This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday 11 July 2015

केजरीवाल ने ममता बनर्जी को इफ्तार की दावत दी

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इफ्तार की दावत में आने का निमंत्रण दिया जिसे तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने स्वीकार कर लिया।
केजरीवाल की इफ्तार दावत स्वीकार करते हुए ममता ने शुभकामनाएं दी और कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सुखेंदु शेखर राय उनकी ओर से मौजूद रहेंगे। केजरीवाल रविवार को इफ्तार की दावत देंगे।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘अरविंद केजरीवाल सोमवार को इफ्तार की दावत देने के लिए धन्यवाद। शुभकामनाएं। चूंकि मैं कोलकाता में हूं, अतएव मेरे सहयोगी डेरेक और सुखेंदु वहां होंगे।’ केजरीवाल ने तुरंत जवाब भेजा, ‘ममता दी आपको धन्यवाद। मैं चाह रहा था कि आप आतीं। हमें आपकी कमी महसूस होगी।’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शक्तियों को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग से तीखे टकराव के दौरान केजरीवाल के पीछे अपनी ताकत लगा दी थी। केजरीवाल ने उनसे सलाह भी मांगी थी।

यूपीः यहां सड़क पर ली जाती है कुछ इस तरह से रिश्वत

यूपी के बारे में ऐसी धारणा है कि यहां पुलिस को पैसे देकर किसी भी तरह का गलत काम कराया जा सकता है। जब-तब इस तरह की तस्वीरें इस धारणा को और मजबूत ही करती हैं।यह मामला कानपुर शहर के गोविंद नगर चौराहे का है। ट्रैफिक नियमों को धता बताने वाले एक युवक को पुलिस ने पकड़ तो लिया लेकिन वह शायद सजा दिलाने के इरादे से नहीं। युवक भी पुलिस से डील करने के तरीके जानता था। उसने फटाफट किसी को फोन लगा दिया। पुलिस के सिपाही ने उस फोन को सुनने से मना कर दिया और कहा कि चालान कटेगा। 
इसके बाद युवक ने जेब से कुछ रुपए निकाले और पुलिस को थमा दिए। रुपए मिलने के बाद पुलिस और युवक के बीच कुछ मिनटों से चली आ रही तल्‍खी एक पल में खत्म हो गई। जब यह सबकुछ हो रहा था तो उसी चौराहे के अंदर दो लोग बुरी तरह से मारपीट कर रहे थे। जब पुलिस को पैसे मिलने वाली प्रक्रिया पूरी हुई तब पुलिस ने उस मामले को अपने संज्ञान में लिया।

.....तो कटरीना के बर्थडे पर यह प्लान कर रहें हैं रणबीर

मुंबई(11 जुलाई): बॉलिवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड यानी की एक्ट्रेस कटरीना कैफ का न्यू यॉर्क सिटी में बर्थडे मनाने का प्लान बना रहे हैं। अभी हाल ही में दीपिका पादुकोण बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए लंदन पहुंची थी और अब बारी है उनके एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की है।

आपको बता दें कि16 जुलाई को कटरीना का बर्थडे है और रणबीर इसे बेहद खास बनाना चाहते हैं। खबरों के मुताबिक, रणबीर चाहते हैं कि कटरीना का बर्थ-डे स्पेशल तरीके से मनाया जाए, इसलिए उन्होंने न्यू यॉर्क की ट्रिप प्लान की है जिससे दोनो लव बर्डस वहां एक साथ क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे।

आपको बता दे, इससे कुछ ही दिन पहले रणबीर ने अपनी मां नीतू कपूर का भी जन्मदिन स्पेशल तरीके से मनाने के लिए फैमिली डिनर का प्लान किया था।

रणबीर का सपना एक्टर बनना नहीं बल्कि....

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर एक्टर से पहले निर्देशक बनना चाहते थे और आज भी इस सपने को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

बातचीत के दौरान रणबीर ने बताया, 'एक्टर बनने से पहले मेरा उद्देश्य और मेरी लालसा निर्देशक बनने की थी। लेकिन इसमें स्टोरी कहने की जरूरत होती है जो कि मेरे पास नहीं है। दूसरी बात ये कि यह पेशा पूर्ण निस्वार्थ होता है। इसमें कई सारे लोगों और विभागों के लिए काम करते हैं और उन्हें क्रेडिट देते हैं जो कि बेहद मुश्किल होता है।'
उन्होंने बताया कि वे प्रेम ग्रन्थ और आ अब लौट चलें जैसी फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम पर चुके हैं। यहां तक कि एक्टिंग में कदम रखने से पहले से ही वे निर्देशन में रुचि रखते थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

