This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday 24 June 2015

कंधे पर टांग कर सदन से बाहर किए गए भाजपा विधायक

दिल्ली विधानसभा में हंगामा और विधायकों को कंधे पर उठा कर बाहर ले जाने की तस्वीरें बुधवार को मीडिया में छा गईं।

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा हुआ जिसे संभालने के लिए अंततः मार्शल को बुलाकर भाजपा के तीनों विधायकों को बाहर निकालना पड़ा।

असल में भाजपा विधायकों की मांग थी कि दिल्ली सरकार चौथे वित्त आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करे। सत्ता पक्ष की ओर से इस मामले पर उचित जवाब न मिलने की दशा में भाजपा के तीनों विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे।

हंगामे को देखते हुए मार्शल की मदद से भाजपा के तीनों ही विधायकों को जबरन सदन से बाहर कर दिया गया। हालांकि इस दौरान सत्ता पक्ष की महिला विधायक इस दृश्य को देखकर जोर-जोर से हंसती हुई देखी गईं।

मार्शल जब भाजपा विधायक को उठा कर बाहर ले जाने लगे तो आप की महिला विधायक से हंसी रोके नहीं रुकी और वह तालियां बजा कर हंसते हुए लोट-पोट हो गईं।बता दें कि मंगलवार को ही दिल्ली विधासभा का सत्र शुरु हुआ है। विधासभा में कुल 70 विधायक हैं जिनमें से 67 तो आम आदमी पार्टी के ही हैं जबकि मात्र तीन विधायक विपक्ष में बैठते हैं। ये तीनों ही विधायक भारतीय जनता पार्टी के हैं।

मंगलवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाई शुरु हई तो भाजपा के विधायकों ने मांग रखी कि सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर पर चर्चा कराई जाए। सत्ता पक्ष ने विपक्ष की इस मांग को अस्वीकार कर दिया।

इसके बाद भाजपा विधायक ओपी शर्मा सदन के बीच में आ गए। उनके हंगामे के बाद अंत में मार्शल को बुलाना पड़ा और उन्हें सदन से बाहर करना पड़ा।

हालांकि इसके बाद भी भाजपा विधायक शांत नहीं हुए। भाजपा के दो अन्य विधायक विजेंद्र शर्मा और जगदीश पूरी लगातार हंगामा करते रहे।

तोमर ही नहीं पंजाब में भी फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा है एक डीसीपी

दिल्‍ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र तोमर जहां फर्जी डिग्री मामले में जेल की हवा खा रहे हैं वहीं उनके जैसे ही आरोप लगे हैं पंजाब पुलिस के डीसीपी पर। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी नौकरी पाने के लिए उसी विश्‍वविद्यालय की फर्जी डिग्री का सहारा लिया है जहां से जितेन्द्र तोमर ने अपनी डिग्री लगाई थी।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमडी इश्‍तियाक ने पंजाब पुलिस के डीसीपी और फिलहाल अमृतसर में तैनात परमपाल सिंह की बीए की डिग्री को फर्जी बताया है। कुलपति के इस खुलासे से अब डीसीपी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।

मामले में पंजाब की आम आदमी पार्टी की इकाई ने इस संबंध में शिकायत की थी। जिसके बाद मगध यूनिवर्सिटी ने इस संबंध में अपना बयान जारी किया। वैसे पूर्व में भी परमपाल के खिलाफ पंजाब में एक आपराधिक मुकदमा दर्ज हो चुका है।ऐसे में तोमर मामले पर हल्ला काटने के बाद अब पंजाब की भाजपा अकाली सरकार को इस मुद्दे पर चुप रहना मुश्किल हो सकता है। जल्द ही इस मुद्दे की लपटें बिहार शरीफ और बौद्ध गया तक पहुंच सकती हैं।

बता दें कि पंजाब पुलिस के डीएसपी परमपाल ने दावा किया था कि उन्होंने बिहार के सोसाराइ के किसान कालेज से समाजशास्‍त्र में 1987-89 में बीए किया था। परमपाल के अनुसार वे अपनी उच्च शिक्षा के लिए पंजाब से बिहार शरीफ पहुंचे थे।

परमपाल जिस किसान कालेज से अपनी पढ़ाई का दावा करते हैं वो कभी शिक्षा के लिए चर्चित नहीं रहा, बल्कि कालेज के पास उस समय समाजशास्‍त्र की मान्यता भी नहीं थी जब उन्होंने यहां से इस विषय की पढ़ाई की।बाद में साल 2004 में कालेज को सशर्त इस विषय की मान्यता दी गई थी, जिससे पुलिस अधिकारी का दावा झूठा साबित होता दिख रहा है। बता दें कि मगध विश्‍वविद्यालय एक समय फर्जी डिग्रियों के लिए काफी बदनाम रहा है।

