Friday, 12 June 2015
ऐसा दर्दनाक हादसा, चीर डाली बस, रूह कंपा देंगी तस्वीरें
पंजाब के नवांशहर-फगवाड़ा रोड पर ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, ऊपर आधी बस ही चीर डाली गई। बस में 50 से 55 के बीच सवारियां थीं। इनमें से 13 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 लोग घायल हो गएहादसा, निजी बस के असंतुलित होकर पलटने से हुआ। मरने वाले सभी लोग नवांशहर निवासी बताए जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घायलों को अस्पताल दाखिल करवाया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस हादसे के कारण सड़क पर लगे ट्रैफिक जाम को खुलवाने में जुटी है।जानकारी के मुताबिक, हादसा नवांशहर-फगवाड़ा रोड पर गांव बहराम में हुआ। यहां लोगों से भरी एक निजी बस नवांशहर से फगवाड़ा जा रही थी। गांव बहराम के पास एक मोड़ पर असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। बस पलटते ही लोगों की चीखों से आकाश गूंज उठा। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। अस्पताल की एंबूलेंस और पुलिस की गाड़ियां मौके पर पहुंची।आने जाने वाले राहगीरों ने भी मौके पर बस में फंसे यात्रियों को बहार निकालने में मदद की। जिनकी सांस चल रही थी, उन्हें जल्द एंबूलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, बस की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी, लेकिन अचानक कुछ समझ नहीं आया और ऐसा लगा मानो भूकंप आ गया हो। चारों तरफ चीखें ही चीखें गूंज रही है।हादसे की भयावहता को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या एक दर्जन से अधिक बताई जा रही है। हालांकि मौके पर और अस्पताल में भगदड़ मची हुई है और कोई मरने वालों की सही संख्या बताने को तैयार नहीं है। पुलिस घायलों के बयान लेने में जुटी है। उधर, घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू हो गया है।पंजाब के नवांशहर में बस हादसे की दर्दनाक तस्वीर।
क्या बीजेपी से नहीं बन रही है बिहारी बाबू की?
नई दिल्ली: क्या बीजेपी से नहीं बन रही है बिहारी बाबू की? शत्रुघन सिन्हा लालू यादव के जन्मदिन के बहाने उनसे मिले और उनकी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े.बिहार की सियासत में इस तस्वीर ने आने वाले चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है. पटना से बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा उन लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देने घर पहुंचे जो मोदी सरकार पर हमला किए बगैर कोई दिन नहीं बिताते.
शत्रुघन इन दिनों पार्टी में हाशिए पर बताए जा रहे हैं वो कई बार नाराजगी भी जता चुके हैं. शत्रुघन से पहले जन्मदिन पर लालू को बधाई देने नीतीश कुमार भी उनके पहुंचे थे. लालू यादव का 68वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.
बिहार में बीजेपी को रोकने के लिए लालू-नीतीश और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं जबकि जेडीयू से निकाले गए मांझी ने बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
अंबेडकर के लंदन स्थित घर को खरीदना चाहती है मोदी सरकार
डॉ. भीमराव अंबेडकर के लंदन स्थित घर और निजी संपत्ति को खरीदने में केंद्र सरकार की दिलचस्पी बढ़ गई है। महाराष्ट्र सरकार की जगह अब सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय इस संपत्ति को खरीदकर अपनी उपलब्धियों में शामिल करना चाहता है। केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखकर लंदन की संपत्ति खरीदने की इच्छा जाहिर की है।
बृहस्पतिवार को मंत्रालय के एक साल के कामकाज का ब्यौरा देते हुए गहलोत ने कहा कि उत्तरी लंदन में किंग हेनरी रोड स्थित अंबेडकर के मकान को मकान मालिक 40 करोड़ में बेचने पर सहमत है। पहले महाराष्ट्र सरकार ने इस मकान को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। संपत्ति विदेश में होने के कारण जब मामला केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास गया तो उन्होंने गहलोत से उनके मंत्रालय का पक्ष पूछा था।
इसके बाद गहलोत ने केंद्र के जरिए इस डील को पूरा करने की इच्छा जताई। इसी कड़ी में गहलोत ने फडणवीस को चिट्ठी लिखकर मंत्रालय के जरिए संपत्ति खरीदने की बात की है। हालांकि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
