Saturday, 25 July 2015

कारगिल जैसा युद्ध दोबारा नहीं होने दूंगा- सेना प्रमुख

नई दिल्ली ( 25 जुलाई ): भारत 26 जुलाई को 16वां विजय दिवस मनाने की तैयारी कर रहा है। इस दिन भारत ने कारिगल युद्ध में पाकिस्तान को हराकर जीत हासिल की थी। इसी युद्ध पर सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने कहा है कि कारगिल जैसा युद्ध दोबारा नहीं होने दूंगा।
सेना प्रमुख ने कहा कि 1999 नहीं दोहराया जा सके इसके लिए हमने अपनी सुरक्षा ढांचे में बदलाव किए हैं। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जनरल सिंह ने कहा कि हमने पिछले कुछ सालों में कारगिल में अपनी तैनाती औऱ क्षमता बढ़ा दी है जिससे दोबारा यह घटना नहीं हो सके।
सर्दियों के मौसम में कारगिल के आसपास की चोटियों को भारतीय सेना ने खाली कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान ने इसका फायदा उठाते हुए इन क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया था। पाकिस्तान को वहां से हटाने के लिए भारत को 527 जिंदगी की कुर्बानी देनी पड़ी थी। सेना प्रमुख ने कहा कि जितने भी खुले इलाके थे उनको बंद कर दिया गया है। अब किसी भी विवाद में हम किसी भी चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं।
जनरल सिंह को उंची चोटियों पर लड़ने का अच्छा खासा अनुभव है। उन्होने 2007-2008 में कुंभथंग के 8 माउंटेन डिविजन को कमांड किया था। सिंह ने आगे कहा कि आधुनिकरण का काम चल रहा है और इसे करने के कई पहलू हैं। सारे चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रहीं हैं।
हम वायु रक्षा, बख्तरबंद लड़ाकू क्षमताओं, तोपखानें और निगरानी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपनी आवश्कता के समाधान में प्रगति कर रहे हैं। सरकार ने कई लंबित परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। जिसमे 16,900 करोड़ के 420 एयर डिफेंस बंदूक की खरीद, 15,650 करोड़ के 814 आर्टीलेरी गन्स की खरीद साथ ही 6,600 करोड़ के 188 अर्जुन एमके टू टैंक्स की खरीद शामिल है। सिंह रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के साथ शनिवार को कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए द्रास के युद्ध स्मारक जाएंगे। वहीं रविवार को विजय दिवस के अवसर पर सिंह इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति पर भी जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment