This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 6 July 2015

उजबेकिस्तान के राष्ट्रपति से मिले पीएम मोदी, अमीर खुसरो की लिखी 'खम्स-ए-खुसरो' भेंट की

ताशकंद (6 जुलाई):प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने उन्हें प्रमुख कवि अमीर खुसरो की काव्य संग्रह 'ख़म्स-ए-खुसरो' (Khamsa-i-Khusrau) भेंट की। ताशकंद स्थित राष्ट्रपति आवास 'कुकसरोय' (Kuksaroy) में पीएम मोदी और राष्ट्रपति कारिमोव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत हुई । इससे पहले मोदी को 'गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंच चुके हैं। उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने औपचारिक बैठक में बातचीत भी की।पीएम मोदी ने अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में ट्वीट कर कहा, "शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव का धन्यवाद। यहां आकर अच्छा लगा।" उजबेकिस्तान के बाद प्रधानमंत्री मोदी कजाकिस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे। इसके बाद 8 जुलाई को पीएम मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के उफा शहर जाएंगे, वहीं 10 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान, 11 जुलाई को किर्गीस्तान औऱ 12 जुलाई को ताजकिस्तान की भी यात्रा करेंगे।
दो दिन की उज्बेकिस्तान यात्रा के दौरान मोदी वहां के स्कॉलर्स और हिंदी के स्टूडेंट्स से भी मिलेंगे। इसके अलावा, पीएम भारतीय समुदाय के लोगों को भी संबोधित करेंगे। मोदी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जिनका 1966 में रहस्यमय परिस्थितियों में ताशकंद में निधन हो गया था। बता दें उज्बेकिस्तान में लगभग 3,000 भारतीय हैं।

'ऐसे कैसे बंद हो सकता है इतना हिट शो'

अभी यह तय नहीं कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो कुछ समय के लिए ऑफ एअर होगा या नहीं। कम से कम उपासना सिंह का तो यही मानना है जो इस शो में 'बुआजी" का किरदार निभा रही हैं।
उन्होंने कहा कि शो के बारे में कई अफवाहें भी चल रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म 'चॉक एंड डस्टर" की इफ्तार पार्टी में बताया 'अभी कुछ भी तय नहीं है।"
उन्होंने कहा 'हां, कपिल की तबीयत जरूर ठीक नहीं है। उनकी पीठ पर जबरदस्त चोट है। ऐसा संभव है कि वे एक ब्रेक लें और कुछ समय में वापस आ जाएं।"
पिछले दिनों कपिल ने टि्वटर पर घोषणा की थी कि वे एक ब्रेक ले रहे हैं और तभी से यह चर्चा चल पड़ी कि यह शो ऑफ एअर हो सकता है।
उपासना ने बताया 'हमारे पास पूरे महीनेभर की शूटिंग डेट्स हैं, तो मुझे तो नहीं लगता कि यह बंद होगा। आखिरकार यह बेहद हिट शो है। ये ऐसे ही बंद नहीं हो सकता। तीन-चार दिन में और स्थिति साफ हो जाएगी कि यह बंद हो रहा है या नहीं।'

जूते-चप्पल हैं श्रद्धा कपूर के लिए नया घर खरीदने की वजह

मुंबई(6 जुलाई): ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने कुछ ही वक्त पहले अपने पैरेंट्स का घर छोड़ पास ही में एक नया घर खरीद लिया है। वो इसे अपने पिता और एक्टर शक्ति कपूर का इन्वेसमेंट बताती हैं।

जब श्रद्धा से पूछा गया कि उन्हें नया घर लेने की ज़रूरत क्यों पड़ी तो श्रद्धा ने बताया कि, 'मैं अपने पैरेंट्स के साथ रहकर बहुत खुश हूं। मगर इस घर में मुझे काफी स्पेस मिला है, क्योंकि मेरे कारण से उनकी रोज की रूटीन लाइफ डिस्टर्ब हो रही है। मेरे काम के वक्त, स्टाइलिस्ट और डिजाइनर के साथ होने वाली मीटिंग्स के चलते पूरा घर काफी डिस्टर्ब होता था।

