एक युवक को शक हुआ तो उसने शोर मचाकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पकड़े गए युवक करहेड़ा कालोनी में ही रह रहे थे।
न्यू करहेड़ा कॉलानी के मकान नंबर 568 में हेमेंद्र सिंह मलिक पत्नी मंजूलिका और बेटी नम्रता के साथ रहते हैं। हेमेंद्र शनिवार को परिवार के साथ बागपत रक्षाबंधन पर गए थे।
रविवार तड़के करीब चार बजे कुछ युवक उनके घर से सामान कार्टून में पैक कर गली के बाहर ले जाते दिखे। इस दौरान कालोनी में ही रहने वाले धनीराम ने युवकों को देखा तो पूछा कि सामान कहां ले जा रहे हो।
युवकों ने बताया कि वह मूवर्स एंड पैकर्स कंपनी से हैं और सामान दूसरी जगह शिफ्ट कर रहे हैं। इस पर धनीराम को शक हुआ तो उन्होंने शोर मचा दिया और पुलिस को फोन कर दिया। शोर मचते ही कालोनी के लोग बाहर आ गए।
युवकों को भागता देख लोगों ने तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि तीन भाग निकले। पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
भागने वाले तीनों चोर घर से एक लैपटॉप, दस हजार कैश, और सोने की चेन उड़ाने में कामयाब रहे। चोरों में जाकिर, सतीश और एक नाबालिग हैं।
धनीराम को एक हजार रुपये का इनाम
पुलिस के अनुसार चोर सामान को गत्ते के कार्टून और चादर लपेटकर ले जा रहे थे। धनीराम को लगा कि सुबह चार बजे शिफ्टिंग क्यों हो रही है। ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी और शोर मचा दिया।
एसओ हरिदयाल यादव ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है। धनीराम को उनकी समझदारी के लिए एक हजार रुपये का इनाम दिया गया है।