Saturday, 20 June 2015
'बाहुबली' का फर्स्ट लुक देख अमिताभ ने कहा, काश मैं भी होता फिल्म का हिस्सा
नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' का फर्स्ट लुक देखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन चकित हैं. उनका मानना है कि फिल्म में दर्शाए गए कुछ एक्शन दृश्यों को सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही देखा जा सकता है.उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी होती, यदि वह भी इस फिल्म का हिस्सा होते. 'बाहुबली' के अभिनेता राणा डग्गुबाती के साथ वीडियो चैट में अमिताभ ने कहा कि वह इस तरह के बेहतरीन दृश्यों को देखकर चकित और हैरान हैं.
उन्होंने कहा, "राणा, तुम्हारे द्वारा दिखाए गए बाहुबली के पहले लुक को देखकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं हैरान हूं कि तुम इस तरह के दृश्य कर पाए."
बिग बी ने कहा, "तुम राजामौली के साथ काम कर रहे हो. वह काफी प्रतिभाशाली हैं. तुमने इस तरह का काम किया, यह अकल्पनीय है." फिल्म में प्रभाष वर्मा, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म 10 जुलाई को रिलीज होगी.
अमिताभ ने प्रशंसकों संग ली सेल्फी
अमिताभ बच्चन ने अपने प्रशंसकों के साथ यहां सेल्फी ली, जिससे उनके प्रशंसक खुश दिखे. मौका था बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन एलजी जी4 के लांच का. शुक्रवार को यह लांच किया गया, जिस अवसर पर अमिताभ ने प्रशंसकों संग सेल्फी ली.
अमिताभ ने इस फोन की खासियत के बारे में बताया, जिसकी कीमत बाजार में 50,000 रुपये है.
उन्होंने कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस नए और बेहतरीन स्मार्टफोन के बारे में बताने का अवसर प्राप्त हुआ है. यह फोन कंपनी के उस वादे को पूरा करने के लिए दिन-रात की गई मेहनत का नतीजा है, जिसमें उसने फोन की गुणवत्ता में नवीनता लाने की बात कही थी."
इस अवसर पर मंच पर मौजूद अमिताभ ने अपने कई प्रशंसकों के साथ सेल्फी ली. फोन जीतने वाले कई भाग्यशाली विजेताओं ने भी महानायक के साथ सेल्फी ली.
धौनी पर सख्त हुआ बीसीसीआइ, हितों के टकराव मामले में जांच
नई दिल्ली। ताजा खबरों के मुताबिक बीसीसीआइ भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के खिलाफ कथित हितों के टकराव मामले में जांच कर रही है। धौनी के रिती स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी में हिस्सेदारी की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि रिती स्पोर्ट्स धौनी, सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से जुड़ी हुई है और आइपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स की मार्केटिंग को भी देखती है। ये कंपनी धौनी के दोस्त अरुण पांडे द्वारा शुरू की गई थी और बताया जा रहा है कि धौनी के भी इस कंपनी में 15 फीसदी की हिस्सेदारी है। खबरों की मानें तो बीसीसीआइ ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है जिसमें नए बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया भी शामिल हैं। यही जांच समिति धौनी की भूमिका की जांच करेगी। क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें इससे पहले 2013 में रिती स्पोर्ट्स कंपनी इस मामले में अपनी सफाई के साथ सामने आई थी और उसने कहा था कि धौनी की कंपनी में कोई हिस्सेेदारी नहीं है हालांकि फिर भी बीसीसीआइ जांच में जुटी है। कंपनी का कहना था कि कुछ समय के लिए ही धौनी की कंपनी में थोड़ी हिस्सेदारी थी जो बाद में खत्म हो गई।
