This is default featured slide 1 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 2 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 3 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 4 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

This is default featured slide 5 title

Go to Blogger edit html and find these sentences.Now replace these sentences with your own descriptions.This theme is Bloggerized by Lasantha Bandara - Premiumbloggertemplates.com.

Monday, 27 July 2015

पत्‍नी के साथ उसके पैतृक गांव पहुंचे रैना, जुटी भीड़

बागपत (27 जुलाई): शादी के बाद टीम इंडिया के स्‍टार खिलाड़ी सुरेश रैना पहली बार अपनी पत्‍नी प्रियंका के साथ के साथ उसके पैतृक गांव बमनोली पहुंचे। यहां वह पत्‍नी के साथ गांव के नागेश्वर मंदिर में पूजा करेंगे।
बागपत के बमनोली गांव के लोगों ने क्रिकेटर दामाद का इस दौरान भव्य स्वागत किया। बागपत में बड़ौत के बमनोली गांव में सुरेश रैना की ससुराल है। विवाह के बाद पत्नी प्रियंका के साथ पहली बार ससुराल आ रहे सुरेश रैना अपनी ससुराल में पूजा-अर्चना भी करेंगे। बागपत के बामनौली गांव की परम्परा है कि दूल्हा-दुल्हन शादी के बाद गांव के नागेश्वर मंदिर में पूजा करने जाते हैं।

रैना भी ससुराल में पत्नी प्रियंका के साथ पूजा करने आये हैं। नागेश्वर मंदिर में पूजा करने के बाद सुरेश रैना पत्नी प्रियंका तथा उनके परिवार के लोगों के साथ ठाकुर द्वारा हनुमान मंदिर में भी पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम प्रियंका के अन्य रिश्तेदारों के घर पर भी जाने का है। तीन अप्रैल बामनोली गांव की प्रियंका का विवाह गाजियाबाद के सुरेश रैना के साथ दिल्ली में हुआ था।

कपिल का शो देखने के लिए पहुंचे इतने लोग कि वो रह गए हैरान

नई दिल्ली। कपिल शर्मा सिर्फ अपने देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर हैं। कुछ दिनों पहले दुबई में किया गया उनका पहला शो काफी हिट रहा था। अब वो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की पूरी टीम के साथ यूएस-कनाडा के टूर पर निकले हैं और वहां भी उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है कपिल शर्मा ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें लोगों की भीड़ देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। कपिल शर्मा ने कनाडा के एक शहर हैमिल्टन में आयोजित अपने शो की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक थियेटर फुल पैक्ड दिख रहा है और लोगों को इतनी भीड़ देखकर कपिल शर्मा ने भी लिखा है कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा है। ये रही उनकी तस्वीर और वो ट्वीट।एक ट्वीट में कपिल शर्मा ने इतना प्यार देने के लिए टाेरंटो का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने दर्शकों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ये भी लिखा है कि वो भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। ये रही वो तस्वीर। वाकई में कॉमेडी के मामले में कपिल शर्मा का कोई जवाब नहीं है। वो जल्द बॉलीवुड में भी एंट्री मारने वाले हैं। 

गुरदासपुर में आतंकी हमला, गृहमंत्री के नीमच में होने से पीएम नाखुश!

