Saturday, 18 July 2015
कॉमेडियन कपिल शर्मा की सेहत में सुधार, प्रशंसकों का जताया आभार
मुंबई : पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे स्टैण्ड अप कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्होंने शुभकामना संदेशों के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।हाल ही में अपने मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ से 34 वर्षीय कपिल ने खराब सेहत के चलते आराम लिया था। अपने अनोखे टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ के लिए कपिल 2013 से बिना ब्रेक लिए लगातार शूटिंग कर रहे हैं। कपिल अपने शो की एक खास सीरीज के लिए दुबई में भी शटिंग कर चुके हैं और इस माह के आाखिर में वह कनाडा और अमेरिका में कई लाइव शो भी करने वाले हैं।
सलमान की ईद पर दोस्त के निधन से पड़ा दर्द का साया
वैसे तो बजरंगी भाईजान को मिली बंपर ओपनिंग ने सलमान खान को बेहद खुश कर दिया था पर उनकी कामयाबी की ईदी मिलने की खुशी पर दुख का काला टीका भी लग गया जब उन्हें अपने करीबी दोस्त की डेथ की खबर मिली। वे ईद की सुबह नमाज पढ़ने के फौरन बाद दोस्त के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे।असल में सलमान खान के करीबी दोस्त और पेशे से वकील एन एम गुंजालकर की मृत्यु हो गयी है। गुंजालकर के बेटे सलमान के सर्पोट स्टाफ का हिस्सा है और उनके चंद करीबी और महत्वपूर्ण लोगों में शामिल है। बजरंगी भाईजान के हिट होने के बाद बेहद खुश सलमान शनिवार को ईद की नमाज पढ़ने के बाद मुंबई के चेंबूर स्थित श्मशान घाट पर कुंजालकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे। सलमान के साथ उनके पिता सलीम खान भी गुंजालकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे थे। इस मौके पर सलमान के भाई अरबाज खान और छोटी बहन अर्पिता भी वहां मौजूद थे। फिल्म एक्टर सुनील शेट्टी भी गुंजालकर के अंतिम संस्कार के लिए चेंबूर पहुंचे थे।
इस बीच जहां सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को ‘बजरंगी भाईजान’ की सौगात दी है। तो उनके फैंस ने भी फिल्म को बंपर ओपनिंग दिलवा कर उनकी ईदी दे दी है। ट्रेड एक्सपर्टस और फिल्म बिजनेस के जानकारों के अनुसार यह फिल्म ईद के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े 35 से 40 करोड़ के बीच रहने की संभावना है। यह आंकड़ा इसे सलमान खान की सबसे ज्यादा ओपनिंग क्लेक्शन करने वाली फिल्म बना सकता है। इस फिल्म को दर्शकों की बेपनाह मुहब्बत तो मिल ही रही है, साथ ही समीक्षक बिरादरी ने भी इसे सराहा है।
इस बीच जहां सलमान खान ने ईद के मौके पर अपने प्रशंसकों को ‘बजरंगी भाईजान’ की सौगात दी है। तो उनके फैंस ने भी फिल्म को बंपर ओपनिंग दिलवा कर उनकी ईदी दे दी है। ट्रेड एक्सपर्टस और फिल्म बिजनेस के जानकारों के अनुसार यह फिल्म ईद के मौके पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आधिकारिक आंकड़े 35 से 40 करोड़ के बीच रहने की संभावना है। यह आंकड़ा इसे सलमान खान की सबसे ज्यादा ओपनिंग क्लेक्शन करने वाली फिल्म बना सकता है। इस फिल्म को दर्शकों की बेपनाह मुहब्बत तो मिल ही रही है, साथ ही समीक्षक बिरादरी ने भी इसे सराहा है।
धमकी : भाई हाईकोर्ट में है जज, थाना सस्पेंड करा दूंगी