बृहस्पतिवार को मंत्रालय के एक साल के कामकाज का ब्यौरा देते हुए गहलोत ने कहा कि उत्तरी लंदन में किंग हेनरी रोड स्थित अंबेडकर के मकान को मकान मालिक 40 करोड़ में बेचने पर सहमत है। पहले महाराष्ट्र सरकार ने इस मकान को खरीदने की इच्छा जाहिर की थी। संपत्ति विदेश में होने के कारण जब मामला केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास गया तो उन्होंने गहलोत से उनके मंत्रालय का पक्ष पूछा था।
इसके बाद गहलोत ने केंद्र के जरिए इस डील को पूरा करने की इच्छा जताई। इसी कड़ी में गहलोत ने फडणवीस को चिट्ठी लिखकर मंत्रालय के जरिए संपत्ति खरीदने की बात की है। हालांकि अभी तक राज्य सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।
सेल्फी के चक्कर में आग का गोला बन गई दो लड़कियां
सेल्फी लेने के लिए लोग नए नए कारनामे करते हैं और कई बार उनकी जान आफत में आ जाती है। ऐसा ही कुछ वाकया रूस में हुआ है जहां सेल्फी के चक्कर में दो लडकियां आग का गोला बन गई।
ओलेस्या बेलमासोवा और अनतिसनया किरिलोवा दोनों सेल्फी के लिए पास में खड़ी हुए ट्रेन पर चढ़ गई। उन्हें लगा कि ट्रेन बेकार है और किसी काम की नहीं है, इसलिए दोनों ट्रेन के ऊपर चढ़ गईं। जैसे ही दोनों ऊपर पहुंची एक जोर का झटका लगा और दोनों झटका खाकर नीचे आ गिरी। दोनों बुरी तरह जल चुकी थी और उनके शरीर से धुआं निकल रहा था।
पुलिस के अनुसार दरअसल में वो ट्रेन ट्रैक पर थी जिसमें हजार वॉट का करंट दौड़ रहा था। वहां खड़े एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे के वक्त वो ट्रैक के पास से ही गुजर रहा था। उसने ट्रेन पर चढ़ती लड़कियों से पूछा भी लेकिन तब तक लड़कियां ट्रेन पर चढ़ गई और जोरदार झटके के साथ ट्रैक पर आग गिरी।
ओलेस्या बेलमासोवा और अनतिसनया किरिलोवा दोनों सेल्फी के लिए पास में खड़ी हुए ट्रेन पर चढ़ गई। उन्हें लगा कि ट्रेन बेकार है और किसी काम की नहीं है, इसलिए दोनों ट्रेन के ऊपर चढ़ गईं। जैसे ही दोनों ऊपर पहुंची एक जोर का झटका लगा और दोनों झटका खाकर नीचे आ गिरी। दोनों बुरी तरह जल चुकी थी और उनके शरीर से धुआं निकल रहा था।
पुलिस के अनुसार दरअसल में वो ट्रेन ट्रैक पर थी जिसमें हजार वॉट का करंट दौड़ रहा था। वहां खड़े एक चश्मदीद ने बताया कि हादसे के वक्त वो ट्रैक के पास से ही गुजर रहा था। उसने ट्रेन पर चढ़ती लड़कियों से पूछा भी लेकिन तब तक लड़कियां ट्रेन पर चढ़ गई और जोरदार झटके के साथ ट्रैक पर आग गिरी।
सुहागरात पर दूल्हे को पीट कमरे से उठा ले गए पत्नी
उत्तराखंड के रुड़की में सुहागारात को ही दूल्हे को पीटकर पत्नी को उठा ले जाने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। ऐसा करने वाले कोई दूसरे नहीं बल्कि दूल्हे के ससुराल वाले ही थे।
आवास विकास कॉलोनी निवासी राकेश कुमार पाल ने अपने ससुराल वालों पर सुहागरात को उसके साथ मारपीट करने, सामान लूटने और पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जाम नगर गुजरात में एक कंपनी में काम करने वाले राकेश कुमार के अनुसार 27 मई को उसकी शादी मुधबन नगर, काशीपुर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी के साथ रुड़की स्थित एक होटल में रुका था। सुहागरात में ही उसके ससुर, सास और अन्य रिश्तेदार उसके कमरे में आ गए।
आवास विकास कॉलोनी निवासी राकेश कुमार पाल ने अपने ससुराल वालों पर सुहागरात को उसके साथ मारपीट करने, सामान लूटने और पत्नी का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर कोर्ट में प्रार्थना-पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
जाम नगर गुजरात में एक कंपनी में काम करने वाले राकेश कुमार के अनुसार 27 मई को उसकी शादी मुधबन नगर, काशीपुर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी के साथ रुड़की स्थित एक होटल में रुका था। सुहागरात में ही उसके ससुर, सास और अन्य रिश्तेदार उसके कमरे में आ गए।
दस रुपये के नए नोट से हटा गांधी का नाम व फोटो
लखनऊ। करीब 19 साल के बाद 10 रुपये के नोट से महात्मा गांधी का नाता टूट गया है। आरबीआइ ने नए नोट से फोटो व महात्मा गांधी का नाम हटा दिया। पहले चरण में आरबीआइ ने कुछ नोट जारी किए हैं।
