Thursday, 23 July 2015

गंभीर फिल्‍में करना चाहते हैं अजय देवगन, मगर है ये मजबूरी

मुंबई। बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल करने वाले अभिनेता अजय देवगन इन दिनों फिल्म 'दृश्यम' की वजह से सुर्खियों में हैं। यह एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है। उनका कहना है कि वो गंभीर फिल्में करना चाहते हैं। वह ऐसा नहीं कर पाने की मजबूरी भी बताते हैं।
अजय कहते हैं, 'लोग मुझसे अक्सर पूछते हैं कि मैं 'जख्म' या 'ओंकारा' जैसी फिल्में फिर से क्यों नहीं करता हूं? समस्या यह है कि इस तरह के स्क्रिप्ट नियमित तौर पर नहीं मिलते। सात-आठ साल के बाद अच्छी कहानी (दृश्यम) मिली तो मैंने तुरंत हां कर दी।' गंभीर फिल्में करने के लिए व्यावसायिक सिनेमा को कुछ दिनों के लिए छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों तरह के सिनेमा में संतुलन रखना जरूरी है।
अजय के मुताबिक, उनके लिए अच्छी फिल्म वो है, जिसका स्क्रिप्ट बेहतरीन हो, बेहतर निर्देशक हो और भूमिका भी जानदार हो। उन्होंने बताया कि उनकी अगली फिल्म 'शिवाय' है, जो व्यावसायिक लेकिन बेहतर स्क्रिप्ट पर आधारित है। अजय इन दिनों फिल्म 'दृश्यम' के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

0 comments:

Post a Comment