This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Wednesday, 15 July 2015

हीरोइन बनाने का झांसा देकर 50 हजार में बेंचते थे लड़कियां

लोनी कोतवाली पुलिस की ऑपरेशन स्माइल टीम ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग के एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो 50 हजार रुपये में नाबालिग लड़कियों को हीरोइन बनाने का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलता था।

शादी और घरेलू काम के लिए बेचता था। तीन तस्करों को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गैंग की एक महिला फरार है। इनके चंगुल से चार लड़कियों को छुड़ाया। तस्कर लड़कियों को दिल्ली रेलवे स्टेशन से काम दिलाने का झांसा देकर लाए थे।

इनमें से 17 साल की किशोरी लोनी की है, जिसने बेचे जाने की भनक लगने पर घर फोन कर दिया था। इसके बाद पुलिस तस्करों तक पहुंची। ये गिरोह अब तक 40 से ज्यादा लड़कियां बेच चुका है।सीओ द्वितीय कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीतापुरी पार्ट-1 स्थित एक मकान से राजू चौधरी, अजय कुमार, राजन को गिरफ्तार किया है।

अजय कुमार, राजन कुमार दरभंगा और राजू चौधरी मुजफ्फरपुर बिहार का रहने वाला है। तीनों दिल्ली में रहते हैं। मकान की तलाशी में 14, 15, 17 वर्षीय किशोरी और 20 वर्षीय युवती मिली।

इनमें से लोनी निवासी किशोरी के अलावा बाकी दो किशोरी और एक युवती झारखंड की रहने वाली हैं। इनमें बेचकर देह व्यापार में धकेलने की फिराक में थे।तस्कर डांस पार्टी, क्षेत्रीय सीडी फिल्मों में हीरोइन, घरों में काम आदि दिलाने का लालच दिया जाता था। जिसके बाद देह व्यापार में धकेल दिया जाता था।

सीओ ने बताया कि इस गैंग के निशाने पर घर से भागी लड़कियां होती थीं, जिन्हें ये सब्जबाग दिखाकर चंगुल में फंसा लेते थे। ज्यादतर इनके चंगुल में बिहार,झारखंड और पूर्वी यूपी की लड़कियां आती थीं।

ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इस मामले का खुलासा बॉलीवुड फिल्म ‘मर्दानी’ के स्टाइल में हुआ। लोनी एसएचओ ने बताया कि एक किशोरी पिता की डांट से नाराज होकर सात जुलाई को घर से भाग गई थी।पिता ने लोनी पुलिस को इसकी शिकायत दी थी और ऑपरेशन स्माइल के तहत इनकी खोजबीन शुरू की गई। सोमवार की देर शाम किशोरी के पिता ने पुलिस को सूचना दी कि बेटी का फोन आया था और कुछ लोग उसे बेचने वाले हैं।

जिस नंबर से किशोरी ने पिता को फोन किया था, पुलिस ने उस नंबर को ट्रेस किया। यह फोन नंबर पकड़े गए एक बदमाश का ही था, जिससे किशोरी ने मौका देखकर परिवार को कॉल किया था।

इसके बाद दिल्ली स्थित सीतापुरी पार्ट-1 स्थित एक मकान में मंगलवार सुबह दबिश दी गई।सीओ द्वितीय ने बताया कि गिरोह के सदस्य दिल्ली, गाजियाबाद, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों के रेलवे स्टेशनों के पास मौजूद रहते हैं। स्टेशन पर ये लोग उन किशोरियों को ट्रेस करते हैं,जो कि प्रेम प्रसंग, नौकरी या फिर परिजनों से क्षुब्ध होकर घर से भागी हुई होती हैं। इन लड़कियों को नौकरी दिलाने, फिल्मों में काम दिलवाने, हीरोइन बनाने का झांसा देकर गिरोह के सदस्य दिल्ली ले आते हैं।

दिल्ली में एक युवक को ये लड़कियां सौंपी जाती थी, वह युवक किशोरियों को अपने साथ कुछ दिन रखता। सहानुभूति दिखाकर उन्हें अपने विश्वास में लेता था और इसके बाद दंपति के पास काम दिलवाने के बहाने ले जाता था,जो कि किशोरियों का सौदा करते थे।

पुलिस ने बताया कि झारखंड की रहने वाली 20 वर्षीय युवती ने बदमाशों के कहने पर मिनी स्कर्ट पहनने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद बदमाशों ने उसके साथ मारपीट भी की थी। लोनी पुलिस की गिरफ्त में लड़कियों को देहव्यापार के लिए बेचने वाले आरोपी।

आने-जाने वालों से पूछ रही एलआईयू ‘ हू आर यू ’

गाजियाबाद आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर पर रेप का केस कराने वाली महिला के घर पर खुफिया तंत्र की निगाहें लगी हैं। मामला अब सपा सुप्रीमो से जुड़ता जा रहा है। 

ऐसे में आरोप लगाने वाले परिवार के यहां आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है। आसपास के लोगों के अनुसार एलआईयू लगातार यहां नजर रखे हुए हैं।

मुलायम सिंह यादव केकथित रूप से आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को धमकाने और इसके तत्काल बाद अमिताभ ठाकुर के खिलाफ रेप का अभियोग दर्ज होने का मामला आपस में जुड़ता जा रहा है। 

रेप का आरोप लगाने वाली महिला के परिवार के सपा से जुड़ा होने के बाद हालात बदल गए हैं। ऐसे में प्रशासन ने महिला के परिवार की सुरक्षा और निगरानी शुरू कर दी है।