एक्टर ने आगे कहा, 'कई बार मैं अच्छे निर्देशकों के साथ काम कर चुका हूं और एहसास भी किया है कि मुझे अभी बहुत कुछ सीखना है। पर्सनैलिटी को थोड़ा बदलना है। एक एक्टर के रूप में स्वार्थी बन जाते हैं और हम जो कर रहे हैं उसी में रह जाते हैं। निर्देशन ऐसा काम है, जिसे मैं करना चाहता हूं पर अभी तक उससे दूर हूं।'
रणबीर की आखिरी फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' की काफी आलोचना की गई थी। कहा जा रहा था कि ये जरूरत से ज्यादा लंबी फिल्म थी। इसपर रणबीर ने 'डीडीएलजे', 'लगान' और 'हम आप के हैं कौन' जैसी फिल्मों का उदाहरण देते हुए कहा कि अच्छी फिल्में हमेशा लंबी ही होती हैं।
रणबीर ने कहा, 'मुझे लगता है कि छोटी फिल्में पॉपकॉर्न फिल्में होती हैं। लोग इन फिल्मों को गंभीरता से नहीं लेते हैं। अगर फिल्म की स्टोरी अच्छी होती है तो घंटों तक ऑडियंस को बांधे रख सकती है।'

जल्द ही छोटे पर्दे पर दिखेंगे ऋतिक रोशन

नई दिल्ली(11 जुलाई): मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान के बाद अब ऋतिक रोशन भी एक टीवी सीरीज होस्ट करने वाले हैं। सूत्रों की माने तो, जल्द ही ऋतिक डिस्कवरी चैनल पर रियल लाइफ हीरोज़ का एक शो होस्ट करेंगे।

शो का नाम 'रियल हीरोज़’ है। ऋतिक का ये पहला शो सितंबर के आखिरी या अक्टूबर स्टार्टिंग में टेलीकास्ट होगा। चर्चा है कि पहला शो भारत के जाने-माने पहलवान संग्राम सिंह के जीवन पर आधारित होगी कि कैसे वो एक शारीरिक रूप से अक्षम कर देने वाली दुर्घटना से बाहर निकले और चैंपियन बने।

बता दे, ऋतिक खुद ऐसे संघर्ष का सामना अपने जीवन में कर चुके हैं। उन्हें बचपन से हकलाने की दिक्कत थी। इसके अलावा वह हडि्डयों की भी एक बड़ी बीमारी से परेशान थे और संघर्ष करके वो दोनों कठनाईयों से जीते।

IPS अमिताभ ठाकुर ने मुलायम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई

नई दिल्ली (11 जुलाई):यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी केप्रमुख मुलायम सिंह यादव की धमकी वाला टेप जारी करने वाले IPS (भारतीय पुलिस सेवा) के अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आज मुलायम के खिलाफ हजरतगंज पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई। हालांकि, पुलिस ने अभी एकआईआर दर्ज नहीं की है। पुलिस विभाग का कहना है कि वह जांच के बाद ही इस मामले में औपचारिक तौर पर एफआईआर दर्ज करेगी।
बताया जा रहा है कि अमिताभ ठाकुर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी और अपनी पत्नी की सुरक्षा के इंतजाम के सिलसिले में एक आवेदन भी पेश कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि होम अफेयर्स मिनिस्ट्री में भी वह ऐसा ही एक आवेदन देने पर विचार कर रहे हैं।
अमिताभ ठाकुर का आरोप है कि मुलायम सिंह ने उन्हें फोन पर सुधर जाने की धमकी दी। दोनों के बीच बातचीत का वॉयस रिकॉर्ड उनकी पत्नी ने जारी किया है।लखनऊ सिविल डिफेंस में आईजी के तौर पर तैनात 1992 के आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनके मोबाइल पर ये फोन शुक्रवार शाम करीब 4 बजकर 43 मिनट पर आया था। फोन करने वाले शख्स ने उनसे कहा कि मुलायम सिंह यादव उनसे बात करना चाहते हैं। इसके बाद उनसे दोनों के बीच करीब 2 मिनट 10 सेंकड तक बातचीत चली।
बातचीत के कथित ऑडियो को अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने जारी किया है। इसमें मुलायम सिंह जैसी आवाज वाला शख्स ठाकुर को धमका रहा है और उन्हें सुधरने की नसीहत दे रहा है। य़े शख्स कह रहा है कि क्या उन्होंने जसराना (फिरोजाबाद जिले का एक कस्बा) में एक पार्टी में हुआ हादसा याद है जहां उन्हें पिटते-पिटते बचाया गया था। इस आवाज ने कहा, क्या आप जसराना दावत में हुई घटना भूल गए, लगता है फिर से वही करना पड़ेगा। ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने कुछ समय पहले खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ रेप के झूठे मामले में फंसाए जाने की धमकी देने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में गोमतीनगर थाने में केस दर्ज हुआ था।

रूस दौरे के बाद तुर्कमेनिस्तान पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, आज शाम जाएंगे किर्गिस्तान

