कान देने और मेरे दिल को खुश रखने वाले आप सभी कमाल के लोगों को मित्रता दिवस की बधाई हो.

अरशद वारसी: हैप्पी फ्रेंडशिप डे. जैसा कि मैं कहता हूं कि दोस्त हमारे द्वारा चुना गया परिवार होते हैं. मेरे पास ऐसे कई परिवार हैं. मेरे सभी दोस्तों के लिए चियर्स और आपका शुक्रिया.

कृति सेनन: सभी को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं.
 
कुणाल कोहली: 'मुझसे दोस्ती करोगे?' हैप्पी फ्रेंडशिप डे.

हरिद्वार के गंगा घाटों पर प्लास्टिक की बोतल बैन

हरिद्वार से अब प्लास्टिक की बोतल में गंगाजल लाना संभव नहीं हो सकेगा। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने अपने आदेश में कहा है कि लोग प्लास्टिक की बोतलें लेकर आते हैं और इस्तेमाल के बाद घाटों पर ही छोड़ देते हैं। ऐसे में घाटों पर प्लास्टिक बोतलों की दुकानदारी भी बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

एनजीटी ने एक लोकल कमिश्नर नियुक्त कर 4 अगस्त रिपोर्ट भी मांगी है। स्थानीय पुलिस-प्रशासन को उन्हें सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रिब्यूनल ने कहा कि अब घाट पर गंगाजल लेने या पानी इस्तेमाल के लिए सिर्फ जेरीकेन ही चलेगा। घाटों पर प्लास्टिक का छाता और रेनकोट भी नहीं ले जा सकेंगे। एनजीटी का कहना है कि किसी भी सूरत में प्रदूषण नहीं होना चाहिए।

जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने जो लोकल कमिश्नर नियुक्त किया है वह घाटों पर जाकर चेक करेंगे कि कहीं इन आदेशों का उल्लंघन तो नहीं हो रहा और स्थानीय निकाय क्या काम कर रहा है।

इससे पहले इंडियन काउंसिल फॉर एनवायरो लीगल एक्शन बनाम नेशनल गंगा रिवर बेसिन अथॉरिटी व अन्य के मामले की सुनवाई करते हुए ग्रीन ट्रिब्यूनल ने विस्तृत आदेश दिया था।इसमें लोकल कमिश्नर की रिपोर्ट को ही आधार बनाया गया था। इस रिपोर्ट में बताया गया था कि प्लास्टिक और पॉलिथिन की वजह से घाटों की दुर्दशा हो रही है। ऐसे में हरिद्वार में खासतौर से घाटों पर प्लास्टिक बोतलों की बिक्री और इस्तेमाल बंद होना चाहिए।

एनजीटी का आदेश ऐसे समय पर आया है, जब कांवडियों का रैला हरिद्वार पहुंचने लगा है। कांवडिये अपनी छोटी बोतल या कैन बांधकर भी गंगाजल लाते हैं। ऐसे में इस आदेश से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

साथ ही लाखों की संख्या में कांवड़ियों के आने से स्थानीय प्रशासन को आदेश लागू करने में भी दिक्कत उठानी पड़ सकती है। बहरहाल, 4 अगस्त की रिपोर्ट से इसको लेकर स्थिति स्पष्ट होगी।

इससे पहले आए थे कूड़े को लेकर निर्देश
इससे पूर्व नगर निगम हरिद्वार और स्थानीय पुलिस को मिलकर घाटों पर प्रदूषण रोकथाम के आदेश एनजीटी की तरफ से दिए गए थे। हाल ही में मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा था कि वे किसी भी तरह की दलील इस मामले पर नहीं सुनेंगे। स्थानीय प्रशासन ज्यादा से ज्यादा प्रचार कर आगंतुकों को घाटों को स्वच्छ रखने के संबंध में जागरूक करें।

