अंतरराष्ट्रीय फैशन डिजाइनर और म्युजिक मुगल गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में दिख रही हैं।सब कुछ अगर खुशाली की योजना के मुताबिक रहा तो वह फिल्मों में भी दिखाई देंगी। इसकी एक खास वजह है।असल में खुशाली इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर लोगों ने मॉडल समझने की गलती की।उनके हालिया वीडियो में खुशाली की बहन तुलसी कुमार की आवाज है। दोनों बहनें वीडियो को मिल रहे रेस्पॉन्स से बहुत खुश हैं।खुशाली के अनुसार स्क्रीन पर उनका आना अचानक हुआ जब बीते रक्षाबंधन पर उनके भाई भूषण कुमार इस सिंगल की योजना बना रहे थे।तभी खुशाली ने उनसे कहा कि सिंगल के वीडियो का कॉन्सेप्ट उनके दिमाग में है। भूषण कुमार को उनका कॉन्सेप्ट पसंद आया और देखते ही देखते सारी तैयारियां हो गईं।खुशाली पर्दे के पीछे से निकल कर पर्दे पर आ गई। फैशन की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय मंच पर सक्रिय खुशाली इतनी खूबसूरत हैं कि उन्हें अक्सर लोगों ने मॉडल समझने की गलती की।वह कहती हैं कि शुरू से मेरा मन अभिनय में था और अपने पिता की कुछ फिल्मों में मैंने बाल कलाकार के रूप में भी काम किया।अब वह आने वाले वर्षों में हिंदी सिनेमा में कदम रखना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं।खुशाली इन दिनों स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं। अगर उन्हें कोई स्क्रिप्ट पसंद आई तो वह बड़े पर्दे पर भी नजर आएंगी।
Thursday, 22 October 2015
Home »
Latest news
» फिल्मों में आ रही है गुलशन कुमार की हॉट बेटी
0 comments:
Post a Comment