पिता ने शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो पांचवी के छात्र ने चाकू से किया हमला
इंदौर। पांचवीं का छात्र दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना चाहता था। पिता ने रुपए देने से इंकार कर दिया। जिद की तो पिता ने चांटा मार दिया। गुस्से में छात्र घर से चाकू लेकर निकला और तीन स्कूली दोस्तों को बुला लिया। चारों ने रास्ते में खड़े एक किशोर पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायल की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया। घटना छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के राजमोहल्ला की है। दोपहर करीब एक बजे अज्ञात चार बच्चों ने 16 वर्षीय देवकरण वर्मा निवासी सागर को चाकू मार दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की और चारों को गिरफ्तार किया। एक छात्र ने पुलिस को बताया उसने पिता को सबक सिखाने के लिए चाकूबाजी की। टीआई आरडी कानवा के मुताबिक मुख्य आरोपी 16 वर्षीय पांचवीं का छात्र है। उसने पूछताछ में बताया मैं दोस्तों के साथ शराब पार्टी करना चाहता था। पिता जितेंद्र चौहान से रुपए मांगे तो डांट दिया। जिद करने पर चांटे जड़ दिए। मुझे गुस्सा आया और घर से चाकू लेकर निकल गया। मन में उन्हें सबक सिखाने की ठान ली। कॉलोनी में रहने वाले दोस्त (तीसरी, चौथी और पांचवीं के छात्रों) को बुलाया। उन्हें घटना के बारे में बताया। मैंने कहा- आज किसी को चाकू मारकर जेल चलाना है। दोस्त भी तैयार हो गए। एक जगह बैठकर साजिश रची और जेब में चाकू लेकर निकल गए। छात्रों ने बताया चारों के मन में गुस्सा था। बस किसी भी कीमत पर जेल जाना चाहते थे। हम चाकू लेकर निकल गए। राजमोहल्ला (लकड़ी की टाल के पास) फल के ठेले पर देवकरण (16) आम खरीदते नजर आया। मैंने उसे पकड़ लिया। 10 वर्षीय तीसरी के छात्र ने जेब से चाकू निकाला और देवकरण पर हमला कर दिया। टीआई के मुताबिक घटना के बाद छात्र घर में छिप गए थे। मौजूद लोगों से मिली जानकारी के आधार पर शाम पांच बजे एक छात्र को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने तीन साथियों के नाम भी कबूल लिए। पुलिस दबिश दी और सभी को दबोच लिया।
पिथौरागढ़ से दिल्ली आ रही बस का एक्सीडेंट, 10 मरे
नई दिल्ली (20 जून)उत्तराखंड के अल्मोड़ा से सड़क हादसे की खबर है। पिथौरागढ़ से दिल्ली आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 10 लोगों की मौत हो गई।
घटना अल्मोड़ा के पास धियाडी गांव के पास की है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बचाव टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
तो क्या कैंसर की वजह से दिव्यांका छोड़ देंगी ये सीरियल?
मुंबई। काफी समय से चर्चा चल रही है कि स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बते' में लीप आने वाला है और इसकी कहानी एक नया मोड़ लेने वाली है, मगर इन सबके बीच, एक दुखद खबर भी सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस सीरियल की 'जान' यानी ईशिता भल्ला के नाम से घर-घर में मशहूर हो चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी अब इसका हिस्सा नहीं रहेंगी। गोविंदा की बेटी टीना पर है ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी जी हां, इस सीरियल में दिखाया जाएगा कि ईशिता कैंसर से पीडि़त हैं और जैसे ही परिवार