नई दिल्ली (27 जुलाई):पंजाब के गुरदासपुर में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें पंजाब पुलिस के एसपी सहित 4 जवान शहीद हो गए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस समय मध्यप्रदेश के नीमच में हैं।
इतने अहम मौके पर राजनाथ का दिल्ली से दूर होना विरोधियों को निशाना साधने का मौका दे रहा है। खुद पीएम भी इससे नाखुश बताए जा रहे हैं। आज सुबह जब ये हमला हुआ था राजनाथ सिंह दिल्ली में थे, लेकिन 10 बजे के बाद वो मध्यप्रदेश रवाना हो गए। राजनाथ पीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में भी शामिल नहीं हुए। खबर है कि पीएम इस बात से नाराज हैं। हालांकि राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह पंजाब में सारे इंतजाम करने के बाद भी वह मध्यप्रदेश गए थे।
वहीं आतंकी हमले का मसला संसद में भी गूंजा। विपक्ष ने आतंकी हमले पर सरकार से जवाब देने की मांग की। सदन में इस पर बहस कराने की मांग की गई। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है और केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है लिहाजा कांग्रेस इसकी निंदा करती है।
उधर संसदीय कार्यमंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि आतंकी हमले पर सियासत नहीं होनी चाहिए और एक बार जब हालात संभल जाएंगे तो सरकार इसपर जवाब देगी। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह इस मसले पर कल जवाब देंगे।
गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सीआरपीएफ के एक कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश के नीमच में हैं। इस बीच उन्होंने बयान जारी कर कहा कि गुरदासपुर हमले पर मैं कल लोकसभा में बयान दूंगा । मैं ये नहीं समझ पा रहा कि जब हम अपने पड़ोसी के साथ शांति का रिश्ता रखना चाहते हैं तो क्यों लगातार सीमापार से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। हम पाकिस्तान के साथ शांति चाहते हैं, लेकिन राष्ट्रीय गौरव की कीमत पर नहीं। हम पहले हमला करने वाले नहीं हैं, लेकिन अगर हम पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सेट पर गिरीं शिल्पा की बहन शमिता, नाक फ्रेक्चर

मुंबई(27 जुलाई):डांसिंग रियलिटी शो "झलक दिखला जा" की कंटेस्टटेंड शमिता शेट्टी हाल ही डांस के दौरान घायल हो गई। हाल ही टि्वटर पर खबर की जानकारी देते हुए शमिता की बहन एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने बताया की शमिता का सेट पर एक्सिडेंट हो गया जिसके दौरान उनकी नाक फ्रेक्चर हो गई। इतना ही नहीं एक्ट्रेस को टांके भी लगे हैं।
शिल्पा ने बहन की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की जिसमें शमिता बेड पर लेटी हुई है और उनकी नाक पर बैंडेज लगा हुआ है। शिल्पा ने इस फोटो पर ट्वीट किया है, "विवान चाहता है कि मासी नाक में लगी चोट को छिपाले के लिए आयरन मैन का मास्क लगा ले.. शमिता तुम बहादुर गर्ल हो.."

गुरदासपुर आतंकी हमले में एसपी सहित अब तक 12 मरे

पंजाब के गुरदासपुर में आज सुबह साढ़े 5 बजे आतंकी हमला हुआ है। पाकिस्तान बॉर्डर से महज 15 किमी दूर हुए हमले में पुलिस और आतंकियों के बीच अभी भी फायरिंग चल रही है। 

हमले में 7 पुलिसवालों सहित 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में गुरदासपुर के एसपी बलजीत सिंह भी शामिल हैं। 10 घायल हैं। एक आतंकी भी ढेर हो चुका है।

आर्मी यूनिफॉर्म में आए 4 आतंकियों ने पहले जम्मू के कटरा जा रही बस पर फायरिंग की। उसके बाद दीनानगर पुलिस स्टेशन पर फायरिंग की। इस समय सेना और एनएसजी कमांडो मौके पर मौजूद हैं। पंजाब पुलिस बल मौके पर मौजूद है। बीएसएफ भी पहुंच चुकी है।

पूरे पंजाब में और जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। हरियाणा पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। अंबाला और कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात हो चुका है। चेकिंग जारी है। पंजाब में रेल यातायात रोक दिया गया है। स्कूल, कॉलेज बंद करा दिए गए हैं।आतंकियों ने सबसे पहले पंजाब से जम्मू जा रही बस पर हमला किया। उसके बाद आतंकी फायरिंग करते हुए दीनानगर पुलिस स्टेशन में घुस गए। थाने के बाहर भारी फायरिंग चल रही है। टेररिस्ट थाने के अंदर मौजूद हैं और ग्रेनेड फेंक रहे हैं। 

इस हमले में एसएचओ समेत 3 पुलिसवाले घायल हो गए। गुरदासपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। अब तक एक पुलिसकर्मी की मौत हो चुकी है। एक अन्य व्यक्ति के भी मरने की खबर है। बताया जा रहा है कि संदिग्‍ध 