नई दिल्‍ली/अश्‍गाबट : रूस दौरे को सफलतापूर्वक संपन्‍न करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने मध्य एशिया के दौरे के तहत चौथे पड़ाव पर तुर्कमेनिस्तान के अशगाबट हवाईअड्डे पर पहुंचे। वह आज शाम किर्गिस्तान के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पीएम ताजिकिस्तान भी जाएंगे।अश्‍गाबट में उनका जोरदार स्वागत किया गया। तुर्कमेनिस्तान का दौरा भले ही छोटा हो लेकिन यह दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इससे पहले पीवी नरसिम्हा राव ने 1995 में यहां का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तुर्कमेनिस्तान में कई कार्यों में व्यस्त रहेंगे। मोदी यहां तुर्कमेनिस्तान गुरबंगुली बर्दिमुहम्मेदो से भी मुलाकात करेंगे। यहां शीर्ष नेतृत्व से बात करने के बाद प्रधानमंत्री महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके अलावा यहां योग सेंटर के उद्धाटन भी करेंगे। यहां प्रधानमंत्री कई अहम मुद्दों पर बात करेंगे जिसमें पाइपलाइन योजना पर भी बात होगी।
यहां पहुंचने के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘हेलो तुर्कमेनिस्तान। मैं भारत के लोगों की शुभकामनाएं साथ लाया हूं। फलदायी यात्रा को उत्सुक हूं।’ रूस के उफा में ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की शिखर बैठक में शिरकत करने के अलावा वह उजबेकिस्तान और कजाकिस्तान का दौरा भी कर चुके हैं।
गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तीन दिवसीय रूस यात्रा शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस दौरान वह ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलनों में शामिल हुए। इसके अलावा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और विश्व के अन्य नेताओं से उनकी अहम बातचीत हुई। मोदी ने छह देशों की अपनी यात्रा के चौथे चरण में तुर्कमेनिस्तान रवाना होने से पहले ट्वीट किया कि मैं रूस से रवाना हो गया, ब्रिक्स 2015 और एससीओ शिखर सम्मेलनों के दौरान जो कुछ हासिल हुआ, उससे पूरी तरह संतुष्ट हूं। बैठकें और बातचीत फायदेमंद रहीं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मेरे रूस प्रवास के दौरान शानदार मेजबानी के लिए राष्ट्रपति (ब्लादिमीर) पुतिन को विशेष रूप से धन्यवाद। रूस प्रवास के दौरान मोदी पांच देशों के संगठन ब्रिक्स के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। इस सम्मेलन में आर्थिक और सुरक्षा सहयोग पर विशेष जोर रहा।
वह छह देशों के संगठन एससीओ के शिखर सम्मेलन का भी हिस्सा बने। एससीओ ने भारत को पूर्ण सदस्यता प्रदान करने का फैसला किया। शिखर सम्मेलनों से इतर उन्होंने शरीफ से मुलाकात की। इस दौरान संबंधों को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए गए।

दिल्‍ली-एनसीआर, उत्‍तराखंड, हिमाचल में भारी बारिश; कई जगहों पर जलभराव से जनजीवन बेहा

नई दिल्ली : राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में शनिवार सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते सड़कों पर पानी भरने और भारी ट्रैफिक जाम के कारण दिल्ली वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गौर हो कि बीते दो दिनों से रुक रुककर बारिश हो रही है, जिसके चलते जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया हैजानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड, पश्चिम बंगाल, जम्‍मू कश्‍मीर, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में बारिश हुई है। उत्‍तराखंड में भारी बारिश के चलते कई जगहों पर भूस्‍खलन की खबरें सामने आई हैं। उत्‍तरकाशी-गंगोत्री मार्ग पर भूस्‍खलन के चलते चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालु फंस गए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, अभी तक बारिश से राहत नहीं मिलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार आज सुबह 8.30 बजे तक राजधानी में 93.8 मिलीमीटर बारिश हुई। आज का न्यूनतम तापमान समान्य से चार डिग्री नीचे 23 डिग्री सेल्सियस रहा जिससे स्थानीय लोगों को थोड़ी राहत मिली तो वहीं मौसम में 100 प्रतिशत आद्रता होने से लोगों को थोड़ी दिक्कत का सामना भी करना पड़ा। दिल्ली एनसीआर में भारी जलभराव और ट्रैफिक के चलते लोग घंटों तक जाम में अटके रहे। कुछ लोगों ने अपनी परेशानी जाहिर करने के लिए जलभराव और ट्रैफिक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की।
नजफगढ़, ढांसा, कंझावला, नांगलोई, दिल्ली गेट, आईटीओ जंक्शन, धौला कुआं और नारायणा के पास ट्रैफिक बेहद ही धीमा रहा। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में आज दिनभर छिटपुट बारिश जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आज का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली में कल दिनभर रूक-रूक कर हुई बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 27.9 डिग्री सेल्यिस रहा जो 12 साल में जुलाई का अभी तक का सबसे कम तापमान था।