डॉक्टरों की लापरवाही से बच्चे को गंवानी पड़ी टांग

नई दिल्‍ली (2 अगस्‍त): दिल्ली के बड़े सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही से दस साल के एक बच्चे को अपनी एक टांग गंवानी पड़ी। 10 साल के बिलाल के एक पांव में शीशा चुभ गया था, घरवालों ने पहले उसे कॉलोनी के एक डॉक्टर से दिखाया। जब परेशानी बढ़ी तो बिलाल को इलाज के लिए हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने एक्स-रे कराया और बताया की बिलाल के पांव में शीशा नहीं है। डॉक्टरों ने उसे ओपीडी में आकर इलाज कराने के लिए कहा। दूसरे दिन फिर बिलाल का एक्स रे किया गया, पैर में शीशा दिख रहा था। तीन दिन अस्पताल में रखने के बाद डॉक्टरों ने बिलाल के पैर से शीशा निकाल दिया लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए इंजेक्शन नहीं लगाया। इससे बिलाल के पैर में संक्रमण हो गया और उसका एक पैर काटना पड़ा।
बिलाल के परिवार की शिकायत पर दिल्ली मेडिकल काउंसिल ने इलाज करनेवाले चारों डाक्टरों को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया है। बिलाल के परिवार ने चारों डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पड़ोस की लड़की ने दो साल की मासूम को जिंदा जलाया

मैनपुरी (2 अगस्त): एक दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है। एक युवती ने दो साल की मासूम बच्ची को जिंदा जलाकर मार दिया।
घटना भोजपुर गांव की है। आरोपी युवती ने दो साल की मासूम बच्ची के घर पर जाकर मिट्टी का तेल डाल कर आग लगा दी। बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जिंदगी बचाई नहीं जा सकी।
पूरी घटना की चश्मदीद गवाह एक पांच साल की दूसरी बच्ची है, जिसने सिलसिलेवार तरीके से सारी घटना का ब्योरा दिया है। आरोपी युवती की बच्ची की मां की रंजिश थी, कुछ दिनों पहले ही आरोपी युवती ने बच्ची की मां के सोने के गहने चुरा लिए थे, जिसको लेकर पंचायत हुई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मैं जीतने की आदत से कप्तान बना हूं: कोहली

नई दिल्ली ( 2 अगस्त): टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ मैचों से अपने बल्ले से वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जिसके लिए वो मशहूर हैं। हाल ही में इंडिय़ा ए की तरफ से भी खेलते हुए विराट कुछ खास नहीं कर सके थे। कोहली से एक इंटरव्यू में उनके हालिया प्रदर्शन,कप्तानी और अप्रोच पर सवाल किए गए।
कोहली से जब पूछा गया की क्या उन्हे थोड़ा और आक्रामक होना चाहिए तो उन्होने कहा कि बल्लेबाज़ होने के नाते मैं काफी ज़िम्मेदारी से खेलता हूँ, मैं हमेशा अच्छा खेलके टीम को जिताना चाहता हूँ। इसलिए मुझे नहीं लगता की मुझे ज़्यादा बदलाव करने चाहिए। मेरे हिसाब से जैसा मैं खेलता हूँ उसी वजह से बोर्ड ने मुझे कप्तानी सौंपी थी।
अपनी शैली के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा कि मैंने अपने पूरे करियर में वैसा ही क्रिकेट खेला है जो मेरी शैली है। मैं चाहे मैदान के बाहर हूं या अंदर, मैंने अपना 100% टीम को दिया है। इसलिए मुझे नहीं लगता की यहाँ मुझे कुछ ज़्यादा ट्राय करने की ज़रूरत है।
आने वाली श्रीलंका सीरीज़ के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा की ये उनकी कप्तान के रूप में पूरी सीरीज़ होगी। उन्होने कहा कि ये मेरी कप्तान के रूप में पूरी सीरीज़ होगी, बांग्लादेश में जो सीरीज़ हुई, वो एक टैस्ट था, जो बारिश से बाधित हुआ। इसलिए यहाँ मेरे लिए कई नए चैलेंज होंगे।
इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ के बारे में कोहली ने कहा कि द्रविड़ जैसा महान खिलाड़ी का आस-पास होना बहुत अच्छा होता है, अगर आप उनसे खेल के बारे में नहीं भी बात करे, उनके आस-पास होने से ही आप क्रिकेट के प्रति अच्छा महसूस करेंगे। आप इतना कुछ उनसे सीख सकते हैं।

