Saturday, 27 June 2015

भूख के चक्कर में दर्दनाक तरीक से गई अजगर की जान

20 जून को ली गई यह तस्वीर बीती 26 तारीख को सामने आई है. यह तस्वीर साउथ अफ्रीका के लेक इलैंड गेम रिसर्व के पास की हैतस्वीर में आप एक अदमी को इस सांप का पेट काटते हुए देख सकते हैं. इस पाइथान का पेट इसलिए काटना पड़ा क्योंकि इसने एक साही को खा लिया था.चूंकी इस साही का वजन 13 किलो से अधिका था और इतने वजन ने सांप की हालत ख़राब कर दी. 12 मीटर लंबे इस सांप की मौत का प्रमुख कारण साही के शरीर में लगे कांटे बनेकांटो से सांप के पेट में कई जगह चोट लगी और सांप की जान चली गई

0 comments:

Post a Comment