This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Saturday, 20 June 2015

बैंक का कर्ज, 4 साल और 5 जिंदगियां खत्म...दर्दनाक कहानी

पंजाब बैंक के कर्ज ने एक ही परिवार के एक महिला और 4 पुरूषों समेत पांच लोगों की जिंदगियां निगल लीं।� मामला पंजाब के बठिंडा का है। गांव दूनेवाला के रहने वाले एक किसान परिवार के पांच लोगों की बैंक के कर्ज ने जिंदगियां निगल ली हैं। इनमें से दो की तो बैंक के नोटिस आने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई, जबकि तीन भाइयों ने स्प्रे पी कर खुदकुशी कर ली।इस परिवार में अब सिर्फ एक ही महिला बची है, जो अपने दो छोटे बच्चों के साथ गांव में रहती है और दिहाड़ी करके उनका पालन पोषण कर रही है। उसने प्रशासन से पेंशन की मांग की है। दूनेवाला के इस किसान परिवार में मौत का सिलसिला 2011 में शुरू हुआ। इसके बाद चार साल तक लगातार उक्त परिवार के लोग मौत के आगोश में चलते गए। परिवार की इकलौती बची महिला कुलविंदर कौर (30) ने बताया कि उनके ससुराल वालों के पास चार किला जमीन थी, जिस पर खेती करके घर का गुजारा चलता था। उस जमीन पर उन्होंने रामां के प्राइमरी सहकारी खेतीबाड़ी विकास बैंक से करीब पौने पांच लाख रुपये लोन लिया था। खेतों में फसल को कुदरती नुकसान होने से वे कर्ज वापस नहीं कर पाए। कुछ समय बाद बैंक के आए नोटिस से परेशान उसकी सास की जून 2011 में हार्ट अटैक से मौत हो गई।इसके चार माह बाद फिर जब कुदरती आफत से उनकी खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई तो बैंक को कर्ज न वापस न कर पाने से परेशान उसके जोड़े देवर गुरप्रीत सिंह और गुरजीत सिंह (25) ने स्प्रे पीकर खुदकुशी कर ली। अभी उनकी मौत का दुख भुला नहीं था कि उसका ससुर दर्शन सिंह की भी 2012 कर्जे के चलते परेशान रहने की वजह से हार्ट अटैक से मौत हो गई।कुलविंदर कौर पर उस समय दुखों का पहाड़ और टूट पड़ा जब उसके पति गुरलाभ सिंह (32) ने बैंक से कर्जे संबंधी आ रहे नोटिसों से परेशान होकर इसी वर्ष अप्रैल में खुदकुशी कर ली। अब कुलविंदर कौर अपने दो छोटे बच्चे सुखविंदर कौर (11) और अमृतपाल सिंह (9) के साथ रह रही है। कुलविंदर मनरेगा के तहत दिहाड़ी करके अपना जीवन बसर कर रही है।कुलविंदर कौर ने बताया कि जिला प्रशासन ने अब तक उसकी पेंशन नहीं लगाई और न ही प्रदेश सरकार के किसी नुमाइंदे ने उनकी कोई आर्थिक सहायता की है। दूनेवाला के सरपंच प्रेम सिंह का कहना था कि वे गांव के अन्य लोगों की सहायता से पीड़ित परिवार के साथ खडे़ हैं। उनकी अपने स्तर पर भी सहायता कर रहे हैं। कुलविंदर कौर की जल्द ही पेंशन भी लगवा दी जाएगी।

महिला की मौत पर परिजनों ने काटा जमकर हंगामा

गुड़गांव  बादशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव लोकरी में शुक्रवार को एक महिला की मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी पति समेत सास और ननद के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक डाडावास गांव निवासी रतनलाल की बेटी आशा की शादी 1999 में लोकरी गांव के अजय पुत्र सुखराम के साथ हुई थी। बताया जाता है कि शादी के कुछ सालों बाद ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी। शुक्रवार को अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आशा की मौत हो गई।

मौत की सूचना मिलते ही आशा के परिजन लोकरी गांव पहुंच गए और ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर तक चले हंगामे के बाद बादशाहपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस ने परिजनों पर कार्रवाई का भरोसा जताते हुए शांत किया। घटना के बाद मृतका के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। शुक्रवार शाम को बादशाहपुर थाना में पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर मृतका के पति अजय समेत सास ओमवती और ननद अनिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया।

