This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Sunday, 21 June 2015

मामूली बारिश में दिल्‍ली हुई पानी-पानी


नई दिल्‍ली (21 जून): दिल्ली में जबरदस्त गर्मी के बाद आज सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। करीब आधे घंटे भर की ही बारिश में दिल्ली डूबने लगी। दिल्ली के कनॉट प्लेस समेत तमाम सड़कों पर पानी भर गया।

सलमान की फैमली के लिए करीना हैं लकी?

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान के फैमली की पहली फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड रखने वाली अभिनेत्री करीना कपूर खुद को खान परिवार के लिए 'लकी' मानती हैं. करीना ने 'बजंरगी भाईजान' के प्रचार से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान कहा, "उन्होंने (सलमान) जब मुझे अपने प्रोडक्शन (सलमान खान फिल्म्स) की पहली बॉलीवुड फिल्म में भूमिका निभाने का प्रस्ताव दिया, तो मैंने सोचा कि यह बढ़िया है."

उन्होंने कहा, "अजीब बात है कि जब अलवीरा (सलमान की बहन) 'बॉडीगार्ड' में अतुल अग्निहोत्री के साथ निर्माता बनीं, तो मैं उस फिल्म में थी. जब अरबाज (सलमान के भाई) 'दबंग 2' से निर्देशक बनें, तो मैं इसके गाने फेवीकोल में थी. और सलमान के प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में भी मैं रहूंगी. तो हमारा रिकॉर्ड अच्छा है. मैं इससे इंकार नहीं करूंगी कि मैं उनके लिए लकी हूं."

टॉलीवुड में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं तमन्ना



नई दिल्ली: बॉलीवुड में ‘हिम्मतवाला’ और ‘हमशक्ल’ जैसी असफल फिल्मों में काम करने के बाद अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि उन्होंने सबक सीख लिया है और वह अब दक्षिण भारत में अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हैं. दक्षिण भारतीय फिल्मों ने तमन्ना ने अपने लिए अच्छी जगह बना ली है.

25 वर्षीय अभिनेत्री एसएस राजामोउली निर्देशित फिल्म ‘‘बाहुबली’’ के रिलीज का इंतजार कर रही हैं. तमन्ना का कहना है कि वह फिलहाल तमिल और तेलगू फिल्में करके काफी खुश हैं.तमन्ना ने बताया, ‘‘अंतत: आपको ऐसी फिल्म का हिस्सा होना चाहिए जिन्हें लोग पसंद करें, जिसमें काम करना आपको पसंद हो और जिसमें आपके पास करने को भी कुछ हो. इसलिए अब मैं पहले के मुकाबले ज्यादा ध्यान से फिल्मों का चुनाव करती हूं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कुछ हिन्दी फिल्में की हैं और महसूस किया कि उन्होंने अच्छा कारोबार नहीं किया. ऐसे में अब मैं जान गयी हूं कि मेरे लिए क्या सही है और क्या नहीं. मैं अब इसी आधार पर अपने चुनाव कर रही हूं.’’यह पूछने पर कि क्या बॉलीवुड अब उनकी जेहन से बाहर निकल गया है, अभिनेत्री ने कहा, नहीं बिलुकल नहीं. फिलहाल मैं सारा ध्यान ‘‘बाहुबली’’ पर लगा रही हूं. उसके बाद यदि कोई अच्छा ऑफर मिलता है जो जरूर करूंगी.

ग़ज़ियाबाद में मौसम सुहाना, मुंबई में बारिश ने बढ़ाई परेशानी

ग़ज़ियाबाद संडे यानी छुट्टी का दिन और आसमान से बरसते बादलों ने ग़ज़ियाबाद के मौसम को सुहाना बना दिया है। मायानगरी मुंबई भी बारिश से भीग रही है। गर्मी से परेशान ग़ज़ियाबादवालों के लिए बारिश राहत का पैगाम लेकर आई तो तीन दिन से लगातार हो रही बरसात ने मुंबईकरों की परेशानी बढ़ा दी है। दोनों शहरों में लोग बारिश में भींग रहे हैं, फर्क सिर्फ इतना है  तो 72 घंटे से हो रही बारिश ने मुंबईवालों की परेशानी बढ़ा दी है।

भारत ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला

मीरपुर: भारतीय क्रिकेट टीम ने शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में रविवार को बांग्लादेश के साथ जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. तीन मैचों की इस सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे है.# ओवर 39.4 - रहमान की एक और खतरनाक गेंद. इस बार अक्षर पटेल बिना रन बनाए आउट. रहमान की अंदर आती गेंद पर विकेट के सामने पकड़े गए अक्षर पटेल. भारत का सातवां विकेट गिरा

# ओवर 39.3 - पावरप्ले के अंतिम ओवर में रहमान ने कप्तान धोनी को पवेलियन भेज भारत को छठा झटका दिया. धोनी 47 रन बनाकर आउट हुए

