Saturday, 25 July 2015
पाक में 'बजरंगी भाईजान' ने वहां की फिल्मों को पछाड़ा
नई दिल्ली (25 जुलाई)सलमान खान की हालिया रिलीज 'बजरंगी भाईजान' केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी अच्छी कमाई कर रही है।
फिल्म 'बजरंगी भाईजान' ने कराची और इस्लामाबाद में ही पहले सप्ताह में करीब 60 लाख रुपये कमाए। कबीर खान निर्देशित यह फिल्म भारत और पाकिस्तान में ईद से एक दिन पहले यानी 17 जुलाई को रिलीज हुई। इसने कमाई के मामले में पाकिस्तानी फिल्म 'बिन रोये' और 'रान्ग नंबर' को पीछे छोड़ दिया।
पाकिस्तानी अखबार 'डॉन' की वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, नदीम मांडवीवाला के अनुसार, 'बजरंगी भाईजान' ने पहले सप्ताह में कराची और इस्लामाबाद में मांडवीवाला के अपने सिनेमाघरों में 32 लाख रुपये कमाए, जबकि माहिरा खान और हुमायूं सईद स्टारर 'बिन रोये' ने 28 लाख रुपये कमाए। वहीं, 'रान्ग नंबर' ने 27 लाख रुपये कमाए।
फिल्म 'मिनिओंस', 'टर्मिनेटर: गेनीसिस' और 'ऐंट-मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्में अपनी छाप छोड़ने में असफल रहीं। 'बजरंगी भाईजान' ने पाकिस्तान की रीजनल फिल्मों को भी पछाड़ दिया है।
याकूब मेमन की फांसी की तैयारी शुरू, सरकार ने इंतजामों के लिए दिए 22 लाख
मुंबई(25 जुलाई):1993 में मुंबई हुए सीरियल बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी की तैयारी नागपुर जेल में शुरू हो चुकी है। इसे देखते हुए नागपुर सेंट्रल जेल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने भी सुरक्षा और बाकी इंतजाम के लिए 22 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। इसमें सुरक्षा इंतजामों पर होने वाला खर्च भी शामिल है।
शुक्रवार को जेल डिपार्टमेंट की आईजी मीरा बोरवनकर ने जेल का दौरा किया और याकूब को फांसी दिए जाने के लिए किए गए तमाम इंतजामों की जानकारी ली।
महाराष्ट्र सरकार ने याकूब की दया याचिका पर राज्यपाल से कहा है कि याचिका में दी गई सारी दलीलें पुरानी हैं। याकूब मेमन ने अपने डेथ वॉरंट को चुनौती देते हुए जो याचिका दाखिल की है उस पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
मेमन ने इस आधार पर फांसी के लिए जारी वॉरंट को चुनौती दी है कि इसके लिए समुचित कानूनी प्रक्रियाओं का अनुपालन नहीं किया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को मेमन की सुधारात्मक (क्यूरेटिव) याचिका खारिज कर दी थी। उसी दिन उसने अपने मृत्युदंड को आजीवन कारावास में बदलने के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास दया याचिका भेजी थी। 30 जुलाई को याकूब को नागपुर जेल में फांसी दी जानी है।
कारगिल जैसा युद्ध दोबारा नहीं होने दूंगा- सेना प्रमुख
नई दिल्ली ( 25 जुलाई ): भारत 26 जुलाई को 16वां विजय दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस दिन भारत ने कारिगल युद्ध में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी। इसी युद्ध पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने कहा है कि कारगिल जैसा युद्ध दोबारा नहीं होने दूंगा।
सेना प्रमुख ने कहा कि 1999 नहीं दोहराया जा सके इसके लिए हमने अपनी सुरक्षा ढांचे में बदलाव किए हैं। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में कारगिल में अपनी तैनाती औऱ क्षमता बढ़ा दी है जिससे दोबारा यह घटना नहीं हो सके।
सर्दियों के मौसम में कारगिल के आसपास की चोटियों को भारतीय सेना ने खाली कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए इन क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान को वहां से हटाने के लिए भारत को 527 जिंदगी की कुर्बानी देनी पड़ी थी। सेना प्रमुख ने कहा कि जितने भी खुले इलाके थे उनको बंद कर दिया गया है। अब किसी भी विवाद में हम किसी भी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।
