Monday, 24 August 2015

कोलंबो टेस्ट: भारत ने श्रीलंका को 278 रन से हराया

कोलंबो( 24 अगस्त): पी.सारा ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 278 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 पर बराबर हो गई है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मैच 28 अगस्त से शुरु होगा। विराट कोहली की कप्तानी में ये पहली टेस्ट जीत है। टीम इंडिया अगर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर लेती तो श्रीलंका में 22 साल बाद सीरीज जीत मिलेगी।
इससे पहले पांचवे दिन श्रीलंका ने भारत के 413 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 134 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे आर.आश्विन जिन्होने पांच विकेट झटके।
वहीं अमित मिश्रा को तीन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव को एक-एक सफलता मिली। पांचवे दिन का खेल शुरू होते ही श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज दिन के पहले ओवर की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज उमेश यादव ने केएल राहुल को कैच कराया। उनके बाद बल्लेबाजी करने आए पहले टेस्ट के हीरो दिनेश चंडीमल भी कुछ खास नहीं कर सके और अमित मिश्रा की गेंद पर 15 रन पर बोल्ड हो गए।
इससे पहले दूसरी पारी में एक बार फिर श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर कौशल सिल्वा एक रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर स्टुअर्ट बिन्नी को कैच दे बैठे। इसके बाद सभी की निगाह अंतिम टेस्ट खेल रहे संगकारा पर टिकी थी। वह महज 18 गेंदों में 18 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। उन्हें आर अश्विन की गेंद पर मुरली विजय ने कैच किया। अश्विन ने सीरीज में चौथी बार संगाकारा को अपना शिकार बनाया।

0 comments:

Post a Comment