This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 20 July 2015

भूमि अधिग्रहण बिल पर सपा और बसपा हुई नरम

नई दिल्‍ली (20 जुलाई): मानसून सत्र को शांतिपूर्ण तरीके से चलाने के लिए बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य दलों से भूमि अधिग्रहण बिल पर आगे बढ़ने की अपील की। इसके बाद खबरें आ रहीं हैं कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस बिल को लेकर अपना रुख नरम किया है, लेकिन शर्त यह है कि इसमें कुछ बदलाव किए जाएं।
खबरों के अनुसार सर्वदलीय बैठक के बाद सपा नेता रामगोपाल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए संकेत दिए हैं कि वर्तमान बिल में गैर-जरूरी बदलाव किए गए हैं। इस पर वो सरकार को समर्थन नहीं देंगे, लेकिन सरकार अगर इसमें कुछ बदलाव करती है तो बात बन सकती है। वहीं सूत्रों के अनुसार बसपा ने भी बिल में बदलाव के बाद कुछ शर्तो पर समर्थन की और इशारा किया है।
हालांकि, कांग्रेस समेत अन्य दलों ने सत्र के हंगामेदार होने के संकेत दिये हैं। कांग्रेस तथा अन्य विपक्षी दल ललित मोदी प्रकरण में सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे का नाम जुड़ने के कारण इन्हें हटाये जाने और व्यापमं घोटाले के मद्देनजर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस नेता अजय कुमार का कहना है कि वर्तमान कानून भूमि लूटने वाला कानून है। अगर सरकार पुराने बिल को वापस लाती है तो इस मुद्दे पर बात की जा सकती है।

कट्रीना को सेट पर पड़ी डांट, रणबीर चुपचाप देखते रहे

नई दिल्ली। पहले से ही मुश्किलों में घिरी अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' के सामने नई मुसीबत आ खड़ी है। खबर है कि उनके और इस फिल्म की हीरोइन कट्रीना कैफ के बीच टेंशन पैदा हो गई है। अनुराग बसु द्वारा सबके सामने कट्रीना कैफ को डांटने की वजह से स्थिति इतनी बिगड़ने की खबर सामने आई है।

इस फिल्म से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि कट्रीना कैफ नखरे दिखाने वाली हीरोइनों में से नहीं हैं, मगर उनके और अनुराग बसु के बीच शुरुआत से ही वैचारिक मतभेद रहे हैं। खास तौर से अपने रोल को लेकर। रणबीर कपूर भी इस फिल्म में हैं और कट्रीना कैफ और अनुराग बसु दोनों के ही काफी करीब हैं। हालांकि वो भी दोनों के बीच चल रहे मतभेद को दूर नहीं कर पाए।
उनके बीच जारी ये मतभेद उस वक्त और खुलकर सामने आ गया, जब एक सीन गलत करने पर अनुराग बसु ने कट्रीना कैफ को सबके सामने डांट दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, अनुराग बसु सचमुच में बहुत जोर से बोल रहे थे। सब कुछ बिल्कुल स्पष्ट सुनाई दे रहा था, मगर कट्रीना कैफ वहां से तुरंत नहीं गईं या कुछ कहा भी नहीं।

हां, थोड़ी देर बाद वहां से चली गईं, मगर बिल्कुल शांत तरीके से। वहीं, उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया। वो बस चुपचाप सब कुछ देखते रहे। ऐसे में कयास ये भी लगाए जाने लगे हैं कि कहीं कट्रीना कैफ ये फिल्म ना छोड़ दें।

वृंदावन में बंदर ने कर दी 500-500 के नोटों की बरसात

वृंदावन (20 जुलाई) :तीर्थनगरी वृंदावन में शनिवार को अजब नज़ारा दिखा। बांके बिहारी मंदिर के पास एक इमारत पर बंदर बैठा हुआ था। 500-500 रुपये की गड्डियों को फाड़ कर नीचे नोट फेंक रहा था। नीचे नोट लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस अफरातफरी में चोरों ने भी अपना कमाल दिखा दिया।
दरअसल हुआ ये कि बोरिवली (मुंबई) की रहने वाली हेमवती सोनकर सपरिवार मथुरा-वृंदावन की तीर्थयात्रा पर आई हुई थीं। बांके मंदिर के पास खाने का पैकेट समझकर एक बंदर ने हेमवती का बैग एक बंदर ने झटक लिया। बैग में 500-500 रुपये की तीन गड्डियां थीं। एक इमारत पर बैठकर बंदर ने बैग खोला, उसमें कुछ खाने को तो नहीं मिला। बंदर के हाथ नोटों की गडडियां लग गईं। वो उन्हें ही फाड़ कर नीचे नोट फेंकने लगा।
पैसे लुटते देख हेमवती को याद आया कि बंदर नकल करते हैं। उन्होंने खाने वाली कई चीजें बंदर के तरफ उछालीं ताकि वह भी पर्स नीचे फेंक दे, लेकिन उसपर कोई असर नहीं पड़ा। वह पहले की तरह नोट बरसाता रहा।