जनरल सिंह को उंची चोटियों पर लड़ने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होने 2007-2008 में कुंभथंग के 8 माउंटेन डिविजन को कमांड किया था। सिंह ने आगे कहा कि आधुनिकरण का काम चल रहा है और इसे करने के कई पहलू हैं। सारे चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रहीं हैं।
हम वायु रक्षा, बख्तरबंद लड़ाकू क्षमताओं, तोपखानें और निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी आवश्कता के समाधान में प्रगति कर रहे हैं। सरकार ने कई लंबित परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। जिसमे 16,900 करोड़ के 420 एयर डिफेंस बंदूक की खरीद, 15,650 करोड़ के 814 आर्टीलेरी गन्स की खरीद साथ ही 6,600 करोड़ के 188 अर्जुन एमके टू टैंक्स की खरीद शामिल है। सिंह रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के साथ शनिवार को कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास के युद्ध स्मारक जाएंगे। वहीं रविवार को विजय दिवस के अवसर पर सिंह इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर भी जाएंगे।
Friday, 24 July 2015
ब्रेकिंग न्यूज़: लालू की सभा में नेता की मौत
पटना (24 जुलाई):पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आनन्द मोहन अपना भाषण खत्म करके बैठे ही थे की अचानक बेहोश हो गए फिर कार्यकर्ताओ ने बाहर लाकर करीब 20 मिनट तक गाड़ी खोजने में समय बर्बाद किया, जबकि वहां तमाम वीआईपी नेताओ की गाड़ियां लगी थी और फिर अस्पताल जाने के दौरान आनंद मोहन जी की मौत हो गई।
पूरी घटना का एक पहलू ये भी है कि भाषण खत्म करके आनंद मोहन जैसे ही बेहोश हुए कार्यकर्ताओं ने देसी नुस्खों से उन्हे होश में लाने की कोशिश की ...न किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया और ना ही कोई उन्हे तुरंत अस्पताल लेकर गया जबकि लालू यादव सहित कई आला नेताओं की गाडियां अगल-बगल लगी थी। करीब 20 मिनट के बाद एक छोटी से गाड़ी से उन्हें पटना के पीएमसीएच ले जाने के दौरान ही उनकी मौत हो गई गई।
आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफियाओं ने किया हमला, दो सिपाही घायल......
गाज़ियाबाद। जिले में शराब माफिया किसी कदर सक्रिय है और उनमे पुलिस का कितना खौफ है इसकी बानगी देररात देखने को मिली। बीती रात शराब माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर ही हमला बोल दिया। हमले के दौरान टीम में शामिल दो सिपाही घायल हो गए। इस मामले में आबकारी निरीक्षक की तरफ से माफियाओं के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कराया गया है। घायल सिपाहियों का रात को ही मेडिकल करा दिया गया था।
सिहानीगेट थाना प्रभारी उपेन्द्र यादव ने बताया कि बीती रात सूचना मिलने के बाद आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं की तलाश में नंदग्राम पहुंची थी और वहां पहुंचकर शराब तस्करों को दबौचने का प्रयास किया तो माफियाओं ने आबकारी विभाग की टीम पर ही हमला कर दिया। माफियाओं के हमले से पुलिस टीम में शामिल दो सिपाही घायल भी हो गए। हमले के बाद शराब माफिया वहां से भागने में कामयाब हो गए। इस मामले में आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है।
दिल्ली से मुंबई की दूरी 12 घंटे में तय करेगी ये स्पेनिश ट्रेन