एनजीटी ने अक्षरधाम मंदिर प्रबंधन पर लगाया जुर्माना

पर्यावरणीय मंजूरी लिए बिना विस्तार करने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने शुक्रवार को अक्षरधाम मंदिर प्रबंधन पर जुर्माना लगाया है।

साथ ही एनजीटी ने यमुना के पुनरुद्धार पर गठित समिति से यह जांच करने को भी कहा है कि क्या विस्तारित हिस्सा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में पड़ता है या नहीं।

एनजीटी चेयरपर्सन स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हम दो मुद्दों पर गौर कर रहे हैं, पहला क्या मंदिर का विस्तारित हिस्सा यमुना नदी के बाढ़ग्रस्त इलाके में पड़ता है या नहीं और दूसरा, क्या ‘मैली से निर्मल यमुना’ पुनरुद्धार योजना 2017 के लिए गठित मुख्य समिति ट्रिब्यूनल की शर्तों का अनुपालन कर रही या नहीं।एनजीटी ने अक्षरधाम मंदिर प्रबंधन पर नेशनल हाइवे-24 से लगती नदी किनारे स्थित मंदिर परिसर के विस्तार पर आए कुल खर्च का 5 फीसदी जुर्माना लगाया। साथ ही एनजीटी ने मुख्य समिति को तीन महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

पीठ ने कहा कि याचिका में उठाए गए ज्यादातर मुद्दों का 7 जुलाई के फैसले में निपटारा हो चुका है। संबंधित मुद्दों को लेकर पहले ही दो समितियों का गठन किया जा चुका है। ऐसे में तीसरी समिति बनाने का सवाल ही नहीं उठता।

एनजीटी ने 13 जुलाई को यमुना नदी के पुनरुद्धार से संबंधित योजना पर निर्देश के लिए मुख्य समिति का गठन किया था। दूसरी समिति का गठन 7 जुलाई को किया गया था।सामाजिक कार्यकर्ता मनोज मिश्रा की याचिका की एनजीटी सुनवाई कर रही है। मिश्रा ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि 2011 में निर्माण कार्य शुरू किए जाने से पहले मंजूरी नहीं मिली थी।

और यह वर्ष 2006 के पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन अधिसूचना का उल्लंघन करते हुए प्रदान किया गया था। याचिका में आरोप लगाया गया कि बाद में परियोजना को पर्यावरण मंजूरी 30 जुलाई 2013 को प्रदान की गई।

इसमें यह भी आरोप लगाया गया है कि यमुना के जलग्रहण क्षेत्र का अतिक्रमण करते हुए विस्तार किया गया है।

जान‌िए, क्‍यों यह शन‌िवार है आपके प्यार के ल‌िए खास

मेष राश‌ि
र‌‌िमझ‌िम फुहारों के इस महीने में आज का द‌िन आपके प्यार के ल‌िए क्यों है खास। क्या यह शन‌िवार आपके प्यार के ल‌िए बनने वाला है यादगार द‌िन। जान‌िए क्या कहती है आज की लव एस्ट्रोलॉजी।

वृष राश‌ि
आज आपकी पुरानी सोच को आपकी रोमांटिक जिंदगी पीछे छोड़ देगी, जिसके कारण नये रिश्ते बन सकते हैं। अपने साथी के समक्ष अपने विचार रखने में न हिचकें तथा खुलेपन से आपसी रिश्तों पर विचार करें। हो सके तो बाहर घूम आयें। उम्मीद है कि इससे आपकी सोच एवं रिश्ते पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। आज का दिन प्यार पाने का है।

म‌िथुन राश‌ि
आज आप अपनी प्यार की जिंदगी में कुछ यादगार लम्हें जोड़ेंगे। आज आप दोनों पहली डेटिंग पर जा सकते हैं। या, आप दोनों किसी सामने की चीज पर खुश हो सकते हैं। आपके ये लम्हे काफी दिनों तक यादगार बने रहेंगे।
कर्क राश‌ि
आज आपको अपनी जिम्मेंदारियां निभाने के अतिरिक्त चाहिए कि कुछ समय अपने साथी के साथ रोमांस से भरपूर समय बिताएं। अपने रोजमर्रा के कार्यों के अलावा बाहर पिक्चर देखें, शहर घुमें या बाहर खाने पर जाकर अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएं। या, अन्य कोई नया जोश भरा कार्यकलाप करें।

स‌िंह राश‌ि
आज आप दोनों एक दूसरे से प्यार की कामना करेंगे। अपनी इच्छाएं जाहिर करने से प्रेम और भी गहरा होगा। आज साथी के सामने अपना भावुक पक्ष रखने से प्रशंसा मिलेगी।