एक समय एक प्राइवेट कंपनी ने मगध विश्‍वविद्यालय से डिग्री पाने वालों को अपने यहां नौकरी देने से भी प्रतिबंधित कर दिया था। हालांकि अब इस दिशा में ‌विश्‍वविद्यालय की ओर से काफी कदम उठाए जा रहे हैं।

कुलपति इश्तियाक के अनुसार अब विश्‍वविद्यालयों से दी जाने वाली डिग्री में सुरक्षा संबंधी काफी कदम उठाए गए हैं। अब डिग्रियों पर होलोग्राम की व्यवस्‍था की जा रही है, जिसके बाद फर्जीवाड़ा करना मुश्किल होगा।

दिल्ली कैब रेप कांड के आरोपी की पत्नी से दुष्कर्म

दिल्ली के एक चर्चित कैब रेप कांड के आरोपी की पत्नी के साथ एक युवक ने तमंचा दिखाकर नोएडा सेक्टर-49 में दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी।

खास बात यह है कि आरोपी कैब चालक की पत्नी यहां अपना नाम बदल कर रह रही थी। मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। कुछ माह पूर्व दिल्ली में एक चर्चित कैब रेंटल कंपनी की टैक्सी में युवती के साथ दुष्कर्म किया गया था।

इसकी निंदा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की गई थी। मामले का आरोपी कैब चालक फिलहाल तिहाड़ जेल में है। उसकी पत्नी रीना (परिवर्तित नाम) अपनी पहचान छुपा कर सेक्टर-49 स्थित भंगेल में रह रही थी।वह नौकरी की तलाश में थी। इस दौरान उसकी मुलाकात मेडिकल स्टोर के संचालक सत्यजीत से हुई। वह 5 जून को उसे नौकरी दिलाने के बहाने फेस-2 इलाके स्थित एक कंपनी ले गया।

वहां रीना को उसने गेट के बाहर खड़ा कर दिया और खुद अंदर चला गया। थोड़ी देर बाद वह बाहर आया और कहा कि जिस अधिकारी से उसे मिलवाने लाया था, वह आज नहीं आया है।

इसके बाद सत्यजीत पीड़िता को भंगेल स्थित अपने घर ले गया। वहां उसने तमंचा दिखाकर उससे दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी।पीड़िता मामले की शिकायत लेकर सेक्टर-49 थाने पहुंची और सत्यजीत के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए डीएसपी अरविंद यादव ने एक टीम गठित की और रविवार को सत्यजीत को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी अरविंद यादव का कहना है कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि पीड़िता अपनी पहचान छुपाकर यहां रह रही थी।

पुलिस उससे संपर्क करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ है। वहीं, उसके पति व अन्य बिंदुओं से जुड़े तथ्यों की गहन जांच की जा रही है।

समाज पर कटाक्ष करने को तैयार कॉमेडी फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'

पत्रकारिता के पेशे से फिल्म निर्माण में आने वाले विनोद कापड़ी की फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद रिलीज को तैयार है। यह फिल्‍म आगामी 26 जून यानी की इसी शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी। इस फिल्‍म को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्‍म सच्‍ची घटनाओं पर आधारित है। अब देखना यह है कि फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो'इतने दिनों तक विवादों में रहने के बाद दर्शकों पर अपनी कितनी छाप छोड़ पाती है।
दशकों को हंसाएगी
फिल्म निर्माण में पहली बार उतरे विनोद कापड़ी की फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' को लेकर काफी दिनों से विवाद हो रहा था। इस फिल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश के कई गांवों की खाप पंचायतो ने इसका काफी विरोध किया था। इस फिल्म को लेकर सबसे खास बात यह है कि इसमें कलाकार अन्नू कपूर, ओमपुरी, राहुल बग्गा, रविकिशन और संजय मिश्रा ने अपने अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया है। जिससे साफ है कि फिल्‍म 'मिस टनकपुर हाजिर हो दशकों को हंसने को मजबूर कर देगी। 