श्रद्धा ने आगे बताया कि, 'मेरा सामान भी काफी बढ़ रहा है, जिसे रखने में काफी परेशानी हो रही है और खासकर मेरे जूते-चप्पल काफी जगह घेरते हैं। मेरे पास फ्लैट, हील्स, बूट्स, मोजड़ी, कोल्हापुरी चप्पल सब हैं। इनकी संख्या के साथ मेरी मां का गुस्सा भी बढ़ रहा है, इसलिए मैंने नया घर लिया। नए घर में जूतों के लिए स्पेशल जगह होगी।'  दिलीप कुमार 

नया आविष्‍कार हो गया ईजाद, अब पानी से चलेगी कार.

भोपाल (6 जुलाई): तेल के बढ़ते दामों को देखते हुए दुनिया भर के वैज्ञानिक सस्‍ते और प्रदुषण रहित ईंधन की तलाश में लगे हुए हैं लेकिन भारत के मोहम्मद रहीस मकरानी ने पानी से चलने वाली कार बनाने का दावा किया है।
अपने इसी सपने को साकार करने के सिलसिले में वे 26 मई को चीन गए थे और हाल ही में लौटे हैं। फॉर्मूले को पेटेंट कराने के लिए उन्होंने 2013 में इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफ इंडिया के मुंबई स्थित ऑफिस में अर्जी भी लगाई है। महज साइंस से हायर सेकंडरी पास मेकैनिक रहीस के फार्मूले का चीन के वैज्ञानिकों और मेकैनिकल एक्सपर्ट ने भी लोहा माना है।
रहीस के अनुसार, चीन के सिनयांग शहर से इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली मल्टीनेशनल कंपनी कोलियो के एमडी सुमलसन ने इस फॉर्मूले पर मिलकर काम करने का प्रस्ताव रखा है। कंपनी ने बड़े स्तर पर फॉर्मूला तैयार कर चीन में ही लॉन्च करने के उद्देश्य से मुझे बुलाया था। मैंने इसे भारत और खासकर सागर में तैयार कर लॉन्च करने की शर्त कंपनी के सामने रखी है। कंपनी ने इस संबंध में तीन महीने बाद निर्णय करने की बात कही है।
रहीस ने बनाया कि मैंने कंपनी से बड़े स्तर पर पानी और कार्बाइड से एसिटिलीन बनाकर इसे इलेक्ट्रिक एनर्जी लिक्विड फ्यूल में बदलकर देने पर बात की है। यदि कंपनी तैयार हो गई तो पानी से बने फ्यूल से चलने वाली पहली कार ईजाद होगी। रहीस के अनुसार, देश में कैल्शियम कार्बाइड के भंडार हैं। इसलिए पेट्रोल-डीजल का विकल्प बनने वाली यह तकनीक सस्ती भी पड़ेगी और पर्यावरण के अनुकूल भी रहेगी।

दो पुलिस अफसर सस्पेंड, महिला से रेप की कोशिश और जलाने का आरोप

लखनऊ (6 जुलाई) :उत्तर पुलिस के दो अधिकारियों को सोमवार को निलंबित कर दिया गया। दोनों पर एक महिला ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में पहले उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की और इसमें नाकाम रहने के बाद उसे आग लगा दी।
40 वर्षीय महिला को बुरी तरह जली हालत में लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला का कहना है कि वो रविवार को बाराबंकी ज़िले के एक पुलिस स्टेशन पर एसएचओ राय साहब यादव और सब इंस्पेक्टर अखिलेश से मिली थी। महिला के मुताबिक वो अपने पति के बारे मे पूछने गई थी जिसे कि हिरासत में लिया गया था।
महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को बताया कि जब उसने राय साहब यादव और अखिलेश से अपने पति के निर्दोष होने की गुहार लगाई तो उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। महिला के मुताबिक जब उसने शोर मचाया तो उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई।
महिला को उसके बेटे ने बचाया और अस्पताल ले गया।
लखनऊ आईजी पुलिस ज़की अहमद ने दोनों पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने की जानकारी दी। साथ ही बताया कि महिला के आरोपों की जांच कराई जा रही है।