कन्या राश‌ि
आज आप प्रेम की अनूठी अभिव्यक्तियों से अवगत होंगे। मन में उठ रहे विचारों को व्यक्त करके आप हल्कापन महसूस करने लगेंगे।
तुला राश‌ि
आपका प्रेम संबंध आपकी शक्ति की परीक्षा लेगा। यदि आप लम्बे समय से संबंध में हैं तो धैर्यपूर्वक इस कठिन समय का सामना करने की आवश्यकता है। वर्तमान की छोटी-छोटी बातों को छोड़कर भविष्य के बारे में सोचें। शीघ्र ही संबंध में सामान्यता आ जाएगी।

वृश्च‌िक राश‌ि
आज आपका साथी आपको प्यार के इजहार से हैरान कर देगा। आप दोनों ने सम्बन्ध सुधारने के लिए जो प्रयास किए हैं, यह उसी का फल है। आप भी प्रेम प्रदर्शित करें व अपने प्रेमी के लिए कुछ आश्चर्यजनक परिस्थितियां पैदा करें। इससे आपके सम्बन्ध को नई गहराई मिलेगी।

धनु राश‌ि
हो सकता है कि चाहने वाले से कुछ दूरियां बढ़ जाएं। चिंता ना करें, यह थोड़े समय के लिए है। अपनी इस तुनकमिजाजी और नकारात्मकता को अपने रास्ते में ना आने दें। ठंडे दिमाग से काम लें और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ समय बिताएं। फालतू की बहस मे ना पड़ें।
मकर राश‌ि
यदि आप अपने संबंध की गतिशीलता व लम्बे समय तक चलने के बारे में अनिश्चित हैं तो किसी परिवार के सदस्य या करीबी मित्र की सलाह लें। अंतिम निर्णय सलाह लेने के बाद ही करें।

कुंभ राश‌ि
आप अपने रिश्तों की गरिमा से खुश हैं, तब भी आप पायेंगे कि आज आप या आपका साथी अत्यन्त व्यस्त हैं, जिस कारण से आप अपने आपको अवांछनीय महसूस करेंगे व अपने साथी के प्यार में कमी महसूस करेंगे। आपको अपने साथी से इस विषय पर खुलेपन से विचार करना होगा, जिससे ईमानदारी से इस समस्या का हल निकाला जा सके। यह कठिन समय जल्दी ही गुजर जायेगा।

मीन राश‌ि
आज आप यही सोचते रहेंगे कि मेरा पार्टनर कैसा होना चाहिए। आपका दिमाग इसी चीज को लेकर चक्कर काटता रहेगा कि वह कहां मिलेगा। ये विचार अच्छे हैं पर इसे जिद का रूप दें। इतने आदर्शवादी बनने के बजाय जमीन से जुड़ें और अपने पार्टनर की खोज यथार्थ में आकर करें।

लेटेस्ट जोक्स हसो और हसाओ। .......

एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को कम्प्यूटर में कुछ
ठीक करना सीखा रहा था,
लड़का – हाँ , अब कम्प्यूटर(Computer) पर राइट क्लिक करो,
लड़की – कर दिया ,
लड़का – डिवाइस मेनेजर में जाओ ,
लड़की – चली गयी,
लड़का – अब अब देखो ऊपर क्या है ?
लड़की – पंखा,
लड़का बेहोश :) :)  दिव्या शर्मा

टीचर ने पप्पू को रिजल्ट पे मम्मी के साइन कराने को बोला ,
अगले दिन ,
Teacher- ये क्या है “@@@@” बद्तमीज़ ,
पप्पू – मम्मी के साइन ,
Teacher – क्या नाम है मम्मी का ,
पप्पू – जलेबी बाई “@@@@”   गौरव 

संता को बाजार में 500 का नोट पड़ा मिला ,
नकली ना हो यही सोचकर ,
बंता के पास गया , बोला –
भाई देखना ये नोट नकली तो नहीं ,
बंता ने नोट को 5 बार बुरी तरह मोड़ कर ,
10 मुक्के मारे ,
संता – अबे ये क्या कर रहा है ?
नोट फट जायेगा ,
बंता – अरे यार , ये नकली नोट चेक करने की नयी ,
ट्रिक है ,
संता – कैसे ?
बंता – नोट को 5 बार मोड़ कर 10 मुक्के मारो ,
अगर गांधी जी का चश्मा टूट जाये तो ,
नोट नकली है  सोनू 

लड़के वाले लड़की देखने के लिए गये,
लड़के वाले:- लड़की ने क्या किया हुआ है??
लड़की वाले: जी इसने नाक में दम किया हुआ है, दिन भर whatsup, फ़ेसबुक, अब आप ही इसे संभालिए दिव्या गोयल 

