This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Thursday, 23 July 2015

क्या इस बार अनुपम खेर की इच्छा पूरी करेंगे पीएम मोदी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने कहा है कि वो अब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने टॉक शो 'द अनुपम खेर शो - कुछ भी हो सकता है' में बुलाना चाहते हैं। शो का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है। बीमार हो गई हैं ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या! पिछले सीजन के दौरान इस बात को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थी कि शो पर प्रधानमंत्री मेहमान बनकर आ सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अगले सीजन के लॉन्च के मौके पर अनुपम से पूछा गया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी इस बार शो पर आएंगे तो उन्होंने कहा, 'मैं चाहता था कि वो मेरे शो पर आएं...वो मेरी विशलिस्ट में थे और अब भी हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे प्रधानमंत्री काफी प्रेरणादायक हैं। उनमें काफी विशेषताएं हैं। मैं उनका इंटर्व्यू करना चाहूंगा लेकिन ये पूरी तरह उनके शेड्यूल पर निर्भर करता है।अनुपम खेर ने पिछले सीजन में शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर जैसे स्टार्स को बुलाया था। इस बार अनिल कपूर, ऋषि कपूर, श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित, काजोल और प्रियंका चोपड़ा जैसे एक्टर्स के अलावा गीतकार गुलजार और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा भी शो पर नजर आएंगी। नया सीजन अगस्त से शुरू होगा। 

हमारी मिठाई ठुकराकर अब पाक ने मोदी के लिए भेजे आम

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और दोनों तरफ से हो रही तीखी बयानबाजी के बीच नवाज शरीफ ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम का तोहफा दिया है।

सूत्रों के अनुसार पाक प्रधानमंत्री ने मोदी को ईद के मौके पर आधिकारिक तौर पर एक डिब्बा आम भेजा है। हालांकि पाक सैनिकों ने ईद पर बीएसएफ की मिठाई ठुकरा दी थी।

शरीफ की यह आम कूटनीति तब सामने आई है, जब सीमा पर दोनों देशों के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है। पड़ोसी देश नियंत्रण रेखा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। भारत ने अकारण फायरिंग और सीमा पार आतंकवाद के जवाब में पाक को प्रभावी और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बात यहां तक बढ़ी कि हर साल ईद के मौके पर होने वाला मिठाई का आदान-प्रदान भी नहीं हुआ। पाक सेना ने न तो हमें मिठाई दी और न ही हमारी मिठाई स्वीकार की। वैसे पिछले साल भी भारत के विदेश सचिव वार्ता से हटने के बाद शरीफ ने मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आम भेजे थे।

डीएम की गाड़ी रोकने पर एसपी ने विकलांगों को जड़े थप्पड़

बिजनौर के कलक्ट्रेट गेट पर धरना देकर डीएम व अन्य अधिकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे विकलांगों को एसपी ने थप्पड़ मारकर खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी विकलांगों से हाथापाई की।

सबसे शर्मनाक यह था कि घटना के समय डीएम विनोद पंवार सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने गाड़ियों से उतरकर विकलांगों की परेशानी को सुनना भी गवारा नहीं किया।

पुलिस द्वारा विकलांगों को तितर-बितर करने के बाद अधिकारी आवासों को रवाना हो गए। विकलांगों ने डीएम व एसपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने तक कलक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल जारी रखने का ऐलान करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले विकलांग करीब एक बजकर 20 मिनट पर कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने आए थे। डीएम उस समय जिलास्तर के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। एक अधिकारी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कह दिया।

इस पर खफा विकलांग कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने किसी वाहन को न तो अंदर नहीं जाने दिया। एलआईयू वालों ने भी विकलांगों को वहां से उठकर कहीं और बैठने को कहा, पर वे नहीं माने। विकलांग डीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे।बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी गाड़ियों में बैठकर रवाना होने लगे। डीएम की गाड़ी सबसे आगे तथा एसपी हरिनारायण सिंह की गाड़ी पीछे थी। विकलांगों को गेट के सामने बैठा देख एसपी गाड़ी से उतरे और धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष रामजोशी व शहजाद को थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही अन्य विकलांगों को भी गिरेबान पकड़कर खदेड़ने लगे।