फंदे पर लटका मिला महिला ‌इंस्पेक्टर का बेटा

कृष्णानगर क्षेत्र में शनिवार रात डीजीपी ऑफिस में कार्यरत महिला इंस्पेक्टर का बेटा फंदे के सहारे लटका मिला। परिवारवालों ने उसे सिविल अस्पताल ले गए,जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक,कृष्णानगर के फिनिक्स मॉल के सामने बनी कॉलोनी निवासी इंस्पेक्टर विजय लक्ष्मी पांडेय डीजीपी ऑफिस में कार्यरत हैं। उनका बेटा विशाल (14) सीएमएस में आठवीं का छात्र था। 

शनिवार रात छात्र कमरे में फंदे के सहारे लटका मिला। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिवारवालों ने खिड़की से झांका तो उनकी चीख निकल गई। आननफानन में दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए,जहां से डॉक्टरों ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। 

वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की दो बहनें है। बेटे की मौत बाद मां बाप का रो-रोकर बुरा हाल था। मौत के कारणों का पता नहीं चला है।वहीं दूसरी तरफ लखनऊ के मोहनलालगंज में साथियों संग नहाने गए आठवीं के छात्र की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव निकलवाकर पंचनामा भरकर परिवारीजनों को सौंपा। 

पुलिस के मुताबिक,जबरौली गांव निवासी शिवकुमार शर्मा का बेटा सौरभ (14) शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद दोस्तों संग मवेशी चराने गया था। गांव से करीब एक किमी दूर जबरौली कनकहा रोड पर मनरेगा के तहत खोदे गए तालाब में वह दोस्तों संग नहाने उतर गया। 

सौरभ नहाते वक्त गहरे पानी में उतरकर डूबने लगा। यह देखकर साथी बच्चों ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर उसे बचाने की कोशिश की,लेकिन कामयाब नहीं हुए। बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीणों ने तालाब से उसे बाहर निकाला,मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मौत की खबर सुनकर बहनें खुशबू व गुड़िया रोते हुए बोलीं इस रक्षाबंधन अब किसके हाथ में राखी बांधूंगी भइया। वहीं, मां शिवकुमारी बेहोश हो गई।

जबरौली के जिस तालाब में डूबकर सौरभ की मौत हुई, उसकी खुदायी का कार्य जारी है ग्राम प्रधान के मुताबिक, तालाब में तीन स्टेप बनाए गए हैं,लेकिन बरसाती पानी इकट्ठा हो जाने से तालाब के तीसरे स्टेप की गहराई में पानी भर गया है। 

MCA ने शाहरुख खान से बैन हटाया

मुंबई (2 अगस्त): बॉलिबुड स्टार और आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स के को-ओनर शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में एंट्री को लेकर लगा बैन हट गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की रविवार को हुई मीटिंग में शाहरुख खान के पक्ष में यह फैसला लिया गया।
बता दें 16 मई 2012 को आईपीएल के एक मैच के दौरान शाहरुख ने वानखेड़े स्टेडियम के एक सुरक्षाकर्मी और एमसीए के अधिकारियों के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी। इसके बाद उनके स्टेडियम में एंट्री पर पांच साल का बैन लगा दिया गया था। पिछले साल एमसीए शाहरुख पर लगाए प्रतिबंध को अस्थाई तौर पर हटाना चाहता था, लेकिन बाद में इसे टाल दिया गया।

गुरदासपुर हमला: मिला आतंकियों का पाक कनेक्‍शन

नई दिल्‍ली (2 अगस्‍त): पिछले सप्‍ताह पंजाब के गुरदासपुर में हुए आतंकी हमले में मारे गए तीनों आतंकियों के पास से ऐसा कुछ मिला है जिससे उनका रिश्‍ता सीधे पाकिस्‍तान से जाकर मिलता है। इन तीनों आतंकियों के पास से मेड इन पाकिस्‍तान टैग वाले दस्‍ताने बरामद हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब पुलिस को इनके पास से अमेरिकी नाइट विजन डिवाइस और चीन के हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकियों के पास से मिले नाइट विजन डिवाइस इन्‍हें अफगानिस्तान से मिले होंगे।
गुरदासपुर के सिविल हॉस्पिटल में इन तीनों आतंकियों का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एक आतंकी के हाथ में जो दस्ताने मिले, उन पर 'मेड इन पाकिस्तान' का टैग लगा था।