मोदीनगर। सैंया भये कोतवाल अब डर काहे का, इस कहावत को अकसर सुना जा सकता है, लेकिन जिला न्यायालय के एक कोर्ट के पेशगार की पत्नी ने पति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर अपने भाई को हाईकोर्ट का जज बताते हुए पूरा थाना निलंबित कराने की धमकी दी, जबकि महिला के पेशगार पति ने ही शराब पीकर कार चलाते हुए मोदीनगर थाना क्षेत्र के फफराना रोड पर शुक्रवार को ठेली में टक्कर मार दी थी। मामला थाने में पहुंचने पर पुलिस पेशगार को हिरासत में मेडिकल करवा रही थी। इससे नाराज महिला ने सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक को धमका दिया। इतने में आलाधिकारियों के फोन आने लगे। इससे घबराई पुलिस ने आनन-फानन में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
गुरुनानक पुरा निवासी जिला न्यायालय गाजियाबाद की एक कोर्ट में कार्यरत पेशगार शराब पीकर अपनी कार से फफराना रोड से हाइवे 58 की ओर आ रहा था। साथ में उसकी पत्नी भी कार में सवार थी। कार अचानक सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित होने से धौलड़ी निवासी सब्जी विक्रेता सोनू की ठेली में टकरा गई। इससे सोनू घायल हो गया और उसकी सब्जी सड़क पर बिखर गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस पेशगार को थाने ले आई। पुलिस पेशगार का मेडिकल परीक्षण कराने ले गई, तो गुस्साई पेशगार की पत्नी ने अपने को हाईकोर्ट के जज की बहन बताया और पूरे थाने को निलंबित कराने की धमकी दे दी। महिला की धमकी सुन थाने में मौजूद थाना प्रभारी दीपक शर्मा समेत अन्य पुलिस कर्मी घबरा गए। इसी बीच पुलिस के आला अधिकारियों भी आने लगे। पुलिस ने हिरासत में लिए पेशगार व पीड़ित शिकायतकर्ता ठेली संचालक के बीच समझौता कराकर मामला रफा-दफा कर दिया।
पहले भी हुए हैं निलंबित :
महिला वर्ष 2010 में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित करा चुकी है। दरअसल पुलिस बैंकों की चेकिंग के लिए जा रही थी। उस दौरान यह महिला एक विवाह समारोह में शामिल होने कार से जा रही थी। शराबी कार चालक ने महिला की कार में टक्कर मार दी थी। पुलिस आरोपी चालक को थाने में ले आई थी। चंद घंटो बाद ही महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी राजेश कुमार समेत पांच सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो गई थी।
महिला वर्ष 2010 में तत्कालीन थाना प्रभारी राजेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित करा चुकी है। दरअसल पुलिस बैंकों की चेकिंग के लिए जा रही थी। उस दौरान यह महिला एक विवाह समारोह में शामिल होने कार से जा रही थी। शराबी कार चालक ने महिला की कार में टक्कर मार दी थी। पुलिस आरोपी चालक को थाने में ले आई थी। चंद घंटो बाद ही महिला की शिकायत पर थाना प्रभारी राजेश कुमार समेत पांच सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो गई थी।
उधारी को लेकर एक ही संप्रदाय के दो पक्षों में खूनी संघर्ष
मुरादनगर। आज सुबह रावली रोड के अलग-अलग मोहल्लों में रहने वाले एक ही संप्रदाय के दो गुटों में खूनी संघर्ष छिड़ गया। लगभग पौन घंटे तक चले इस खूनी संघर्ष में जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी और पत्थरबाजी हुई वहीं धारदार हथियार और लाठी डंडों का भी खुलकर प्रयोग हुआ। मात्र 180 रूपए की उधारी को लेकर हुआ खूनी संघर्ष उसी समय खत्म हुआ जब दोनों पक्षों के कई लोग मौत के मुंहाने पर पहुंच गये। इतना ही नहीं दिन निकलते ही हुई गोलीबारी और पत्थरबाजी होती देख मौके पर भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। इस खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर एसओ मुरादनगर के अलावा कई आला अफसर भी भारी फोर्स के साथ पहुंच गये। