This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, 28 June 2015

सेना भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा, ट्रेनिंग से रोके गए 27 युवक

बरेली। सेना भर्ती बोर्ड बरेली ने बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों के सहारे घुसपैठ करने वाले 27 युवकों को ट्रेनिंग पर भेजने से रोककर वैकेंसी सरेंडर करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इनके फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों को अलग-अलग जिले व प्रदेश से आदेश गुर्जर गैंग ने तैयार कराया है।
भारतीय सेना में घुसपैठ कराने की कोशिश में जुटे आदेश गुर्जर गैंग का एक और फर्जीवाड़ा सामने आया है। मूल निवास, चरित्र और जाति प्रमाण पत्र के साथ-साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र भी फर्जी बनवाने शुरू कर दिए गए हैं। गैंग के सदस्यों ने 27 युवकों को फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों से सेना भर्ती में शामिल करा दिया।
ये युवक सात जनवरी, 2015 से फतेहगढ़ में आयोजित भर्ती में शामिल हुए थे। भर्ती की तीनों परीक्षाएं पास करने वाले युवकों का रिजल्ट 20 मई को आया। इसमें ये सभी पास थे। इसलिए ट्रेनिंग पर भेजने को बुलाया गया था, लेकिन उनके पहुंचते ही फर्जी शैक्षिक प्रमाण-पत्रों का खुलासा हो गया। इस पर इन्हें ट्रेनिंग से रोक दिया गया है।
सेना भर्ती बोर्ड बरेली के निदेशक कर्नल राजीव दीक्षित का कहना है कि 27 युवकों के शैक्षणिक प्रमाण संदिग्ध हैं, जो दूसरे प्रदेश-जिलों से बने हैं। युवकों को खुद भी शिक्षण संस्थान का नाम मालूम नहीं हैं। इसलिए ट्रेनिंग से रोक दिया गया। इस मामले में जांच चल रही है।

हवा से अचानक बरसी आग, 500 झुलसे

ताइवान के बाली जिले में सालाना होने वाले एक समारोह में शामिल होने आए लोगों को एकाएक आग का सामना करना पड़ा। बाली के फारमोसा वॉटर पार्क में हर साल कलर एशिया डे के नाम से एक कार्यक्रम होता है जिसमें बड़ी संख्या में युवा शामिल होते हैं। 

इस समारोह में पानी में घुलने वाले रंगो के साथ खेला जाता है। ये रंगो का खेल जारी था कि तभी अचानक 8:30 पर किसी ने मुख्य स्टेज के पास पाउडर स्प्रे छोड़ा जिससे आसपास खड़े सभी लोगों में भगदड़ मच गई। 

स्प्रे की वजह से हवा में आग लग गई जिससे काफी लोग उसकी चपेट में आए और बुरी तरह झुलस गए। 200 से ज्यादा की संख्या में लोग घायल हुए हैं जिसमें 80 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हैं। इन सभी लोगों के शरीर 40 प्रतिशत से ज्यादा आग की चपेट में आ गए हैं।अग्निशमन विभाग का कहना है कि एक पाउडर स्प्रे के हवा में छोड़ने के बाद ही आग लगी। स्टेज पर लगी लाइटों से निकलने वाली गर्मी की वजह से हवा में मौजूद पाउडर ने आग पकड़ ली।

इससे स्टेज के पास मौजूद लोगों पर ही आग बरसी और भगदड़ मच गई। स्प्रे में मौजूद पाउडर ज्वलनशील था, इसकी पुष्टि हो गई है। वहां मौजूद लोगों का कहना है कि अचानक ही किसी नें सेंटर स्टेज के पास एक पाउडर का छिड़काव किया जिसे लोग प्रोग्राम का ही हिस्सा समझ रहे थे कि तभी हवा में जैसे आग लगी और लोग पीछे की तरफ भागने लगे।

इसके बाद पुलिस ने मौकें पर पहुंचकर स्थिती को संभाला और वॉटर पार्क को बंद कर दिया गया। अग्निशमन दल और स्थानीय चिकित्सीय दल ने मौके पर पहुंचकर राहत का काम शुरु किया।

