This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 31 August 2015

मूवर्स एंड पैकर्स बनकर चोरी करते तीन युवक पकड़े

साहिबाबाद करहेड़ा में मूवर्स एंड पैकर्स कर्मचारी बनकर सामान शिफ्ट करने के नाम पर चोरी कर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया गया, जबकि उनके तीन साथी भाग गए। चोर ताला तोड़कर घर में घुसे और कार्टून में सामान पैक कर ले जा रहे थे। 

एक युवक को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पकड़े गए युवक करहेड़ा कालोनी में ही रह रहे थे।

न्यू करहेड़ा कॉलानी के मकान नंबर 568 में हेमेंद्र सिंह मलिक पत्नी मंजूलिका और बेटी नम्रता के साथ रहते हैं। हेमेंद्र शनिवार को परिवार के साथ बागपत रक्षाबंधन पर गए थे।

रविवार तड़के करीब चार बजे कुछ युवक उनके घर से सामान कार्टून में पैक कर गली के बाहर ले जाते दिखे। इस दौरान कालोनी में ही रहने वाले धनीराम ने युवकों को देखा तो पूछा कि सामान कहां ले जा रहे हो।

युवकों ने बताया कि वह मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी से हैं और सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस पर धनीराम को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया और पुलिस को फोन कर दिया। शोर मचते ही कालोनी के लोग बाहर आ गए। 

युवकों को भागता देख लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

भागने वाले तीनों चोर घर से एक लैपटॉप, दस हजार कैश, और सोने की चेन उड़ाने में कामयाब रहे। चोरों में जाकिर, सतीश और एक नाबालिग हैं।

धनीराम को एक हजार रुपये का इनाम

पुलिस के अनुसार चोर सामान को गत्ते के कार्टून और चादर लपेटकर ले जा रहे थे। धनीराम को लगा कि सुबह चार बजे शिफ्टिंग क्यों हो रही है। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी और शोर मचा दिया।

एसओ हरिदयाल यादव ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। धनीराम को उनकी समझदारी के लिए एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

कपिल शर्मा को 'कॉमेडी किंग' बनाने वाली पांच ROCKING गलतियां

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. 'कॉमेडी सर्कस' से मशहूर होने वाले कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के साथ सफलता की सीढ़िया चढ़ीं. अब कपिल जल्द ही यशराज प्रोडक्शन की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में नजर आएंगे.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कपिल की पांच ऐसी गलितियों के बारे में जिन्होंने उन्हें कॉमेडी किंग बना दिया. http://www.filmymonkey.com/ ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी इन गलतियों को आप देख सकते हैं. जी हां, स्टेज पर जानबूझकर गलती करना, अपने सहकलाकार को स्टेज पर डांट देना, स्टेज पर एक्चिंग करते हुए अचानक हंस पड़ना. शायद कपिल की ऐसी 5  ट्रिकी गलतियों ने ही कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग बना दिया.

देखें वीडियो, जिसे देख आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे-

सुप्रीम कोर्ट से मिली सलमान खान को बड़ी राहत...

नई दिल्ली (31 अगस्त): बॉलीवु़ड एक्टर सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से आज बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि हिट एंंड रन केस में सलमान की जमानत रद्द नहीं की जाएगी।
यह याचिका सलमान ख़ान के पूर्व सुरक्षाकर्मी और मुंबई पुलिस के कांस्टेबल रविंद्र पाटिल की मां ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी। रवींद्र पाटिल की मां ने कहा था कि बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को मिली जमानत खारिज कर दी जाए।

याचिका में कहा गया था इस केस में सलमान खान को पुलिस की तरफ़ से काफी मदद की गई और हाइकोर्ट ने भी गलत तरीके से उन्हें सज़ा के बावजूद जमानत दी है ऐसे में उनकी ज़मानत को भी रद्द किया जाना चाहिए।
बता दें कि 13 साल पुराने हिंट एंड रन केस में मुंबई की निचली अदालत ने बीती 6 मई को सलमान को सभी आरोपों में दोषी करार देते हुए उन्हें 5 साल कैद की सज़ा सुनाई थी। कोर्ट ने सलमान पर 25,000 का जुर्माना भी लगाया गया था।