# ओवर 35.3 - टीम इंडिया ने अब पावरप्ले में खेलना शुरु कर दिया है. चार विकेट गिरने के बाद लड़खड़ाई पारी को रैना(34) और कप्तान धोनी(44) से संभालने की कोशिश की लेकिन रहमान की एक उछली गेंद पर विकेट के पीछे कैच थमा गए रैना. भारत का पांचवां विकेट गिरा.  स्कोर 163 पर 5

# ओवर 21.3 - टीम इंडिया के विकेटों का गिरना जारी. अब रायडू बिना रन बनाए रुबेल की गेंद पर आउट. भारत को लगा चौथा झटका जबकि स्कोर 110 ही हुए हैं

# ओवर 20.5 - भारत को लगा तीसरा झटका. नासिर की बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा बैठे धवन (53)और विकेटकीपर लिटन ने कोई गलती नहीं की लपकने में. पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही है ऐसे में संभल कर बल्लेबाजी करनी होगी नए बल्लेबाजों को.# ओवर 20 - दो विकेट गंवाने के बाद धोनी 21 (33b 2x4 0x6) और शिखर धवन 53 (59b 7x4 0x6) ने एक बार फिर पारी संभाल ली है. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. पिच टर्न लेने लगी है और दोनों ही बल्लेबाजों को खेलने में मुश्किलें आ रही है. स्कोर 104 पर 2

IndvsBan दूसरे वनडे मैच में SDhawan25 ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला अर्द्धशतक लगाया. भारत 18 के बाद 98 पर 2

धोनी और धवन की जोडी वनडे क्रिकेट में पहली बार देखने को मिली है.

# ओवर 12.3 - भारत को लगा दूसरा झटका. 23 रन बनाकर कोहली नासिर की गेंद पर LBW हुए. भारत का स्कोर 74 पर 2. विकेट गिरने के बाद खुद कप्तान धोनी मैदान पर

# ओवर 9 - रहमान के इस ओवर में कोहली ने शानदार खेल दिखाया. पहले तीसरी गेंद पर लॉग ऑन पर जोरदार छक्का लगाया और फिर पांचवी गेंद पर मिड विकेट पर चौका लगाकर टीम का स्कोर 50 के पार  पहुंचाया. स्कोर 54 पर 1

# ओवर 8-  पहले ओवर में ही विकेच गंवाने के बाद विराट कोहली और शिखर धवन ने संभल कर बल्लेबाजी की है. धीरे धीरे आंखे जमाने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉर्ट खेले हैं. ओवर के बाद स्कोर 42 पर 1IndvsBan टीम इंडिया को पहले ओवर में बड़ा झटका, ImRo45 बिना खाता खोले आउट. IND 0/1

# भारत ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं. अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और मोहित शर्मा को बाहर कर दिया गया है और उनके स्थान पर अंबाती रायडू, अक्षर पटेल और धवल कुलकर्णी को टीम में शामिल किया गया है.

टीमें:
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, नासिर हुसैन, रुबेल हुसैन, तास्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान.

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी.

'बाहुबली' का फर्स्ट लुक देख अमिताभ ने कहा, काश मैं भी होता फिल्म का हिस्सा

नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' का फर्स्ट लुक देखने के बाद मेगास्टार अमिताभ बच्चन चकित हैं. उनका मानना है कि फिल्म में दर्शाए गए कुछ एक्शन दृश्यों को सिर्फ हॉलीवुड फिल्मों में ही देखा जा सकता है.

चीनः नाली में फंसा मैसेज भेजने में बिजी लड़की का पैर

मिंगयांग। किशोरों व युवतियों में मोबाइल को लेकर जबर्दस्त दीवानगी देखी जाती है, लेकिन कभी-कभी ये दीवानगी उनके जान पर भारी भी पड़ जाती है। बीते दिनों चीन के मिंगयांग में हुई एक घटना मोबाइल यूजर्स के लिए चेतावनी ही है। यहां के एक बाजार से गुजर रही एक लड़की मैसेज लिखने-पढ़ने में इस कदर मशगूल थी कि उसे पता ही नहीं चला कि उसका पैर कब नाली के ऊपर लगी जाली में चला गया।
इस जाली में उसका पैर बुरी तरह फंस गया था, जिसे आस-पास से गुजर रहे लोगों ने निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन अंततः उन्हें फायर फाइटर्स को बुलाना पड़ा, जिन्होंने उस लड़की को जाली तोड़कर मुक्ति दिलाई।
स्थानीय अखबारों में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, उस लड़की को इस स्थिति में तकरीबन 45 मिनट तक रहना पड़ा और इस दौरान उसे काफी शर्मिंदगी भी महसूस हुई। उसने शर्मिंदगी के कारण अपना चेहरा हाथों से ढंक लिया था।
यह तो गनीमत रही कि इस हादसे में उसे ज्यादा चोट नहीं पहुंची। दमकलकर्मियों के अनुसार, लड़की के पैरों में मामूली खरोंच आई और प्राथमिक उपचार के बाद ही वह अपने गंतव्य पर निकल गई।