Wednesday, 8 July 2015

प्रेमिका संग वक्त गुजारने के लिए इस हद तक चला गया प्रेमी

नोएडा में एक बहुत ही अलग तरह का मामला सामने आया है। एक प्रेमी की ऐसी करतूत के बारे में आपने आज तक नहीं सुना होगा।नोएडा के फेज थ्री इलाके की इस घटना में सिविल कॉन्ट्रैक्टर का काम करने वाले रजनीश ने अपनी प्रेमिका के साथ वक्त गुजारने के लिए बेहद ही चौंकाने वाला काम कर दिया।छत्तीसगढ़ की रहने वाली अपनी प्रेमिका के साथ वक्त गुजारने के लिए रजनीश नाम के इस प्रेमी ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली।रजनीश अपने घर से 1 जुलाई से गायब था और पुलिस ने इस प्रेमी जोड़े को 7 जुलाई को बरामद किया।यहां तक कि प्रेमी रजनीश ने अपने फोन से घरवालों को एसएमएस भी भेजा। इस एसएमएस में रजनीश ने लिखा था कि उसे जंगल में एक कमरे में बंद करके रखा गया है।रजनीश ने एसएमएस में ये भी लिख दिया था कि उसे नहीं पता क‌ि उसका अपहरण क्यों किया गया है और उसे रोज-रोज नशे का इंजेक्शन भी दिया जाता है। बता दें कि पुलिस उसके अपहरण का केस दर्ज ही करने वाली थी कि रजनीश की सारी पोल खुल गई और पुलिस ने रजनीश और उसकी प्रेमिका को नोएडा से बरामद किया है।

0 comments:

Post a Comment