वालों को इस बारे में पता चलेगा, इसकी कहानी में एक नया मोड़ आ जाएगा। एक सूत्र के मुताबिक, 'अचानक इस बात का खुलासा होगा कि ईशिता को कैंसर है। परिवार वाले भी इससे सकते में आ जायेंगे। हालांकि फिलहाल ईशिता के किरदार को मरते हुए नही दिखाया गया है।' जानें, करीना की नजर में कौन है 'बजरंगी भाईजान' का असली स्टार आपको बता दें कि इस सीरियल में दिव्यांका त्रिपाठी ने एक साउथ इंडियन महिला ईशिता भल्ला की भूमिका निभाई है, जिसकी शादी पंजाबी लड़के रमन भल्ला (करण पटेल) के साथ हो जाती है। दोनों की रोमांटिक जोड़ी को दर्शक खासा पसंद करते हैं। जल्द दोनों के बीच इंटिमेट सीन भी दिखाया जाएगा। खैर, अब देखना है कि क्या सचमुच में दिव्यांका त्रिपाठी इस सीरियल को अलविदा कहती हैं या फिर कुछ और ही सच सामने आता है।
सुंदर बनाने के लिए मां ने बेटी को खिला दिये कीडें
हर मां के लिए उसके बच्चे अनमोल होते हैं और उनकी खुशी के लिए वो कुछ भी कर सकती है। लेकिन क्या कोई ऐसी मां भी आपने देखी है जो बेटी के साथ इतनी क्रूरता से पेश आये।
जी हां, अमेरिका में ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामना आया जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। सूत्रों के अनुसार लड़की के पेट में जब दर्द हुआ तो वो डॉक्टर के पास पहुंची उसकी जांच करने पर जब दर्द की वजह पता चली तो डॉक्टर भी हैरान हो गए।
लड़की ने बताया कि उसे कीड़े खिलाए गये थे। उसकी मां चाहती थी कि बेटी सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले, इसके लिए उसका वजन कम करने के लिए मां ने उसे कीड़े खिलाने शुरु कर दिए। जांच के दौरान पता चला कि उसके पेट में कीड़े भर पड़े थे और उसकी आंत सूजकर मोटी हो गयी थी।
लड़की ने बताया कि उसकी मां ने मेक्सिको में टेपवर्म्स के अंडे खरीदे थे और वजन कम करने के लिए बेटी को जबरन खिलाए थे। जब बात सबको पता चली तब महिला अपनी बेटी से माफी मांगने लगी।
अनुठी मिसाल: आठ बार के सांसद की मास्टरनी बेटी बेच रही है आम
आठ बार सांसद और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर रह चुके कड़िया मुंडा की बेटी चंद्रावती सारू पेशे से शिक्षिका हैं. बगीचे में जरूरत से ज्यादा आम हुए हैं तो उन्हें सड़क किनारे बैठकर बेचने में यह बात आड़े नहीं आई कि वे झारखंड के बड़े नेता की बेटी हैं.
आठ बार सांसद, चार बार केंद्रीय मंत्री और दो बार विधायक रहे करिया का जीवन आज के राजनेताओं के लिए एक मिसाल है. व्यक्तिगत जीवन बिल्कुल वैसा ही जैसा अब से चार दशक पहले था, जब वह पहली बार सांसद चुने गए थे.
आदिवासियों के झारखंड के संसद में अकेले प्रतिनिधि हैं. आज भी गांव आते हैं तो वैसे ही खेतों में हल-कुदाल चलाते हैं, तालाब में नहाते हैं. अपने पिता के ही नक्श ए कदम पर चलती चन्द्रावती का कहना है कि वे आम बिक्री से जो पैसा आता है उससे जरूरतमन्द लोगों की मदद करती हैं.
नक्सली हिंसा के लिए देश के सबसे खतरनाक खूंटी जिले में नक्सलवाद का दंश सबसे अधिक खूंटी की युवा पीढ़ी ही झेल रही है, यही वजह है कि चंद्रावती अपने इस प्रयास को बहुत आगे तक बढ़ाना चाहती है. उनका कहना है की आज की पीढ़ी को सन्देश देना है कि जो खेती करने से शरमाते है उनको प्रेरणा मिलेगी.
आज के दौर में जहां युवा पीढ़ी खेती से किनारा कर शहरों की तरफ अपना रुख करने में लगे है, वहीं चंद्रावती सारू करिया मुंडा की बेटी होने के बावजूद अपने परम्परिक वजूद को बचाने में लगी हुई है.