आज बनारस में मोदी, देंगे अरबों रुपए की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चार घंटे 35 मिनट का समय बिताएंगे और अरबों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस दौरान वे काशी की जनता को ट्रामा सेंटर एवं सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल सौंपेंगे। आउटर रिंग रोड और बाबतपुर-वरुणापुल फोर लेन की आधारशिला रखेंगे और देश के शहरी क्षेत्र में विद्युत सुधार के लिए इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम की लांच करेंगे। पीएम की सुरक्षा के लिए जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगाह रखे हुए है।

शनिवार की देर रात प्रधानमंत्री का प्रोटोकाल तीसरी बार संशोधित किया गया। पहले वे लगभग सवा तीन घंटे तक यहां रहने वाले थे। अब वापसी में उन्होंने बाबतपुर हवाई अड्डे पर एक घंटे 25 मिनट का रिजर्व समय रखा है, जिसमें 40 लोगों से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री बाबतपुर हवाई अड्डे पर दिन में 3.10 पर पहुंचेंगे और वहां हेलीकाप्टर से डीरेका पहुंचेंगे। डीरेका से सड़क मार्ग से 165 करोड़ रुपये की लागत से बने देश के सबसे बड़े ट्रामा सेंटर का उद्घाटन करने बीएचयू जाएंगे।

बीएचयू से लौटकर डीरेका मैदान में शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति लायक पारेषण और वितरण प्रणाली तैयार करने के लिए 45800 करोड़ रुपये की आईपीडीएस योजना की शुरुआत करेंगे। इसमें बनारस के विद्युत सुधार पर 571.75 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। पीएम इस योजना के तहत बनने वाले चौक और कज्जाकपुरा विद्युत उपकेंद्रों की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही इसके अलावा पीएम 261 करोड़ रुपये की आउटर रिंग रोड और 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बाबतपुर-वरुणापुल फोरलेन रोड का शिलान्यास करेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी आगमन के मद्देनजर शनिवार की दोपहर बाद से ही पूरे शहर में निगरानी सख्त कर दी गई है। जमीन से आसमान तक नजर रखने के लिए पांच हजार जवान तैनात किए गए हैं। बाबतपुर से कचहरी, कैंट, लहरतारा, डीरेका होते हुए बीएचयू ट्रामा सेंटर तक चप्पे-चप्पे पर फोर्स मुस्तैद कर दी गई है। संबंधित मार्गों के घरों, होटलों पर भी सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। दोपहर बाद से ही जवानों ने अपनी-अपनी जगह ले ली। 

पीएम मोदी रविवार की शाम काशी पहुंच रहे हैं। केंद्र और प्रदेश के सुरक्षा से जुड़े उच्चाधिकारी यहां पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। सुबह काशी पहुंचने के बाद डीजी सुरक्षा गोपाल गुप्ता ने कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव, आईजी अमरेंद्र कुमार सेंगर, डीआईजी एसके भगत, डीएम प्रांजल यादव और एसएसपी जोगेंद्र कुमार के साथ मंत्रणा कर सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया। दोपहर बाद से पुलिस ने फ्लीट का रिहर्सल किया। एक फ्लीट बाबतपुर से डीरेका तक तो दूसरी फ्लीट ने डीरेका से बीएचयू ट्रामा सेंटर तक रिहर्सल किया। इन दोनों मार्गों पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

चार घेरों वाली पीएम की सुरक्षा में एसपीजी और एटीएस कमांडो सबसे करीब होंगे। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर सभी आवश्यक बंदोबस्त किए जा रहे हैं। पीएम के मूवमेंट के दौरान डीरेका से बीएचयू लंका तक का मार्ग बंद रहेगा। लोगों को परेशानी न हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा। सुरक्षाकर्मियों के अलावा एंटी सेबोटाज की 12 टीमें, बीडीएस की आठ टीमें और माइंस डिटेक्शन टीमें लगाई गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर बैग, माचिस, सिगरेट आदि ज्वलनशील वस्तुएं लाना प्रतिबंधित होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन के एक दिन पहले ही लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को एसपीजी ने अपने कब्जे में ले लिया। शनिवार की दोपहर ही पूरे एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित कर दिया गया। एयरपोर्ट टर्मिनल के अंदर सीआईएसएफ के हाथों में सुरक्षा की कमान रहेगी जबकि टर्मिनल भवन के बाहर यूपी पुलिस का भारी भरकम अमला तैनात किया गया है।