नई दिल्ली व्यापम घोटाले को लेकर विश्वास ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

 नई दिल्ली  मध्यप्रदेश के सबसे बड़े भर्ती घोटाले व्यापम में एक के बाद एक हो रही लगातार संदिग्ध मौतों के बाद आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

आप द्वारा दायर के बारे में बताते हुए आप नेता कुमार विश्वास ने बताया कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से विनती की है कि वो व्यापम मामले में हो रही मौतों की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में संज्ञान ले।

कुमार विश्वास ने कहा कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसआईटी का गठन किया जो इसकी जांच कर रहा है। विश्वास ने आगे कहा कि लेकिन तमाम पहल करने के बाद भी इस मामले में अब तक 45 मौतें हो चुकीं हैं।इस विषय में विश्वास ने अपने फेसबुक पेज पर भी लिखा है। कुमार विश्वास लिखते हैं कि, 'माननीय उच्चतम न्यायलय के दरवाज़े पर जनहित याचिका ले कर आया हूँ। #ख़ूनी व्यापमं के बारे में अपील करने। ऐसा कैसे हो सकता है कि एक ही घोटाले की जाँच से जुड़े 45/46 लोग अलग-अलग संदिग्ध अवस्था में मृत पाए जाएँ और सरकार उच्च स्तरीय जाँच करवाने की बजाए स्तरहीन बयानबाज़ी में उलझी रहे?'

'कल दिवंगत पत्रकार अक्षय की अन्त्येष्टि में गया था। पहले भी दो बार मिल चुका था उससे। खुद में अजीब सा लगा - 46 अक्षय? 46 मौतें और कोई गंभीरता नहीं? उसपर भी अहंकार में डूबे मंत्रीजी कह रहे हैं -' हमसे बड़ा पत्रकार थोड़ी था?"!!?? आज माननीय उच्चतम न्यायलय में PIL दाखिल किया है कि उच्चतम न्यायलय पूरी जाँच को अपने हाथों में ले लें । उम्मीद है कि आगे जानें बच सकेंगी, मामले की तह तक पहुँचा जा सकेगा।'

नई दिल्ली ऑल इंडिया रेडियो के दफ्तर में गार्ड ने चलाई गोली

नई दिल्ली ऑल इंडिया रेडियो के दफ्तर में कार समेत दो लोगों के जबरन घुसने पर NAP के सुरक्षा गार्ड ने गोली मार दी। घटना मॉल रोड स्थित ऑल इंडिया रेडियो के दफ्तर में हुई।

दरअसल दो व्यक्ति जब कार समेत जबरन अंदर घुसे तो गार्ड ने उन्हें आतंकवादी समझकर गोली चलाई। लेकिन जांच के बाद पता चला कि वे दिल्ली पुलिस के ही सिपाही थे।

ये दोनों नशे की हालत में गेट तोड़ते हुए रेडियो स्टेशन के अंदर घुसे थे। संदिग्ध होने और जबरने घुसने की हरकत के कारण गार्ड इन्हें पहचान नहीं सका।छानबीन के बाद एक कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दूसरा कांस्टेबल जिसे गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कांस्टेबल की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। ये घटना रात 3 बजे हुई। जिसके चलते सुरक्षा गार्ड को गोली चलानी पड़ी।

दोनों ही कांस्टेबलों ने नशे में धुत होकर रेडियो स्टेशन में एंट्री की थी।