Thursday, 20 August 2015
भयंकर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
अमरोहा (20 अगस्त): उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गजरौला इलाके में नैशनल हाइवे पर बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक स्विफ्ट कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई है। इसमें एक बच्ची भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
आसपास के लोगों से शवों के शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने यहां बताया कि शेरकोट (बिजनौर) निवासी तसुववर (32) अपनी पत्नी और बेटी के साथ कार में सवार होकर दिल्ली से शेरकोट जा रहे थे। गजरौला फैक्ट्री के सामने पंहुचते ही आगे चल रहे ट्रक के अचानक रुकने पर कार का ब्रेक लगाते ही पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बेकाबू हो कर कार को टक्कर मार दी। इससे कार दोनों ट्रकों के बीच आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना देकर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
ब्लड बैंक में मिला घपला, लाइसेंस सस्पेंड
गाजियाबाद ड्रग विभाग की टीम को शास्त्रीनगर के ब्लड बैंक में घपला मिला है। बैंक में ब्लड का रिकार्ड ही नहीं था। इसको गंभीर लापरवाही मानते हुए बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया है।
अफसरों को डेंगू के सीजन में बैंक में ब्लड की घपलेबाजी का अंदेशा है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद के ब्लड बैंकों की जांच की गई थी।
इसमें शास्त्रीनगर में चलने वाले ब्लड बैंक की जांच के दौरान घपला मिला था। यहां पर माडर्न पैथोलॉजी व ब्लड बैंक के नाम से चलने वाले बैंक का रिकार्ड अपडेट नहीं है।
ट्रस्ट द्वारा संचालित इस ब्लड बैंक के पास यह भी रिकार्ड नहीं था कि कितना रक्त लेकर किसको बेचा गया है। कितनी कीमत पर दिया गया है।
ब्लड की टेस्ट रिपोर्ट में क्या मिला है। इसका नोटिस जारी कर उत्तर मांगा गया था, लेकिन बैंक अपना रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके चलते बुधवार को ब्लड बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। बैंक का सिस्टम ठीक न होने तक इसका संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
ब्लड बैंक के प्रवक्ता डा. एसके सिंह ने घपलेबाजी के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि ट्रस्ट का बैंक सस्ती सेवा उपलब्ध कराता है।
सभी मानकों का पालन किया जाता है। कुछ कागजात से अफसर संतुष्ट नहीं हैं। उनको जल्द ही पूरा रिकार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
अफसरों को डेंगू के सीजन में बैंक में ब्लड की घपलेबाजी का अंदेशा है। ड्रग इंस्पेक्टर राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह जनपद के ब्लड बैंकों की जांच की गई थी।
इसमें शास्त्रीनगर में चलने वाले ब्लड बैंक की जांच के दौरान घपला मिला था। यहां पर माडर्न पैथोलॉजी व ब्लड बैंक के नाम से चलने वाले बैंक का रिकार्ड अपडेट नहीं है।
ट्रस्ट द्वारा संचालित इस ब्लड बैंक के पास यह भी रिकार्ड नहीं था कि कितना रक्त लेकर किसको बेचा गया है। कितनी कीमत पर दिया गया है।
ब्लड की टेस्ट रिपोर्ट में क्या मिला है। इसका नोटिस जारी कर उत्तर मांगा गया था, लेकिन बैंक अपना रिकार्ड प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके चलते बुधवार को ब्लड बैंक का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया गया। बैंक का सिस्टम ठीक न होने तक इसका संचालन नहीं होने दिया जाएगा।
ब्लड बैंक के प्रवक्ता डा. एसके सिंह ने घपलेबाजी के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि ट्रस्ट का बैंक सस्ती सेवा उपलब्ध कराता है।
सभी मानकों का पालन किया जाता है। कुछ कागजात से अफसर संतुष्ट नहीं हैं। उनको जल्द ही पूरा रिकार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा।