51 भैंस देने का इनाम
इस फिल्‍म को लेकर उत्‍तर प्रदेश में काफी विरोध हुआ है। इस फिल्‍म की कहानी को लेकर कहा जा रहा था कि इसमें कई सारे बातें ऐसी हैं जो कि खाप का मजाक उड़ा रही है। ऐसे में खाप पंचायते अपना इसे अपना अपमान समझकर आक्रोशित हुईं। मामला इतना आगे बढ़ गया था कि उत्‍तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव में तो फिल्म के निर्देशक का सिर कलम करने वाले को 51 भैंस देने का इनाम तक रख दिया गया था। इसके अलावा देश की कई बड़ी खापो ने केंद्र सरकार और सेंसर बोर्ड तक से इसे रोकने की मांग कर डाली।भैंस से शादी का हुक्‍म
निर्देशक विनोद कापड़ी की आने वाली फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' सच्‍ची घटनाओं पर आधारित फिल्‍म है।'मिस टनकपुर हाजिर हो' एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिसपर गांव की एक भैंस के साथ रेप का आरोप लगा है। ऐसे में खाप उसे मिस टनकपुर नाम की भैंस से शादी कराने का हुक्‍म देती है।इस बारे में विनोद कापड़ी का कहना है कि यह फिल्‍म उन्‍होंने एक खबर को ध्‍यान में रखकर बनाई है। ऐसे में इसे बनाने से पहले वकीलों से व जिन लोगों से यह मामला जुड़ा था उनसे इस संबंध में बात की। उनका मानना है कि रचानात्‍मकता और हास्‍य से भरी यह फिल्‍म समाज पर गहरा प्रहार करेगी।

चारों खाने चित हो गए
फिल्म 'मिस टनकपुर हाजिर हो' का विरोध होने पर विनोद कापड़ी ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कराई। इस दौरान यह फिल्‍म जजों को काफी पसंद आई थी। इसके अलावा बॉलीवुड के कई सेलिब्रेटीज ने इस फिल्‍म की तारीफ की थी। इन सेलेब्‍स में बॉलीवुड के मशहूर फिल्‍मकार राजकुमार हीरानी का नाम भी शामिल है। राजकुमार हीरानी स्‍क्रीनिंग में फिल्‍म को देखकर इतने शॉक्‍ड हुए थे उन्‍होंने यहां तक कह डाला कि वह यह फिल्‍म देखकर चारों खाने चित हो गए।यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह किसी नए फिल्‍मकार की बनाई फिल्‍म है।

फेसबुक पर PM मोदी की विवादित फोटो पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

बिलासपुर (24 जून): छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सारंगढ की बीजेपी विधायक के नाम पर फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाने वाले युवक को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सत्येंद्र पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि सारंगढ के युवक राजेंद्र देवांगन (22) को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।
पांडेय ने बताया कि विधायक केरा बाई मनहर ने 19 सितम्बर 2014 को सारंगढ थाने में शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में बताया गया था कि किसी ने उनके नाम पर फेसबुक में फर्जी एकाउंट बनाया है और उस पर अश्लील फोटो रोजाना अपलोड कर रहा है। इसी एकाउंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विवादित फोटो भी पोस्ट की गई थी।
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच की विशेष टीम को जांच का जिम्मा सौंपा था। राजधानी रायपुर के साइबर सेल ने राजस्थान के जयपुर के विशेष सेल की मदद से मामला सुलझा लिया।

शि‌क्षिका की हत्या में सामने आया अवैध संबंधों का कनेक्शन

मेरठ के एनएस इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता के पद पर तैनात शिक्षिका मां की सौतेले बेटे द्वारा गोली मारकर हत्या करने के मामले में नया मोड़ सामने आया है। हत्या के पीछे पहले पुलिस संम्पत्ति विवाद और आपसी रंजिश का मामला मान रही थी। लेकिन अब मामले में पीछे नया मोड़ सामने आया है जो हैरान करने वाला है।

14 मई की सुबह कॉलेज गेट के निकट स्थित साइकिल स्टैंड के पास सौतेले बेटे ने ‌शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सरेराह महिला की हत्या से सनसनी फैल गई थी। वहीं हत्यारोपी पिस्टल लहराता हुआ फरार हो गया था।

शिक्षिका के पति ने श्रीचंद ने अपनी पूर्व पत्नी के बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित शिवाजी रोड निवासी श्रीचंद्र चौहान की पत्नी कौशल रानी चौहान (54) एनएएस इंटर कॉलेज में हिंदी की प्रवक्ता थीं।

वह कौशल श्रीचंद्र चौहान की दूसरी पत्नी थीं। श्रीचंद्र की पहली शादी ग्राम ड्योडी, बागपत निवासी अंगूरी से हुई थी। अंगूरी से एक बेटा अरुण (44) और बेटी अरुणिमा हैं। श्रीचंद्र ने घरेलू विवाद के कारण 1982 में अंगूरी देवी को तलाक देकर कौशल रानी से शादी की थी। कौशल रानी से श्रीचंद्र चौहान को तीन बच्चे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने खुलासा किया है कि शिक्षिका की हत्या के पीछे 'अवैध संबंध' ‌था।टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, आरोपी बेटा अरुण जब 19 साल का था तब से ही श्रीचंद और उसकी दूसरी पत्नी की हत्या के फिराक में था। आज से करीब 40 साल पहले संजय गांधी ने एक बड़ा नसबंदी अभियान चलाया था जिसमें टीचर श्रीचंद की भी जबरन नसबंदी कर दी गई थी।