स्टीफेंस कॉलेज में पीएचडी छात्रा के साथ छेड़छाड़

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज की एक शोध छात्रा ने कॉलेज के कोषाध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन से की थी।

कॉलेज की जांच कमेटी मामले की जांच कर रही थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से मौरिस नगर थाना में इस बाबत शिकायत दी गई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मौरिस नगर थाना पुलिस ने कोषाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक पीड़िता सेंट स्टीफंस कॉलेज में शोध छात्रा है। उसने वर्ष 2014 में कॉलेज प्रशासन से छेड़छाड़ की शिकायत की थी। पीड़िता ने शिकायत में कॉलेज के कोषाध्यक्ष पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी कॉलेज की आंतरिक शिकायत कमेटी को सौंपी थी। आंतरिक शिकायत कमेटी ने इस मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट कॉलेज प्रशासन को सौंप दी।

बृहस्पतिवार को कॉलेज के प्राचार्य की ओर से मौरिस नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई गई। हालांकि कॉलेज की ओर से अभी भी आंतरिक कमेटी से मामले की जांच करवाने की बात कही जा रही है।

संदिग्ध हालात में महिला की मौत, साथी युवक फरार

नोएडा कासना कोतवाली क्षेत्र के ऐच्छर गांव में एक महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। महिला को लेकर आया युवक मौके से फरार हो गया। शव देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला की पहचान नहीं हो पाई है।

ग्रामीणों ने बताया बृहस्पतिवार रात एक बीमार महिला को युवक गोद में उठाकर ले जा रहा था। कुछ दूर चलने पर युवक ने महिला को एक घर के बाहर बने चबूतरे पर लिटाया तो ग्रामीणों ने पूछताछ की।

युवक ने लोगों को बताया कि महिला बीमार है इसलिए वह डॉक्टर को बुलाने जा रहा है। युवक एक डॉक्टर को लेकर लौटा। डॉक्टर ने महिला के पहले ही मौत होने की बात कही। इसके बाद युवक डॉक्टर को छोड़ने के बहाने से गायब हो गया।

काफी देर तक युवक वापस नहीं आया तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कासना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचानामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मगर इससे पहले शिनाख्त कराने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बावजूद महिला की पहचान नहीं हो पाई। कासना पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है अब तो वहीं महिला की पहचान कर सकता है।

गृह मंत्रालय के सचिव के घर लाखों की चोरी

ग़ज़ियाबाद   सेक्टर-19 निवासी गृह मंत्रालय के सचिव के घर की बालकनी की कुंडी काटकर चोरों ने लाखों का माल उड़ा लिया। सचिव परिवार के संग अंडमान और निकोबार गए हैं। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत एसएस रावत सुंदरम खंड के फ्लैट में परिवार के साथ रहते हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष योगेश कौशिक ने बताया कि एसएस रावत का कुछ दिन पहले ट्रांसफर हुआ है।

वह परिवार के साथ दो दिन पहले ही अंडमान गए हैं। बृहस्पतिवार सुबह पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उनकी बालकनी का दरवाजा खुला देखा, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।

पड़ोसियों ने घर की चाभी लेकर फ्लैट खोला� तो अंदर सारा सामान बिखरा था। चोर बेडरूम की सेफ तोड़कर ज्वेलरी और अन्य सामान ले गए थे। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के अनुसार सचिव और उनके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

उनके आने के बाद ही चोरी हुई रकम का पता चल सकेगी। एसएचओ गोरखनाथ यादव ने बताया कि बालकनी के दरवाजे की कुंडी काटकर चोर अंदर घुसे हैं। घर से लाखों का माल चोरी हुआ है।

खास ट्रिक: iPhone चुराकर चोरों ने पूछा लॉक कोड

इंदिरापुरम में मोबाइल चुराने के बाद अब चोरों ने आई फोन का लॉक खोलने के लिए नई ट्रिक इस्तेमाल की है। शक्ति खंड निवासी महिला के दूसरे नंबर पर कॉल कर लुटेरों ने कॉल सेंटर कर्मी बनकर लॉक कोड पूछा।