हिन्दू आतंकवाद पर बढ़ा विवाद, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार जारी

नई दिल्ली : भगवा आतंकवाद को लेकर लोकसभा में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के बाद शनिवार को भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है। भाजपा ने सोनिया गांधी से यहां तक पूछा कि कृपया वे बताएं कि हिन्दू आतंकवादी समूहों को लश्कर-ए-तैयबा से ज्यादा खतरा होने वाली टिप्पणी का समर्थन करती हैं या नहीं। इससे पहले आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने के आरोप से तिलमिलाई कांग्रेस ने ने कहा था कि भाजपा ‘सांप्रदायिक ध्रुवीकरण’ के लिए इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है। इसके जवाब में सत्तारूढ़ दल भाजपा ने कट्टरपंथी समूहों पर राहुल गांधी की टिप्पणी का मुद्दा उठाया।लोकसभा में गृह मंत्री राजनाथ सिहं की टिप्पणी पर पूर्व केंद्रीय मंत्रियों पी. चिदंबरम और गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस की ओर से जवाबी हमलों की कमान संभाली। चिदंबरम ने कहा कि यूपीए शासनकाल में गृह मंत्री के रूप में शिंदे ने एकदम अलग परिप्रेक्ष्य में ‘हिंदू आतंकवाद’ पर सवाल उठाया था लेकिन राजनाथ का बयान पूरी तरह बदला हुआ तर्क है। राजनाथ ने शुक्रवार को संसद में यह आरोप लगाया था।
चिदंबरम ने कहा कि शिंदे ने संसद के बाहर बयान दिया था और जिस ढंग से राजनाथ सिंह बता रहे हैं, उस तरह से ‘हिंदू आतंक’ शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। उन्होंने कहा कि शिंदे जिस बात का जिक्र कर रहे थे, वह दक्षिणपंथी उग्रवादी समूहों से जुड़ा था और उनमें से कुछ पर मालेगांव, मक्का मस्जिद में विस्फोट सहित कुछ अन्य मामलों में आरोप हैं।
चिदंबरम ने कहा कि इनमें से कई आरोपी समूहों के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से नजदीकी रिश्ते रहे हैं। वस्तुत: कुछ तो संघ के सदस्य भी थे और ये सब जांच के आरोप पत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिंदे ने हिंदू आतंक पर सवाल उठाया था लेकिन एकदम अलग परिप्रेक्ष्य में। उन्हें नहीं लगता कि शिंदे ने आतंकवाद को हिंदू आतंकवाद बताया था। राजनाथ सिंह उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।
आजाद ने कहा कि किसी को भी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस को ‘प्रवचन’ देने की जरूरत नहीं है। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि गृह मंत्री हिंदू आतंकवाद की बात कर ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं और सरकार की विफलताओं से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रहे हैं।
शिंदे ने कहा कि राजग सरकार गुरदासपुर आतंकी हमले के परिप्रेक्ष्य में आतंकवाद से निपटने में अपनी खुद की ‘निष्क्रियता’ से लोगों का ध्यान बंटाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने पुणे में संवाददाताओं से कहा- मैंने संसद में कभी भी हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल नहीं किया। मैंने कांग्रेस के जयपुर सत्र में इसका इस्तेमाल किया था लेकिन तत्काल इसे वापस ले लिया था।
फिर दोपहर बाद चिदंबरम व आजाद के बयानों के जवाब में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी की कथित टिप्पणियों का मुद्दा उठाया, जिसमें उन्होंने कथित रूप से कहा था कि कट्टरपंथी हिंदू समूह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर ए तैयबा को मिल रहे स्थानीय समर्थन की तुलना में बड़ा खतरा हो सकते हैं।
रविशंकर प्रसाद ने एक खबर के हवाले से कहा कि 2010 में राहुल ने तत्कालीन अमेरिकी राजदूत के साथ बातचीत में कहा था कि भारत के मुस्लिम समुदाय में कुछ तत्वों की ओर से लश्कर-ए-तैयबा को कुछ समर्थन मिलने के साक्ष्य हैं लेकिन कट्टरपंथी हिंदू समूहों का पनपना कहीं ज्यादा बड़ा खतरा हो सकता है जो मुस्लिम समुदाय के साथ धार्मिक तनाव और राजनीतिक टकराव पैदा करते हैं। 
ये खबर विकीलीक्स की ओर से जारी दस्तावेजों के आधार पर है। प्रसाद ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और भाजपा कभी ‘मुस्लिम आतंकवाद’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करती बल्कि ‘जेहादी आतंकवाद’ की बात करती है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपने बेटे की टिप्पणियों पर स्पष्टीकरण मांगा और पूछा कि क्या वे राहुल गांधी की टिप्पणियों का समर्थन करती हैं। (एजेंसी इनपुट के साथ)