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते रावली रोड पर चुंगी नंबर तीन के पास दहशत का माहौल बना हुआ था। उधर पुलिस ने इस खूनी संघर्ष में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचा कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। रावली रोड पर चुंगी नम्बर तीन के पास व्यापारियान मौहल्ले में रहने वाले शहजाद ने मीट का खोखा रख रखा है। मौहल्ला हकीमपुरा निवासी अनस पुत्र निसार पर 180 रूपए उधार चल रहे थे। कल शाम को शहजाद और अनस के बीच उधारी के 180 रुपयों को लेकर हॉट-टॉक हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डॉक्टरों ने महिला को अस्पताल से बाहर फेंका
कानपुर (18 जुलाई):अखिलेश यादव के 'उत्तम प्रदेश' से एक बार फिर लोगों को झंकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। खबर के अनुसार, कानपुर में जख्मी महिला को डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाय अस्पताल से बाहर फेंक दिया।
जूनियर डाक्टरों ने इस महिला को सिर्फ इस बात पर अस्पताल से बाहर निकाल कर गंगा बैराज पर फिंकवा दिया था क्योंकि उसके साथ कोई तीमारदार नहीं था और वो दर्द से वार्ड में कराहती रहती थी। इस महिला का ट्रेन की चपेट में आने से बाएं पैर का पंजा कट गया था। घायल महिला को जीआरपी पुलिस ने हैलट अस्पताल में भर्ती कराया था।
शाहरुख के बाद अब आमिर-सलमान के साथ काम करना चाहती हैं कृति
नई दिल्ली(18 जुलाई): फिल्म 'हीरोपंती' से बी-टाउन में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस कृति सैनन अपनी पहली फिल्म से ही दर्शको को काफी पसंद आई है। बता दें, इन दिनो वो सुपरस्टार शाहरुख खान की चर्चित फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग कर रही है।
हाल ही में 'हीरोपंती' स्टार ने सलमान खान और आमिर खान के साथ भी काम करने की इच्छा जाहिर की है। कृति ने कहा, 'मैं आगे भविष्य में आमिर और सलमान के साथ भी काम करना चाहूंगी। ये ऐसे दो शख्स हैं, जिन्हें मैंने अपनी अब तक की जिंदगी में बड़े पर्दे पर ही देखा है।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं शाहरूख खान के साथ अभिनय का मौका पाकर खुद को काफी लकी मानती हूं।' बॉलिवुड में मेरा कोई अपनी नहीं है और यह सब ऐसा है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जब कभी-कभी मैं इन बड़े फिल्मी सितारों के साथ होती हूं, तो सोचती हूं कि वाकई में यह सच है या सपना।'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मैं शाहरूख खान के साथ अभिनय का मौका पाकर खुद को काफी लकी मानती हूं।' बॉलिवुड में मेरा कोई अपनी नहीं है और यह सब ऐसा है जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। जब कभी-कभी मैं इन बड़े फिल्मी सितारों के साथ होती हूं, तो सोचती हूं कि वाकई में यह सच है या सपना।'
दीपिका के बाद अब सुजीत की फिल्म में रणबीर आएंगे नजर
नई दिल्ली(18 जुलाई): खबर है कि 'पीकू' की सफलता के बाद अब फिल्म के डायरेक्टर सुजीत सरकार की अगली फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर नजर आएंगे। अगर, ऐसा हुआ तो दोनों पहली बार दोनो एक साथ काम करेंगे।
आपको बता दे, बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित होने वाली फिल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के बाद रणबीर अब काफी सोच समझ कर नए प्रोजेक्ट का चुनाव कर रहे हैं और सुजीत की फिल्मो का ट्रैक रिकॉर्ड अब तक अच्छा रहा है।
फिलहाल, रणबीर के पास अभी दो फिल्में हैं। इम्तियाज अली की 'तमाशा' जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं और दूसरी फिल्म उनकी लेडी लव कटरीना कैफ के साथ 'जग्गा जासूस' है।