Monday, 31 August 2015

कपिल शर्मा को 'कॉमेडी किंग' बनाने वाली पांच ROCKING गलतियां

नई दिल्ली: कॉमेडियन कपिल शर्मा आज टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम हैं. 'कॉमेडी सर्कस' से मशहूर होने वाले कपिल शर्मा ने 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के साथ सफलता की सीढ़िया चढ़ीं. अब कपिल जल्द ही यशराज प्रोडक्शन की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' में नजर आएंगे.लेकिन आज हम आपको बताएंगे कपिल की पांच ऐसी गलितियों के बारे में जिन्होंने उन्हें कॉमेडी किंग बना दिया. http://www.filmymonkey.com/ ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनकी इन गलतियों को आप देख सकते हैं. जी हां, स्टेज पर जानबूझकर गलती करना, अपने सहकलाकार को स्टेज पर डांट देना, स्टेज पर एक्चिंग करते हुए अचानक हंस पड़ना. शायद कपिल की ऐसी 5  ट्रिकी गलतियों ने ही कपिल शर्मा को कॉमेडी किंग बना दिया.

देखें वीडियो, जिसे देख आप भी हंसी से लोटपोट हो जाएंगे-

0 comments:

Post a Comment