Wednesday, 24 June 2015

नहीं रहे कसौटी ज़िंदगी के संजीत बेदी

मशहूर टीवी कलाकार संजीत बेदी दुनिया को अलविदा कह गए. उनके फैंस उन्हें टीवी सीरीयल संजवीन के ओमी के रुप में जानते हैं.दिमागी बीमारी की वजह से संजीत कोमा में चले गए थे. इसी बीमारी ने उनकी जान ले लीसंजीत कसौटी जिंदगी की से लेकर क्या होगा निम्मो का, थोड़ी सी ज़मीं थोड़ा आसमां और जाने क्या बात हुई जैसे सीरील्स में काम कर चुके थे.उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. उनकी अंतिम संस्कार के दौरान उनकी पत्नी और अन्य लोग मौजूद थे.

0 comments:

Post a Comment