एसपी को देख कलक्ट्रेट में खड़े पुलिसकर्मियों ने भी उनसे हाथापाई की। कुछ विकलांगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। विकलांगों के गेट से हटने पर अधिकारी गाड़ियों से आवासों को चले गए। वहीं मारपीट से आक्रोशित विकलांगों ने कलक्ट्रेट गेट पर डीएम व एसपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

जिलाध्यक्ष रामजोशी ने कहा जिस जगह उनसे मारपीट हुई है, उसी जगह या तो वे भूख हड़ताल कर मरेंगे या फिर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने प्रदेश भर के विकलांगों को भूख हड़ताल में शामिल करने को बिजनौर बुलाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम सहदेव मिश्रा, सीओ रामानंद कुशवाहा व शहर कोतवाल अजय गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। 

बिगड़ गई कई विकलांगों की हालत
घटना के दौरान कई विकलांगों की हालत बिगड़ गई। रामजोशी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई से शहजाद बेहोश हो गया था। उसे आधे घंटे बाद होश आया है। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं से भी मारपीट की है।

बहू ने ससुर के मुंह पर कपड़ा बांध की हत्या, प्रेमी संग फरार

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में मंगलवार को अपने ससुर की हत्या कर बहू अपने प्रेमी के फरार हो गई। परिजनों के मुताबिक, घर से लाखों रुपये और जरूरी दस्तावेज भी गायब हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार तेजपाल 63 परिवार के साथ बेगमपुर इलाके में रहते थे। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा पवन, बहु पूजा, नातिन लावान्या थी। तेजपाल की पत्नी लंबे समय से बीमार थी।
मंगलवार शाम को उनके बेटे पवन और बेटी पूनम को पूजा ने फोन कर बताया कि उसने अपने ससुर की हत्या कर दी है। बाद में जब पूनम अपने पति के साथ घर पहुंची तो देखा कि घर के एक कमरे में उसके पिता की लाश पड़ी है।
उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था और शरीर पर किसी तेजधार हथियार से कई वार किए गए है। वारदात को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी पूजा फरार बताई जा रही है। परिवार के लोगों ने घटना की सूचना रात 10 बजे पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर डॉ. गौरव नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। आरोप है कि पूजा का संबंध डॉ. गौरव से है। पवन और पूजा की वर्ष 2011 में शादी हुई थी।
उनकी तीन साल की बेटी लावान्या है। दोनों पति-पत्नी में लंबे समय से अनबन चल रही थी। तेजपाल सीपीडब्ल्यूडी से सेवानिवृत्त थे। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके घर से 10 लाख के जेवर, 1 लाख रुपये और जमीन के कागजात गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Wednesday, 22 July 2015

