Thursday, 15 October 2015

आज रात से पेट्रोल के दामों में हो सकता है इजाफा

नई दिल्‍ली (15 अक्‍टूबर): लगता है मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता पर आने के बाद भी लोगों के लिए अच्‍छे दिन आने वाले नहीं है। अभी दाल की मार ही लोगों की मार रही थी कि खबर आ रही है कि आज रात से पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा हो सकता है।
खबरों के मुताबिक, 30 सितंबर को जब तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव का जायजा लिया था उस समय भारतीय बास्केट के लिए कच्चे तेल का भाव 44.80 डॉलर प्रति बैरल था। लेकिन अब यह बढ़कर 50 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंच गया है।
इसी लिए कच्चे तेल के बढ़े हुए दाम को ग्राहकों पर डालने के लिए तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं। हालांकि अभी कीमत में सिर्फ एक से दो रुपये प्रति लीटर का ही इजाफा किया जा सकता है लेकिन अगर कच्‍चे तेल के दामों के बढ़ोत्तरी होती रही तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

0 comments:

Post a Comment