प्रधानमंत्री रांची से रविवार को अपराह्न 3:20 बजे बाबतपुर पहुंचेंगे, जबकि शाम सात बजे वह यहां से दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे। शनिवार की दोपहर एयरपोर्ट पर पीएम की डमी फ्लीट ने पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार रांची से बाबतपुर पहुंचने के बाद पीएम हेलीकॉप्टर से डीरेका रवाना होंगे। वापसी में वे शाम सात बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, महापौर रामगोपाल मोहले, कमिश्नर आरएम श्रीवास्तव, आईजी अमरेंद्र कुमार सेंगर, डीएम प्रांजल यादव, एसएसपी जोगेंद्र कुमार करेंगे। शाम को पीएम को विदा करने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन और ऊर्जा राज्यमंत्री यासर शाह भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरने से पहले मोदी एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में चुनिंदा लोगों से मुलाकात भी करेंगे। मुलाकात करने वालों की सूची पीएमओ में तैयार हुई है।

आईफा अवार्ड्स में हील सैंडल पहनकर 'देसी लुक' पर थिरके अर्जून कपूर!

नई दिल्ली: जी हां, आईफा अवार्ड्स में आप अभिनेता अर्जुन कूपर को रेड कलर की हाई हील सैंडिल में  डांस करते दिखे. समारोह के दौरान कई बॉलीवुड सितारों को अजीबोगरीब तरह के चैलेंज दिए गए. इसी दौरान यह चैलेंज अर्जुन कपूर को भी दिया गयासमारोह के दौरान जब परिणीति चोपड़ा और आयुष्मान खुराना ने अर्जुन कपूर को नीचे बैठे देखा तो उन्होंने उन्हें रेड कलर के हील वाले स्टेलेटोज पहनने का चैलेंज दे दिया. इतना ही नहीं इसे पहन कर डांस भी करने को कहा. फिर क्या था.. अर्जुन कपूर ने झट से यह चैलेंज स्वीकार कर लिया और हाई हिल पर खूब थिरके.

आपको यह भी बता दें कि  यहां पर इन तीनों ने सनी लियोनी के मशहूर गाने 'देसी लुक' पर डांस किया. इसके तुरंत बाद आयुष्मान और परिणीति ने अर्जुन से सवाल दाग दिए कि उन्हें 'बार्बी' बनकर कैसा लग रहा है? इसके बाद अर्जुन ने कहा कि हिल पहन कर खुद को अभिषेक बच्चन जैसा महसूस कर रहे हैं.

इस दौरान मजाक-मजाक में अर्जुन ने यह भी कह दिया, 'अच्छा है कि यहां पर मेरी फैमिली नहीं है...नहीं तो वे लोगे इसके बाद मेरे ऊफर संदेह करने लगते." कपिल गोयल 

पहली कट ऑफ लिस्ट के दाखिले बंद, कई कॉलेजों में हाउसफुल

दिल्ली विश्वविद्यालय में इतिहास, राजनीति शास्त्र और भूगोल जैसे आर्ट्स के कोर्स कॉमर्स और साइंस कोर्स पर भारी पड़ रहे हैं। पहली कट ऑफ लिस्ट के बाद कई कॉलेजों में इन कोर्स के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए बिल्कुल मौका नहीं है।

इस तरह से इन कोर्स के लिए कुछ कॉलेजों में दूसरी कट ऑफ जारी नहीं होगी। चूंकि इन कोर्स में पहले ही ओवर एडमिशन हो गए हैं, लिहाजा शिफ्टिंग भी हुई तो कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

वहीं, अब भी बीकॉम, बीकॉम ऑनर्स, ईको और साइंस में दाखिले की काफी संभावनाएं हैं। कॉलेजों में शनिवार को पहली कट ऑफ लिस्ट के दाखिले बंद हो गए हैं।

पहली लिस्ट के दाखिलों के आधार पर ही कैंपस के कॉलेजों समेत अन्य कॉलेजों में भी कुछ कोर्स की सामान्य श्रेणी की सीटें भर गई हैं।लिहाजा यहां क्लोज्ड का बोर्ड टंग गया है। पहले दिन को छोड़ दें तो साफ है कि अंतिम दो दिनों में छात्रों ने सावधानी बरतते हुए पहली लिस्ट में ही अपनी सीट पक्की कर ली है।