क्या 'तेरे नाम' की सीक्वल के लिए हां कहेंगे सलमान खान
मुंबई। सतीश कौशिक 2003 में आई फिल्म 'तेरे नाम' की रीमेक बनाना चाहते हैं, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे। उनका कहना है कि उनके पास एक परफेक्ट कहानी का आइडिया भी है लेकिन वो इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि सलमान इस सीक्वल के लिए हां कहेंगे या नहीं। ...तो इसलिए केतन मेहता ने 'मांझी' के लिए नवाजुद्दीन को चुना सतीश कौशिक ने कहा, 'अगर तेरे नाम 2 बनती है तो इसे सबसे पहले मैं लपकूंगा। ट्विटर और फेसबुक पर हजारों लोग मुझे फिल्म बनाने के लिए बोल रहे हैं और मैं इसे बनाना पसंद करूंगा। लेकिन मुझे नहीं पता कि ये कब और कैसे बनेगी?' सतीश ने कहा, 'सलमान बिलकुल नए जोन में हैं। उनकी सफलता बहुत आगे पहुंच गई है और वो सुपरस्टार से भी बढ़कर हैं। मुझे नहीं पता कि वो इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे या नहीं। लेकिन हां मेरे दिमाग में तेरे नाम 2 जरूर चल रही है।' कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके सतीश कौशिक को लगता है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सफल होने और आलोचकों द्वारा सराहे जाने में फर्क होता है। उन्होंने कहा, 'तेरे नाम को एक स्टार मिला था। मेरी आंखों में आंसू आ गए थे और फिर दूसरी तरफ कलेक्शन की रिपोर्ट आई। बॉक्स ऑफिस और आलोचना दो बेहद अलग चीजें होती हैं। कई बार एक फिल्म की अहमियत उसकी रिलीज के कई सालों बाद पता चलती है। जाने भी दो यारों सालों बाद कल्ट बन गई।' 'तेरे नाम' में सलमाम के ऑपोजिट भूमिका चावला थी।
राजस्थान निकाय चुनाव में बीजेपी को बढ़त लेकिन वसुंधरा और दुष्यंत हारे
नई दिल्ली (20 अगस्त):राजस्थान में आज नगर निकाय चुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। राजस्थान के 31 जिलों के 129 निकायों के लिए वोटिंग हुई थी। अब तक 45 सीटों के नतीजे सामने आए हैं जिसमें 45 में से 21 सीटें बीजेपी ने जीती हैं।
जबकि कांग्रेस को 9 और अन्य को 8 सीटों पर कामयाबी मिली है। ललित मोदी से जुड़े विवाद के बाद राजस्थान में ये पहला चुनाव था। बीजेपी के लिए सदमे की बात ये है कि सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत राजे के इलाके में पार्टी की हार हुई है।
इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में नजर आ सकते हैं रणबीर-आलिया
नई दिल्ली(19 अग्सत): साल 1991 में आई डायरेक्टर महेश भट्ट के डायरेक्शन में बनी सुपरहिट फिल्म 'दिल है कि मानता नहीं' की सीक्वल बनाने पर प्रड्यूसर विचार कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर आमिर खान और एक्ट्रेस पूजा भट्ट मुख्य किरदार में थे।
आपको बता दें, ये फिल्म हॉलिवुड की 'इट हैपन्ड वन नाइट' पर बेस्ड थी। फिल्म को इसके उम्दा गानों की वजह से काफी याद किया जाता है। फिल्म में पूजा एक रईस बिजनेसमेन (अनुपम खेर) की बेटी के किरदार में थी। वहीं आमिर खान एक पत्रकार बने हुए थे।
फिल्म की एक्ट्रेस पूजा भट्ट पहले भी अपनी इच्छा जाहिर कर चुकी हैं कि इस फिल्म की रीमेक बननी चाहिए और इसमें वो अपनी बहन एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणबीर कपूर को देखना चाहती हैं। लेकिन, इस पर घोषणा होना अभी बाकी है।
Wednesday, 19 August 2015
रोड रेज : स्कूटी सवार महिलाओं ने कार वाले की आधा घंटा की धुनाई
नई दिल्ली (19 अगस्त):रविवार की रात दिल्ली में गुड़गांव से लौट रहे 51 वर्षीय रामभरोसे को पता नहीं होगा कि वो एक ऐसी स्थिति में पड़ जाएंगे कि एक छोटे से आरोप में उनके महिलाओं से पिटने की नौबत आ जाएगी। साथ ही उनके खिलाफ तेज़ रफ्तार से गाड़ी चलाने का केस भी दर्ज हो जाएगा।