1976 में नसबंदी होने के बाद टीचर श्रीचंद की पत्नी अंगूरी देवी ने कुछ साल बाद एक बेटे को जन्म दिया। इस घटना से परेशान श्रीचंद ने गुपचुप तरीके से यह जांच कराया कि बच्चा उसका है या किसी और का। जांच में पता चला कि बच्चा श्रीचंद से नहीं हुआ था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया।

अंगूरी देवी को तलाक देने के बाद श्रीचंद ने अपनी सहयोगी टीचर कौशल से दूसरी शादी कर ली। खास बात यह है कि अंगूरी देवी का पड़ोस के ही एक शख्स से चक्कर चल रहा और उसी से बच्चे का जन्म हुआ था।इधर अंगूरी देवी से अवैध संबंधों से पैदा हुआ बच्चा बड़ा हुआ तो अपने पिता से मां को तलाक देने के बदले जान से मारने की ठानी। आरोपी बेटा अरुण 1992 में जब 19 साल का था तब पहली बार अपने पिता श्रीचंद पर जानलेवा हमला किया था। लेकिन इस हमले को श्रीचंद ने लड़कपन समझ उसके खिलाफ यह सोच कर रिपोर्ट नहीं लिखाई थी कि वह अभी छोटा है और उससे गलती से ऐसा हुआ होगा।

इसके तीन साल बाद सन 1995 में अरुण ने अपनी सौतेली मां और पिता पर फिर फायरिंग की जिसमें श्रीचंद को कुछ छर्रे लगे थे। इस हमले में श्रीचंद ने अरुण के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई लेकिन मामला जब कोर्ट में पहुंचा तो श्रीचंद को फिर दया आ गई और उसने अदालत में अरुण के खिलाफ दिए अपने बयान बदल लिए जिससे अरुण जेल से बाहर आ गया था।

इसके बाद अरुण ने 2008 में फिर दो-तीन बार जानलेवा हमला किया था लेकिन कौशल और श्रीचंद इन हमलों में बच गए थे। लेकिन इस बार 14 मई 2015 में जिस तरह से उसने हमला किया उसमें शि‌क्षिका कौशल की मौत हो गई और श्रीचंद भी मरने से बचे।बृहस्पतिवार सुबह लगभग 7:45 बजे कौशल रानी चौहान रोजाना की तरह घर से पैदल ही कॉलेज जा रही थीं। कॉलेज के साइकिल स्टैंड गेट के पास अरुण ने उन्हें देकर रोका और बिना कुछ कहे गोली चला दी थी। कौशल रानी डर के मारे पीछे हट गईं, जिससे पहली गोली खाली चली गई।

इसके बाद अरुण ने दोबारा पिस्टल लोड की और कनपटी से सटाकर कौशल को गोली मार कर दी थी। इससे वह गिर गई थीं। इसके बाद अरुण हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गया था। अरुण के हाथ में पिस्टल होने के कारण किसी ने उसका पीछा करने की हिम्मत नहीं की थी।

फैल गई सनसनी, मचा हड़कंप
स्कूल के बाहर गोली चलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शिक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना शुरू होने वाली थी। कौशल रानी ही हर दिन राष्ट्रगान कराती थीं। बाहर गोली चलने पर एक बच्चा अंदर आया और राष्ट्रगान रोकते हुए बताया कि एक युवक ने कौशल रानी को गोली मारी दी है।

यह सुनकर प्रिंसिपल आभा शर्मा समेत सभी शिक्षक बाहर आए तो देखा कि कौशल जमीन पर पड़ी हैं। दीपक ने बताया कि आनन-फानन में उन्हें जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