नॉर्थ कैंपस के नामी कॉलेज श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) में बीकॉम ऑनर्स में सामान्य श्रेणी के लिए अब सीट नहीं बची है। लिहाजा यह सामान्य के लिए इस कोर्स की दूसरी लिस्ट जारी नहीं होगी।

यहां बीकॉम ऑनर्स में सामान्य की 250 सीटों पर 276 दाखिले हो चुके हैं। वहीं, अन्य श्रेणियों के लिए दूसरी लिस्ट में इस कोर्स में दाखिले खुले रहेंगे।

वहीं, ईको ऑनर्स की सामान्य श्रेणी की कुल 58 सीटों पर 20 दाखिले हुए हैं, लिहाजा दूसरी कट ऑफ में यहां सामान्य के साथ-साथ आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए मौके हैं।

पति ने फोन पर बात करने से किया मना तो पत्नी ने की खुदकुशी

नोएडा  सेक्टर-20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-9 की जेजे कॉलोनी में महिला ने शनिवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी की वजह भी बड़ी हैरान करने वाली है।

बताया जा रहा है कि महिला मोबाइल पर बात करना चाहती थी। लेकिन पति ने मोबाइल पर ज्यादा बात करने से मना कर दिया। महिला को पति के ये बात नागवार गुजरी।

इसलिए पति के मना करने पर उसने फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक , अरविना (19) सेक्टर-9 के जेजे कॉलोनी में पति दाऊद के साथ रहती थी।

शनिवार को मोबाइल पर बात नहीं करने को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद पत्नी ने चुन्नी से लटककर फांसी लगा ली। पुलिस दाऊद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

लड़कियों से छेड़खानी पर बवाल, बरसे ईंट-पत्थर

नोएडा  रजनीगंधा चौराहे पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। लड़कियों के साथ सरेराह छेड़खानी का प्रयास और उनका पीछा करने की वजह से करीब एक घंटा तक बवाल हुआ।

पुलिस ने मारपीट के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों के कुछ लड़के और लड़कियां सेक्टर-18 के एक बार में पार्टी के लिए पहुंचे थे।

लौटते समय कुछ युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। लड़कियां और उनके साथी स्कॉर्पियो पर थे, जबकि युवक बाइक पर सवार थे और अश्लील फब्तियां कस रहे थे। स्कॉर्पियो सवार लड़कों के विरोध करने पर बाइक सवार वहां से निकल गए।इसी बीच उन्होंने कुछ साथियों को फोन कर बुला लिया और फिर से स्कॉर्पियो का पीछा करना शुरू किया। करीब पांच से छह बाइक पर सवार युवकों ने रजनीगंधा चौराहे पर स्कॉर्पियो को रोक लिया। जिसके बाद वहां मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट में ईंट पत्थरों तक का प्रयोग किया गया। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की। घटना की खबर पाकर नजदीकी पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाही वहां पहुंच गए।

पुलिस ने बड़ी ही मुश्किल से स्थिति पर काबू पाया और उनको सेक्टर-20 थाने में लेकर आए। बताया जा रहा है कि मारपीट में लड़कियां भी घायल हो गईं हैं। इसके अलावा पीछा करने वाले एक युवक को घायल होने पर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।लड़कियों ने रोते हुए बताया कि कुछ लोग अट्टा से ही उनसे छेड़खानी करते हुए पीछा कर रहे थे और रजनीगंधा चौक पर गाड़ी रोककर मारपीट पर उतर आए। उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह चाहती तो सभी मनचलों को पकड़ सकती थीं।

लेकिन उनके हाथ केवल एक ही मनचला आ सका। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद मारपीट के आरोप में पांच लड़कों को जेल भेज दिया है। इनके नाम यथार्थ द्विवेदी, अमित, नितिन शर्मा, यश शर्मा और निक हैं।

वहीं लड़कियों को उनके घर भेज दिया गया है। सेक्टर-20 थाने के प्रभारी अमरनाथ यादव ने बताया कि� मारपीट के आरोप में पांच लड़कों को जेल भेज दिया गया है। उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी होने की बात से इनकार किया।