Thursday, 23 July 2015

डीएम की गाड़ी रोकने पर एसपी ने विकलांगों को जड़े थप्पड़

बिजनौर के कलक्ट्रेट गेट पर धरना देकर डीएम व अन्य अधिकारियों को रोकने की कोशिश कर रहे विकलांगों को एसपी ने थप्पड़ मारकर खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने भी विकलांगों से हाथापाई की।

सबसे शर्मनाक यह था कि घटना के समय डीएम विनोद पंवार सहित जिले के तमाम अधिकारियों ने गाड़ियों से उतरकर विकलांगों की परेशानी को सुनना भी गवारा नहीं किया।

पुलिस द्वारा विकलांगों को तितर-बितर करने के बाद अधिकारी आवासों को रवाना हो गए। विकलांगों ने डीएम व एसपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न होने तक कलक्ट्रेट गेट पर भूख हड़ताल जारी रखने का ऐलान करते हुए भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले विकलांग करीब एक बजकर 20 मिनट पर कलक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन देने आए थे। डीएम उस समय जिलास्तर के अधिकारियों के साथ बैठक ले रहे थे। एक अधिकारी ने उन्हें इंतजार करने के लिए कह दिया।

इस पर खफा विकलांग कलक्ट्रेट गेट पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने किसी वाहन को न तो अंदर नहीं जाने दिया। एलआईयू वालों ने भी विकलांगों को वहां से उठकर कहीं और बैठने को कहा, पर वे नहीं माने। विकलांग डीएम से मिलने की जिद पर अड़े रहे।बैठक खत्म होने के बाद अधिकारी गाड़ियों में बैठकर रवाना होने लगे। डीएम की गाड़ी सबसे आगे तथा एसपी हरिनारायण सिंह की गाड़ी पीछे थी। विकलांगों को गेट के सामने बैठा देख एसपी गाड़ी से उतरे और धरने पर बैठे जिलाध्यक्ष रामजोशी व शहजाद को थप्पड़ जड़ दिए। साथ ही अन्य विकलांगों को भी गिरेबान पकड़कर खदेड़ने लगे।

एसपी को देख कलक्ट्रेट में खड़े पुलिसकर्मियों ने भी उनसे हाथापाई की। कुछ विकलांगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक न चली। विकलांगों के गेट से हटने पर अधिकारी गाड़ियों से आवासों को चले गए। वहीं मारपीट से आक्रोशित विकलांगों ने कलक्ट्रेट गेट पर डीएम व एसपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

जिलाध्यक्ष रामजोशी ने कहा जिस जगह उनसे मारपीट हुई है, उसी जगह या तो वे भूख हड़ताल कर मरेंगे या फिर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने प्रदेश भर के विकलांगों को भूख हड़ताल में शामिल करने को बिजनौर बुलाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम सहदेव मिश्रा, सीओ रामानंद कुशवाहा व शहर कोतवाल अजय गौतम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। 

बिगड़ गई कई विकलांगों की हालत
घटना के दौरान कई विकलांगों की हालत बिगड़ गई। रामजोशी के मुताबिक पुलिस कार्रवाई से शहजाद बेहोश हो गया था। उसे आधे घंटे बाद होश आया है। आरोप है कि पुलिस ने महिलाओं से भी मारपीट की है।

0 comments:

Post a Comment