आतंकी आर्मी की वर्दी में हैं और ऑल्टो में सवार होकर आए थे। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की आशंका जताई जा रही है। माना जा रहा है कि उन्होंने कुछ पुलिसवालों को वहां बंधक भी बना रखा है। कई हमले से निपट चुकी एनएसजी को भी अलर्ट पर रखा गया है। ताजा जानकरी के मुताबिक, प्रदेश भर में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने दीनानगर रेलवे स्टेशन पर 5 बम बरामद किए हैं। ये बम परमांनद रेलवे स्टेशन पर पुलिया के ऊपर मिले। इसके चलते रेलवे ट्रैक को बंद कर दिया गया है। ट्रेन रोक दी गई है। बम निरोधक स्कवायड मौके पर पहुंच चुका है। 

बताया जा रहा है कि इन्हीं आतंकियों ने बड़ा हमला करने के लिए ये बम प्लांट किए थे। इस समय मौके पर पंजाब पुलिस बल मौजूद है। थाने के बाहर पुलिस ने आतंकियों को घेरा हुआ है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। 

बता दें कि सेना ने पंजाब पुलिस को पहले ही सूचना दे दी ‌थी कि पा‌किस्तान की तरफ से करीब 200 आतंकी घुसने की फिराक में हैं। 

आतंकी हमले को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया है कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री से पंजाब के पल-पल के हाल की जानकारी ले रहे हैं। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि लगता है कोई बंधक नहीं है, उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, 'पंजाब डीजीपी ने बताया है कि बंधक नहीं है लेकिन ये हमला गंभीर है'

नाराज अन्ना ने केजरीवाल को भूषण-यादव से सुलह करने को कहा

नई दिल्ली ( 27 जुलाई ): समाजसेवी अन्ना हजारे ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। अन्ना ने केजरीवाल से कहा कि प्रशांत भूषण औऱ योगेंद्र यादव को पार्टी से नहीं निकाला जाना चाहिए था।
अन्ना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को दोनों से सुलह करने का सुझाव दिया। अन्ना औऱ केजरीवाल के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। वहीं केजरीवाल ने अन्ना को दिल्ली सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। मुलाकात में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया भी शामिल थे। केजरीवाल ने अन्ना को दिल्ली सरकार द्वारा शुरू की गई आम आदमी कैंटीन, मोबाइल क्लिनिक और रिश्वतखोरी के खिलाफ काम आदि पहलों के बारे में बताया।
मुलाकात का हिस्सा रहे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा हमने अन्ना जी को दिल्ली सरकार के कामकाज के बारे में बताया। हमने उनको एसीबी के काम के बारे में भी बताया। वहीं केंद्र सरकार कैसे हमारे कामकाज में बाधा पैदा कर रही है हमने इसके बारे में भी बताया। वहीं जब लोकपाल के नियुक्ति के बारे में पूछा गया तो हमने कहा कि लोकपाल विधेयक अगले सत्र में लाया जाएगा।
बता दें पार्टी नेतृत्व तथा संगठन के भीतर के कामकाज पर सवाल उठाए जाने के बाद प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर अप्रैल में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।

पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर मिले 5 बम, ट्रैनें रोकी गईं

नई दिल्ली (27 जुलाई):पंजाब के गुरदासपुर में संदिग्ध आतंकियों ने थाने और यात्री बस पर सोमवार सुबह हमला किया। जिसके बाद पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर 5 बम मिले हैं।
इन बमों के रेलवे ट्रैक पर मिलने की जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। रेलवे के मुताबिक, पठानकोट-अमृतसर रेलवे लाइन पर पेट्रोलमैन अश्विनी को ब्रिज नंबर 236 के पास बम दिखाई दिया, जिसके बाद बम के बारे में पता चल पाया। ट्रैक पर बम मिलने से ट्रेन नंबर 54612 को सुरक्षा कारणों से रोक दिया गया है। इसके साथ ही इस रूट से जाने वाली सभी ट्रेनों को फिलहाल रोक दिया गया है।