फेसबुक से रेस्क्यू ऑपरेशन, बचाई युवती की जिंदगी

हैदराबाद। मां-बाप अपनी बेटी की इच्छा के खिलाफ जाकर उसकी शादी करना चाहते थे। अपनी मनमर्जी थोपने के लिए उन्होंने बेटी को कमरे में कैद कर दिया था। 24 वर्षीय युवती ने पुलिस से मदद मांगी तो सलाह मिली, 'जैसा मां-बाप कह रहे हैं, वैसा कर लो'। इसके बाद उसने फेसबुक से मदद ली। सोशल मीडिया से जुड़े भले लोग आगे आए और युवती की जिंदगी बच गई।
यह कहानी हैदराबाद की एक युवती की है। खुद को असहाय पाकर उसने सोशल मीडिया का रुख किया। स्प्रेड द वर्ल्ड नामक फेसबुक ग्रुप पर आपबीती बताई। लोगों ने तुरंत उसके संपर्क किया। कुछ ने उसके मोबाइल में बैलेंस डलवाया।
युवती की मदद करने वाली एक महिला ने लिखा है, जब हमने उससे बात की तो पता चला कि परिवार 38 साल के अधेड़ से उसकी शादी करवाना चाहता था। लड़की का भाई और पिता खासतौर पर उस पर दबाव डाल रहे थे।
यूं चला रेस्क्यू ऑपरेशन
फेसबुक के जरिए साथ आईं महिलाओं ने युवती को छुड़ाने का अभियान शुरू किया। वे उसके घर गईं और खुद को स्कूल में उसका साथी बताया। कुछ देर के लिए स्कूल ले जाने के बहाने उसे बाहर लाया गया। युवती ने बाहर आकर धारा 506 और 341 के तहत केस दर्ज कर लिया।
युवती ने अपनी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया है। इसके बाद उसके फेसबुक पेज से तमाम विवरण हटा दिया गया।
- See more at: http://naidunia.jagran.com/national-woman-rescued-thanks-to-facebook-396511?src=jfb#sthash.nHwrgRvF.dpuf

गडकरी के हेलीकॉप्टर पर आ गिरा कॉरपेट, हादसा होते-होते बचा

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज एक हादसे में बाल-बाल बच गये। गडकरी पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर में एक सभा को संबोधित करने आ रहे थे, लेकिन जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर लैंड करने की तैयारी में था, नीचे बिछी कालीन और चटाईयां उड़ने लगीं।

हेलीकॉप्टर उसी जगह पर उतरा जहां उसे उतरना चाहिए था, लेकिन कालीन और चटाइयों के उड़ने से खतरा पैदा हो गया। बताया जा रहा है कि यदि कालीनें उड़ कर हेलीकॉप्टर के पंखों से टकरा जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लेकिन पायलट की सूझ बूझ से कोई भी हादसा होने से बच गया।

हादसे के कुछ देर बाद गडकरी ने अपने शुभचिंतकों को ट्वीट के जरिए धन्यवाद दिया। हादसे के बाद पूर्व मिदनापुर के विधायक बादशाह आलम नितिन गडकरी के करीब जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें पुलिस ने वहीं रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को धमकाया भी.

भारतीय शांति सैनिकों पर लग रहे हैं यौन शोषण के आरोप

संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों शामिल भारतीय सेना के जवानों पर 2010 से 2013 के बीच दुष्कर्म के तीन मामलों की पुष्टि हुई है। यह आरोप तब सामने आया जब 2008 में कांगो गणराज्य में 10 जवानों के सेक्स कांड में शामिल होने की पुष्टि हुई थी जो यूएन आचार संहिता का उल्लंघन है।

कुछ सैनिकों पर यह भी आरोप है कि वे शादी शुदा भी हैं। वहीं इस मामले पर सेना के एक अधिकारी का कहना है कि ऐसे सेना के जवानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो विदेशी सरजमीं पर जाकर सेना की बेइज्जती कराते हैं।

सेना इस बात की भी तैयारी कर रही है कि ऐसे नियमों के उल्लंघन के लिए कड़े से कड़े कानून बनाए जाएं। संयुक्त राष्ट्र के 16 अभियानों में 1 लाख 25 हजार सैनिक,पुलिस और स्थानीय नागरिक तैनात हैं।जो संघर्ष अथवा युद्धग्रस्त इलाकों में हिंसा को कम करने में मदद करते हैं और शांति स्थापित करते हैं। संयुक्त राष्ट्र की सेना में 72,00 भारतीय सैनिक विभिन्न 9 मिशन में तैनात है जो कॉंगो, दक्षिणी सूडान, और लेबनॉन में शामिल है।

बीते कुछ सालों में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूतों को यौन शोषण के कई मामलों का सामना करना पड़ा है। ये मामले खास तौर से उन क्षेत्रों में सामने आ रही हैं जो आर्थिक रुप से बहुत ही कमजोर हैं।

संयुक्त राष्ट्र के आंकड़ो के मुताबिक पिछले पांच सालों में 265 शांतिदूतों पर यौन शोषण के आरोप लग चुके हैं। 2003 में यूएन द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में ट्रांजेक्शनल सेक्स को बैन कर दिया गया था क्योंकि यह यूएन की साख गिरा सकता था।भारतीय सेना ने ऐसे मामलों की जांच करने के लिए कुछ कदम उठाएं हैं। उदाहरण के लिए उन लोगों की जासूसी कराई जाएगी जो कांगो गोमा क्षेत्र में कार्यरत हैं। 

