Saturday, 12 September 2015
इस ऐप से 100 लोगों को एकसाथ कर सकते हैं फ्री कॉल
नई दिल्ली (11 सितंबर): आप भी अगर ग्रुप कॉल या कॉन्फ्रेंस कॉल करने वाले लोगों में से हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। हाइक नाम के मोबाइल ऐप में अब ऐसा फीचर जोड़ा गया है, जिसके जरिए यूजर एकसाथ 100 लोगों से फ्री कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं।
हाइक मैसेंजर के तहत आप ग्रुप में शामिल 100 लोगों से एकसाथ किसी को भी फ्री वॉयस कॉल करने समेत ग्रुप कॉन्फ्रेंस कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपके फोन में 3जी अथवा 4जी जैसे फास्ट इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी।
यह फीचर फिलहाल ऐंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले गैजेट्स के लिए ही उतारा गया है।
दातों के दर्द से जूझ रहे अमिताभ बच्चन की हुई सर्जरी
मुंबई(12 सितंबर): फिल्म 'की एंड का' की शूटिंग के समय से दातों के दर्द से जूझ रहे मेगास्टार अमिताभ बच्चन की दोतों हुई है। खबरो की माने तो इस सर्जरी की वजह से बिग बी विश्व हिंदी सम्मेलन को भी अटेन्ड नहीं कर पाए।
आपको बता दे कि हिन्दी दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन को विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए इन्वाइट किया गया था। जहां बिग बी कई राज्यों से आए हिंदी विद्वानों को सम्मान देते। लेकिन, दांत में अचानक हुए दर्द की वजह से अमिताभ इस इवेंट को अटेंड नहीं कर पाए और सर्जरी कराने चले गए। बता दें कि सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर आराम किया।
आपको बता दे कि हिन्दी दिवस के मौके पर अमिताभ बच्चन को विश्व हिन्दी सम्मेलन के लिए इन्वाइट किया गया था। जहां बिग बी कई राज्यों से आए हिंदी विद्वानों को सम्मान देते। लेकिन, दांत में अचानक हुए दर्द की वजह से अमिताभ इस इवेंट को अटेंड नहीं कर पाए और सर्जरी कराने चले गए। बता दें कि सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन ने अपने घर पर आराम किया।
कालका-शिमला टॉय ट्रेन पटरी से उतरी, दो विदेशी पर्यटकों की मौत
शिमला (12 सितंबर) :कालका-शिमला स्पेशल टॉय ट्रेन के शनिवार को पटरी से उतरने से दो विदेशी पर्यटकों की मौत हो गई। इस हादसे में 20 लोग घायल भी हुए हैं।
इस हादसे के बारे में विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।
शनिवार को दोपहर एक बजे चार कोच वाली स्पेशल चार्टर्ड ट्रेन पटरी से उतर गई। ये हादसा तकसल और कालका स्टेशनों के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे में जिन दो पर्यटकों की मौत हुई वो दोनो ब्रिटेन के हैं।
टॉय ट्रेन में कुल 37 यात्री थे। घायलों को सोलन ज़िले में परवानू ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कालका और शिमला के बीच टॉय ट्रेन लाइन 9 नवंबर 1903 को लोगों के लिए खोली गई थी। तब से ये विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। 2008 में इस लाइन को यूनेस्को की विश्व हेरिटेज साइट में शामिल किया गया था।
.
देश में एक ही दिन में ये दूसरा ट्रेन हादसा हुआ। इससे पहले तड़के सवा दो बजे सिकंदराबाद से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई थी।
.