याकूब मेमन से जुड़े ट्वीट के मुद्दे पर रितेश ने किया सलमान का बचाव

मुंबई। 1993 सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन से जुड़े ट्वीट के मुद्दे पर बॉलीवुड स्टार रितेश देशमुख ने सलमान खान का बचाव किया है। इन ट्वीट के कारण सलमान को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था। कुछ लोगों ने तो सलमान का पुतला भी फूंका था। इसके बाद बढ़ते विरोध के चलते सलमान को माफी मांगनी पड़ी थी।

रितेश देशमुख का कहना है कि सलमान के ट्वीट्स का गलत मतलब निकाला गया। इस पर लोगों की ज्यादातर प्रतिक्रियाएं नासमझी भरी थी। बीते रविवार को सलमान ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा था कि याकूब बेकसूर है और उसे अपने भाई टाइगर मेमन के गुनाहों के लिए फांसी नहीं दी जानी चाहिए।
सलमान के इस ट्वीट पर विवाद पैदा हो गया और उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी। सलमान के पिता सलीम खान ने भी अपने बेटे के ट्वीट की आलोचना की। सलीम खान ने कहा कि सलमान को इन मसलों में नहीं फंसना चाहिए उसे सिर्फ अपनी एक्टिंग पर ध्यान देना चाहिए। इसके बाद सलमान को अपने ट्वीट हटाने पड़े।

सलमान के करीबी रहे रितेश ने एक कार्यक्रम में कहा, 'हर शख्स की अपनी राय हो सकती है और ये होना भी चाहिए। संविधान में सबाको अपनी बात कहने की आजादी दी गई है। सलमान ने जो कहा वह बहुत साफ था। लेकिन जिस तरह का बवाल हुआ उसकी वजह से उन्हें ट्वीट हटाने पड़े। ज्यादातर लोग ट्वीट को समझे बिना उसे गलत तरीके से ले रहे थे।'
हालांकि यहां रितेश ने खुद याकूब मेमन के बारे में कोई विचार नहीं रखे। ना ही याकूब को फांसी दिए जाने पर कोई प्रतिक्रिया दी।

असदुद्दीन ओवैसी ने सलमान खान की जमानत पर सवाल उठाए

ग़ाजियाबाद न्यूज़   (2 अगस्त): एमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बॉलिवुड एक्टर सलमान खान पर फिर निशाना साधा है। एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में असदुद्दीन ओवैसी ने सलमान खान की जमानत पर सवाल उठाये।
उन्होंने कहा कि सलमान खान को तुरंत जमानत मिल जाती है लेकिन कई बेगुनाह अभी भी जेल में बंद हैं। उन्होने आगे कहा कि सलमान को बार-बार कैसे जमानत मिल जाती है। यह सोचने वाली बात है। असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले भी सलमान खान पर वार कर चुके हैं।
एक चुनावी सभा के दौरान ओवैसी ने सलमान खान को बेवड़ा कहा था। जब पूर्वी बांद्रा विधानसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए जोर शोर से तैयारी चल रही थी तो हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ने एक सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कही थी। ओवैसी ने कहा था कि सलमान खान ने मद में चूर होकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर गाड़ी चढ़ा दी और अपने ड्राइवर को बलि का बकरा बना दिया।