इन मामलों में कमी लाने के लिए नाइट क्लब, बार, रेड लाइट इलाकों में छापे मारी की जाती है। उन सैनिकों पर खास तौर से नजर रखी जाती है जिनकी ड्यूटी के खत्म होने में केवल 2 महीने बचे होते हैं क्योंकि अधिकतर मामले इसी समय में सामने आते हैं।

क्यों छोड़ना पड़ा रणवीर सिंह को पेरेंट्स का घर?

मुंबई (24 जून) : बॉलिवुड अभिनेता रणवीर सिंह का अपने काम के लिए समर्पण में जवाब नहीं। रणवीर ने बांद्रा स्थित अपने पेरेंट्स का घर छोड़कर गोरेगांव में नया घर खरीद लिया है।
रणवीर को ये सब निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी की वजह से करना पड़ा है। रणवीर के कंधे की सर्जरी 4 अप्रैल को हुई थी। डॉक्टर ने उन्हें धीरे चलने और एक्शन सीन्स नहीं करने की सलाह दी है।
रणवीर का पारिवारिक घर बांद्रा में है। यहां से गोरेगांव फिल्म सिटी की दूरी करीब 20 किलोमीटर है। लेकिन ट्रैफिक और बारिश की वजह से यह दूरी तय करने में उन्हें करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है। इसलिए उन्होंने गोरेगांव में ही घर ले लिया, जहां से फिल्म सिटी की दूरी महज 5 मिनट की है।
‘बाजीराव मस्तानी’ में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा लीड भूमिकाओं में हैं। फिल्म अगले साल रिलीज होगी। रणवीर ने नया घर लेने की पुष्टि की है।

स्मृति ईरानी के ख़िलाफ़ याचिका कोर्ट ने स्वीकार की, 28 अगस्त को अगली सुनवाई

प्रभाकर मिश्रा, नई दिल्ली (24 जून): केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। उनकी डिग्री को लेकर दायर की गई एक याचिका की सुनवाई करते हुये पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा कि मामला सुनवाई के लायक है। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुये अगली सुनवाई की तारीख 28 अगस्ता तय की है।
कोर्ट ने आज साफ सहा कि अगली सुनवाई पर शिकायत करता पहले स्मृति पर लगाए गये आरोपों को साबित करे। कोर्ट का यह फैसला स्मृति की बढ़ी मुश्किलों के तौर पर देखा जा रहा है।
स्‍मृति ईरानी पर कोर्ट का फैसला
दिल्‍ली की पटियाला हाऊस कोर्ट ने केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी के खिलाफ डिग्री मामले को लेकर दायर की गई याचिका की गई है। कोर्ट ने एक जून को मामले में दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था। आज यह तय होना था कि स्मृति के खिलाफ मामला चलाया जा सकता है या नहीं।
शिकायत स्वतंत्र लेखक अहमर खान ने दायर की थी और आरोप लगाया था कि स्मृति ने लोकसभा और राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करते समय चुनाव आयोग के समक्ष तीन हलफनामे पेश किए थे, जिनमे उन्होंने अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में अलग-अलग ब्योरा दिया है।
विरोधीभासी दावों से घिरी स्‍मृति ईरानी
शिकायत स्वतंत्र लेखक अहमर खान की ओर से उपस्थित होते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता केके मनन ने अदालत को बताया कि अप्रैल 2004 में लोकसभा चुनाव के लिए अपने हलफनामे में कहा था कि उन्होंने 1996 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्राचार शिक्षा द्वारा बीए किया, जबकि 11 जुलाई 2011 को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए एक अन्य हलफनामे में उन्होंने कहा कि उनकी सर्वोच्च शैक्षणिक योग्यता डीयू के पत्राचार स्कूल से बीकॉम पार्ट वन है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 16 अप्रैल 2014 को उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के संबंध में अपने हलफनामे में स्मृति ईरानी ने कहा था कि उन्होंने डीयू के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से बैचलर ऑफ कॉमर्स पार्ट 1 पूरा किया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि स्मृति ईरानी द्वारा पेश हलफनामे की विषयवस्तु से स्पष्ट है कि उनकी ओर से शैक्षणिक योग्यता के बारे में केवल एक शपथ ही सही है।
संपत्ति दावों पर भी मतभेद जारी
शिकायत में दावा किया गया है, स्मृति ईरानी के उक्त हलफनामों में अपनी शैक्षणिक योग्यता के बारे में गलत और अलग-अलग बयान दिया, ऐसा प्रतीत होता है कि अपने स्वामित्व की अचल संपत्ति एवं अन्य ब्यौरे के बारे में गलत या अलग बयान दिया।
याचिका में आरोप लगाया गया है, तथ्य और परिस्थितियां आरोपी की ओर से जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125ए के तहत अपराध की बात स्पष्ट करती है, साथ ही अतिरिक्त जांच के परिणामस्वरूप अन्य दंडात्मक प्रावधानों के तहत अपराध हो सकता है।