पप्पू और उसके दोस्त पिकनिक मनाने गये..
बाद में याद आया कि वो पेप्सी घर पे ही भूल आए..
उन्होनें एक पप्पू को बोला की वो घर जाकर पेप्सी ले आए..
पप्पू- मैं एक शर्त पे पेप्सी लाऊंगा, जब तक मैं वापस ना आऊँ कोई भी समोसा नहीं खाएगा..
सबने कहा ठीक है..
2 घंटे गुजर गये…
.
.
.
4 घंटे गुजर गये..
.
.
2 दिन गुजर गये..
.
.
4 दिन गुजर गये..
.
.
सबने सोचा की अब समोसा खा लेना चाहिए..
जैसे ही समोसा हाथ में उठाया..
पप्पू पेड़ के पीछे से निकल कल बोला-
“यार, ऐसे करोगे तो मैं नहीं जाऊँगा”  लोकेश 

FTII के अध्‍यक्ष गजेंद्र चौहान को ऋषि कपूर ने दी नेक सलाह

मुंबई। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआइआइ, पुणे) के प्रमुख गजेंद्र चौहान के खिलाफ बॉलीवुड लामबंद होता जा रहा है। अनुपम खेर, अदूर गोपालकृष्णन और रणबीर कपूर आदि के बाद अब ऋषि कपूर ने भी उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने गजेंद्र को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानी खुद पद छोड़ने की सलाह दी है। गजेंद्र चौहान ने एफटीआईआई का चेयरमैन पद छोड़ने से किया इंकार ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रदर्शनों और विवादों को देखते हुए एफटीआइआइ अध्यक्ष गजेंद्र चौहान को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले लेनी चाहिए। यह मेरी सलाह है। छात्रों के लिए अच्छा करेंगे।' ऋषि कपूर ने कहा, 'देखिए, गजेंद्र चौहान को छात्र सम्मान दृष्टि से नहीं देख रहे हैं। छात्रों को नहीं लगता कि वो अध्यक्ष बनने के काबिल हैं। ऐसे में अगर वो एफटीआइआइ के अध्यक्ष बने भी रहते हैं, तो किसी का भला नहीं होगा। अाप डरा-धमकाकर किसी से सम्मान नहीं प्राप्त कर सकते।' एफटीआईआई विवाद : अनुपम ने भी गजेंद्र की नियुक्ति पर उठाए सवाल इससे पहले ऋषि कपूर के बेटे और अभिनेता रणबीर कपूर भी छात्रों का समर्थन कर चुके हैं। संस्थान के अध्यक्ष पद पर तैनाती के बाद से ही एफटीआइआइ के पूर्व और मौजूदा छात्र गजेंद्र चौहान की नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं। छात्रों और सरकार के बीच वार्ता भी विफल हो चुकी है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि गजेंद्र को एफटीआइआइ अध्यक्ष के पद से हट जाना चाहिए। उन्होंने टवीट किया है, 'गजेंद्र चौहान को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस नियुक्ति में योग्यता के स्थान पर भाई-भतीजावाद को वरियता दी गई है। एकमात्र सांस्कृतिक संगठन होने का दावा करने वाला संघ विभिन्न सरकारी संगठनों में अपने कैडर और विचारकों को थोपना चाहता है।

पानी की धार से लगा करंट बाउंसर की मौत

ग़ज़ियाबाद  खोड़ा के नेहरू गार्डन में शुक्रवार सुबह हाइटेंशन लाइन को छूकर गिर रही पानी की धार की चपेट में आने से एक बाउंसर की मौत हो गई। घटना के दौरान बाउंसर अपनी बाइक छज्जे के नीचे खड़ी कर रहा था।

नेहरू गार्डन निवासी शेखर खंडेलवाल (32) एक मॉल में बाउंसर है। वह यहां परिवार के साथ रहता हैं। सुबह शेखर� पत्नी को ऑफिस छोड़ने गया था। लौटने के बाद� वह बाइक घर के बाहर खड़ी कर रहा था।

इस दौरान दूसरी मंजिल स्थित छत से गिर रही बारिश के पानी ंकी धार पहली� मंजिल की बालकनी के पास से गुजर रही हाइटेंशन लाइन से छूती हुई उसके ऊपर गिरी, जिससे उसे करंट लग गया।

इस दौरान स्पार्किंग हुई। लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और शेखर को अस्पताल लेकर दौड़े। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शेखर की मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। शेखर के दो साल के बच्चे की मौत दो साल पहले हो चुकी है।

पानी की धार बनी कंडक्टर
पानी विद्युत का अच्छा सुचालक है। ऐसे में हाईटेंशन लाइन से होते हुए लगातार टपक रही पानी की धार एक तार के रूप में काम करती है, जिसमें करंट बहता है। इसकी चपेट में आने पर करंट लग सकता है।

कई इलाकों में है मौत की लाइन
अर्थला, महाराजपुर, वैशाली और प्रहलादगढ़ी में भी हाइटेंशन� लाइनें छतों के पास से गुजर रही हैं। बारिश के दौरान लोग लाइन को छूते हुए गिर रहे पानी से दूर रहें।