महिला के परिवार से मिलने वालों का तांता लगा है। इनमें कई राजनीतिक दलों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हैं। कुछ लोगों का मानना है कि अमिताभ ठाकुर को काबू करने के लिए महिला को मोहरा बनाया गया है।

ऐसे में महिला से मिलकर कुछ लोग इसका खुलासा कराना चाहते हैं तो सपा के नेता इसको दबाने में लगे हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने इंद्रगढ़ी क्षेत्र में महिला के निवास वाली कालोनी में निगरानी बढ़ा दी है। 

यहां आने-जाने वालों की निगरानी एलआईयू कर रही है। अन्य राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से भी एलआईयू पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो सपा संगठन की ओर से कुछ महिला कार्यकर्ताओं को भी इस क्षेत्र में लगाया गया है।

मुंबई की फिल्‍म एक्‍ट्रेस के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप!


औरंगाबाद। मराठी फिल्मों में छोटे-मोटे रोल करने वाली एक अभिनेत्री से पांच लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में फिल्म निर्माता गोविंद चितलांगे को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी अब भी गिरफ्त से दूर हैं। औरंगाबाद अपराध शाखा (ग्रामीण) के इंस्पेक्टर कंचन कुमार छाते ने बताया कि मुंबई निवासी अभिनेत्री यहां के अंबड़ गांव में दो महीने से मराठी फिल्म 'लाहनपन' की शूटिंग कर रही थी। रविवार को वह फिल्म निर्माता से अपना पारिश्रमिक लेने आई थी, तभी यह घटना हुई। 

गुड़गांव में सरेआम गैंगस्टर पर फायरिंग

गुड़गांव (15 जुलाई): गुड़गांव में दिनदाहड़े एक कार पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने गैंगेस्टर राकेश पर फायरिंग की है।
फायरिंग के दौरान गोली लगने के बाद कार एक ऑटो पर पलट गई। बता दें कि गैंगेस्टर राकेश कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर निकला है।

पाकिस्तान को राजनाथ का करारा जवाब

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने की पहल के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के बेतुके बोल का करारा जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया है कि यदि कश्मीर में सीमा पर किसी भी तरह का सीजफायर उल्लंघन होता है, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा।
अजीज ने सोमवार को कश्मीर में अलगावादियों को नैतिक, आर्थिक और कूटनीतिक समर्थन जारी रखने का ऐलान किया था। सरताज अजीज के बयान के दूसरे ही दिन कश्मीर में सुरक्षा के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में राजनाथ सिंह ने सख्त तेवर दिखाया। इसके पहले भी राजनाथ सिंह सेना और बीएसएफ को पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी का करार जबाव देने की खुली छूट का ऐलान कर चुके हैं। भारत की ओर से की गई जवाबी गोलीबारी से बिफरा पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र तक गुहार लगा चुका है।
गौरतलब है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की बातचीत और उसके बाद जारी साझा वक्तव्य से पलटते हुए पाकिस्तान ने कश्मीर के मुद्दे को शामिल किए बिना भारत के साथ किसी भी तरह की बातचीत से इन्कार किया था। इसके जरिए पाकिस्तान दुनिया के सामने कश्मीर को विवादित क्षेत्र साबित करना चाहता है। लेकिन राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की इस कूटनीतिक चाल की हवा निकाल दी है।
मोदी-शरीफ के बीच बनी सहमति के अनुसार दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के साथ-साथ पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के महानिदेशकों की बैठक होनी है। मोदी सरकार ने साफ कर दिया कि उफा में तय मुद्दों के आधार पर ही दोनों देशों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू होगा।

Tuesday, 14 July 2015

अरशद वारसी ने की ‘‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’’ की मेजबानी

मुंबई/नई दिल्ली: अभिनेता अरशद वारसी ने ‘‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’’ के आगामी एपिसोड की मेजबानी की है क्योंकि शो के मूल प्रस्तोता कपिल शर्मा अभी चोट से उबर रहे हैं.

‘‘गुड्डू रंगीला’’ स्टार ने मेजबानी की खबर को माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर साझा किया जिसमें अजय देवगन, श्रिया सरन और तब्बू को अपनी फिल्म ‘‘दृश्यम’’ का प्रचार करते हुए दिखाया गया है.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है ‘‘अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन के साथ कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में शानदार समय बिताया..मैं ने शो की मेजबानी की है, आशा है कि आप पसंद करेंगे.’’

रक्षा बंधन पर महिलाओं को यह खास तोहफा देगी मोदी सरकार

नई दिल्ली (14 जुलाई):बीजेपी रक्षा बंधन के मौके पर खासतौर पर महिलाओं के लिए एक खास तोहफा लेकर आने की तैयारी में है। बीजेपी के सभी कार्यकर्ता, एमपी, एमएलए अपनी बहनों को प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना (PMBSY) गिफ्ट के तौर पर देंगे।
पार्टी के कार्यकर्ताओं से यह भी कहा गया है कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा महिलाओं से राखी बंधवाते हुए उन्हें बतौर गिफ्ट यह लाइफ इंश्योरेंस कवर देना चाहिए।
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश पर पार्टी इस दिशा में गंभीरता से कदम उठाने जा रही है। कैंपेन का मकसद 5 करोड़ महिलाओं को प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के दायरे में लाना है। बिहार और यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इससे पार्टी को काफी फायदा हो सकता है gs