नहीं रहे कसौटी ज़िंदगी के संजीत बेदी

मशहूर टीवी कलाकार संजीत बेदी दुनिया को अलविदा कह गए. उनके फैंस उन्हें टीवी सीरीयल संजवीन के ओमी के रुप में जानते हैं.दिमागी बीमारी की वजह से संजीत कोमा में चले गए थे. इसी बीमारी ने उनकी जान ले लीसंजीत कसौटी जिंदगी की से लेकर क्या होगा निम्मो का, थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां और जाने क्या बात हुई जैसे सीरील्स में काम कर चुके थे.उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनकी अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी और अन्य लोग मौजूद थे.

अब महंगा पड़ेगा शराब पीकर गाड़ी चलाना, चुकाना होगा 10 हजार तक का जुर्माना! और भी..

शराब पीकर गाड़ी चलाने के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार इस ओर जुर्माना राशि‍ में पांच गुना तक बढ़ोतरी का निर्णय कर सकती है. खबरों के मुताबिक, समस्या पर अंकुश लगाने के लिए परिवहन मंत्रालय भारी जुर्माना वसूलने के साथ ही इस ओर सजा का सहारा लेने पर विचार कर रहा है.
इसके तहत जुर्माने की राशि को पांच गुना बढ़ाकर 10 हजार रुपये, छह महीने से एक साल तक की सजा और एक साल के लिए गाड़ी जब्त करने तक के प्रस्ताव हैं. पहली बार नियम तोड़ने वाले से 10 हजार रुपये की पेनल्टी वसूली जा सकती है और बार-बार ऐसा करने वाले के लिए सजा सख्त करते जाने का प्रस्ताव है.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, यह प्रस्ताव सड़क परिवहन और सुरक्षा बिल में शामिल हैं, जिसे परिवहन मंत्रालय ने कानून मंत्रालय के बाद राज्य सरकारों को फीडबैक के लिए भेजा है. वर्तमान में नशे की हालत में गाड़ी चलाने पर 2000 रुपये तक जुर्माना या छह महीने तक की सजा का प्रावधान है.
एक से अधिक लाइसेंस पर जुर्माना
बिल में एक से ज्यादा लाइसेंस रखने वालों या एक से ज्यादा लाइसेंस के लिए अप्लाई करने वालों के लिए भीजुर्माने की बात कही गई है. बिल को मंजूरी मिली तो बिना इंश्योरेंस वाली गाड़ी चलाने पर भी जुर्माने का प्रावधान होगा. इसके लिए दो हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक चुकाना होगा. जुर्माने की राशि गाड़ी के हिसाब से वसूली जाएगी. हाल ही यह तथ्य सामने आया था कि भारत में 70 फीसदी गाड़ियों का इंश्योरेंश नहीं है.
इस बिल में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ-साथ ऑटो कंपनियों को भी जवाबदेह बनाने की कोशिश की गई है. गलत डिजाइन या दोषपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग और गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद गाड़ियों को रिकॉल नहीं करने पर ऑटो कंपनियों के लिए जुर्माने और सजा का प्रस्ताव है. गाड़ियों के डिजाइन में गड़बड़ी पर 5 लाख रुपये तक जुर्माना और गाड़ी को रिकॉल करने से इनकार करने पर तीन महीने तक की सजा या गाड़ी की कीमत के बराबर जुर्माने का प्रस्ताव है.
निगेटिव स्कोरिंग भी
एक अधिकारी ने बताया कि रेड लाइट जंप करने, सीट बेल्ट नहीं लगाने जैसे मामलों के लिए कम जुर्माने का प्रावधान किया गया है. जबकि सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत जैसे मामलों में भारी जुर्माना चुकाना होगा. बिल में हर अपराध पर निगेटिव स्कोरिंग का प्रस्ताव है और एक लेवल से ज्यादा निगेटिव स्कोर होने के बाद लाइसेंस स्थगित कर दी जाएगी.