तीन लोग रातोंरात बन गए करोड़पति

ग़ज़ियाबाद  दीनदयालपुरी में मामूली जिंदगी जी रहे तीन व्यक्ति रातों-रात करोड़पति बन गए। तीनों के संजयनगर सेक्टर-23 स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक अकाउंट में अज्ञात स्रोत से 99-99 लाख रुपये (2.97 करोड़) आ गए।

बैंकवालों को शक हुआ तो उन्होंने शुक्रवार को चेक बुक इश्यू कराने आईं दो महिलाओं समेत चार लोगों को पकड़कर कविनगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

बैंक प्रबंधक ने तीनों के खाते सीज कर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है।

एसएचओ अशोक सिसौदिया के मुताबिक, आरोपियों का कहना है कि यह पैसा शामली के अरुण चौधरी नाम के प्रॉपर्टी डीलर का है। उसने उनके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराया है।

पुलिस जांच कर रही है कि अरुण कुमार कौन है? उसने पैसा कहां से मंगवाया। सर्व यूपी ग्रामीण बैंक पीएनबी द्वारा वित्त पोषित बैंक है। संजयनगर सेक्टर-23 में इसकी ब्रांच है।

बैंक अधिकारियों के मुताबिक बृहस्पतिवार को जब बैंक खुला तो रुटीन के तहत बैंक की जमा धनराशि चेक की गई। तीन अकाउंट में 8 जुलाई को 99-99 लाख करके दो करोड़ 97 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

ये अकाउंट नंदग्राम की दीनदयालपुरी निवासी सीमा देवी, शोभा देवी और खूबलाल के हैं। धनराशि सर्व यूपी ग्रामीण बैंक की मुजफ्फरनगर की राठेरी शाखा से ट्रांसफर की गई थी।

धनराशि क्रेडिट ट्रांसफर के जरिए अकाउंट में आई थी। जांच में संदिग्ध लगने पर तीनों खातों को सीज कर दिया गया। इनमें से 46 हजार रुपये ये लोग एटीएम के जरिए निकाल चुके हैं।

बृहस्पतिवार को इन्होंने चेक बुक इश्यू कराने के लिए आवेदन किया था। शुक्रवार को ये तीनों और शोभा का पति पूरणमासी बैंक शाखा में चेकबुक लेने आए तो इन्हें पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर� दिया गया।

पकड़े गए आरोपियों में सीमा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। शोभा घरेलू महिला है, इसका पति पूरणमासी मजदूरी करता है और खूब लाल परचून की दुकान करता है।

ये दिया था झांसा
आरोपियों ने बताया कि अरुण ने प्लान बनाया था कि खाते में रकम आने के बाद खूबलाल, सीमा और शोभा को वह जितनी रकम आएगी उसका एक प्रतिशत यानि लाखों रुपये देगा।

बोले आरोपी
सीमा ने बताया कि वह इस बारे में नहीं जानती थी, गेम की प्लानिंग पूर्णमासी ने अरुण के साथ मिलकर की थी। पूर्णमासी के कहने पर ही वह बैंक की गारेंटर बनी। पूर्णमासी ने अपनी पत्नी शोभा और दोस्त खूबलाल का खाता बैंक में खुलवा दिया।

बैंक स्टाफ भी जांच के घेरे में, अरुण की तलाश� 

2.97 करोड़ बैंक अकाउंट में आने के मामले में बैंक का स्टाफ भी जांच के घेरे में है। एसएचओ ने बताया कि इतनी मोटी रकम को जिस वक्त जमा किया गया, उस वक्त बैंक के कर्मचारियों का ध्यान क्यों नहीं गया।

बैंक कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। बैंक प्रबंधक ने तहरीर में लिखा है कि जांच में पाया गया कि यह धनराशि बैंक की मुजफ्फरनगर क्षेत्र की अन्य शाखा राठेरी के उचन्त सैनवेट खाते से जो कि बैंक का ऑफिस खाता है, से नामे किए गए और तीनों खाताधारकों के खातों में जमा अंतरित किए गए। षडयंत्र के तहत ऐसा किया गया।

गिरफ्तार आरोपी पूरणमासी ने बताया कि करीब दो साल पहले यूनुस नाम का व्यक्ति उनका पड़ोसी था, यूनुस के संपर्क में अरुण चौधरी था। यूनुस की दोस्ती मुझसे थी।

दो साल पहले यूनुस ने यह कहकर मुझे अरुण से यह कहकर मिलवाया था कि अरुण बड़ा बिल्डर है। कई बडे़ बड़े भवनों का ठेका लेता है, तुम्हें भी झिर्री काटने का ठेका दिला देगा।

उसी के जरिए ही खूबलाल, शोभा और सीमा भी अरुण के संपर्क� में आए थे। हाल ही में अरुण उनसे मिला था। कहा था कि उसे तीन खाताधारक चाहिए, जिनका अकाउंट सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में हो, उसका मोटा पैसा आने वाला है। तब शोभा और खूबलाल ने अकाउंट खुलवाए थे।

मौके से भागा अरुण!