नोट लूटने के लिए अफरातफरी मची तो एक चोर ने हेमवती की बेटी की जेब में रखे मोबाइल पर हाथ साफ़ कर दिया। मोबाइल 30 हज़ार रुपये का था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस को शिकायत नहीं दी। परिवार रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गया। वहां से उन्हें मुंबई के लिए फ्लाइट लेनी थी।
तीर्थनगरी में बंदरों का आतंक व्याप्त है। यही वजह है कि पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी यहां दौरे पर आए थे तो बंदरों को भगाने के लिए यहां लंगूर तैनात किया गया था।

अपनी जान दांव पर लगाकर जीत हासिल करने वाले संग्राम की कहानी

नई दिल्ली ( 20 जुलाई ): रेसलर संग्राम सिंह को आप नच बलिये के सीजन-7 में गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी के साथ डांस करते हुए देखे होंगे। अपने खेल से ज्यादा अभिनेत्री पायल रोहतगी से अफेयर को लेकर चर्चा में रहने वाले संग्राम सिंह इस बार अपने खेल की वजह से सुर्खियों में आए हैं। जी हां संग्राम सिंह ने कनाडा के जो. ई. लीजेंड को हराकर हेवीवेट रेसलिंग WWP कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।
संग्राम को यह जीत इतने आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए संग्राम को अपने जान की बाजी भी लगानी पड़ी थी। इस लड़ाई के लिए उनको 18 जुलाई को साउथ अफ्रीका के पोर्ट एलिजाबेथ में डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करना पड़ा था। इस डेथ वारंट में यह कहा गया था कि अगर मुकाबले के दौरान किसी भी खिलाड़ी को किसी भी तरह की चोट आती है तो इसकी जिम्मेदारी आयोजकों की नहीं होगी। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस तरह के समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले संग्राम पहले रेसलर हैं।
इससे पहले संग्राम अपने पूरे करियर में चोट से खासे परेशान रहे हैं। साल 1999 में करियर की शुरुआत करने वाले संग्राम पिछले कुछ समय से सर्किट से बाहर थे। रेसलर से अभिनेता बने संग्राम पिछले तीन साल से कोई भी प्रोफेशनल लड़ाई नहीं लड़े थे। लेकिन इन सारी कठिनाइयों का पार करते हुए संग्राम ने एक बार फिर वापसी की। संग्राम के इस हौसले का मुकाबले के दौरान दर्शकों ने भी भरपूर साथ दिया। मुकाबले के दौरान दर्शकों के उत्साह ने सग्राम के जोश को बनाए रखा जिसका नतीजा यह जीत है। गौरव टू डे न्यूज़ 

गेटों का निर्माण कार्य रोकने के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया प्रदर्शन

गाज़ियाबाद। क्रिश्चियन नगर बागू कॉलोनी के वार्ड तीन के लोगों ने महापौर द्वारा गेटो का निर्माण कार्य रोके जाने पर एवं उसकों पुन:शुरू कराए जाने समेत ठप पड़े विकास कार्यों के विरोध में निगम पर प्रदर्शन किया।  इस दौरान उन्होंने अपनी समस्या से परेशान होकर महापौर तेलुराम काम्बोज व नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान कॉलोनी के लोगों ने कहा कि वार्ड तीन में प्रवेश द्वारा का कार्य मैसर्स अरूण कन्सट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा था। जिसकों 8 जुलाई को महापौर ने किसी विकास विरोधी के ज्ञापन पर रूकवा दिया गया। जो की अवैध है।  उन्होंने बताया कि प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य रूकवाने का काम नरेन्द्र त्यागी महापौर को प्रार्थन पत्र देकर कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति क्रिश्चियन नगर बागू का निवासी नहीं है,और अपने आप को क्रिश्चियन नगर बागू का निवासी बताता है,वह झूठे किस्म का व्यक्ति है। जो कि गांव के प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य रूकवा रहा है। उन्होंने कहा कि वह व्यक्ति मकनपुर गांव का निवासी है। उसका  वार्ड-तीन से कोई लेना देना नहीं है।  उन्होंने कहा कि जल्द ही गेटों का निर्माण कार्य पुनः शुरू करवाया जाए अन्यथा सभी गांव वासी निगम के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे। तथा एनएच-24 पर भूख हड़ताल करेंगे। जिसका जिम्मेदार केवल निगम होगा।