आईफोन 6 में बात करते हुए धमाका, यूजर घायल

नई दिल्ली (24 जून):गुड़गांव में iPhone 6 से बात करते वक्त फोन में धमाका होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 18 जून को गुड़गांव में रहने वाले कृष्ण यादव ने iPhone 6 खरीदा था।
कृष्ण यादव जब iPhone से बात कर रहे थे तो उससे धुंआ और चिंगारी निकली। जिसके बाद उन्होंने तुरंत फोन नीचे फेंक दिया। नीचे फेंकते ही iPhone में धामाका हो गया।
धमाके में कृष्ण के हाथ का अंगूठा मामूली रूप से झुलस गया। कृष्ण जब ऐपल केयर गए तो वहां उनको कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की है

मनपसंद गाना नहीं बजाया तो डीजे को गोली से उड़ाया

बरेली (23 जून): उत्तर प्रदेश के एक गांव में पार्टी के दौरान मनपसंद गाना ना बजाने पर एक युवक ने डिस्क जाॅकी (डीजे) को गोली मार दी। यह घटना मीरगंज के पास सिधौली गांव में हुई।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार रात गांव के सुनार (ज्वैलर) हरिओम गुप्ता के घर पर उनकी पोती के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। अरुण वाल्मीकि उस समय डीजे बजा रहा था। आशु उर्फ ईशु नाम के युवक ने जब अपने मन का गाना बजाने को कहा तो अरुण ने मना कर दिया। इसपर नाराज होकर आशु ने अरुण को गोली मार दी। अरुण को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना के बाद ईशू के घर पर छापा मारा गया लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। मंगलवार को शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा दिया गया है।

बीते 18 सालों में सबसे बड़ी हार की ओर भारत, धोनी की साख दांव पर

दो बार की विश्व कप विजेता टीम इंडिया पिछले 18 सालों में पहली बार भारतीय उपमहाद्वीप में क्लीन स्वीप का शिकार बनने के कगार पर पहुंच गई है. भारतीय टीम बांग्लादेश में चल रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में पहले दो मैच हारकर 0-2 से पिछड़ गई है. उसने पहली बार बांग्लादेश से वनडे सीरीज गंवाई है. भारत को बांग्लादेश से तीसरा वनडे बुधवार को खेलना है और 0-3 की क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बचने के लिए उसे यह मैच हर हाल में जीतना होगा1997 में श्रीलंका ने किया था टीम इंडिया का क्लीन स्वीप- भारतीय उपमहाद्वीप में टीम इंडिया ने आखिरी बार क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी 1997 में झेली थी, जब उसे श्रीलंका में तीन मैचों की सीरीज में 3-0 की पराजय मिली थी. श्रीलंका से 1997 में सीरीज हारने के बाद भारत ने पड़ोसी देशों पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश में कभी वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं झेली. वनडे इतिहास में बांग्लादेश से 31 मैचों में भारत ने सिर्फ पांच पराजय झेली हैं, लेकिन उसे इनमें से दो हार तो उसे इस सीरीज के दो मैचों में मिल गई हैं.बांग्लादेश ने बदले समीकरण- इस बार बांग्लादेश ने सभी समीकरण बदल दिए हैं. वह उपमहाद्वीप की दो बड़ी टीमों के खिलाफ लगातार 3-0 की दूसरी क्लीन स्वीप करने की दहलीज पर है. उसने हाल ही में पाकिस्तान को अपने घरेलू मैदान पर 3-0 से हराया था. यह उसकी अपने मैदान पर लगातार 10वीं जीत भी थीकुछ ऐसा रहा है एशिया में प्रदर्शन * भारत 1989-90 में पाकिस्तान के दौरे में तीन मैचों की सीरीज 2-0 से हारा था. * भारत ने 1997-98 में पाकिस्तान दौरे में तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवाई थी. * भारत में 2003-04 के पाकिस्तान दौरे में पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी. * 2004-05 में भारत ने बांग्लादेश में तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया था. * 2005-06 में भारत ने पाकिस्तान में पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम की. * वर्ष 2006 में श्रीलंका दौरे में तीन वनडे मैचों में कोई फैसला नहीं निकला था. * 2007 में भारत ने बांग्लादेश में तीन मैचों की सीरीज 2-0 से कब्जाई थी. * 2008 में श्रीलंका दौरे में पांच मैचों की सीरीज पर भारत का 3-2 से कब्जा रहा था. * भारत ने 2008-09 में श्रीलंका में अगली सीरीज 4-1 से जीती थी. * वर्ष 2012 में एक बार फिर भारत ने श्रीलंका में 4-1 से सीरीज जीती थी. * 2014 में भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से शिकस्त दी थी. * 2015 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश 0-2 की बढ़त ले चुका है.