सेक्‍स एजुकेशन से 11 साल की लड़की को पता चला कि उसका रेप हुआ

मुंबई। महाराष्‍ट्र के थाणे जिले के नालासोपारा में रहने वाली 11 साल की लड़की को जब शिक्षक ने सेक्‍स एजुकेशन के बारे में पढ़ाया, तब उसे पता चला कि उसके साथ दो बार दुष्‍कर्म हुआ है। पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर एसबी कांबले ने बताया कि लड़की के माता-पिता ने अलग होने के बाद उसे छोड़ दिया था।
कांबले ने बताया कि लड़की अपनी एक आंटी के साथ नालासोपारा में रह रही थी। पुलिस में की गई शिकायत में कहा गया है कि दो साल पहले लड़की को एक आरोपी अपने कमरे में ले गया और कथिततौर पर उससे दुष्‍कर्म किया। हालांकि, सेक्‍स एजुकेशन की क्‍लास में जाने से पहले लड़की को कभी नहीं पता चला था कि उसके साथ क्‍या हुआ था।
लड़की ने अपने शिक्षक को जब पूरी कहानी बताई, तो शिक्षक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि आरोपी लड़की का करीबी रिश्‍तेदार है। उसके खिलाफ पास्‍को कानून की धारा 11 के अलावा आईपीसी की धारा 376 और धारा 3 (ए), धारा चार और धारा 9(ए)(1) लगाई हैं।
एक आरोपी की पहचान दिलीप सिंगारे (31) के रूप में की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, दूसरा आरोपी महेश अभी भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि यदि लड़की को सेक्‍स एजुकेशन के बारे में नहीं बताया जाता, तो लड़की को कभी शिकायत दर्ज कराने का मौका नहीं मिलता।

ऐसे भी आ सकती है मौत, यकीन करना मुश्किल

 नई दिल्ली  विजय विहार के बुध विहार इलाके में सोमवार दोपहर ईंट से लदा एक टेंपो पलट गया। इसमें दबने से दीपक (14) की मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने टेंपो में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव कर दिया। इसमें एक सबइंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और दो कैटस एंबुलेंस के कर्मचारी अजय शर्मा और संजय कुमार घायल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई है। मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी चालक को तलाश रही हैबाहरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि मूलत: बिहार निवासी दीपक कुछ दिन पहले बुध विहार के शर्मा कॉलोनी में रहने वाले अपने मौसा मलिक पासवान के घर आया था। सोमवार दोपहर सूचना मिली कि बुध विहार फेज-2 में ईंट से लदा टेंपो पलट गया है। जिसके नीचे एक लड़का दब गया हैपुलिस ने पाया कि पिछला हिस्सा नाले में जाने की वजह से वाहन पलट गया। दीपक वहीं मौजूद था। पुलिस ने टेंपो हटाकर किशोर को निकालने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव करने लगे। इसमें ईश्वर सिंह के अलावा अजय और संजय घायल हो गए। जिले के आला पुलिस अधिकारी ने लोगों को शांत करवाया।जानकारी मिलने के बाद कैट्स एंबुलेंस लेकर संजय और अजय पहुंचे, लेकिन पथराव की वजह से दोनों घायल हो गए। पुलिस क्षतिग्रस्त एंबुलेंस और कैट्स कर्मियों को लेकर विजय विहार थाने पहुंची। जहां एक अन्य मामले में थाने आए शख्स को हार्ट अटैक हो गया। कर्मियों ने तुरंत उसे दवा दी और फिर टूटे हुए एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर उसे अंबेडकर अस्पताल पहुंचाया।

गाजियाबाद महिला ने युवक का बनाया अश्लील वीडियो और वसूले लाखों

 गाजियाबाद सिहानीगेट थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक को बेहोश कर उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में ब्लैकमेलर की पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि पति की इस करतूत में वह भी शामिल थी। ब्लैकमेलर पति ने अपनी पत्नी के साथ ही युवक की अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये हड़प लिए थे।

उधर, महिला ने खुद को बेकसूर बताया है। महिला ने कहा कि पुलिस के पास कोई वीडियो नहीं है। जबकि पुलिस इस मामले में पति को जेल भेज चुकी है।बता दें कि एक साल पहले ईद पर विजय नगर निवासी युवक सिहानीगेट क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त को दावत के बहाने मसूरी ले गया था। मसूरी में युवक को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया गया।

बेहोशी की हालत में मसूरी निवासी दंपति सहित चार लोग युवक को अगवा कर दिल्ली ले गए। दिल्ली में युवक की अश्लील वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपये ब्लैकमेलिंग कर हड़प लिए गए थे।

इस मामले में पति के जेल जाने के बाद पुलिस ने अब महिला को गिरफ्तार किया है।