हालांकि महिला उनकी चालबाजी समझ गई और लॉक कोड नहीं बताया है। महिला ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है।

शक्ति खंड-4 निवासी अंजू सिंह पति वीरेंद्र सिंह के साथ रहती हैं। अंजू ने बताया कि नौ जून को हर्षा मॉल चौराहे के पास से बाइक सवार दो बदमाश उनका आई फोन लूट कर ले गए थे।पुलिस फोन को सर्विलांस पर लगाकर बदमाशों की तलाश में जुटी थी। इस बीच बुधवार को बदमाशों ने एप्पल कॉल सेंटर कर्मी बनकर महिला के दूसरे नंबर पर कॉल किया।

महिला के अनुसार बदमाशों ने उनसे अंग्रेजी में बात की और बताया कि दो युवक उनका मोबाइल बेचने आए हैं। अगर यह मोबाइल चोरी हुआ है तो उसका लॉक कोड बताकर वेरीफाई करें।

महिला बदमाशों की चालबाजी समझ गई और उन्हें कोड नंबर नहीं बताया। इसके बाद उनके भाई ने जब बदमाशों के नंबर पर कॉल किया तो वह नंबर बंद था।हिला ने बृहस्पतिवार को थाना इंदिरापुरम पहुंचकर शिकायत दी। उधर, शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने महिला को लॉक कोड बदमाशों को बताने की नसीहत दे डाली।

सर्विलांस टीम ने उन्हें कहा कि लॉक खुलने के बाद ही वे मोबाइल का प्रयोग करेंगे, जिसके बाद पुलिस उन्हें दबोच लेगी। एसएचओ गोरखनाथ यादव ने बताया कि सर्विलांस टीम बदमाशों को पकड़ने के बेहद करीब है।

पुलिस चेकिंग में पकड़े जाने पर महिला कार लॉक कर ढाई घंटे म्यूजिक सुनती रही मुंबईः नशे में धुत महिला ने किया जमकर हंगामा, ढाई घंटे पुलिस रही परेशान

मुंबई. पुलिस चेकिंग में पकड़े जाने पर सोमवार देर रात एक महिला ने खुद को ढाई घंटे तक कार में कैद कर लिया। इस हाई प्रोफाइल महिला ने रात भर मुंबई पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने जब कार की खिड़की का कांच तोड़कर उसे बाहर निकाला तो आरोपी महिला पुलिसवालों पर ही टूट पड़ी और बदसलूकी पर उतर आई। मुंबई पुलिस शराब पीकर ड्राइविंग करने वालों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान महिला का टेस्ट किया गया, जिसमें शराब पीकर कार चलाने की पुष्टि हुई। इसके बाद महिला ने खुद को कार में लॉक कर लिया और तेज आवाज में म्यूजिक सुनने लगी।
पुलिस के पकड़ते ही शुरू कर दिया हंगामा

पुलिस ने बताया कि मुंबई के बांद्रा इलाके में कार सवार एक महिला को ड्रंकन ड्राइविंग के शक में चेकिंग के लिए रोका गया था। टेस्ट में महिला के शराब पीने की बात सामने आई तो उसने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप है कि महिला ने पुलिस अधिकारियों के साथ बदसलूकी की और अपना रसूख दिखाते हुए वहां मौजूद अधिकारियों को धमकी भी दी।
ढाई घंटे तक कार में खुद को किया लॉक, सुनती रही म्यूजिक
ढाई घंटे तक पुलिस महिला के बाहर आने का इंतजार करती रही। इसके बाद कार के एक गेट का कांच तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। पुलिस को कार में सिगरेट के पैकेट और शराब के खाली गिलास मिले हैं। कार से बाहर निकाले जाने पर कुछ मीडियाकर्मी उसका वीडियो बनाने लगे तो आरोपी महिला उन पर भी टूट पड़ी। हालांकि, बाद में जुर्माना लगा और कार जब्त करके पुलिस ने महिला को छोड़ दिया। बता दें कि पिछले दिनों इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज की वाइस प्रेसिडेंट (लीगल) जानह्वी गडकर ने शराब के नशे में अपनी ऑडी कार से टैक्सी में टक्कर मारी थी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। उस दौरान भी गडकर ने जमकर हंगामा किया था और मौके से भागने के लिए घूस ऑफर की थी।