नई दिल्ली (28 सितंबर):बॉलीवुड के मशहूर सूफी सिंगर कैलाश खेर प्रधानमंत्री ने आज तड़के नरेंद्र मोदी के लिए सिलिकॉन वैली में अपने बैंड 'कैलासा' के साथ लाइव परफॉर्म किया। वैली के सैप सेंटर में यह कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान कैलाश ने लोगों के सामने लाइव परफॉर्म किया।
भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोग सैप सेंटर में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुनने के लिये जुटे थे। इस मौके पर कैलाश ने अपने चुनिंदा गीत सुनाकर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए हजारों लोग जमा हुए थे। उनके स्वागत में सैप सैंटर सज धज कर 'दुल्हन' की तरह तैयार था।
0 comments:
Post a Comment