नई दिल्ली ( 24 जुलाई ):दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर ने सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम एक विडियो जारी किया है। विडियो में उन्होने मुस्लिम होने की वजह से किराए पर मकान नहीं मिलने का आरोप लगाया है।
डीयू की असिसटेंट प्रोफेसर डॉ. रीम शमसुद्दीन जो देख नहीं सकती हैं ने कहा है कि जब प्रोफेसर के साथ ऐसा तो छात्रों के साथ क्या होता होगा। उनका आरोप है कि दिल्ली में उन्हें मुस्लिम होने की वजह से किराए पर मकान नहीं दिया गया।
इससे आहत प्रोफेसर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को संबोधित करते हुए एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया है कि अगर ये भेदभाव उनके साथ हो सकता है तो बाकी मुस्लिम छात्रों के साथ क्या होता होगा। महिला केरल की रहनेवाली हैं और महिला फॉरेन लैंग्वेज में हैदराबाद यूनिवर्सिटी से पीएचडी हैं।
0 comments:
Post a Comment