दौरेठा नंबर एक के सोनी एस. इरामत ने 16 मार्च 2013 को आरटीआइ में आरबीआइ और वित्त मंत्रालय से 10 रुपये के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो, उनके नाम तथा केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत संबंधी जानकारी मांगी थी। जवाब न मिलने पर सोनी ने इसकी अपील आयोग में की। आखिर मेहनत रंग लाई और कई मंत्रालयों ने आधी-अधूरी जानकारी दी। इसकी शिकायत सोनी ने राष्ट्रपति से की। लगातार पत्राचार का नतीजा रहा कि वित्त मंत्रालय व आरबीआइ ने यह मान लिया कि उनके पास महात्मा गांधी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। इसके लिए कई बार अफसरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तमाम तरीके के सवाल भी पूछे।
सोनी ने बताया कि 10 रुपये का नोट वर्ष 1996 में जारी हुआ था, तब से नोट पर फोटो व महात्मा गांधी लिखा हुआ है। उनकी मांग थी कि नोट पर महात्मा शब्द लिखना असंवैधानिक है। इसके बदले मोहनदास कर्मचंद गांधी या फिर एमके गांधी लिखा जाना चाहिए। सोनी ने बताया कि आरबीआइ ने नोट से फोटो व नाम हटाने का पत्र भेजा है। नए नोट से फोटो व नाम हटा दिया गया है।
नहीं स्वीकार की थी उपाधि
आरटीआइ में मांगी गई जानकारी से पता चला कि राष्ट्रपिता मोहन दास कर्मचंद गांधी को महात्मा की उपाधि रवींद्रनाथ टैगोर ने दी थी, लेकिन इस उपाधि को राष्ट्रपिता ने स्वीकार करने से इन्कार कर दिया था।
'द ताजमहल' की लगे फोटो
सोनी एस. इरामत का कहना है कि 10 रुपये के नोट पर ताजमहल की फोटो लगे और द ताजमहल लिखा जाए, क्योंकि ताजमहल विश्व के सात अजूबों में शामिल है।
जल्द जारी होंगे दस रुपये के नए नोट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह जल्द गवर्नर रधुराम राजन के हस्ताक्षर वाले 10 रुपये का नोट जारी करेगा।
बैंक ने आज एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इन नोटों की दोनों तरफ रुपये का प्रतीक चिन्ह और दोनों नंबरिंग पैनल्स में इनसेट लेटर यू होगा।
बैंक ने बताया कि इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी 10 रुपये के नोट की ही तरह होगा।
आरबीआई ने यह भी कहा कि पहले जारी 10 रुपये के सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।
बैंक ने आज एक वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि इन नोटों की दोनों तरफ रुपये का प्रतीक चिन्ह और दोनों नंबरिंग पैनल्स में इनसेट लेटर यू होगा।
बैंक ने बताया कि इस नोट का डिजाइन महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी 10 रुपये के नोट की ही तरह होगा।
आरबीआई ने यह भी कहा कि पहले जारी 10 रुपये के सभी नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे।
जानिए, कश्मीर में पाक झंडे लहराने वालों का क्या होगा अंजाम
कश्मीर में आए दिन पाक झंडे लहराने और भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले अलगाववादियों पर केंद्र ने सख्ती की तैयारी कर ली है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन नेताओं पर दर्ज मामलों की राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। राज्य पुलिस ने इस पर काम शुरू कर दिया है। पुलिस रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपेगी और राज्य सरकार केंद्रीय गृह मंत्रालय को।गुपचुप तरीके से बनाई जा रही रिपोर्ट में कई अलगाववादी नेताओं पर अब तक दर्ज हुए मामलों की जानकारी दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार किस थाने में किस धारा के तहत मामला दर्ज हुआ व पुलिस ने क्या कार्रवाई की, यह तमाम तथ्य रिपोर्ट में शामिल किए जा रहे हैं। राज्य सरकार से रिपोर्ट मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय इस पर कोई बड़ा निर्णय लेगा।केंद्रीय कैबिनेट भी इस पर चर्चा� हालांकि, इसके लिए अमरनाथ यात्रा के खत्म होने का इंतजार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सरकार को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी है। इसमें कई अलगाववादियों के नाम दिए गए हैं।इनके खिलाफ जितने भी मामले दर्ज हुए हैं, उसकी पूरी रिपोर्ट बनाकर देने को कहा गया है। इसके तहत पुलिस ने कश्मीर संभाग के कई थानों का रिकार्ड लिया है। शुरूआती तौर पर बनाई जा रही रिपोर्ट में अब तक 50 से अधिक मामले शामिल किए जा चुके हैं।इनमें कई बड़े अलगाववादी नेताओं के नाम शामिल हैं। कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन पर मामले तो दर्ज कर लिए गए, लेकिन आज तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। सिर्फ हालात को देखते हुए घरों में ही नजरबंद किया जाता रहा है।