देश में एक ही दिन में ये दूसरा ट्रेन हादसा हुआ। इससे पहले तड़के सवा दो बजे सिकंदराबाद से मुंबई जा रही दुरंतो एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हुई थी।
कपिल के शो को होस्ट करने के लिए रणवीर ने मांगी मोटी रकम
मुंबई(12 सितंबर): फिल्म इंडस्ट्री में सब ही के फेवरेट और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के साथ भी कभी ऐसा हो सकता है ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा। लेकिन, ख़बरों की माने तो ऐसा हुआ है जहां अपनी डेब्यू फिल्म 'किस किस को प्यार करुं' को अपने शो पर प्रमोट करने के लिए कपिल को एक होस्ट की जरुरत थी।
बी-टाउन के इतने सारे स्टार्स और सुपरस्टार्स में से कपिल की टीम ने बहुत ही सोच-समझकर एक्टर रणवीर सिंह का चयन किया था। यह तो हर कोई ही जानता है कि रणवीर अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने ड्रामेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं।
ख़बरों की माने तो जब कपिल ने रणवीर को अपने शो का होस्ट बनने का ऑफर दिया। लेकिन, रणवीर ने कपिल से काफी भारी-भरकम फीस की मांग कर दी। रणवीर की इस हाई-फीस डिमांड से कपिल और उनकी टीम हैरान रह गई। वहीं दूसरी तरफ रणवीर की टीम ने भी इस बात को माना है लेकिन टीम की तरफ से ये कहा जा रहा है कि रणवीर ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बिज़ी होने की वजह से कपिल के ऑफर को मना कर दिया है।
बी-टाउन के इतने सारे स्टार्स और सुपरस्टार्स में से कपिल की टीम ने बहुत ही सोच-समझकर एक्टर रणवीर सिंह का चयन किया था। यह तो हर कोई ही जानता है कि रणवीर अपनी कॉमिक टाइमिंग और अपने ड्रामेबाज़ी के लिए काफी मशहूर हैं।
ख़बरों की माने तो जब कपिल ने रणवीर को अपने शो का होस्ट बनने का ऑफर दिया। लेकिन, रणवीर ने कपिल से काफी भारी-भरकम फीस की मांग कर दी। रणवीर की इस हाई-फीस डिमांड से कपिल और उनकी टीम हैरान रह गई। वहीं दूसरी तरफ रणवीर की टीम ने भी इस बात को माना है लेकिन टीम की तरफ से ये कहा जा रहा है कि रणवीर ने फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में बिज़ी होने की वजह से कपिल के ऑफर को मना कर दिया है।
Friday, 11 September 2015
बर्थडे पर डायरेक्टर नीरज पांडे से अक्षय को मिला यह खास तोहफा
मुंबई(11 सितंबर):एक्टर अक्षय कुमार को 9 सितम्बर को उनके जन्मदिन के मौके पर डायरेक्टर नीरज पांडे की तरफ से एक ख़ास तोहफा मिला है। आपको बता दें कि नीरज ने अक्षय के साथ 'स्पेशल 26' और 'बेबी' जैसी हिट फिल्म दे चुके हैं और अब नीरज उनके साथ तीसरी फिल्म करने जा रहे हैं। जिसकी उन्होंने एनाउंसमेंट भी कर दी है।
नीरज और अक्षय की इस अपकमिंग फिल्म का नाम ‘रुस्तम’ होगा। जोकि एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म होगी इतना ही नहीं फिल्म की रिलीज़ भी डिसाइड हो गई है। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म रुस्तम 2016 में स्वतंत्रता दिवस के आसपास रिलीज़ होगी।
महाराष्ट्र, राजस्थान के बाद अब इन राज्यों में लगा मीट पर बैन
नई दिल्ली(11 सितंबर): मुंबई, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में मीट को बैन किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि छत्तीसगढ़ और पंजाब में भी इसकी खरीद फरोख्त पर बैन लग गया है। बता दें जैन धर्म के त्योहार की वजह से मीट की खरीद-फरोख्त पर बैन लगा दिया गया है।
छत्तीसगढ़ सरकार ने मांस की खरीद-फरोख्त पर 9 दिनों का बैन लगाया है। जैन समुदाय के पर्युषण पर्व और गणेश चतुर्थी को देखते हुए प्रदेश में 10 से 18 सितम्बर तक जानवरों को काटने और मांस बेचने और खरीदने पर बैन लगाया गया है। इससे पहले, रायपुर नगर निगम ने भी 8 सितंबर को शहर में 10 से 17 सितम्बर तक मांस-मटन की बिक्री पर बैन लगाया था।
लुधियाना पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 17 सितंबर को शहर में जैनों के त्योहार की वजह से नॉन वेज फूड की खरीद-फरोख्त पर बैन रहेगा। यह आदेश सीआरपीसी के सेक्शन 144 के तहत जारी किया गया है। यह बैन होटल, मीट शॉप्स और नॉन वेज परोसने वाली हर जगह पर लागू होगा।
डॉक्टर ने गर्भवती महिला से की छेड़खानी
नई दिल्ली (11 सितंबर): दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक डॉक्टर ने कथित तौर पर एक 22 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ छेड़खानी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी डॉक्टर की पहचान फकीरद्दीन (45) के रूप में हुई है और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा उस पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है।
फकीरद्दीन का दावा है कि वह बाल चिकित्सा में विशेषज्ञता के साथ एक मेडिकल प्रैक्टिसनर है और संगम विहार के आई ब्लॉक में उसका चिकित्सालय है। डॉक्टर की पत्नी भी स्त्री रोग विशेषज्ञ होने का दावा करती है और उसी स्थान पर क्लीनिक चलाती है। पुलिस के मुताबिक यह घटना बुधवार दोपहर की है जब गर्भवती महिला अपने बच्चे के साथ फकीरद्दीन की पत्नी के पास नियमित जांच के लिए आई थी।
पुलिस ने बताया अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में कथित तौर पर डॉक्टर ने महिला को जांच के लिए राजी किया और बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस ने बताया अपनी पत्नी की गैर मौजूदगी में कथित तौर पर डॉक्टर ने महिला को जांच के लिए राजी किया और बाद में उसके साथ छेड़छाड़ की।