नई दिल्ली (24 जुलाई) :देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई के बीच की दूरी ट्रेन से तय करने में अभी 17 घंटे वक्त लगता है। लेकिन स्पेन में बनी ट्रेन की मदद से ये दूरी अब सिर्फ 12 घंटे में ही पूरी हो सकेगी।
दिल्ली और मुंबई के बीच रेलवे ट्रैक भले ही पुराना पड़ गया है, लेकिन अक्टूबर में इस ट्रैक पर स्पेन की एक ट्रेन दौड़ सकती है। मोदी सरकार ने स्पेन की लोकोमोटिव मेकर ताल्गो को अपनी हल्की और तेज रफ्तार वाली ट्रेनों के ट्रायल रन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इन ट्रेनों से पुरानी रेल पटरियों को बदले बिना यात्रा का समय 40 फीसदी तक कम किया जा सकता है। ताल्गो की पैसेंजर ट्रेनें दुनिया के कई देशों में पुराने रेल ट्रैक्स पर दौड़ रही हैं।
ताल्गो के सीईओ जोस ओरियोल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद बताया कि उन्हें अक्टूबर या नवंबर की शुरुआत तक अपनी ट्रायल ट्रेन भारत लाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन कंपनी अपने खर्च और जोखिम पर भारत लाएगी।
जोस ने बताया कि इसका मकसद यह दिखाना है कि इससे मुंबई और दिल्ली के बीच की दूरी 17 की बजाय 12 घंटों में पूरी हो सकती है। इसकी स्पीड 160 से 220 किलोमीटर के बीच होगी। ट्रेन को भारत लाने के लिए औपचारिक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कंपनी ट्रायल के लिए अपने खर्चे पर ट्रेन और टेक्निशियंस को भारत लाएगी। भारतीय रेलवे की 125 अरब डॉलर के निवेश की महत्वाकांक्षी योजना के मद्देनजर ताल्गो देश में एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहती है। सरकार ने हाल ही में रेलवे सेक्टर में 100 फीसद एफडीआई का रास्ता खोला था।
कटरीना-सैफ़ की फिल्म 'फैंटम' का फर्स्ट लुक सामने आया
नई दिल्ली(24 जुलाई): फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की सफलता के बाद अब डायरेक्टर कबीर खान की अगली फिल्म 'फैंटम' का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए हैं। बता दें, ये फिल्म एक टेररिज्म ड्रामा है। जिसमें एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। पोस्टर के जारी होते ही ये सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे।
पोस्टर्स में सैफ और काटरीना की आंखें तिरंगे से बंधी हुई नजर आ रही है और टैगलाइन में लिखा है 'ए स्टोरी यू विश वर ट्रू' यानि 'एक कहानी जो काश सच हो सकती।'
बता दें, डायरेक्टर कबीर खान के साथ कटरीना की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले कटरीना ने 'न्यू यॉर्क' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। जबकि सैफ के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'रेस' में एक साथ काम किया था।
हुसैन जैदी की नॉवेल 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये फिल्म 26/11 मुंबई हमलों पर आधारित बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।
पोस्टर्स में सैफ और काटरीना की आंखें तिरंगे से बंधी हुई नजर आ रही है और टैगलाइन में लिखा है 'ए स्टोरी यू विश वर ट्रू' यानि 'एक कहानी जो काश सच हो सकती।'
बता दें, डायरेक्टर कबीर खान के साथ कटरीना की यह तीसरी फिल्म होगी। इससे पहले कटरीना ने 'न्यू यॉर्क' और 'एक था टाइगर' जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। जबकि सैफ के साथ दूसरी बार काम कर रही हैं। उन्होंने फिल्म 'रेस' में एक साथ काम किया था।
हुसैन जैदी की नॉवेल 'मुंबई एवेंजर्स' पर आधारित ये फिल्म 28 अगस्त को सिनेमाघरो में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी ये फिल्म 26/11 मुंबई हमलों पर आधारित बताई जा रही है। सेंसर बोर्ड की तरफ से फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।