'द मेल ऑनलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक राम भरोसे ने बताया कि " मैं गुड़गांव से अपनी हांडा सिटी सेडान कार से अपने बॉस की बेटी को छोड़कर वापस लौट रहा था। रविवार देर रात करीब 12 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के शंकर रोड के आसपास पहुंचा। इसी बीच स्कूटी पर सवार दो महिलाओं ने अचानक से मोड़ लिया। मोड़ लेते समय स्कूटी कार से रगड़ गई और वे दोनों गिर पड़ीं। इससे पहले कि मैं कुछ कर पाता उनमे से एक महिला ने कार की विंडो पर हमला करना शुरु कर दिया। दूसरी महिला सड़क पर लोगों को मदद के लिए ढूंढ़ने लगी। थोड़ी ही देर में स्कूटी चलाने वाली महिला की मां भी ऑटो से वहां पहुंच गई।"
राम भरोसे के मुताबिक इन सभी महिलाओं ने मिलकर आधे घंटे तक रामभरोसे की पिटाई की। यहां तक कि राम भरोसे का पिटाई से खून निकलना भी शुरू हो गया।
रामभरोसे ने बताया कि इसके बाद दो बाइकसवार लोगों ने आकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन महिलाओं ने बेरहमी से उन्हें पीछे धकेल दिया। इसके बाद इन युवकों ने पुलिस को मदद के लिए बुलाया।
राम भरोसे का कहना है कि स्कूटी पर सवार दोनों महिलाओं ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा था और ना ही उनके पास स्कूटी के सही दस्तावेज थे।
भरोसे ने बताया कि पुलिस के आने के बाद उनके सामने ही एक महिला ने उन्हें थप्पड़ मारा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को पहले यही लगा कि राम भरोसे ने तीन महिलाओं की पिटाई की है। लेकिन जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उसने राम भरोसे का खून निकलते हुए पाया।
पुलिस ने बताया इस घटना को लेकर मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन में 2 केस दर्ज किए हैं। रामभरोसे पर रैश ड्राइविंग के लिए धारा 179 और 337 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा महिलाओं के खिलाफ धारा 323, 341 और 334 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने घटना के बाद राम भरोसे को गिरफ्तार कर लिया लेकिन महिलाओं के ख़िलाफ़ तत्काला कोई कार्रवाई नहीं की।
सूत्रों के मुताबिक जब महिलाएं राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंची तो भी उनका रवैया आक्रामक था। डॉक्टरों का कहना है कि भरोसे के सिर और नाक पर चोट आई हैं लेकिन महिलाओं को किसी तरह की चोट नहीं आई। डॉक्टरों के सामने भी महिलाओं ने राम भरोसे को धमकाया।
अक्षय ने भरे इवेंट में सासु मां के साथ ये क्या कर दिया
मुंबई। मंगलवार को एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपनी पहली किताब 'मिसेज फनीबोन्स' मुंबई के एक होटल में लॉन्च की। इस मौके पर कई फिल्मी हस्तियां भी मौजूद रहीं। यहां पर आमिर खान, प्रोड्यूसर करण जौहर, ट्विंकल के हसबैंड अक्षय कुमार और मां डिंपल कपाड़िया भी नजर आईं। Watch: "Singh Is Bling" का ट्रेलर हुआ रिलीज रितिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान, जया बच्चन, सोनाली बेंद्रे, गायत्री, अबु जानी, संदीप खोसला, रिंकी खन्ना समेत कई हस्तियां यहां थीं। ट्विंकल की इस किताब में कई मजेदार किस्से हैं। और किताब की ही तरह यह बुक लॉन्च भी काफी मजेदार रहा। इवेंट का सबसे ज्यादा मजे तब आए जब अक्षय कुमार ने अपनी सास डिंपल कपाडिया का मुंह बंद कर दिया। डिंपल कपाड़िया यहां खूब बातें कर रही थीं। वो अक्षय-ट्विंकल के मजेदार किस्से भी सुना रही थीं। डिंपल ने बताया कि अक्षय-टि्वंकल की शादी के बाद एक दिन वे उनके घर गईं। जहां तीनों ने साथ बैठकर खिचड़ी खाई। खाने के बाद अक्षय ने सोडा मांगा। यह देख ट्विंकल गुनगुनाने लगी 'जब पेट बिगड़ा जाए, अक्षय सोड़ा पाए। हवा इधर से हवा उधर से, कहे घबराए....'। डिंपल ने स्टेज पर जब गाते हुए और नाचते हुए यह किस्सा सबको सुनाया तो अक्षय का चेहरा देखने लायक था। उनका यह अंदाज देख सभी हंस पड़े। आखिर अक्षय उठे और उन्हें डिंपल का मुंह बंद करना पड़ा।