सजा मिलने के बावजूद सलमान जेल जाने से बच गए थे। उस समय बांबे हाईकोर्ट ने सलमान को दो दिन के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी। इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने सलमान खान की सज़ा को सस्पेंड कर उन्हें इस मामले में ज़मानत दे दिया था।

Sunday, 30 August 2015

दिल्ली: AIIMS में मिली एमबीबीएस छात्रा की डेडबॉडी

नई दिल्ली (30 अगस्त): इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से, जहां एम्स में एमबीबीएस की एक छात्रा का शव मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने खुदकुशी की है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रा एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की थी। हाल ही में उसने एम्स ज्वाइन किया था। छात्रा ने खुदकुशी क्यों की ये अभी साफ नहीं है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

की एंड का' के लिए 20 घंटे में अर्जुन ने बदले 23 कॉस्ट्यूम

नई दिल्ली(29 अगस्त): डायरेक्टर आर. बाल्की की अगली फिल्म 'की एंड का' में एक्टर अर्जुन कपूर में एक हाउस हसबैंड की भूमिका में नजर आने वाले हैं। बता दें कि, इस फिल्म के लिए अर्जुन बहुत मेहनत कर रहे हैं।

खबरो के अनुसार अर्जुन ने 20 घंटो तक लगातार काम किया और शूटिंग के दौरान उन्होंने लगभग 23 कॉस्ट्यूम बदले सीन किचन में फिल्माया जाना था। अर्जुन ने सुबह 9 बजे से फिल्म की शूटिंग शुरू की और दूसरे दिन सुबह के 5 बजे शूटिंग पूरी की डायरेक्टर आर.बाल्की अर्जुन की लगन से काफी प्रभावित हुए हैं।

खबरो की माने तो सेट का आखिरी दिन था और प्रोड्यूसर चाहते थे कि किचन किसी हद तक बिल्कुल रियल लगे इसी लिए उन्होंने पूरा फ्रिज सामान से भर दिया उस पर स्क्रैच किये और साथ ही घर के उपयोगी सामान से किचन को भर दिया गया था।

फिल्म 'की एंड का' में अर्जुन कपूर के साथ एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी मुख्य किरदार में है। फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे।

बंद नहीं होगा गीता प्रेस, प्रबंधन ने दिया भरोसा

गोरखपुर(30 अगस्त): दुनियाभर में धार्मिक किताबों को सस्ती दर पर छापने को लेकर मशहूर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का गीता प्रेस इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। बीते दिनों ऐसी खबरें आ रहीं थी कि गीता प्रेस होने वाला है लेकिन प्रबंधन ने इन सभी खबरों को निराधार बताते हुए कहा है कि गीताप्रेस न तो बंद होने की स्थिति में है और न ही इसे बंद होने दिया जाएगा। प्रबंधन का कहना है कि कुछ कर्मचारी हड़ताल पर गए हुए हैं, जिसकी वजह से काम बंद है।
प्रबंधन ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मीडिया में दिखाई जा रही खबरें भ्रामक व असत्य हैं। प्रेस बंद नहीं हुआ है। केवल कर्मचारियों की हड़ताल के कारण काम बंद है। कर्मचारियों की उद्दंडता के कारण कुछ कर्मचारियों को निलंबित किए जाने से कर्मचारी हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल का भी मतलब यह नहीं है कि कि गीताप्रेस बंद कर दिया जाए।

Friday, 28 August 2015

अक्षय के बाद अब रणबीर के साथ नजर आ सकती हैं सनी लियोनी

नई दिल्ली(28 अगस्त): इन दिनों लगता है एक्ट्रेस सनी लियोनी की किस्मत काफी अच्छी चल रही है तभी तो देखिए मैडम को बॉलिवुड में अपने करियर का अब तक का सबसे बड़ा ब्रेक मिल गया है। जी हां, मशहूर प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी अगली फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल’ में एक कैमियो की भूमिका के लिए सनी को कास्ट कर लिया है। फ़िल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में होंगे। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

खबरो के अनुसार, 'सनी का यह सपने रहा है कि उन्हें ए–लिस्ट एक्टर्स और और बैनर तले कास्ट किया जाए। हाल ही में यह सपना तब सच हुआ जब अक्षय कुमार ने अपने होम प्रोडक्शन 'सिंह इज़ ब्लिंग' में उन्हें एक कैमियो करने का मौका दिया और अब सनी रणबीर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नज़र आने वाली है।'