क्सिडेंट के बाद हेमा मालिनी को मिला सम्मान

मुंबई। सुभाष घई के इंस्टिट्यूट विसलिंग वुड्स ने एक्ट्रेस हेमा मालिनी को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल के योगदान के लिए सम्मानित किया है। ऐशा देओल ने की डबल मीनिंग बात, कहा - सुपरवुमेन नहीं मेरी मां हाल ही में हेमा एक सड़क हादसे में घायल हो गईं थी। उनके चेहरे की सर्जरी की गई थी जिसके बाद फिलहाल वो आराम कर रही हैं। इसके चलते हेमा सेरेमनी में शामिल नहीं हो सकीं थी। हेमा की जगह उनकी बड़ी बेटी ऐशा देओल अवॉर्ड लेने पहुंचीहेमा मालिनी ने ट्विटर पर सुभाष घई का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'सुभाष घई और भारत के मशहूर विसलिंग वुड्स ने मुझे इंडस्ट्री में 40 साल पूरे करने पर स्पेशल अवॉर्ड दिया।' 

ग्रेटर नोएडा में दारोगा के संरक्षण में सेक्स रैकेट, चार गिरफ्तार

लखनऊ। दारोगा के संरक्षण में ग्रेटर नोएडा में चल रहे सेक्स रैकेट का कल खुलासा हो गया। इसमें पैकेज के तहत काम होता था। पुलिस ने कल कासना क्षेत्र के चाई सेक्टर के एक मकान पर छापा मारकर शहर में चल रहे सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो लड़कियों सहित दो दलाल को भी पकड़ा। इनके पास से पांच मोबाइल फोन, स्कूटी, बाइक बरामद की गई है।
सेक्स वर्कर यहां पर मोटी रकम के पैकेज के तहत व्यापार करती थी। रैकेट संचालित करने वाली मुखिया की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस रैकेट को एक दारोगा, एक पीसीआर चालक सहित कुल चार पुलिसकर्मी तथा कुछ मीडियाकर्मी संरक्षण दे रहे थे। पुलिस इनकी पड़ताल कर रही है।
कासना पुलिस को ग्रेटर नोएडा के चाई, पी थ्री व सिगमा सेक्टर में काफी दिन से सैक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। परसों रात को पुलिस ने चाई सेक्टर के एक मकान पर छापा कर दो महिलाओं को मौके पर पकड़ा। इसके साथ ही चकमा देकर भाग रहे दो दलाल सत्यम दूबे व सजल को भी पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस का कहना है कि सजल दोनों लड़कियों के लिए ग्राहक फंसा कर लाता था। वहीं सत्यम दूबे दोनों तक ग्राहक को पहुंचाता था। ग्राहकों तक स्कूटी व मोटर साइकिल से पहुंचाने पर उसे दो हजार रुपये मिलते थे। इस रैकेट की बागडोर अन्नु व मीना नाम की दो महिलाएं संभाल रही हैं। वह नोएडा फेस दो के सेक्टर 93 की सोसाइटी में रहती है। पुलिस के दबिश देने से पहले ही ये दोनों फरार हो गईं।
लड़कियों के साथ इन दलालों ने बताया कि उनके धंधे को ग्रेटर नोएडा में कुछ पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी का भी संरक्षण है। पुलिस का कहना है कि इनके साथ जुड़े सभी लोगों की जांच की जाएगी। पुलिस गिरफ्त में आई लड़कियों के साथ दलालों के मोबाइल फोन व डायरी को खंगाल रही है। पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि इसे राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है।
सैक्स रैकेट संचालित करने वाली महिलाओं के ग्राहकों को फंसाने के लिए तमाम तरह के लुभावने आफर तय थे। ग्राहकों के लिए अलग पैकेज बनाए गए थे। एक सप्ताह के लिए 40 हजार का पैकेज था। इसी तरह से अन्य लुभावने आफर भी ग्राहकों को दिए जा रहे थे। ग्राहक इनके जाल में आसानी से फंस जाते थे। चाई सेक्टर में भी दो दिन पहले दोनों सेक्स वर्कर 40 हजार के पैकेज पर आई थी। इन गिरफ्तार लोगों ने खुलासा किया है कि इनका रैकेट नोएडा में भी फैला हुआ है। एक बुकिंग के बाद इनका क्षेत्र बदल दिया जाता था।
एसपी देहात संजय सिंह ने बताया कि सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। जांच की जा रही है। गिरफ्तार लड़कियों ने कुछ पुलिस व मीडिया कर्मियों से भी संबंध बताए हैं। जांच में भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ भी मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस लड़कियों के साथ ही दलालों के मोबाइल फोन तथा डायरी खंगाल रही है। पुलिस को आशंका है कि इनको राजनीतिज्ञों का संरक्षण प्राप्त हो सकता है।