Friday, 11 September 2015
बर्थडे पर डायरेक्टर नीरज पांडे से अक्षय को मिला यह खास तोहफा
मुंबई(11 सितंबर):एक्टर अक्षय कुमार को 9 सितम्बर को उनके जन्मदिन के मौके पर डायरेक्टर नीरज पांडे की तरफ से एक ख़ास तोहफा मिला है। आपको बता दें कि नीरज ने अक्षय के साथ 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं और अब नीरज उनके साथ तीसरी फिल्म करने जा रहे हैं। जिसकी उन्होंने एनाउंसमेंट भी कर दी है।
नीरज और अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘रुस्तम’ होगा। जोकि एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म होगी इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज़ भी डिसाइड हो गई है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रुस्तम 2016 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज़ होगी।
महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद अब इन राज्यों में लगा मीट पर बैन
नई दिल्ली(11 सितंबर): मुंबई, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में मीट को बैन किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी इसकी खरीद फरोख्त पर बैन लग गया है। बता दें जैन धर्म के त्योहार की वजह से मीट की खरीद-फरोख्त पर बैन लगा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने मांस की खरीद-फरोख्त पर 9 दिनों का बैन लगाया है। जैन समुदाय के पर्युषण पर्व और गणेश चतुर्थी को देखते हुए प्रदेश में 10 से 18 सितम्बर तक जानवरों को काटने और मांस बेचने और खरीदने पर बैन लगाया गया है। इससे पहले, रायपुर नगर निगम ने भी 8 सितंबर को शहर में 10 से 17 सितम्बर तक मांस-मटन की बिक्री पर बैन लगाया था।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 17 सितंबर को शहर में जैनों के त्योहार की वजह से नॉन वेज फूड की खरीद-फरोख्त पर बैन रहेगा। यह आदेश सीआरपीसी के सेक्शन 144 के तहत जारी किया गया है। यह बैन होटल, मीट शॉप्स और नॉन वेज परोसने वाली हर जगह पर लागू होगा।
डॉक्टर ने गर्भवती महिला से की छेड़खानी
नई दिल्ली (11 सितंबर): दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ छेड़खानी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की पहचान फकीरद्दीन (45) के रूप में हुई है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है।
फकीरद्दीन का दावा है कि वह बाल चिकित्सा में विशेषज्ञता के साथ एक मेडिकल प्रैक्टिसनर है और संगम विहार के आई ब्लॉक में उसका चिकित्सालय है। डॉक्टर की पत्नी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ होने का दावा करती है और उसी स्थान पर क्लीनिक चलाती है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर की है जब गर्भवती महिला अपने बच्चे के साथ फकीरद्दीन की पत्नी के पास नियमित जांच के लिए आई थी।
पुलिस ने बताया अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में कथित तौर पर डॉक्टर ने महिला को जांच के लिए राजी किया और बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस ने बताया अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में कथित तौर पर डॉक्टर ने महिला को जांच के लिए राजी किया और बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की।
देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करेंगे हॉलीवुड स्टार वेस्ले स्निप्स
नई दिल्ली (10 सितंबर):'ब्लेड' सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले हॉलीवुड एक्सन स्टार वेस्ले स्निप्स इन दिनों 'देशी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा से काफी इंप्रेस्ड हैं। ऐसी खबर आ रही है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ काम भी करना चाहते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में स्निप्स ने इस बात को स्वीकार किया कि वह प्रियंका से काफी इंप्रेस्ड हैं। स्निप्स करीब एक दशक के बाद अपने शो 'द प्लेयर' के साथ टीवी की दुनिया में वापस कदम रख रहे हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह टीवी शो क्वांटिको की होर्डिंग्स देखने के बाद एक एक्शन फ्लिक में किसी भारतीय एक्ट्रेस को लीड रोल में रखना चाहते हैं। इस तरह से उन्होंने प्रियंका के साथ काम करने के संकेत दे दिए हैं।
फिलहाल प्रियंका क्वांटिको में एफबीआई रिक्रूट एलेक्स पारिश का रोल निभाते हुए दिखाई देगीं। इसके अलावा बॉलिबुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म बाजीराव मस्तानी में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाली हैं।
Thursday, 10 September 2015
सनी लियोनी के समर्थन में उतरा यह बॉलिवुड एक्टर कहा..
मुंबई(10 सितंबर):हाल ही में एक नेता द्वारा दिए गए बयान के बाद सनी लियोनी का कंडोम का ऐड काफी विवादों में रहा है। हर कोई सनी लियोनी पर निशाना साध रहा था ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने उनका साथ दिया। अर्जुन ने सनी लियोन के खिलाफ बोलने वाले लोगों की सारी स्टेटमेंट को बेकार कहने के साथ उन को खरी-खोटी सुनाई है।
उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर उन्हें कभी 'कंडोम' को प्रोमोट करने का मौका मिलेगा तो वो भी इसकी प्रमोशन जमकर करेंगे। इसके साथ ही अर्जुन ने अपने दोस्त रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की है जो 'कंडोम' को प्रोमोट कर रहे है।
खैर बॉलीवुड में एक्टर्स विवादित इशू पर बोलने से बचते रहते है लेकिन हमारे बॉलीवुड के यंगस्टर अर्जुन कपूर ने खुलेआम सनी लियोन का समर्थन किया है।
सुंदर नहीं फिर भी बनाया विधान पार्षद'
एक कार्यक्रम में महिला विंग को संबोधित कर रहे मुलायम ने कहा कि उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ता उनका नाम लेने से कतराते हैं जबकि उनकी तारीफ प्रधानमंत्री मोदी से लेकर महानायक अमिताभ बच्चन तक कर चुके हैं। मुलायम ने कहा कि पीएम मोदी मुझे देश का सबसे बुद्धिमान नेता बता चुके हैं जबिक हमारी ही पार्टी के कार्यकर्त्ता मेरा नाम नहीं लेते हैं।
एक्टर धर्मेद ने अपने पर बने रेस्ट्रोबार के बारे में E24 से की खास बात
नई दिल्ली(10 सितंबर): बॉलिवुड के ही-मैन कहे जाने वाले लेजेंडरी एक्टर धर्मेद्र ने बुधवार को देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में 'गरम धरम, ढाबा ते ठेका' का उद्घाटन किया। जी हां, दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में ऐसा रेस्ट्रोबार खुला है जो फिल्म एक्टर धर्मेंद्र की फिल्मों से इंस्पायर है।
आपको बता दें कि यह पहला ऐसा आउटलेट है जो दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शुरू हुआ है। रेस्टोरेंट में गेट पर ही धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर सजा हुआ है। जो इस बात का सबूत है कि अंदर जाने पर आपको कैसा माहौल मिलेगा।
आपको बता दें कि यह पहला ऐसा आउटलेट है जो दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में शुरू हुआ है। रेस्टोरेंट में गेट पर ही धर्मेंद्र की फिल्मों के पोस्टर सजा हुआ है। जो इस बात का सबूत है कि अंदर जाने पर आपको कैसा माहौल मिलेगा।