सूत्रों का दावा है कि शुक्रवार को बैंक में तथाकथित अरुण नाम का व्यक्ति भी आरोपियों के साथ पहुंचा था, लेकिन जब बैंक कर्मचारियों ने दोनों पर शक जताया और पुलिस को कॉल की तो अरुण वहां से खिसक लिया।

सीमा बनी थी बैंक गारेंटर

सीमा आंगनबाडी कार्यकत्री है, उसका खाता सर्वयूपी ग्रामीण बैंक की सेक्टर-23 संजयनगर स्थित शाखा में है। वह बैंक गारेंटर बनी, जिसके� जरिए खूबलाल और शोभा ने अपना खाता खुलवाया।

ऑपरेटर ने की गलती, एयरब्रिज से टकराया विमान

मुंबई से 168 यात्रियों को लेकर चेन्नई पहुंचा गो एयर का विमान शुक्रवार को एयरपोर्ट पर उतरने के बाद एयरोब्रिज से टकरा गया। इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

गो एयर की ओर से जारी बयान के अनुसार यह घटना सुबह करीब 6:35 बजे हुई। घटना के समय विमान खड़ा था और एयरोब्रिज से जुड़ने का इंतजार कर रहा था।

राखी सावंत ने खुद को 'भेलपुरी' और सनी लियोनी को 'पास्ता' बताया

नई दिल्ली (10 जुलाई) : अभिनेत्री राखी सावंत और विवादित बयानों का साथ पुराना है। बॉलिवुड में उनका करियर कैसा भी रहा हो लेकिन उन्हें अपने बयानों और एक्टिविटीज़ से सुर्खियों में बने रहना आता है।
सनी लियोनी को विदेश वापस भेज देने की बात हो या पूर्व में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को लेकर दिए उनके बयान। राजनीति में उतरने के लिए राखी ने बीते लोकसभा चुनाव में मुंबई की एक लोकसभा सीट से ताल ठोंकी थी लेकिन मतदाताओं ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था।
राखी सावंत को लेकर फेम बॉलीवुड ने #bajaoed नाम से एक वीडियो जारी किया है, जिसमें राखी ने ट्विटर यूजर्स के अपने बिंदास अंदाज में सवालों के जवाब दिए हैं।

इस वीडियो में राखी ने सनी लियोनी पर एक बार फिर जमकर निशाना साधा है। एक यूजर्स ने राखी को भेलपूरी और सनी लियोनी को पास्ता बताया तो राखी ने कहा कि हां मैं भेलपुरी की तरह ही तीखी हूं।
विराट नाम के एक यूजर के यह कहने पर कि वह राखी को प्यार करता है, राखी ने विराट कोहली-अनुष्का शर्मा का नाम लेते हुए जमकर चुटकी ली। राखी ने कहा कि क्या तुम विराट कोहली हो, तो फिर इस तरह छुप कर ट्वीट क्यों कर रहे हो, क्या अनुष्का शर्मा से डरते हो।

एक यूजर के ट्वीट के जवाब में राखी ने कहा, ''मुझे लगता है कि राखी सावंत का जन्म सिर्फ क्लीवेज दिखाने के लिए ही हुआ है, मैंने अपनी क्लीवेज पर बहुत पैसा खर्च किया है, तो दिखाऊंगी ना यार।

आसाराम प्रकरण के मुख्य गवाह को मारी गोली

शाहजहांपुर। कथावाचक आसाराम छेड़छाड़ मामले के मुख्य गवाह कृपाल सिंह को अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार देर शाम गोली मार दी। जिला अस्पताल से गंभीर हालत में उन्हें बरेली के मिशन रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वारदात के पीछे आसाराम के गुर्गों का हाथ बताया जा रहा है।
सदर बाजार क्षेत्र के गदियाना निवासी कृपाल आसाराम प्रकरण के मुख्य गवाह हैं। शुक्रवार रात करीब आठ बजे बाइक से कुछ सामान खरीदने बाजार गए थे। पुवायां रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली पीठ में लगने से वह वहीं गिर गए और आरोपी फरार हो गए। लोगों ने कृपाल को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि रीढ़ की हड्डी पर गोली लगने से कृपाल के दोनों पैरों ने काम करना बंद कर दिया है। हालत गंभीर होने पर उसे बरेली रेफर कर दिया है।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बाद में एसपी बबलू कुमार भी आ गए। एसपी ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही हमलावर पुलिस गिरफ्त में होंगे। आसाराम प्रकरण में वादी पीड़िता के पिता ने वारदात के पीछे आसाराम के गुर्गों की करतूत बताई है।
गौरतलब है कि आसाराम और उनके पुत्र नारायण साईं के मामलों से जुड़े नौ लोगों पर हमले हो चुके हैं। इनमें दो लोगों की मौत भी हो चुकी है।